Monday, June 7, 2021

कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों और परिवार की सेहत व सुरक्षा हेतु पुलिस लाइन इंदौर मे स्थापित पुलिस कोविड केयर सेंटर की स्थापना में सक्रिय भूमिका एवं संक्रमित व्यक्तियों की चिकित्सा सेवा मे विशेष योगदान के लिए श्री डाॅ एसएल पिपलिया को किया गया CHAMPIONS of the Day के रूप मे सम्मानित

 

CHAMPION OF THE DAY

 

07 JUNE, 2021

 

Dr. S.L Pipliya,

1'st BN. Unit Hospital Indore

 

Indore Police salutes the persons who are supporting the police and public in these challenging times through their personal efforts.

 

वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते संकटपूर्ण समय में पुलिसकर्मी जो दिन-रात घर से बाहर रहके अपने समाज की सुरक्षा और देख रेख कर रहे है। इन कोरोना फाइटर्स का ध्यान रखते हुए, इन्दौर पुलिस द्वारा कोविड संक्रमित पुलिसकर्मियों और उनके परिवारजन को आकस्मिक प्राथमिक चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए जिला पुलिस लाईन इन्दौर में पुलिस कोविड केयर सेंटर की स्थापना की गई हैं।

पुलिस कोविड केयर सेंटर की स्थापना से लेकर संक्रमित मरीजों के ईलाज तथा उनकी देखभाल तक में श्री डाॅ पिपलिया जी के द्वारा अपना अमुल्य और सक्रिय योगदान दिया जा रहा है।

 

            श्री पिपलिया जी के द्वारा इस उम्र मे भी किये जा रहें सराहनीय कार्य के लिए श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय, श्रीमान पुलिस महानिरिक्षक एवं श्रीमान पुलिस उपमहानिरिक्षक द्वारा पुलिस विभाग के पुलिसकर्मियों के लिए किये जा रहे इस अमूल्य योगदान के लिए उनकी प्रशंसा की गई हैं।

 

            इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में श्री पिपलिया जी द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day के रूप में सम्मानित करती हैं।



· अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले दो तस्कर, क्राईम ब्रांच इंदौर व थाना परदेशीपुरा की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार।

·        आरोपियों के कब्जे से 03 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) व एक हीरो मोटर सायकल जप्त।

·        आरोपियों के विरूद्ध पहले से पंजीबद्ध है कई अपराध।

 

इंदौर दिनांक 07 जून 2021 श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र  एवं श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक(शहर) श्री मनीष कपुरिया द्वारा इंदौर शहर मे अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय संलिप्त व्यक्तियो के विरुध्द आपरेशन प्रहार के तहत प्रभावी कार्यवाही करने हेतु उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पुर्व) श्री आशुतोष बागरी एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय (मुख्यालय) श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा थाना परदेशीपुरा व थाना अपराध शाखा की टीम को गठित किया गया एवं प्राप्त निर्देश के पालन मे लगाया गया ।

 

                            उक्त तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय व उपयोग मे संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनिय रुप से लगातार असुचना संकलन करते मुखबिर द्वारा बताया की भण्डारी ब्रिज के निचे एम.आर. 04 रोड इंदौर पर दो व्यक्ति मोटर साईकल पर अवैध मादक पदार्थ बेचने वाले है, मुखबिर की सुचना को सही मानते हुए क्राईम ब्रांच व थाना परदेशीपुरा की टीम संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान भण्डारी ब्रिज के निचे एम.आर. 04 रोड इंदौर पर दो व्यक्ति काले रंग की स्पलेण्डर मोटरसाईकल एम.पी.09-क्यू.एस.9684 पर आते दिखे जिन्हे घेराबंदी कर पकडने पर अपना नाम 1. रितीक पिता उमेष नागर उम्र 20 साल निवासी 17/38 सोमनाथ की नई चाल इंदौर  2. दीपक पिता राजु सिकरवार उम्र 20साल निवासी 55 बर्फानीधाम,सोलंकी नगर इंदौर का होना बताया एवं आरोपीयों के पास से सफेद पन्नी की तलाषी लेने पर उसमे 03 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ(गांजा) होना पाया।

 

