Saturday, April 30, 2011

डकैती की योजना बनाते हुए ०६ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ३० अप्रेल २०११- अतिक्ति पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र (जोन-२) महेषचंद्र जैन ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी विजयनगर अजय कैथवास व उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर डकैती की योजना बनाते हुए ०६ आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
             पुलिस थाना विजयनगर क्षैत्रान्तर्गत आज दिनांक ३० अप्रेल २०११ को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग न्याय नगर पुलिया गुमटी के पीछे कही डकैती डालने की योजना बना रहे है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी विजयनगर अजय कैथवास व उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक विजेन्द्र शर्मा, आरक्षक विष्वास पांडे, शेलेन्द्र मीणा, गौतम पाल तथा शेलेन्द्र पवांर द्वारा उपरोक्त घटना स्थल न्याय नगर पुलिया गुमटी के पीछे से डकैती की योजना बनाते हुए मिले १. अषोक पिता शेखू चौधरी (३२) निवासी ग्राम राठी बिहार हाल आषाराम नगर इंदौर, २. फारूख पिता इमाम बख्श (२६) निवासी आजाद नगर इंदौर, ३. दीपक पिता नर्मदाप्रसाद कोरी (२४) निवासी साईधाम कॉलोनी इंदौर, ४. मनोज पिता रतनलाल तम्बोली (२०) निवासी रामकृष्णबाग कॉलोनी इंदौर, ५. रामदयाल पिता बंषीलाल गडरिया (४२) निवासी आषाराम नगर इंदौर तथा ६. हुकुमचंद पिता नारायण (२८) निवासी बेगमपुरा उज्जैन को पकडा। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियान को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक देषी कट्टा, एक १२ बोर मय जिंदा कारतूस, एक हथौड़ा, एक पेचकस, एक पैकेट में मिर्ची पावडर, एक लोहे का पाईप आदि बरामद किया है।
               पुलिस विजयनगर द्वारा उपरोक्त आरोपियान के विरूद्ध धारा ३९९, ४०२ भादवि तथा २५/२७ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

१३ आदतन, ३६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ३० अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २९ अप्रेल २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १३ आदतन तथा ३६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१२ स्थायी, ६४ गिरफ्तारी व ११० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ३० अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २९ अप्रेल २०११ को १२ स्थायी, ६४ गिरफ्तारी व ११० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १० आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ३० अप्रेल २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २९ अप्रेल २०११ को १९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल्याण मील इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले श्यामाचरण शुक्ल नगर इंदौर निवासी गणेष पिता सुखदेव मराठा (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० हजार ४२० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
           पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २९ अप्रेल २०११ को ०६.०० बजे फिरदौस नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले नौषाद, तोसिफ, अज्जू तथा अब्दुल कादिर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३१९० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २९ अप्रेल २०११ को २०.१० बजे बुजुरगंज इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले निर्मल, अषोक, मनीष, विषाल तथा राजू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११७० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ३० अप्रेल २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २९ अप्रेल २०११ को १९.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भगवती नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले कैलाष पिता बल्लू बौरासी (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २९ अप्रेल २०११ को १७.४५ बजे चंद्रावतीगंज से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले आषाखेड़ी काकड़ निवासी सुनील पिता भंवरसिंह गेहलोत (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक २९ अप्रेल २०११ को ०८.३० बजे श्रीराम नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले विक्की पिता जोगेन्द्र शर्मा (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६३० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
         पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक २९ अप्रेल २०११ को २०.०० बजे चंबल फूलान आमरोड़ से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले धामनोद खरगोन निवासी बहादुर पिता भगवान (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५८५ रूपए कीमत की ०७ बॉटल देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ३० अप्रेल २०११- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २९ अप्रेल २०११ को २२.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पटेल ब्रिज के ऊपर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले लुनियापुरा इंदौर निवासी बबलू पिता जगन्नाथ पासी (३२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
           पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २९ अप्रेल २०११ को २०.३० बजे एमआर-९ रोड़ इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले कृष्णबाग कॉलोनी इंदौर निवासी संजय पिता विजयसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
         पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २९ अप्रेल २०११ को १०.४० बजे गणेष विहार कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सागोर धार निवासी राज उर्फ रामस्वरूप पिता शंकर (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २९ अप्रेल २०११ को ०१.४० बजे ड्रीमलैण्ड चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले राजमोहल्ला महूॅ निवासी रीतू उर्फ रीतेष पिता महेन्द्र वर्मा (२६) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ फालिया बरामद किया गया।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, April 29, 2011

नकबजन गिरफ्तार, चांदी के जेवरात व गैस टंकी सहित करीब २२ हजार रूपये का मश्रुका बरामद

इन्दौर - दिनांक २९ अप्रेल २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम क्षेत्र मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शेलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी सदर बाजार संजीव मूले व उनकी टीम के सउनि राजपूत, पी.एन. गोयल, प्रआर. हरीचरण, आरक्षक ओमनारायण शुक्ला द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक नकबजन को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से चांदी के जेवरात व गैस टंकी सहित करीब २२ हजार रूपये का मश्रुका बरामद करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।
        थाना सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत दिनांक २० फरवरी २०११ व २२ फरवरी २०११ में क्रमषः फरियादी लीलाबाई पति रामचरण धानक (५०) निवासी ९३/२ जूना रिसाला इंदौर तथा फरियादी मुकेष पिता श्रीलाल शुक्ला (४०) निवासी १०७ जूनी कसेरा बाखल इंदौर ने रिपोर्ट की थी कि कोई अज्ञात बदमाष रात्री में उनके मकान के दरवाजे का नकूचा तोड़कर अंदर प्रवेष कर उनके घर से चांदी के जेवरात व गैस टंकी चुराकर ले गया है। रिपोर्ट पर क्रमषः अपराध क्रं. ४१/११ व ४४/११ धारा ४५७,३८० भादवि का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना की जा रही थी। दौराने विवेचना मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति गैस टंकी बेचने की फिराक में घूम रहा है सभवतः गैस टंकी चोरी की हो सकती है। इस सूचना के आधार पर संदिग्ध सिद्वीक उर्फ सलीम उर्फ बग्गा पिता मोहम्मद शफी पेंटर (२४) निवासी भिस्ती मोहल्ला इंदौर को जूना रिसाला गली नं. २ इंदौर से पकड़ा गया व इससे पूछताछ की गई तो इसने उक्त नकबजनी करना स्वीकार किया।
        उल्लेखनीय है कि उक्त बदमाष सिद्वीक उर्फ सलीम उर्फ बग्गा पिता मोहम्मद शफी पेंटर (२४) निवासी भिस्ती मोहल्ला इंदौर थाना सदर बाजार का निगरानी बदमाष है इसके विरूद्व चोरी, नकबजनी आदि सहित कुल २८ प्रकरण पंजीबद्व होकर विभिन्न न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस सदर बाजार द्वारा उक्त आरोपी सिद्वीक उर्फ सलीम को गिरफ्तार कर इसकी निषादेही के आधार पर चांदी के जेवरात जिसमें चांदी की पायजेब, करदोना, चांदी के सिक्के, ०२ गैस की टंकी आदि सहित कुल २२ हजार रूपये का मश्रुका बरामद कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है अभी इससे और भी नकबजनी की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।

