Monday, July 2, 2018

राहगीरों से मोबाईल लूट करनें वालें आरोपी, पुलिस थाना राजेंद्र नगर की गिरफ्त में। ▪आरोपियों के कब्जें से लूट के 11 मोबाईल जप्त।



नकबजनी के एक अन्य प्रकरण में दो नाबालिक आरोपियों से चोरी के मोबाइल, सोना-चांदी के जेवरात, हाथघडी सहित करीब एक लाख का माल बरामद।

इन्दौर-दिनांक 02 जुलाई 2018- पुलिस थाना राजेंद्र नगर व अन्नपुर्णा क्षेत्रांतर्गत दिनांक 29.06.18 को बाइक सवार बदमाशों द्वारा राहगीरों से मोबाईल छीनकर लूट की घटनाऐं की गई थी, जिन पर पुलिस थाना राजेंद्र नगर पर अपराध क्र 348/18 धारा 392 भादवि एवं पुलिस थाना अन्नपुर्णा पर अपराध क्र 247/18 धारा 392 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। उक्त घटना की गंम्भीरता को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा मोबाईल लूट की घटनाओं को रोकनें व उक्त घटना में लिप्त आरोपियों की पतारसी कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दियें गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोंन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपुर्णा श्री एस के तोमर के द्वारा थाना प्रभारी राजेंद्र नगर श्री सुनील शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर, आरोपियों की पतारसी हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही के लिए लगाया गया।
         जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियो की पतारसी करतें हुए, मुखबिर तंत्र के माध्यम से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर संदेही 1. मनीष पिता लीलाधार नानेरिया उम्र 19 वर्ष निवासी कोरी समाज धर्मशाला के पास मकान न 231/03 लालापुरा पाटनीपुरा इन्दौर, 2. सौरभ पिता प्रहलाद इंद्रकार उम्र 22 वर्ष निवासी गार्डन के पास रोड न 3 लालापुरा पाटनीपुरा इन्दौर, 3. दुर्गेश उर्फ लक्की पिता जगदीश बडोनिया उम्र 19 वर्ष निवासी कोरी समाज धर्मशाला के पास मकान न 231/03 लालापुरा पाटनीपुरा इन्दौर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर गहन पूछताछ की गई। जिनकें द्वारा दोनों घटनाओं को करना स्वीकार किया गया तथा पुलिस टीम द्वारा आरोपीगण से दोनो लूट मे लूटे गयें दोनो मोबाईल जप्त कियें गयें साथ ही  आरोपीगण से घटना मे प्रयुक्त की गई बिना नंबर की पल्सर मोटरसाईकल भी जप्त की गई है। आरोपीगणों द्वारा यह पल्सर मोटर साईकिल मार्च माह मे 25.03.18 को नेहरू नगर से चोरी करना बताया है जिसके संबंध में पुलिस थाना एमआईजी पर अपराध क्र 208/18 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध है। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करनें पर आरोपीगणों द्वारा विगत माह मे शहर मे विभिन्न स्थानों पर से मोबाईल लूट व चोरी की घटनाओं को कारित करना बताया हैं, जिसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा आरोपीगणो की निशादेही पर, इनके कब्जें से विभिन्न घटनाओं मे लूटे गये 11 मोबाईल जप्त कियें गये है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य वारदातों व उनके साथियों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं। 
       सम्पति संबंधी अपराधों मे की जा पतारसी में पुलिस थाना राजेंद्र नगर की पुलिस टीम द्वारा पूर्व मे हुई नकबजनी के अपराध क्र 457, 380 भादवि मे भी दो नाबालिक अपचारी बालकों को अभिरक्षा में लेकर मोबाईल, सोने चांदी के जेवरात, हाथ घडी सहित 1 लाख रूपयें कीमत की मश्रुका जप्त की गई। इस प्रकरण मे फरार 02 अन्य आरोपी की तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है।
      उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियोंके मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेंद्र नगर श्री सुनील शर्मा, उनि जी एस रावत, उनि अंसारी, आर 2985 प्रदीप, आर 187 यशवंत गेहलोद, आर कृष्णचंद्र शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।