        आरोपीयों से अवैध मादक पदार्थ (गांजा) कुल 03 किलो 100 ग्राम (कुल किमती  20,000/- रूपए) व एक दो पहिया वाहन काले रंग का (किमती 50,000 रूपए ) जप्त कर, दोनो आरोपीगणों के विरुद्ध थाना परदेशीपुरा पर अपराध क्रमांक 361/21 धारा 08/20 एन.डी.पी.एस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया, आरोपी रितीक पिता उमेष नागर के विरूद्ध पहले से पंजीबद्ध है 03 अपराध व दीपक पिता राजु सिकरवार के विरूद्ध पहले से पंजीबद्ध है 11 अपराध, प्रकरण मे गिरफ्तार आरोपियो से अवैद मादक पदार्थ गांजा के स्त्रोत व क्रय विक्रय के संबंध मे पुछताछ की जा रही है ।

मांगलिया देसी कलाली में संदिग्ध रूप से ड्रमों में भर कर रखी अवैध शराब पर, क्राइम ब्रांच इंदौर का छापा

 

प्रकरण में आबकारी विभाग द्वारा की जा रही है अग्रिम वैधानिक कार्यवाही

 

इंदौर - दिनांक 07जून 2021 श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपुरिया द्वारा शहर मे अवैध शराब व मादक पदार्थ संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु इंदौर पुलिस को प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था।

            दिनांक 07/06/2021 की सुबह थाना क्राईम ब्रांच की टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि मांगलीया क्षैत्र मे देशी शराब की कलाली के अंदर ड्रमों मे एवं पानी के कैंपरो मे अवैध रूप से शराब भरी रखी है जिसे कलाली के अंदर ही रखे खाली क्वाटर मे भरकर वहीं से ढक्कन लगाकर कलाली के कांउटर से ही विक्रय किया जा रहा है। उक्त सूचना पर विश्वास कर क्राईम ब्रांच की टीम व्दारा घेराबंदी कर मांगलीया की देशी शराब की दुकान पर दबिश दी गई जिसमे कलाली के अंदर ही एक कमरे मे कुल 7 ड्रमों मे एवं 2 छोटी ड्रमों मे भरी हुई अवैध शराब रखी मिली तथा पास ही शराब के खाली क्वाटर व ढक्कन भी रखे पाए गए इसके अतिरिक्त दो 15 लीटर के 2 पानी के कैंपर भी घटना स्थल पर रखे पाए गए उक्त दोनो कैंपरों मे पानी की जगह एक कैंपर मे सफेद देशी दुबारा शराब एवं दूसरे कैंपर मे देशी मसाला लाल शराब भरी हुई थी ।

                  उक्त घटना स्थल मांगलीया देशी शराब की दुकान मे कार्यरत एवं उपस्थित कर्मचारीयों से नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम क्रमशः (1) कमल शुक्ला पिता गणेश प्रसाद शुक्ला उम्र 36 साल निवासी 6/1 मुखर्जी नगर बाणगंगा जिला इन्दौर (2) मुन्नासिंह पिता ओमकार नाथ सिंह ठाकुर उम्र 40 साल निवासी 105/3 स्कीम नंबर 78 जिला इन्दौर (3) रामचंन्द्र यादव पिता भगवति प्रसाद उम्र 41 साल निवासी 18 अवंतिका नगर थाना बाणगंगा जिला इन्दौर होना बताया उक्त देशी शराब की दुकान मे तलाशी के दौरान अवैध रूप से खुली ड्रमों मे रखी हुई कुल 1500 लीटर देशी शराब अवैध रूप से रखी हुई मिली जिसके संबध मे प्रारंभिक रूप से पूछने पर उक्त अवैध अवैध शराब कलाली मे 17 अप्रेल को आग लग जाने से क्ववाटर जलने के कारण ड्रमो मे भरकर रखना बताया , मामला संदेहास्पद एवं संवेदनशील होने के साथ देशी शराब की शासकीय दुकान का होने से मौके पर आबकारी विभाग की टीम को बुलाया गया जिस पर जिला इन्दौर के कन्टोलर  ADO श्री व्दिवेदी जी एवं अधिकारी संतोष सिंह मौके पर टीम सहित निरीक्षण पर आए जिनके व्दारा प्राथमिक रूप से पूछताछ कर जांच की गई। घटना स्थल उक्त कलाली के अंदर का ही है जहां संदिग्ध रूप से खुली हुई 1500 लीटर देशी शराब मिली है इसलिए मामले की अग्रिम वैधानिक कार्यवाही आबकारी विभाग व्दारा ही की जावेगी एवं प्रकरण की पूरी फाईल बनाई जाकर दंडात्मक कार्यवाही हेतू जिला दंडाधिकारी इन्दौर के समक्ष प्रस्तुत करने का दिशा निर्देश प्राप्त होना बताया ।

