Thursday, July 1, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों को दी गई भावभीनी विदाई।

 

पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा की गयी नई पहल की शुरूआत से, अब  पुसिककर्मी रिटायरमेंट के एक माह पूर्व ही आ जाएंगें रिलेक्स मोड में।

 

इन्दौर - दिनांक 01 जुलाई 2021- पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में आज दिनांक 01.07.2021 को इन्दौर पुलिस के 14 पुलिस अधिकारियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में आयोजित इस समारोह में, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर श्री अरविंद तिवारी, अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अजय बाजपेयी, उप पुलिस अधीक्षक लाईन श्री अजीत सिंह चैहान, रक्षित निरीक्षक श्री जय सिंह तोमर एवं सूबेदार सुश्री उज्मा खान की उपस्थिति में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधीकारीगण उप पुलिस अधीक्षक -श्री हरिवंश कुमार कन्हौवा, सउनि श्री रतियाराम प्रधान, का.वा. सउनि श्री ईस्माइल अंसारी, का.वा. सउनि श्री मनोहरलाल वर्मा, का.वा. सउनि श्री पुरषोत्तम पांडे, का.वा. सउनि श्री अशोक निकोड़े, प्र.आर.1076 श्री रमेश कुमार, प्र.आर.1288 मोहम्मद असलम, प्र.आर.1327 श्री राजेन्द्र सावके, प्र.आर. 2303 राधेश्याम यादव, प्र.आर.2333 श्री शिवकुमार चैहान, प्र.आर.2522 श्री विजय कुमार मिश्रा, प्र.आर.2713 श्री महबूब खान, प्र.आर.3040 श्री मेवालाल तथा अन्य पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

            कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व उपस्थित अधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों का शाल, श्रीफल व पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत करते हुए, उन्होने जो पुलिस विभाग में अपनी अभिन्न सेवाएं दी गयी है, उसके लिये धन्यवाद दिया गया तथा उनके भविष्य के लिये मंगल कामना की गयी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी जी द्वारा एक नई पहल की शुरूआत की गयी, जिसके तहत अगले माह सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधिकारियों को भी उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित कर, उनके रिटायरमेंट के एक माह पूर्व ही उन्हें पुलिस सेवा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों से मुक्त करते हुए, ये एक माह के लिये वह केवल सामान्य ड्यूटी करते हुए अपने आवश्यक कार्य कर सके और उन्हें अवकाश आदि की आवश्यकता हो तो प्राथमिकता से दिया जाएं, ऐसे निर्देश दिये गये।

            उन्होने कहा कि सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए, जीवन की इन नई पारी को अपने परिवार के साथ खूब हंसी खुशी के साथ गुजारें साथ ही उन्होनें सभी को ये आश्वासन भी दिया कि, ये पुलिस परिवार अब भी उनका परिवार है, वे जब चाहे यहां आकर अपनी समस्याएं व अपने अनुभव आदि हमसे साझा कर सकते है और साथ ही अपनी उत्कृष्ठ सेवाओं व अनुभव के आधार पर अपने साथीगणों के मार्गदर्शक भी बन सकते है। उपस्थित सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा अपनी सेवाओं के दौरान के अपने खट्टे-मीठे पलों कों सभी के साथ साझा किया गया।




· भारी मात्रा में परिवहन कर कर ले जाई जा रही अवैध शराब, पुलिस थाना चंद्रावतीगंज की त्वरित कार्यवाही से पकड़ में आई।

  ·        पिक अप वाहन में भूंसे के बोरों में  छुपाकर ले जाई रही करीब 9 लाख रूपये की 200 पेटी अवैध शराब जप्त

 

इंदौर दिनांक 1 जुलाई 2021 शहर में अवैध शराब व मादक पदार्थों के क्रय विक्रय वह इनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेंद्र जैन व  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री पुनीत गहलोत के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहा है अभियान के तहत एसडीओपी सांवेर के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए चंद्रावतीगंज थाना पुलिस ने करीब 9 लाख रूपए की 200 पेटी देसी शराब मय पिक अप वाहन की जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

               पुलिस थाना चंद्रावतीगंज को दिनांक 30 जून की रात्रि गश्त के दौरान ग्राम कछालिया देपालपुर मार्ग पर मुखबिर की सूचना पर पिकअप लीलैंड वाहन क्रमांक एमपी 09 बीएच 6358 को चेक करते सुदाना पशु आहार के बोरे में भूसा भरकर छुपा कर रखी 200 पेटी देसी शराब जिसमें मसाला व प्लेन करीब ₹9,00,000 की जप्त की गई। ड्राइवर पुलिस को आता देख पहले ही गाड़ी छोड़कर, अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया था। इस पर थाना चंद्रावतीगंज पर अपराध क्रमांक 60/21 धारा 34 (2)पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। ड्राइवर व मालिक की पहचान के संबंध मे व उक्त अवैध शराब के संबंध में जानकारी निकाली जा रही है जिसके आधार पर आरोपी के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 381 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 01 जुलाई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 30 जून 2021 के सुबह से आज दिनांक 01 जुलाई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 381 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जिसके अंतगर्त-

307 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 जून 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 307 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