20,000 रूपये का ईनामी व फरार आरोपी भू-माफिया को, क्राईम ब्रांच इन्दौर ने किया मुंबई से गिरफ्तार।



लगभग एक वर्ष से चल रहा था आरोपी 07 भिन्न भिन्न अपराधों में फरार ।
धोखाधडी से लोगों के साथ करोडों रूपये की ठगी कर फरार हो गया था आरोपी।
फरारी के दौरान मुम्बई, दिल्ली, बैंगलोर, गोवा, चंडीगढ व अन्य राज्यों में काटी फरारी।
आरोपी पिनेकल ड्रीम प्रोजेक्ट का था मुख्य कर्ता-धर्ता।


इन्दौर-दिनांक 02 जुलाई 2018- शहर के विभिन्न थानों मे पंजीबद्ध प्रकरणों में फरार चल रहें ईनामी आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्राँच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु लगाया गया।
      उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई की थाना-विजय नगर, लसुडिया, बाणगंगा क्षेत्रों से प्रकरण में फरार आरोपी आशीष दास पिता गोपाल दास खण्डेलवाल 48 साल नि. 64 दशहरा मैदान उज्जैन, मुम्बई (महाराष्ट्र) में फरारी काट रहा है। उक्त सूचना की पतारसी हेतु क्राईम ब्रांच की टीम को मुम्बई भेजा गया, जिसमें पुलिस टीम के द्वारा जूहू एरिया के अंतर्गत सूचना की तस्दीक करने पर फरार आरोपी की जानकारी प्राप्त हुई। उक्त जानकारी के आधार पर होटल बीच गार्डन जूहू के पास से आरोपी को पकडा। पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ करनें पर आरोपी ने बताया की उसने मुम्बई, दिल्ली, बैंगलोर, गोवा, चंडीगढ व अन्य राज्यों में फरारी काटी, फरारी के दौरान अकसर होटल, लॉज व मंदिर गुरूद्वारा में फरारी काटता था। फरार आरोपी आशीष दास के विरूद्ध थाना विजयनगर, लसुडिया व बाणगंगा में पूर्व में विभिन्न प्रकार की कुल 07 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी ने बताया कि वह शुरूआती दौर में दास एण्ट कम्पनी में काम करता था। 1990 में पैतृक फर्म में इनकम टेक्स का काम करना शुरू किया था।1990-2009 तक इनकम टेक्स का काम करता रहा इसका ऑफिस चेतक सेन्टर में खोला गया था। उसके बाद कुछ समय के लिए 2001 में मुम्बई के क्लिप्टन टॉवर में ऑफिस खोला गया था। इसके बाद आरोपी की मुलाकात दुर्गेश खण्डेलवाल नि. नागदा हाल नि. पिनेकल बिल्डिंग्स निपानिया से हुई, जो सी ए है और जो आरोपी का सलाहकार व कंपनी दास एण्ड कंपनी, पिनेकल बिल्डिंग्स का भी आँडिटिंग का काम देखता है। इसी दौरान आरोपी का 25 साल पुराना दोस्त पुष्पेन्द्र बडेरा नि. 10 मिर्जा नईम बेग मार्ग उज्जैन है जो सन्‌ 2007 में देना बैंक में कार्यरत था, जिसे छोडकर उसने आरोपी की कंपनी दास एण्ड कंपनी को ज्वाईन कर लिया। उसके बाद सन्‌ 2009 में पुष्पेन्द्र पिनेकल ड्रीम्स प्रोजेक्ट में आरोपी का पार्टनर बना । 
       सन 2009 में वासु भग्नानी फिल्म डायरेक्टर थे जिनके यहाँ इनकम टैक्स की रेड का काम उसने निपटाया था सन्‌ 2009 में बासू भग्नानी जो मुम्बई में पिनेकल के नाम से कंस्ट्रक्शन का काम करते थे उनकी सलाह पर पुष्पेन्द्र बडेरा के साथ इंदौर में कंपनी खोली। जो जे. एस. एम. डेकाँन्स प्राईवेट लिमिटेड के नाम से थी और उसमें पिनेकल ड्रीम्स का प्रोजेक्ट लाँच किया था। क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम द्वारा उक्त अपराध में फरार ईनामी आरोपी आशीष दास को अग्रिम कार्यवाही हेतू पुलिस थाना विजयनगर के सुपुर्द किया गया। प्रकरण के दूसरे फरार आरोपी पुष्पेन्द्र बडेरा की तलाश की जा रही है।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 151 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 02 जुलाई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 01 जुलाई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 94 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 57 आरोपियों, इस प्रकार कुल 151 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