१८ आदतन, ३१ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २९ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २८ अप्रेल २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १८ आदतन तथा ३१ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०४ स्थायी, ५२ गिरफ्तारी व ११९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २९ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २८ अप्रेल २०११ को ०४ स्थायी, ५२ गिरफ्तारी व ११९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २९ अप्रेल २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ व क्राईम ब्रांच द्वारा कल दिनांक २८ अप्रेल २०११ को २३.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लिम्बोदी श्रीकृष्ण एवेन्यु साईविला अपार्टमेंट ३०२/३० इंदौर से क्रिकेट के सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले पप्पू पिता षिवनारायण अग्रवाल, रतन पिता षिवनारायण, कैलाष पिता घीसाजी, रितेष पिता ओमप्रकाष, उमेष पिता केषव कुषवाह तथा अजय पिता कैलाषचंद्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ टीवी, ०१ लैपटॉप, चार्जर, प्रिंटर, कम्प्युटर, ५१ प्रिंट पर्ची, २३ मोबाईल फोन, २३०० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
           इसी प्रकार पुलिस भवरकुऑ द्वारा प्रभापुरी कॉलोनी इंदौर से क्रिकेट के सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले गोलू उर्फ राकेष पिता बाबूलाल वर्मा, सचिन पिता बाबूलाल तथा रजत पिता बाबूलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ टीवी, ०१ टेलिफोन, ०१ केल्क्युलेटर, वाईस रिकार्डर, सेक्षन बॉक्स, १८ मोबाईल फोन, ०५ नोट बुक, ५५६० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
         पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २८ अप्रेल २०११ को १२.०० बजे आजाद नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले सरफराज पिता अब्दुल रज्जाक (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३६० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २८ अप्रेल २०११ को ०४.३० बजे छोटी ग्वालटोली इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मनोज, धर्मेन्द्र, गणेष तथा सुनील को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६६० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए ०७ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २९ अप्रेल २०११- पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक २८ अप्रेल २०११ को २०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चंबल फूलान आमरोड़ से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले कालानी नगर निवासी सुनील पिता ब्रजमोहन राजपूत (२७) तथा आम्बातिया निवासी प्रहलाद पिता जगदीष सिकरवार (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८९५ रूपये कीमत की २५ क्वाटर, १२ बॉटल देषी शराब तथा ०२ बियर बरामद की गई ।
          पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २८ अप्रेल २०११ को बिजलपुर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ग्राम हरसोला निवासी अषोक पिता मुकेष भील (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक २८ अप्रेल २०११ को ०९.०० बजे बक्षीबाग दरगाह के सामने इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सुनील पिता प्रकाष गौड़ (१९) तथा ब्रह्‌मबाग कॉलोनी निवासी फूलसिंह पिता पूरणसिंह (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६६० रूपए कीमत की १९ क्वाटर, १० अद्दी देषी शराब बरामद की गई ।
         पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २८ अप्रेल २०११ को १८.१० बजे एबी रोड़ हाट चौराहा से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले महादेव सहारा मांगलिया निवासी संतोष पिता गंगाराम ठाकुर (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
       पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २८ अप्रेल २०११ को १६.४५ बजे ग्राम देवगुराड़िया से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले पंकज पिता शंकर वास्कले (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०९ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २९ अप्रेल २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २८ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर परदेषीपुरा थाना क्षेत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले नंदानगर इंदौर निवासी जीतू पिता ओमप्रकाष शर्मा (१९), सर्वहारा नगर इंदौर निवासी गोलू उर्फ विकास पिता पप्पू उर्फ कन्हैयालाल (२०) तथा आदर्ष नगर इंदौर निवासी विषाल पिता राजू (१८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ तलवार तथा ०२ चाकू बरामद किये गये।
            पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २८ अप्रेल २०११ को १२.२० बजे मूसाखेड़ी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले निरंजनपुर नई बस्ती निवासी मानसिंह पिता गजराज सिंह (४०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
          पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २८ अप्रेल २०११ को ०९.२० बजे इलेक्ट्रानिक्स कॉम्पलेक्स इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मेघदूत नगर इंदौर निवासी सूरज पिता प्रकाष कुल्हार (२४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २८ अप्रेल २०११ को १२.१० बजे गोकुल चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले द्वारकापुरी इंदौर निवासी ठाकुर पिता चेतराम जायसवाल (२५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
       पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २८ अप्रेल २०११ को १७.१५ बजे मानसरोवर कलाली के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले साईबाबा नगर निवासी धर्मेन्द्र पिता कचरूलाल धोबी (२६) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
      पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २८ अप्रेल २०११ को १५.१५ बजे कायस्थ फाटा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राजू पिता बालमुकुन्द भोई (२५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ गंडासा बरामद किया गया।
      पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २८ अप्रेल २०११ को ११.३० बजे रेल्वे कॉलोनी महूॅ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राजू पिता रघुनाथ मराठा (२४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, April 28, 2011

नगर सुरक्षा समिति की मिटिंग आयोजित

इन्दौर - दिनांक २८ अप्रेल २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि आज दिनांक २८ अप्रेल २०११ को नगर सुरक्षा समिति की मिटिंग ली गई जिसमें नगर सुरक्षा समिति के सदस्यो को निर्देष दिये गये कि अपने- अपने क्षेत्र में सुबह के समय प्रभात भ्रमण व मंदिर/आस्था स्थल पर जाने वाले बुजुर्गो, महिलाओ की सुरक्षा में सर्तकतापूर्वक पुलिस का सहयोग करे । चूकिं गर्मी के समय में चोरी, नकबजनी की वारदाते ज्यादा होती है इसलिये थाने के बल के साथ सहयोग बनाये रखे, इसके साथ ही अधिक से अधिक सदस्य अपने क्षेत्रो में रात्री गस्त करे।
               मिटिंग में जिला संयोजक रमेष शर्मा, जिला प्रवक्ता अमरजीत सिंह सूदन, पूर्वी संयोजक सुधीर ऐरन, पष्चिमी संयोजक तरणजीत सिंह छाबडा के साथ सभी सीएसपी संयोजक, थाना संयोजक एवं बिट संयोजको ने भाग लिया। नोडल अधिकारी ने यह भी आष्वासन दिया कि गस्त करने वालो के नाम संबंधित थाने के रोजनामचे में दर्ज किये जायेगें। सभी सीएसपी संयोजको को यह भी निर्देष दिये कि अपने क्षेत्रो में लगातार मिटिंग ले जो सदस्य निष्क्रिय है उन्हे हटाकर नये सदस्यो को सदस्यस्ता प्रदान करे। सदस्यो की ओर से नोडल अधिकारी को आष्वस्त किया गया कि अधिक से अधिक सदस्यो द्वारा गस्त, समंस तामिली, सूचना एकत्रित की जाकर संबंधित थाने को अवगत कराया जायेगा।

१७ आदतन, १३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २८ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १७ आदतन तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०८ स्थायी, ७१ गिरफ्तारी व १३२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २८ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को ०८ स्थायी, ७१ गिरफ्तारी व १३२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २८ अप्रेल २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को ०३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आजाद नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले जावेद, रवि तथा अब्बू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३१५ रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को १५.४५ बजे लाला के बगीचे के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले किषोर तथा राकेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६४५ रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को ००.१० बजे हरिफाटा महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले धर्मेन्द्र तथा साहिल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४६० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को १६.१५ बजे अनाज मंडी के सामने से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले धनसिंह पिता नाथूसिंह तथा माणकचंद्र पिता फूलचंद्र जैन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६२० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
         पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को २२.३० बजे ग्राम कैलोद करताल से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले चैनसिंह पिता नारायण राजपूत (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २७० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को १६.३० बजे पुराना बस स्टैण्ड से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले पीर कराड़िया निवासी माणकचंद्र पिता बाबूलाल अग्रवाल (५५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २४० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
       पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को १०.३० बजे भोई मोहल्ला इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले हरिषंकर पिता नत्थूलाल (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ ले जाते हुए महिला सहित ०८ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २८ अप्रेल २०११- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को १३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मैकेनिक नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले प्रकाषचंद्र सेठी नगर इंदौर भगवान पिता उमराव, आकाष पिता भगवान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६० लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को ग्राम माचल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले कपिल पिता तेजकरण (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७७० रूपए कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को १९.१५ बजे भोई मोहल्ला इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली अनिता पति विरेन्द्र (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपए कीमत की १९ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को १८.०० बजे नगीन नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले विजयश्री नगर इंदौर निवासी बबलू पिता रमेष (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को १८.०० बजे ग्राम कछालिया से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले कायस्थ पिपलिया निवासी इंदर पिता छोगालाल (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८८० रूपए कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
             पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को २१.५० बजे गोकुलपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले कुनगारा निवासी रामप्रसाद पिता केषरसिंह भोई (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७९० रूपए कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को १३.०० बजे तलाई नाका से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले केषव पिता उमरावसिंह (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपए कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २८ अप्रेल २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चंदननगर क्षेत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ऋषिनगर इंदौर निवासी दिलीप पिता पुडंलिक निरकंर (२६) तथा साईबाबा नगर इंदौर निवासी ठाकुर पिता गेंदालाल जाटव (२८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ छुरे बरामद किये गये।
            पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को १३.२० बजे सेठीनगर पानी की टंकी के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले गणेष पिता गुलाबचंद्र कोरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
           पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २७ अप्रेल २०११ को १९.०० बजे षिवबाग कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले बबलू पिता दयाराम पवांर (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, April 27, 2011