            तत्पश्चात आबकारी विभाग की टीम व्दारा मौके से आबकारी अधिनियम एवं शासन के लायसेंस नियमो का उल्लंघन पाए जाने पर ड्रमों मे भरी हुई 1500 लीटर देशी शराब जप्त कर कन्ट्रोल रूम भेजी गई एवं घटना स्थल पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही एवं स्टाक रजिस्टर का मिलान किया जा रहा है प्रथम दृष्टया मामला गंभीर होने से बारिकी से जांच की जा रही है जप्तशुदा शराब की जांच fsl लैब से कराए जाने हेतू सैंपल जप्त किए गए जिसमे जांच रिपोर्ट आने पर ही उक्त शराब की शुद्धता एवं मिलावट व जहरीली होने के संबध मे स्पष्ट अभिमत लिया जा सकेगा, उल्लंघन होने पर शराब ठेकेदार का लायसेंस तक निरस्त होने की भी संभावना है जिसका निर्णय जिला दंडाधिकारी (कलेक्टर) महोदय इन्दौर के प्रकरण के अवलोकन एवं आदेश उपरांत ही लिया जावेगा । 

कुल जप्त मश्रुका :-

 1) 1500 लीटर देशी शराब कुल किमती करीबन 14,00,000/-






थाना संयोगितागंज के धोखाधड़ी के प्रकरण में फरार 10 हजार का इनामी आरोपी क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।


√ प्रॉपर्टी के नाम करोड़ो की धोखाधड़ी कर आरोपी करीब 02 वर्ष से छिपकर काट रहा था फरारी।

√ आरोपी के विरुद्ध थाना देपालपुर में भी दर्ज है,प्रॉपर्टी के नाम पर लोगो से धोखाधड़ी करने के अपराध।


इंदौर -दिनांक 07 जून 2021- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर मैं फरार एवं ईनामी अपराधियों धरपकड हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे फरार एवं ईनामी आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था ।

                    इसी तारतम्य में क्राइम ब्रांच इंदौर को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना संयोगितागंज इंदौर के अप.क्रं. 262/19 धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि के अपराध में फरार उद्घोषित आरोपी राहुल पिता महेंद्र जैन उम्र 31 साल नि.139 हॉस्पिटल रोड शारदा गली नागदा जिला उज्जैन घटना दिनांक से ही फरार चल रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा इंदौर द्वारा उक्त आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। इसके पहले उक्त अपराध में मुख्य आरोपी संजीव कानुनगो को पकड़कर अपराध शाखा इंदौर द्वारा थाना संयोगितागंज के सुपुर्द किया गया था इसी प्रकरण में अन्य आरोपियो की तलाश जारी थी जिसमे आरोपी राहुल जैन को पकड़कर थाना संयोगितागंज के सुपुर्द किया ।

        आरोपी  ने पूछताछ में बताया कि सन् 2017 में आरोपी राहुल जैन आंध्रा बैंक छावनी में लोन काउंसलर के पद पर कार्य करने के लिए आया था उसी दौरान आरोपी संजीव कानुनगो ने खुर्शीद खान नि. एमजी रोड ट्रेजर आईलेड के सामने से स्वयं की गाडी अड्डा वाली जमीन खसरा नं. क्रमांक 386/2  के लिये 2 करोड़ रू में सौदा किया था खुर्शीद खान ने आरोपी संजीव कानुनगो को कहा कि 20 फ्लेटों का एग्रीमेंट कर देता दिया एवम फ्लेट बिकने पर मिलने वाले पैसे देने का कहा था आरोपी संजीव कानुनगो का आंद्रा बेंक छावनी में खाता है फरियादी खुर्शीद खान का खाता भी इसी ब्रांच में है। आरोपी संजीव कानुनगो का फरियादी के खाते से फरियादी के चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर रू निकाल लिये थे जिस पर से फरियादी खुर्शीद खान ने थाना संयोगितागंज पर आरोपियों के विरूद्ध धोखाधड़ी का अपराध कायम करवाया आरोपी राहुल जैन अपराध कायम होने के दिनांक से ही फरार चल रहा था काफी समय तक पुलिस की पकड़ में न आने से आरोपी पर 10,000 रू. का इनाम की भी उद्घोषणा की गई थी। आरोपी राहुल जैन पूर्व में भी प्रॉपर्टी की धोखाधड़ी के अपराध में थाना देपालपुर में अपराध पंजीबद्ध हो चुका है आरोपी को पकड़कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना संयोगितागंज के सुपुर्द किया।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 127 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 