40 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 02 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 01 जुलाई 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 40 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गिरफ्तारी एवं 10 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 02 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 जुलाई 2018 को 05 गिरफ्तारी एवं 10 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 जुलाई 2018 -पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 01 जुलाई 2018 को 17.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरस्वती नगर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मो.उमर पिता अब्दुल कादिर, छोटू पिता अब्दुल मजीद तथा मेहमूद पिता मुमताज अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 01 जुलाई 2018को 16.20 बजें, नया बसेरा नाले के किनारे से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, दिनेश पिता मंसाराम तथा गबरू पिता छगन पगारे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 27 जून 2018 को 17.25 बजे, जगन्नाथ धर्मशाला के पास छावनी इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 225 स्कीम नं. 78 विजय नगर इंदौर निवासी सुरेश पिता गोविन्द गुर्जर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 250 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 जुलाई 2018- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 01 जुलाई 2018 को 12.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 56 दुकान बगीचे के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 56/3 सर्वहारा नगर इंदौर निवासी मंयक पिता राजेन्द्र वाघमरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया। 
पुलिस थाना एमआईजीद्वारा कल दिनांक 01 जुलाई 2018 को 14.50 बजें, आस्था टॉकिज के सामने पाटनीपुरा रोड़ इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 155/2 नंदा नगर इंदौर निवासी अर्पित उर्फ भूरा पिता महेन्द्र गोरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 01 जुलाई 2018 को 21.30 बजें, बारा पत्थर हनुमान मंदिर के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 348 बडी ग्वालटोली इंदौर निवासी सैंकी उर्फ सिद्धार्थ पिता प्रहलाद कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 जुलाई 2018- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 01 जुलाई 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर एवं चमार मोहल्ला खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलीं, पटेल नगर खजराना इंदौर निवासी कविता बाई पति जीवन बामनिया तथा चमार मोहल्ला खजराना इंदौर निवासी भूरीबाई पति नारायण सोलंकी को पकडागया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।  
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब पीतें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 जुलाई 2018- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 01 जुलाई 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल चौराहा के पास आम रोड इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब पीतें हुए मिलें, 767 पचंम की फेल इंदौर निवासी कालू पिता दिनेश सोदे तथा 49/4 साउथ तोडा अजय की दुकान के पास इंदौर निवासी सजंय पिता भागीरथ करोसिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।   
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध भांग सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 जुलाई 2018- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 01 जुलाई 2018 को 18.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आदिनाथ धर्मशाला के पास आम रोड़ इंदौर से अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 6/7परदेशीपुरा इंदौर निवासी विनोद पिता रामगोविंद शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

05 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 02 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 01 जुलाई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गिरफ्तारी एवं 21 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 02 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 जुलाई 2018 को 06 गिरफ्तारी एवं 21 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियोंएवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 जुलाई 2018- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 01 जुलाई 2018 को 14.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महादेव नगर कम्युनिटी हाल के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 123 महादेव नगर इंदौर निवासी लक्ष्मीबाई पति रामराव कच्छे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।  
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।