क्राईम ब्र्रांच इंदौर द्वारा हथियारों का सौदागार कुख्यात अर्जुन त्यागी अपने साथी सहित गिरप्तार, कार्बाईन हथियार काण्ड मे भोपाल पुलिस का वांछित कुख्यात बदमाश है अर्जुन त्यागी जिससे एंव मनीष पांडे(हत्या मे सजायाबी) से पिस्टल व कटटा बरामद

इन्दौर - दिनांक २७ अप्रेल २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज राय ने बताया कि थाना बाणगंगा क्षैत्र मे दोपहर मे हुई लूट के प्रकरण मे आरोपियों की तलाश हेतु समस्त थानों एंव क्राईम ब्रांच को निर्देशित किया गया था । चैकिग के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को अभिनंदन नगर से कुख्यात बदमाश अर्जुन त्यागी एंव उसके साथी मनीष पांडे को लोडेड पिस्टल व कटटा सहित गिरप्तार करने मे सफलता मिली ।
        क्राईम ब्रांच की टीम बाणगंगा क्षेैत्र मे हुई लूट के आरोपियों की पतारसी कर रही थी तभी विश्वस्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ बदमाश हीरानगर क्षेत्र मे घूम रहे है जो इस लूट  मे सभांवित आरोपी हो सकते है ,सूचना पर क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक मनीषराजसिंह भदौरिया, एव आरक्षक बशाीर खान, भगवानंिसह को सूचना की तस्दीक हेतु निर्देशित किया गया । टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही  करते हुए मुखबिर से संपर्क कर जानकारी ली तो ज्ञात हुआ कि अभिनंदन नगर मे मनीष पांडे के मकान मे उक्त संदिग्ध व्यक्ति जाते दिखे है ,सूचना पर  टीम बनाकर हीरानगर पुलिस को  हमराह लेकर मनीष पांडे के मकान अभिनदंन नगर पहुचे तो गेट के बाहर बरामदे मे मनीष पांडे के साथ एक अन्य व्यक्ति दिखा , टीम द्वारा दौडकर मनीष पांडे को पकडा तभी उसके साथी क्राईमब्रांच की टीम पर पिस्टल दिखाते हुए सीढी से छत पर दौड लगाकर भागकर पीछे छत से कुदकर भागना चाहना तभी टीम द्वारा उसे पकड लिया गया  । पकडे गये दोनो बदमाशो से नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा जयवीरसिंह भदौरिया एंव क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक अनिल सिंह चौहान द्वारा मोैके पर पूछताछ की तो उन्होने अपना नाम अर्जुन त्यागी पिता बंशी राम त्यागी निवासी चंदनगर इंदौर  एंव मनीष पांडे पिता हरीनाथ पांडे निवासी ६१ ए अभिनदंननगर बताया मौके पुलिस द्वारा तलाशी पर अर्जुन त्यागी से लोडेड पिस्टल मे चार राउण्ड का मिला तथा मनीष पांडे से लोडेड कटटा दो जिंदा राउण्ड मिला  थाना हीरानगर मे दोनो के विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है ।
        कुख्यात बदमाश अर्जून त्यागी भोपाल में इसके साथी जितेन्द्र राजपुत से बरामद कार्यवाही के प्रकरण में हबीबगंज थाना से फरार चल रहा हैं । प्रारंभिक जानकारी में ज्ञात हुआ हैं कि अर्जून त्यागी अन्तर्राज्जीय गिरोह का सदस्य होकर नरसिंगपुर में डकैती,सलकनपुर (रेहटी) से टबेरा लूट जैसे गंभीर प्रकरण में वांछित हैं । दूसरा बदमाश मनीष पांडे वर्ष २००३ में जितेन्द्र जादौन की हत्या के प्रकरण में थाना हीरानगर में बंद हो चुका हैं जिसमें आजीवन कारावास की सजा होने से जमानत पर हैं ।
        सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक अनिल सिंह चौहान , मनीषराज सिंह भदौरिया, आरक्षक बशीर खान, भगवान सिंह, रामपाल का सराहनीय योगदान रहा है ।

अवैध हथियार बेचने वाला सौदागर क्राईम ब्रांच द्वारा पकड़ा गया, तीन पिस्टल, एक १२ बोर, एक ३१५ बोर के कट्टे बरामद

इन्दौर - दिनांक २७ अप्रेल २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज राय ने बताया कि शहर में बढ़ते हुऐ अवैध हथियारो की खरीदी व बिक्री की घटनाओ पर अंकुष लगाने हेतु एवं अपराधियों की धरपकड़ करने हेतु उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह को निर्देषित किया गया था जिन्होने इस कार्य हेतु निरीक्षक यू.एस.बौराना एवं उनकी टीम को लगाया ।
             मुखबिर की सूचना मिली कि सुनील उर्फ सोनू सिंह पिता जग्गासिंह (२८) जाति सिकलीगर निवासी काला पाटा थाना काटाफोड़ तहसील कन्नौद जिला देवास का मोटरसायकल नं. एमपी-०९/एलके/७०१४ हीरो होण्डा स्पलेण्डर से नेमावर रोड़ की तरफ से इंदौर अवैध हथियार लेकर आ रहा है। इस सूचना पर से निरीक्षक यू.एस. बौराना एवं थाना प्रभारी खुडै+ल अपनी टीम के साथ क्षिप्रा पुलिया के पास खड़े होकर उक्त आरोपी का इंतजार करने लगे। थोड़ी देर में एक व्यक्ति उक्त नंबर की मोटर सायकल से आते दिखा जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा जिसकी तलाषी लेने पर उसकी पैंट में दाहिनी तरफ एक लोडेड पिस्टल मिली एवं उसकी मोटर सायकल की डिक्की में एक प्लास्टिक की थैली में से एक १२ बोर का कट्टा एवं एक ३१५ बोर का कट्टा तथा दो पिस्टल मिली। आरोपी सुनील उर्फ सोनूसिंह को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना खुड़ैल के सुपुर्द किया गया है।

इन्दौर पुलिस द्वारा समस्त थाना क्षैत्रो में वाहन चेकिंग अभियान में यातायात विभाग द्वारा बनाये जा रहे यलो कार्ड से आमजन को सुविधा


 
इन्दौर- दिनांक २७ अप्रेल २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने यातायात विभाग में बनाये जा रहे निजी व व्यवसायिक वाहनों के कार्डो की महत्ता को बताते हुए बताया कि एम टी एच कम्पाउण्ड, यातायात थाना पूर्व में बनाये जा रहे वाहनों के कार्ड का समय जन सुविधा के लिए प्रात: १० बजे से शाम ७ बजे तक एवं रविवार प्रात: १० से २ बजे तक कर दिया गया है एवं दिनांक ३०.०४.११ से यातायात थाना पश्चिम महू नाके पर भी यह सुविधा आमजन को प्राप्त होगी।
             श्री सिंह ने कार्ड की महत्ता को बताते हुए कहा कि परिवहन विभाग द्वारा बनाये जा रहे समस्त कागजातो की जानकारी इस कार्ड मे उपलब्ध होती है एवं इन्दौर पुलिस द्वारा समस्त थाना क्षैत्रो में नियमित रुप से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, यातायात विभाग द्वारा बनाये जा रहे कार्ड द्वारा वाहन चेकिंग में वाहन चालक व पुलिस को सुविधा होती है। यातयात विभाग में बनाये जा कार्ड में रजिस्ट्रेशन, बीमा, परमिट, फिटनेस, लायसेंस आदि समस्त जानकारी होने से वाहन चालक को अन्य किसी कागज को रखने की आवश्यकता नही होती एवं यह इन्दौर जिले में मान्य है।
             जो वाहन चालक अपने कागजात वाहन मे रखते है वाहन चोरी होने की दशा में ओरिजनल कागजात भी गुम हो जाते है। जिन वाहनो के चालक एक से अधिक है वह भी कार्ड की अतिरिक्त कापी बनवाकर उन्हे दे सकते है जिससे आपके ओरिजनल कागजात खराब व गुम होने से बच सकते है। विभाग द्वारा निजी वाहनों के कार्ड की कीमत १२ रु व व्यवसायिक वाहनो के कार्ड की कीमत २५ रु है। कार्ड में चालक का मोबाईल नं., ब्लड ग्रुप, पता, वाहन मालिक व चालक का फोटो होने से दुर्घटना आदि की स्थिति में त्वरित सहायता मे आसानी होती है।