इन्दौर-दिनांक 07 जून 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 06 जून 2021 के सुबह से आज दिनांक 07 जून 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 127 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

07 आदतन व 66 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 जून 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 66 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गिरफ्तारी एवं 03 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 जून 2021 को 02 गिरफ्तारी एवं 03 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुआ/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 37 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 06 जून 2021 को 0..0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माता मंदिर के पास औलेट पर दंेवीइन्द्रा नगर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेजतें हुए मिलें, सुरेन्द्र सिंह राठोर , विकाश, नितिन, मनोज, विजय, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1200 रूपयें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त कियें गयें। 

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 06 जून 2021 कों, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आर्दश व्याम शाला वाली गली के पास और पाटनीपनुरा से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेजतें हुए मिलें, नितेश, रितेश, शुभम, बन्टी, राजेश, संतोष, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2325 रुप्यें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त कियें गयें। 


पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 06 जून 2021 कों, 20.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हजारी बाग मैदान के पास खजराना से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेजतें हुए मिलें,, लक्का , लोकेश, महेश, विवेक, किाश, का्रंति, माधव ,सतीश, राजेश, संजय, रिंकु, राजेश पिता छगनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 24360 रुप्यें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त कियें गयें। 


पुलिस थाना परदंेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 जून 2021 कों,ं मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों सें से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेजतें हुए मिलें,पूनम, मनोहर, उमाशंकर, अनिल, शैलेन्द्र, सुरेश, मनोज, फिरोज,राजु, उमेश, योंगेश, चिंटु, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें रुप्यें 2110 रुप्यें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त कियें गयें। 


आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 11 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 06 जून 2021 को 19.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्टार चैराहे के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 398 राम कृष्णा बाग निवासी संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1600   रुप्यें कीमत की 16 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदंेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 जून 2021 कों 18.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर परदंेशीपुरा के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 17/4 परदेशीपुरा निवासी उमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1890  रुपयें कीमत की 18  क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 06 जून 2021 कोंे 21.15  बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पावर हाउस के पा खण्डवा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, खण्डवा निवासी ओंकार सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 400 रुपयें कीमत की 04 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 06 जून 2021 कोंे 18.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाडी मोहल्ला राऊ के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बाडी मोळल्ला निवासी सुभम पिता सुरेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रुप्यें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना महु द्वारा कल दिनांक 06 जून 2021 कोंे 23.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जाशी मोहल्ला महु के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, महु निवासी मोहित चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 200 रूपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशंनगंज द्वारा कल दिनांक 06 जून 2021 कोंें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर करोदिया और फोरलेन के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, राजू , रुपेश , दुले, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें हीरो मेस्ट्रो एमपी 09क्यू 9852 व 40400 रुप्ेयं कीमत की 15 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बडगांैदा द्वारा कल दिनांक 06 जून 2021 कोंें, 1945 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मीविहार के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गवली पलासिया निवासी अंतरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिंमरोल द्वारा कल दिनांक 06 जून 2021 कोंें, 16.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस स्टेण्ड गवालू तिराहा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें,  अनिल पिता कैलाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें 1560 रुपयें कीमत की 09 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 06 जून 2021 कोंें, 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बायपास झलारिया के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, जेतपुरा निवासी कैलाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।




आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 06 जून 2021 कोंे 20.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम आर 9 रोड के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, विकाश नगर निवासी नरेन्द्र सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें एक अवैध तलवार जप्त किया गया।

पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 06 जून 2021 कोंे 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लुनियापरा के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, काकरपुरा गांव के पास निवासी सिया राम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 06 जून 2021 कोंे 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिचोली मदौना के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, मोहम्मद नबील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 06 जून 2021 कोंे 21.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इमली बाजार चैराहे के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, कामरान शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें एक अवैध चाकु जप्त किया गया।



आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।