02 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी एवं 27 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 जून 2021 को 02 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी एवं 27 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुऐं/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 30 जून 2021 को 17.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विनोबा नगर गड्डा पीपल के पेड के पास इन्दौर सें ताश पत्ते के द्वारा हार जीत का जुआं ख्ंोलते हुए मिलें, राहुल, धीरज, योगश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 350 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना पढंरीनाथ द्वारा कल दिनांक 30 जून 2021 को 17.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उर्दु स्कुल के पास नयापीठा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, नयापीठा इन्दौर निवासी फैजान पिता मुह. आजम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 150 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 30 जून 2021 को 21.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरधना नगर शिव मंदिर के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 373 आरधना नगर इन्दौर निवासी दीपु पिता सुरेंद्र करर्नाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 250 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 25 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 30 जून 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा कार बाजार सुलभ काम्पलेंक्स के पीछे और व्हाईट चर्च चैराहा के पास पेड की आड में इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नेहरू नगर रोड न 1 निवासी राजा पिता उमेश बोरासी और केशरबाग का बगीचा नवलखा इन्दौर निवासी रामदास बोयत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2080 रुपयें कीमत की 35 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 30 जून 2021 को 21.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई मंदिर के पास विनोबा नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, संविद नगर गड्डा कनाडिया रोड इन्दौर निवासी राहुल राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1120 रुपयें कीमत की 16 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 30 जून 2021 को 14.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीक्षित फार्म हाउस के पास एमआर 11 रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 13/1 नयापुरा पालिया मंजिल इन्दौर निवासी आरिफ कुरैशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 7000 रुपयें कीमत की 7 बोतल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30 जून 2021 कों 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 310 चमार मोहल्ला खजराना निवासी फुमाबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 200 रुपयें कीमत की 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 30 जून 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ट्रांसपोर्ट नगर टी के पास और वीर सांवरकर नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, यादव गोविंद का बगीचा इन्दौर निवासी कमल पिता राजाराम रायकवार और 217 वीर सावरकर नगर इन्दौर निवासी अजय पिता देवीलाल कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2790 रुपयें कीमत की 39 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 30 जून 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रोफेसर कालोनी झुग्गी झोपड के पास और तीन ईमली ब्रीज के नीचे शौचालय के पास पालदा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, विधा नगर प्रोफेसर कालोनी निवासी अमित पिता सुरेश मराठा और चितावद काकड निवासी किशन पिता रतन बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2480 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 30 जून 2021 कों 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रूकमणी नगर चैराहा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 354 आराधना नगर इन्दौर निवासी विक्की उर्फ विक्रम पिता दिनेश रायकवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1700 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 30 जून 2021 कों 21.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केशरबाग ब्रीज के नीचे देवेंद्र नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 24/25 सिल्वर आक्स कालोनी इन्दौर निवासी नितिन और 74 गायत्री नगर इन्दौर निवासी अभिषेक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 30 जून 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गौशाला के सामनें जंबुडी हप्सी रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम रिजलाये इन्दौर निवासी बाबुलाल और भंवरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 30 जून 2021 कों 10.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंगलाखेडी इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गंगलाखेडी इन्दौर निवासी मिश्रीबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 250 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 30 जून 2021 कों 20.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुराना सर्विस सेंटर के सामनें नई आबादी ग्राम डकाच्या इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नई आबादी ग्राम डकाच्या निवासी संतोष पिता भोलाराम डामरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 700 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 30 जून 2021 कों 21.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुभाष की चक्की के पास आमरोड टिटावदा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम टिटावदा निवासी रूपसिंह चैधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1530 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 30 जून 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, श्याम पिता अमरसिंह बरेला, महेश पिता बद्रीलाल राठौर, कालुसिंह पिता देविसिंह बुढाना, जितेंद्र पिता तेजराम बामनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 250 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 30 जून 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, धरमसिंह, अजमल, पवन, दुलेसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 30 जून 2021 कों 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मच्छी बाजार चैराहें के पास आम रोड किनारें इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, 559 डी प्रजापत नगर इन्दौर निवासी विष्णु पिता जेठानंद हेमनानी को पकडा गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 19 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 30 जून 2020 कांें 21.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गांधीहाल परिसर शौचालय के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, गांधीहाल परिसर इन्दौर निवासी राजेश उर्फ गज्जा को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया ।

पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 30 जून 2020 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, लक्की कुशवाह, अजय, महेश, अमित को पकडा गया। इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध हथियार जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 30 जून 2020 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राम मंदिर के सामनें बडी ग्वालटोली और गीता नगर पुलिया इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 205 अशोक नगर थाना एरोड्रम निवासी सागर डिडवानी और गली न 03 संतोषी माता मंदिर के पास संविद नगर इन्दौर निवासी भगवान उर्फ राहुल को पकडा गया। इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध छूरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 30 जून 2020 कांें 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निपानिया चैराहें के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, म न 09 राहुल गांधी नगर चैराहा के पास निवासी राहुल को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 30 जून 2020 कांें 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अंग्रेजी वाईन शाॅप के सामनें कनाडिया रोड बायपास चैराहा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 611 नंदा नगर परदेशीपुरा निवासी अंकित पिता सुभाष यादव को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया ।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 जून 2020 कांें 20.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई मंदिर गार्डन के पास सर्वहारा नगर इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 177/2 सर्वहारा नगर इन्दौर निवासी राम उर्फ बच्चा पिता किशोर चैहान को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध तलवार जप्त की गई।

पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 30 जून 2020 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, संदीप, राजा सोनकर, गोपाल को पकडा गया। इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध हथियार जप्त कियें गयें ।

पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 30 जून 2020 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, बादल उर्फ राजा पिता सुरेश मानकर, रूपेश पिता लालचंद राठौर, रवि पिता प्रकाश चैहान, मनीष पिता हीरालाल निरगुडे को पकडा गया। इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध हथियार जप्त कियें गयें ।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 30 जून 2020 कांें 12.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ काम्पलेक्स के पीछे इन्दौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, सी/62 पंचशील नगर एरोड्रम निवासी करण पिता भग्गु को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया ।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।