११ आदतन, २६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २७ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २६ अप्रेल २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ११ आदतन तथा २६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१३ स्थायी, ४५ गिरफ्तारी व १२८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २७ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २६ अप्रेल २०११ को १३ स्थायी, ४५ गिरफ्तारी व १२८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २७ अप्रेल २०११- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २६ अप्रेल २०११ को ११.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम पोटलोद से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले बाबूसिंह तथा उत्तम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २१० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
            पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २६ अप्रेल २०११ को १२.३० बजे ग्राम हासलपुर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले गोवर्धन पिता मांगीलाल (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३२० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ ले जाते हुए १४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २७ अप्रेल २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २६ अप्रेल २०११ को ११.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पीठ रोड़ महूॅ से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यादव मोहल्ला महूॅ निवासी अन्नू पिता फूलसिंह कदम (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०३ हजार रूपये कीमत की ६० लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
             पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक २६ अप्रेल २०११ को गौतमपुरा थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले जलोदिया ज्ञान निवासी मदन पिता बद्रीलाल ढोली (४०), बद्रीलाल पिता केषरसिंह (५५), मंडी बिल्लौदा निवासी रमेष पिता सुखराम बागरी (३५) तथा बाणगंगा इंदौर निवासी सत्येन्द्र पिता षिवराज (४७) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४५३० रूपए कीमत की ७९ क्वाटर देषी शराब तथा ०८ बॉटल बियर बरामद की गई।
             पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २६ अप्रेल २०११ को २०.१५ बजे सनावदा चौराहा बेटमा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले रावत ग्राम निवासी कमल पिता शंकरलाल मानकर (३०) तथा नर्मदानगर बेटमा निवासी तुलसीराम पिता अंबाराम भील (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १४५० रूपए कीमत की १० बॉटल देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २६ अप्रेल २०११ को २०.२५ बजे चितावद काकड़ इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले मनोज पिता पप्पूसिंह ठाकुर, रामेष्वर तथा रामचंद्र ठाकुर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२०० रूपए कीमत की २४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २६ अप्रेल २०११ को १२.१० बजे ग्राम रामूखेड़ी से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले किषन पिता दयाराम भील (४८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २६ अप्रेल २०११ को १८.४२ बजे बनेड़िया रोड़ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले जलालपुरा निवासी उदयसिंग पिता मायाराम चौधरी (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
           पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २६ अप्रेल २०११ को १९.०० बजे रविनगर मूसाखेड़ी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले आजाद नगर इंदौर निवासी रोहित पिता लालता प्रसाद को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
          पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २६ अप्रेल २०११ को १३.३० बजे ग्राम सेंडल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सरवन पिता जगन्नाथ (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपए कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २७ अप्रेल २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २६ अप्रेल २०११ को ११.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर साकेत नगर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बड़ी ग्वालटोली इंदौर निवासी विषाल उर्फ कालू पिता राजू ठाकुर (१९) तथा प्रेम उर्फ मोटा पिता देवीलाल मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किये गये।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, April 26, 2011

डकैती की योजना बनाते चार बदमाश गिरफ्तार क्राईम ब्रांच द्वारा लूट के आरोपी गिरफ्‌तार, कई लूटों का खुलासा

इन्दौर - दिनांक २६ अप्रेल २०११- अति० पुलिस अधीक्षक, अपराध इन्दौर श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि शहर में हो रही लूट की वारदातों के नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्री डी.श्रीनिवास राव द्वारा निर्देश दिये गये थे। निर्देश के पालन में अति० पु०अ० अपराध शाखा इन्दौर द्वारा क्राईम ब्रांच को अपराधियों की धरपकड़ हेतु निर्देश दिये गये, इस पर उप निरीक्षक मनीषराजसिंह भदौरिया, आरक्षक भगवानसिंह, मनीष तिवारी, सुभाष सूर्यवंशी द्वारा सतत रूप से लगकर मुखबीर से जानकारी प्राप्त किया कि वेलोसिटी टाकीज के पीछे कालोनी में रहने वाले कुछ बदमाश आजकल लूट की वारदात कर रहे हैं। सूचना पर टीम द्वारा मुखबीर को पुनः मामूर कर और अधिक जानकारी के लिये बताया गया। मुखबीर द्वारा आज सूचना प्राप्त हुई कि ५ बदमाश बायपास के पास गुरूद्वारे के पास स्थित मकान में बैठकर राहगीरों को लूटने की योजना बना रहे हैं। सूचना से वरिष्ठ अधिकारी एवं थाना प्रभारी लसूडिया की टीम को सूचित कर हमराह साथ लेकर मुखबीर द्वारा बताये गये उक्त स्थान पर जाकर दबिश देकर घेराबंदी कर डकैती की योजना बनाते हुए चार बदमाशो को मय हथियार पकड़ने में सफलता मिली, ०१ बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पकड़े गये बदमाशो के नाम व पता पूछते १. नगीन पिता नंदलाल पंवार जाति बंजारा उम्र २५ साल नि० पोखराबाद थाना भीकनगांव जिला खरगोन हाल मुकाम गुलाब बाग कालोनी इन्दौर २. यासिन पिता सलीम नि. धीरज नगर इन्दौर तथा ३. पंकज चौहान पिता ननकूराम नि. धीरज नगर इन्दौर तथा ४. मनीष बताया। गिरफ्‌तार आरोपी से पूछताछ पर भागने वाले आरोपी का नाम राधे बताया। कार्यवाही पश्चात गिरफ्‌तार आरोपियों से क्राईम ब्रांच की सघन पूछताछ पर कई अन्य गंभीर घटनाओं का खुलासा किया एवं बताया कि उनके द्वारा १. तुलसी नगर में दिनांक १८.४.११ को डिस्कवर मो.सा. एमपी ०९ एनजी ७३३६ लूट करना, २. दिनांक १७.४.११ को तुलसी नगर में चाकू मारकर मोबाईल एवं नगदी लूट करना, ३. दिनांक १७.४.११ को महालक्ष्मी नगर में चाकू मारकर नोकिया सी-६०० मोबाईल लूट करना ४. दिनांक २१.४.११ को तुलसी नगर में ही अभिजीत बनर्जी से नोकिया एन-७३ एवं नगदी व एटीम आदि की लूट करना ५. दिनांक २१.४.११ को ही स्कीम नंबर ५४ में दैनिक भास्कर के पत्रकार गजेन्द्र विश्वकर्मा से चाकू अड़ाकर सैमसंग मोबाईल व नगदी आदि लूट करने की घटना स्वीकर की हैं।
        पकड़े गये आरोपी में प्रारंभिक जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ हैं कि आरोपी नगीन पंवार के विरूद्ध थाना खजराना, थाना हीरानगर में लूट, चाकूबाजी, अवैध हथियार रखने के आधा दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज हैं। इसी प्रकार आरोपी यासीन के विरूद्ध थाना खजराना में चाकू बाजू के प्रकरण दर्ज हैं। आरोपियो को थाना लसूडिया अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।

नकली पुलिस से सावधान

इन्दौर - दिनांक २६ अप्रेल २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर श्री डी.श्रीनिवास राव ने बताया कि शहर में नकली पुलिस बनकर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय हैं, आम जनता विशेषकर बुजुर्ग महिला/पुरूष से मुख्य रूप से सुबह घुमने वाले एवं मंदिरों में आने जाने वाले लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। यह नकली पुलिस के रूप में ठगी करने वाले व्यक्ति पुरूष/महिला को निम्न प्रकार के भय दिखाकर उनके जेवर/नगदी आदि छुपाकर रखने के नाम पर रूमाल में बांधकर जेवर गायब कर उसके स्थान पर पत्थर आदि वस्तु रख कर दे देते हैं।
        इस संदर्भ में आम जनता से अपील हैं कि परिवार में बुजुर्ग व्यक्तियों को नकली पुलिस से सावधान रहने हेतु जानकारी दी जावे।
    १.    किसी बुजुर्ग व्यक्ति को सादे कपड़ों में मिलने वाले पुलिस अधिकारी से उसका परिचय पत्र अवश्य देखें।
    २.    यदि कोई व्यक्ति स्वयं को पुलिस अधिकारी बताकर आगे हत्या, लूट, डकैती आदि घटना होने का भय दिखाकर जेवर आदि उतारने को विवश करते हैं तो १०० नंबर, एवं २५२२५०१ पर पुलिस कन्ट्रोल रूम इन्दौर अथवा संबंधित थाने को सूचित करें एवं आसपास के निवासी दो व्यक्तियों को बुलाकर सही स्थिति पता करें।
    ३.    किसी भी घटना घटने की स्थिति में चैकिंग के नाम पर पुलिस द्वारा जेवर/नगदी आदि छुपाकर रखने संबंधी हिदायत नहीं दी जाती हैं। अतः सावधान रहें।

११ आदतन, ३९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २६ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ११ आदतन तथा ३९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१२ स्थायी, ५० गिरफ्तारी व १३९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २६ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को १२ स्थायी, ५० गिरफ्तारी व १३९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १० आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २६ अप्रेल २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को २१.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोहिनूर कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले नाना उर्फ रफीक, जफर तथा इरषाद को पकडा। इसी प्रकार मयूर नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले राकेष पिता जगन्नाथ माहेष्वरी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६१०० रूपये तथा ताष पत्ते व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
          पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को ११.४५ बजे चंद्रावतीगंज काकड़ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मेहबूब, शेरू तथा महेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २६० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को १७.१० बजे ग्राम गेटली से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले रेणुका टेकरी निवासी राजेष पिता रूपसिंह बागरी (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५०० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
          पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को २०.५० बजे सिरपुर पुलिया के पास से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ई सेक्टर चंदननगर इंदौर निवासी इरफान पिता आरीफ (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ ले जाते हुए ०७ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २६ अप्रेल २०११- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को १८.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर निरंजनपुर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले बापू गांधी नगर इंदौर निवासी गोवर्धन पिता दुलीचंद्र (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६० लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
          पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को १९.५० बजे मूसाखेडी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राजा पिता सुभाष राठौर को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को २२.१५ बजे बिचोली काकड़ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले गोरेलाल पिता सरजू बोरासी को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपए कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
       पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को २०.३० बजे भानगढ चौराहा इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले शांती नगर कुमेड़ी काकड़ निवासी संतोष पिता रामसिंग (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७७० रूपए कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
          पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को १३.५० बजे भैरूबाबा मंदिर के सामने एरोड्रम इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले कदलनगर निवासी सूरज पिता हब्सीलाल (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८१० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को १९.०० बजे ग्राम तेलियाखेडी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले कैलाष पिता गोविंद सिंह भील (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६६० रूपए कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
       पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को १५.२० बजे कदवाली बुजुर्ग से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले तूफान सिंह पिता सिद्वू गोस्वामी (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०७ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २६ अप्रेल २०११- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को २१.२५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे स्टेषन के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ताजपुरा सुजालपुर निवासी हरिसिंग पिता साबूलाल खरे (२३) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
           पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को १९.२५ बजे एमआर-९ रोड़ इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मेघदूत नगर इंदौर निवासी निक्की उर्फ निकेष पिता बिरजू सोनी (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
         पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को १८.३० बजे बाम्बे अस्पताल के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले राजेन्द्र नगर इंदौर निवासी अषोक पिता भगवानसिंह नागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
         पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को १५.०० बजे एमआर-९ इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गुरूनगर निवासी मनोज उर्फ छंगा पिता संतोष (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को १२.३० बजे राजवाड़ा  इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम मडिया पचोर राजगढ़ निवासी काला पिता राजू सिसोदिया (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को १७.४५ बजे ग्राम पुआड़ला से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले चंदन पिता उदाराम (३२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २५ अप्रेल २०११ को ११.२० बजे ग्राम चोरल से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले रकवी निवासी राजेष पिता कैलाष (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, April 25, 2011

दिनांक ३०.०४.२०११ तक जूनी इन्दौर ओव्हर ब्रिज का ट्राफिक परिवर्तित होगा

इन्दौर - दिनांक २५ अप्रेल २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजय सिंह ने बताया कि जूनी इन्दौर ओव्हर ब्रिज लोड टेस्ट के संबंध में १. पलसीकर चौराहे से होकर जूनी इन्दौर जाने वाला ट्राफिक ब्रिज के पूर्व दाहिने ओर से ब्रिज के उपर जाकर सिन्धी कालोनी चौराहे तक दाहिनी ओर चलते हुऐ चौराहे से बाई ओर होकर अपनी साईड पर आ सकेगा।
 २.     पलसीकर चौराहे से सिटी बसे माणिक बाग ब्रिज होकर सेफी नगर खातीवाला टैंक होते हुए टावर चौराहा पहुचंगे ओर आगे जायेंगे।
 ३.     इसी तरह टावर चौराहे से पलसीकर अथवा कलेक्ट्रेट की ओर जाने वाला पूरा ट्राफिक टावर चौराहे से सीधे खातीवाला टैंक ,सेफी नगर होते हुए माणिक बाग ब्रिज होकर पलसीकर या कलेक्ट्रेट की ओर आ सकेंगे। सिन्धी कालोनी वासियों के लिये टावर चौराहे से सिन्धी कालोनी चौराहे तक रास्ता चालू रहेगा।
 ४.     इसी तरह साधुवासवानी नगर जाने वाला ट्राफिक भी सिन्धी कालोनी चौराहें तक आकर अथवा बीच की गलियो से होकर कालोनियों में जा सकता है।
       उपरोक्त व्यवस्था २४.४.२०११ से ३०.४.२०११ तक रहेगी। आमजन से अनुरोध है कि उक्त व्यवस्था में सहयोग करते हुये, निदेर्षो का पालन करें, ताकि लोड टेस्ट का कार्य भी व्यवस्थित रूप से समय पर पूरा हो सके एंव सामान्य यातायात में कम से कम समस्या हो।

०९ आदतन, ३० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २५ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०९ आदतन तथा ३० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१० स्थायी, ३९ गिरफ्तारी व ७१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २५ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को १० स्थायी, ३९ गिरफ्तारी व ७१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले २८ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २५ अप्रेल २०११- पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को १६.५५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भीका चौक पाटनीपुरा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले वसीम, शरद, अकील, समीर, रहीम, शाहरूख, सादिक तथा अनीस को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४१०० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को २०.१५ बजे जबरन कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले नवरंग, राजेष, मुकेष, राजेष, विषाल, शेलेन्द्र तथा राजेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६३० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को १५.५० बजे ग्राम संगवाल से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले लाखन, राजाराम, जीवन, गुड्डू तथा मुकेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५५० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को १६.३० बजे लुनियापुरा से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले प्यारेलाल, मुन्नू, देवेन्द्र तथा लखन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३४५ रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को ११.०० बजे ग्राम अजनोद से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले बाबूलाल, बद्रीलाल, कैलाष तथा बाबूलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८५ रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए ०९ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २५ अप्रेल २०११- पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को ११.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम गांगलाखेड़ी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले बाबूलाल पिता कन्हैयालाल हरीजन (३७) तथा फोरलेन रोड़ चौधरी का ढाबा निवासी जसवंत पिता देवीसिंह चौधरी (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७०० रूपए कीमत की ६८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को आजादनगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले महेन्द्र पिता फूलचंद्र सिलाकर (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपए कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
           पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को १४.०० बजे कैलोद करताल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले जीवन पिता किषोर सिंह (२३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
         पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को ११.४० बजे पंचमूर्ति नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले व्यास नगर इंदौर निवासी अंकित पिता निर्मल जाटव (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
         पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को २०.४५ बजे फोकटपुरा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही राजेन्द्र नगर निवासी सूरज पिता विष्णुप्रसाद तिवारी (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को १२.१५ बजे ग्राम दयाखेडा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मोरसिंह पिता तेजराम बागरी (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८४० रूपए कीमत की २४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को १७.०० बजे इन्दिरा नगर मांगलिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली कृष्णाबाई पति रमेषचंद्र यादव (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
           पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को १७.२० बजे देव गुराड़िया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले कर्मा उर्फ दादू पिता रामअवतार नाथ (२३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५४० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित १९ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २५ अप्रेल २०११- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सदर बाजार थाना क्षेत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले जूना रिसाला इंदौर निवासी वीरबहादुर पिता रामदीन (२५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ देषी पिस्टल मय ४ जिंदा कारतूस के बरामद की गई।
             पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को एरोड्रम थाना क्षेत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले नया बसेरा इंदौर निवासी नरेन्द्र सिंग पिता जंगबहादुर, सन्नी पिता बाबूलाल (२१), भवानी नगर इंदौर निवासी गणेष पिता सुदंरनाथ तथा नगर निगम क्वाटर इंदौर निवासी विजय पिता मोहनसिंह ठाकुर (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः ३१५ बोर मय १ जिंदा कारतूस, ०१ तलवार तथा ०२ छुरे बरामद किये गये।
            पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को तुकोगंज थाना क्षेत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम बिसनावदा हातोद निवासी विजय पिता हीरालाल चौहान (१९), जनता क्वाटर नंदानगर इंदौर निवासी सोनू पिता सुरेन्द्र सिंह (२२) तथा नई जीवन की फेल इंदौर निवासी राजेष पिता वैजनाथ (१८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०३ छुरे बरामद किये गये।
            पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को अन्नपूर्णा थाना क्षेत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले नर्मदानगर निवासी कमल उर्फ कालू पिता जामा भील (२१), मुराई मोहल्ला निवासी कपिल पिता ओमप्रकाष शर्मा (२१) तथा टांडा जिला धार निवासी महेष पिता हिन्दूसिंह (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ संतूर, ०१ गंडासा तथा ०२ छुरे बरामद किये गये।
            पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मराठी मोहल्ला इंदौर निवासी राजेष पिता रामचंद्र मराठा (२८) तथा नई बस्ती अहिरखेडी निवासी देवा पिता बालू भीलाला (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ छुरे बरामद किये गये।
            पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को बाणगंगा थाना क्षेत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गणेषबाग कॉलोनी इंदौर निवासी अरूण पिता अब्दुल लतीफ (३१) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
           पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को विजयनगर थाना क्षेत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले रूस्तम का बगीचा इंदौर निवासी आकाष पिता ओंकार वर्मा (२१) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
          पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को चंदननगर थाना क्षेत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले रामबलराम नगर इंदौर निवासी सुनील पिता नारायण मराठा (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
         पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को सांवेर थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पंचोला निवासी हेमंत पिता मांगीलाल बागरी (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
         पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २४ अप्रेल २०११ को महूॅ थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले टांडा जिला धार निवासी कैलाष पिता विषू भील (३५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, April 24, 2011

११ आदतन ३४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २४ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २३ अप्रेल २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ११ आदतन तथा ३४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१० स्थायी, ४९ गिरफ्तारी व ८७ जमानतीय वारन्ट तामील, २१६ चालान १३ हजार ९०० रूपये समन शुल्क वसूल

इन्दौर - दिनांक २४ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २३ अप्रेल २०११ को १० स्थायी, ४९ गिरफ्तारी व ८७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। इसी प्रकार पुलिस द्वारा १८.०० बजे से २३.०० बजे के बीच की गई सघन चैकिंग के दौरान २१६ वाहनो के चालान बनाये गये तथा इनसे १३ हजार ९०० रूपये समन शुल्क वसूल किया गया।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले ०९ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २४ अप्रेल २०११- पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक २३ अप्रेल २०११ को १५.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम दयाल नगर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले निलेष, मुबारिक, सईद तथा जितेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४५२५ रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २३ अप्रेल २०११ को १७.०५ बजे गांधी पैलेस इंदौर के पास से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले परदेषीपुरा इंदौर निवासी शाबिर पिता मोहम्मद खान (२६), सोनू पिता कन्हैयालाल (१८) तथा बब्बू उर्फ रूपाल पिता हीरालाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११०० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
          पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २३ अप्रेल २०११ को १४.०५ बजे बस स्टैण्ड सिमरोल से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही सिमरोल निवासी दिनेष पिता रमेष यादव (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४३० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २३ अप्रेल २०११ को १७.०० बजे खान नदी पुलिया के पास सांवेर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले कायस्थ खेडी निवासी गब्बू पिता बालमुकुन्द भोई (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४१० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए ११ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २४ अप्रेल २०११- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक २३ अप्रेल २०११ को १२.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लोहा मंडी लसूडिया इंदौर से स्कूटर क्रं. एमपी-०९/८८५२ पर अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले बापू गांधी नगर इंदौर निवासी बलराम पिता ओमप्रकाष पांडे (३६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १३ हजार रूपए कीमत की ०७ पेटी देषी शराब बरामद की गई ।
          पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २३ अप्रेल २०११ को बाणगंगा थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले न्यू गौरी नगर इंदौर निवासी जीतू पिता विक्रम सिंग (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २२४० रूपए कीमत की ६७ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
         पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २३ अप्रेल २०११ को २०.२० बजे नेमावर रोड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले पालदा नाका इंदौर निवासी प्रकाष पिता रामदेव प्रजापत (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
       पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २३ अप्रेल २०११ को २०.०० बजे माली मोहल्ला इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले लाबरिया भैरू इंदौर निवासी निकी पिता मुन्ना कंजर (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९४५ रूपए कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक २३ अप्रेल २०११ को १९.०० बजे गफूर खॉ की बजरिया इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मोनू पिता राजेष गौड़ (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपए कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
          पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २३ अप्रेल २०११ को १८.३० बजे झूलेलाल नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले दिनेष पिता जोरसिंह (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपए कीमत की ३० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
         पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २३ अप्रेल २०११ को १३.३० बजे बरलाई चौराहा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले पुआडता ढाबा निवासी पुजंराय पिता हिन्दूजी ढोली (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५२० रूपए कीमत की २८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
       पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक २३ अप्रेल २०११ को ११.३० बजे ग्राम गवली पलासिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले कालूराम पिता नग्गाजी तंवर (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २३ अप्रेल २०११ को १३.३० बजे रेजुका टेकरी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले अर्जुन पिता बरिया कोली (६०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपए कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०६ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २४ अप्रेल २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २३ अप्रेल २०११ को १२.०५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आषाराम आश्रम के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले तिरला धार निवासी प्रेम पिता मानसिंह (३०) तथा रवि पिता अनारसिंह (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः ०१ तलवार तथा ०१ फालिया बरामद किया गया।
         पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २३ अप्रेल २०११ को १७.२० बजे भागीरथपुरा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले बंटी पिता जगदीष (२५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २३ अप्रेल २०११ को १६.०० बजे ताज नगर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सुहाना पार्क निवासी आषिक पिता नफीस खान (२४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २३ अप्रेल २०११ को २०.३० बजे पंचषील नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले इन्दिरा नगर इंदौर निवासी राधाकिषन पिता पप्पू पारदी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ कुल्हाड़ी बरामद की गई।
       पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २३ अप्रेल २०११ को ०९.२० बजे सनावदा चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बजरंगपुरा निवासी राजेष पिता कालूराम पारदी (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, April 23, 2011

३/४ जुऑ अधिनियम के मामले में फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु ०५ हजार रूपये के ईनाम की उद्घोषणा

इन्दौर - दिनांक २३ अप्रेल २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास राव ने बताया कि थाना छत्रीपुरा क्षेत्रांतर्गत दिनांक १८.०४.११ को मुखबिर की सूचना पर मोहम्मद सलीम पिता ईस्माईल खान निवासी १२७ टाटपट्टी बाखल इंदौर द्वारा टाटपट्टी बाखल इंदौर पर जुऑ चलाने की सूचना प्राप्त होने से दबिष दी गई थी। दबिष में एक महिला एवं २० आरोपियो को गिरफ्तार कर आरोपियो से नगद राषि ०१ लाख ८२ हजार ७५० रूपये, जुऑ उपकरण सहित जप्त कर अपराध क्रमांक १२३/११ धारा ३/४ सार्वजनिक जुऑ अधिनियम का पंजीबद्व किया गया। जुऑ संचालक मोहम्मद सलीम पिता मोहम्मद ईस्माईल खान निवासी १२७ टाटपट्टी बाखल इंदौर मौके से फरार हो गया। फरार आरोपी मोहम्मद सलीम की तलाष करते आज दिनांक तक नही मिला है।
            प्रकरण में फरार आरोपी की तलाश व गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु जो कोई भी व्यक्ति या पुलिस अधिकारी/पुलिस कर्मचारी फरार आरोपी मोहम्मद सलीम पिता ईस्माईल खान निवासी १२७ टाटपट्टी बाखल इंदौर की गिरफ्तारी करेगा/गिरफ्तारी हेतु सही सूचना देगा, जिससे आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके। उसे ५,००० रूपये ( पॉच हजार रूपये ) के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा।

नगर सुरक्षा समिति का प्रांतीय सम्मेलन स्थगित

इन्दौर - दिनांक २३ अप्रेल २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कृष्णा वेणी देसावतु    (नोडल अधिकारी नगर सुरक्षा समिती) ने बताया कि जिला प्रवक्ता नगर सुरक्षा समिती अमरजीत सिंह सूदन ने जानकारी दी कि २५ अप्रेल २०११ को भोपाल में होने वाला प्रांतीय सम्मेलन स्थगित हो गया है। सभी सदस्यो को अगली दिनांक भोपाल से आने पर बता दी जाएगी।

१४ आदतन ३४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २३ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १४ आदतन तथा ३४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०९ स्थायी, ४१ गिरफ्तारी व ८७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २३ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को ०९स्थायी, ४१ गिरफ्तारी व ८७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १९ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २३ अप्रेल २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को २१.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वेलकम तोल काटा बाणगंगा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले गणेष, श्रवण, हरीचरण, मनोहर, राकेष, भगवान, सुनील, मुकेष, राजकुमार तथा कमल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६६४५ रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
            पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को १४.२५ बजे लुनियापुरा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले बाबू, सजन, तथा रमेषचंद्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९३० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
            पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को १६.५५ बजे स्मृति टॉकिज के पास गली इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मोहम्मद लियाकत तथा आबिल अली को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९३० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को २१.०० बजे गांधी पैलेस इंदौर के पास से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही गांधी पैलेस के पास इंदौर निवासी चेतन पिता शंकरलाल (२०) तथा विजय पिता शंकरलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८२० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
           पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को १६.०० बजे मालव कन्या स्कूल महू नाका इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले द्वारकापुरी इंदौर निवासी अनिल पिता अर्जुनदास (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५३० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
          पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को १४.३० बजे तिल्लौर खुर्द से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले योगेष पिता मनोहर (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३२० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए १३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २३ अप्रेल २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महूॅ थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले राजमोहल्ला महूॅ निवासी राहुल पिता भूरा सोनकर (२०), जोषी मोहल्ला महूॅ निवासी शाकिर पिता रमजान (४०) तथा पीठ रोड महूॅ निवासी सुजीत पिता लल्लाप्रसाद (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४८५० रूपए कीमत की १२० लीटर तथा २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
           पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को ११.०० बजे ग्राम हाट तिल्लौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही इन्दौर खुर्द के रहने वाले राजा पिता मोहनपुरी (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७७० रूपए कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
          पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को १३.०० बजे जगन्नाथ धर्मषाला के पास पारसी मोहल्ला से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सुनील पिता राम बोरसे (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६३० रूपए कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
         पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को २२.०० बजे ग्राम मोरूद से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले जितेन्द्र पिता घनष्याम को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७७० रूपए कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
         पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को १०.३० बजे मालवीय नगर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही श्रद्वाश्री कॉलोनी इंदौर निवासी संजय पिता बाबूराव (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६८० रूपए कीमत की १७ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
         पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को १६.०० बजे ग्राम पंचोला से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले रूपसिंह पिता सेवाजी बागरी (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७८० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
         पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को १६.३० बजे एबी रोड डकाच्या से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सतीष पिता देवीसिंह परमार (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
         पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को १९.३० बजे ग्राम बारदाखेडी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले अषोक पिता धन्नालाल (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२८० रूपए कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को ०९.३० बजे ग्राम नांदेर जम्मू कष्मीर ढाबा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले रमेष पिता प्रेमसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को १९.१५ बजे ग्राम चिकली से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले भागीरथ पिता सुदंरलाल (५०) तथा तलाई नाका निवासी अब्दुल पिता रजाक (३६) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४०० रूपए कीमत की १० लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०५ बदमाश गिरफ्तार

 इन्दौर-दिनांक २३ अप्रेल २०११- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को १७.२५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बेटमा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले शंकरपुरा निवासी गोविंद उर्फ अभयसिंह पिता चतरसिंह बंजारा (३३) तथा रावला बेटमा से सावन पिता हिम्मतसिंह बंडोरा (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः ०१ देषी पिस्टल मय दो कारतूस तथा ०१ छुरा बरामद किया गया।
          पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को १८.३० बजे निरंजनपुर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बापू गांधी नगर इंदौर निवासी अर्जुन पिता रामचंद्र (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को १४.०० बजे ग्राम ढलगारा इमली चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले सुरेष पिता रामप्रसाद ढोली (३२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
       पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २२ अप्रेल २०११ को १५.३० बजे ग्राम बिसाखेडी से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले चंदुपुरा देवास निवासी कैलाष पिता रामप्रसाद कोरकू (२५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, April 22, 2011

प्रतियोगिता में इन्दौर को ओवर ऑल चैम्पियनषिप प्राप्त हुई

    इन्दौर-दिनांक २२ अप्रेल २०११- ५०वी पष्चिम जोन अंतर जिला वार्षिक पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आज दिनांक २२.४.२०११ को सायं ०५.०० बजे समापन समारोह पाटिल पुलिस परेड ग्राउण्ड पर माननीय मुख्य अतिथि महोदय श्री के.सी. वर्मा अति. पुलिस महानिदेषक आरएपीटीसी इन्दौर के कर कमलो व्दारा किया गया । यह समारोह ५ दिवस चला। समापन की इस मधुर बेला मे प्रतियोगिता का समापन हॉकी मैच इन्दौर विरूद्ध खण्डवा के बीच खेला गया जिसमें इन्दौर टीम ३-० से विजेता रही । मार्चपास्ट के दौरान १३ जिलो की टीम व्दारा मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए मंच से गुजरी । मुख्य अतिथि व्दारा खिलाडियो को संबोधित करते हुए आर्षीवचन और उत्साहवर्धन किया गया एवं विजेता, उपविजेता टीम एवं खिलाडियो को पुरस्कार वितरण किया गया । श्रीमान आयजीपी महोदय इन्दौर श्री संजय राणा , आयजीपी श्री यूआर नेताम आरएपीटीसी, आयजीपी श्री डी एस सेंगर विसबल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी. श्रीनिवास राव आदि वरिष्ठ अधिकारियो व्दारा भी पुरस्कार वितरण किया गया । अन्त में मुख्य अतिथि व्दारा ५० वी पष्चिम जोन पुलिस खेल प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गई सभी ध्वज आहिस्ता-आहिस्ता रिट्रीट की धुन पर धीरे-धीरे नीचे आये  झोन का ध्वज सम्मान पूर्वक मुख्य अतिथि को सौपा गया । मुख्य अतिथि व्दारा ध्वज झोनल स्पोर्टस अधिकारी को अगले वर्ष तक सुरक्षित रखने हेतु सौपा गया । इस समापन समारोह में उपस्थित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी श्री कुमार सौरभ (भापुसे) , श्रीमती कृष्णा बेणी (भापुसे) , श्री महेषचंद जैन अति. पुलिस अधीक्षक , श्री बी.एल गंधर्व , पुलिस अधीक्षक फायर , समस्त नगर पुलिस अधीक्षक , उप पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी एवं सेवा निवृृत्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारी , नगर सुरक्षा समिति सदस्य एवं पुलिस परिवार के सदस्य उपस्थित रहे ।
    प्रतियोगिता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्षन में सफलतापूर्वक संपन्न होने पर मुख्य अतिथि व्दारा बधाई दी गई एवं झोनल स्पोर्ट्स अधिकारी श्री बी.पी. सलोकी उप पुलिस अधीक्षक , रक्षित निरीक्षक श्री गोविंद रावत और सूबेदार श्याम किषोर झरबडे , सूबेदार जे.पी.आर्य और उनकी समस्त टीम को बंधाइया, शुभकामनाए और धन्यवाद व्यक्त किया ।


    प्रतियोगिता में इन्दौर को ओवर ऑल चैम्पियनषिप प्राप्त हुई , एथलेटिक्स में आर. विनोद कुमार जिला खरगोन को व्यक्तिगत चैम्पियनषिप प्राप्त हुई । इन्दौर हॉकी,फुटबॉल , कबड्डी, हैण्डबॉल, बास्केटबॉल, बॉलीबाल आदि टीम खेलो में विजेता रही और अन्य व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में भी इन्दौर के खिलाडियो का दबदबा रहा । अन्त मे मुख्य अतिथि महोदय व्दारा जिलो से आई खेल टीम मैनेजरों को बधाई दी गई और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा अतिथिगणों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। खेल प्रतियोगिता समापन समारोह का संचालन श्री बी.पी. ओझा व्दारा किया गया । 

१७ आदतन २७ संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर - दिनांक २२ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १७ आदतन तथा २७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०७ स्थायी, ७० गिरफ्तारी व १०८ जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर - दिनांक २२ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को ०७ स्थायी, ७०गिरफ्तारी व १०८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १९ आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर- दिनांक २२अप्रेल २०११- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इ. १२४ लवकुष आवास विहार इंदौर से  सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ललित, पप्पू, पंकज, प्रदीप, दिलीप को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५०० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण टीवी, तथा ६ मोबाइल बरामद की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को १९.०० बजे पूजा टेंट हाउस के ओटले पर महाराणा प्रताप नगर  इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले जितेन्द्र, राजकुमार , राकेष, सुनील, राजेष तथा मुकेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६००रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेसीपुरा द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को थाना क्षेत्रान्तर्गत तीन अलग-अलग सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले विजय पिता भंवरलाल नि. भैरू पुलिया चौक बदनावर,रामराव उर्फ रामू पिता शंकरराव, आषीष पिता बसंत कुमार माली , जितेन्द्र पिता मदनलाल जायसवाल को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे स कुल ३१२० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को १६.०० बजे भमौरी प्लाजा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले मुकेष पिता सरदार (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को ११.३० बजे मॉ शारदा स्कूल के सामने इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले स्कीम नं. ७८ निवासी कैलाष पिता ग्यारसी लाल जायसवाल (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४५० रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को थाना क्षेत्रान्तर्गत दो अलग-अलग स्थानो पर  सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले विनोद पिता नत्थूलाल अहिरवार तथा कमलसिंह पिता भैरूसिंह  (५१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३०१०रूपये नगदी तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब/भॉंग बेचते हुए २९ आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर - दिनांक २२अप्रेल २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को १९.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ऋषि नगर ट्रॅांसपोर्ट के पास इंदौर से अवैध  शराब बेचते हुए मिले दीपक पिता मानसिंह (२०) नि. ३९५/२ भागीरथपुरा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८०० रूपए कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना परदेसीपुरा द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग स्थान से  अवैध  भॉंग बेचते हुए मिले आनन्द पिता गुरदीप पाल तथा रियाज पिता अब्दुल अजीज  को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३० रूपए कीमत की १किलो ३०० ग्राम भॉंग  बरामद की गई ।
पुलिस थाना भॅवरकुआ द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को १२.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गा्रम मांचल इंदौर से अवैध  शराब बेचते हुए मिले सतपाल पिता सुरेषसिंह ठाकुर (२९) नि. माचल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६७५ रूपए कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को १९.१५ मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कच्चा मसानिया शुभम काम्पलेक्स के पास इंदौर से अवैध  शराब बेचते हुए मिले चेतन पिता मुन्नालाल यादव (२४) नि. चंद्रभागा जूनी इन्दौर  को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८५४० रूपए कीमत की ६१ लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एमओजी लाइन पानी की टंकी के पास इंदौर से अवैध रूप से  शराब ले जाते हुए मिले राजेंन्द्र पिता देवेन्द्र तथा कपिल पिता रमेष नेमा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६०० रूपए कीमत की ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पंचषीन नगर मेनरोड इंदौर से अवैध  शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले अंतिम पिता नारायण सिंह (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बडकिया सचिन के मकान के पास से अवैध  शराब बेचते हुए मिले मोहन पिता हरिभान (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत दो अलग-अलग स्थान पर   अवैध  शराब बेचते हुए मिले नाना पिता मगन मानकर तथा सुरेन्द्र पिता जूजू भील  को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४४३० रूपए कीमत की १२४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गन अलग-अलग स्थान से अवैध  शराब बेचते हुए मिले माखन पिता नारायण भील , राजाराम पिता जयराम चमार, तथा संतोष पिता जयराम चमार  को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल ९०० रूपए कीमत की १२ लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग स्थान से अवैध  शराब बेचते हुए मिले समन्दर पिता भैरूसिंह गारी, शंकरलाल पिता सिद्धनाथ, कमल पिता रामचन्द तथा कमल पिता रामाजी गिरी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल १५१० रूपए कीमत की १७लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सागर ढाबा इन्दौर हातोद रोड से अवैध  शराब बेचते हुए मिले कल्लू पिता बाबू (३५) नि. ग्राम फूलकराडिया को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३० रूपए कीमत की १ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग स्थान से अवैध  शराब बेचते हुए मिले राजेष पिता हरींिसह कलोता तथा कचरू पिता दुलाजी नि. ग्राम रलायता को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५०३५ रूपए कीमत की १२९ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अहीरखेडी देपालपुर से अवैध  शराब बेचते हुए मिले हरिसिंह पिता भीमसिंह गारी (३२) नि. ग्राम अहीरखेडी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७८०रूपए कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत दो अलग-अलग स्थान से अवैध  शराब बेचते हुए मिले जितेन्द्र पिता रामेष्वर तथा आषाबाई पति गणेष लोदी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८०० रूपए कीमत की १३लीटर  देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को८.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पासीपुरा महू से अवैध  शराब बेचते हुए मिले प्रह्‌लाद पिता धन्नालाल कोरी (४०) नि. कटकट खेडी किषनगंज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५० रूपए कीमत की ५लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग स्थान से  से अवैध  शराब बेचते हुए मिले अंतर सिंह पिता मूलचंद भील तथा देवीसिंह पिता गणपत भील  को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५० रूपए कीमत की ८लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को ७.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जोषी गुराडिया से अवैध  शराब बेचते हुए मिले बद्री पिता किषनलाल साहू  (४५) नि. जोषीगुराडिया को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की १६क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित १२ बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक २२ अप्रेल २०११- पुलिस थाना भॅवरकुआ द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आषाराम चौराहा खण्डवा रोड  इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गुल्ला भवन भॅवरकुआ निवासी संजू बाबा पिता प्रीतम सिंह  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कच्चा मसानिया काम्पलेक्स के पास  इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले चंद्रभागा जूनी इन्दौर निवासी चेतन पिता मुन्नालाल यादव(२४)  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वैद्य ख्यालीराम का बगीचा बियावानी इंदौर से अवैध रूप से हथियार सहित तथा डकैती की योजना बनाते यही के रहने वाले आकाष पिता प्रेमसिंह जाट , प्रदीप पिता सूरजमल सांवलिया,ओमप्रकाष पिता बजरंग लाल विषाल पिता रामचन्द्र पप्पू पिता अर्जुन पवार तथा संदीप पिता रमेष राठौर  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १कट्टा , दो तलवार तथा ३ लट्ठ बरामद किये गये।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को ९.५५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पंचवटी नगर मेनरोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले अंतिम पिता नारायण सिंह(२०)  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को १८.५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जम्बूडी हप्सी से  अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले जितेन्द्र पिता सूरज सिंह (२४)  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १गुप्ती बरामद की गई ।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को२२.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम रंगवासा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राजेष पिता नानूराम बलाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १तलवार बरामद की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक २१ अप्रेल २०११ को१०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम सेमल्या चाउ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले संजय पिता गब्बू परमार(२५)  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १चाकू बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, April 21, 2011


50oh if’peh tksu varj ftyk okf"kZd iqfyl [ksydwn izfr;ksfxrk esa vkt [ksys x;s eqdkcys
bUnkSj & fnukad 21 vizsy 2011& bankSj iqfyl }kjk 50 oh if’peh tksu varj ftyk okf"kZd iqfyl [ksydwn izfr;ksfxrk esa vfrfFkx.k miiqfyl v/kh{kd ykbZu ch-ih-lyksdh] jf{kr fujh{kd xksfoan fogkjh jkor] lwcsnkj t;izdk’k vk;Z] lwcsnkj ';kefd’kksj ,oa v’kksd dqekj j?kqoa’kh }kjk f[kykfM;ks dk gkSlyk c
QqVckWy & bankSj jryke ds e/; QqVckWy Qk;uy eqdkcyk dy [ksyk tk;sxk &
dza-
Vhe dk uke
Ldksj
fot; Vhe
xksydrkZ
1
bankSj fo:} mTtSu
4&0
bankSj
larks"k] vekur vyh 'ks[k] eq[r;kj] fot; oekZ
2
jryke fo:} >kcqvk
4&0
jryke
cksuh Fkkik] fnus’k gkfMZ;k

OgkyhckWy ds eqdkcys Mhvkjih ykbZu esa [ksys x;s] ftlds ifj.kke bl izdkj gS&
dza-
Vhe dk uke
Ldksj
fot; Vhe
1
mTtSu fo:} /kkj
50&34
mTtSu
2
bankSj fo:} jryke
24&18
bankSj

gS.Mcky Qk;uy fotsrk bankSj jgk A
dza-
Vhe dk uke
fotsrk
mifotsrk
1
bankSj fo:} jryke
bankSj & 13
jryke & 7