Monday, May 23, 2011

बिना हेलमेट धारण किये दुपहिया वाहन चालकों के चालान बनाये गये

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय सिंह ने बताया कि आज दिनांक को  पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार हेलमेट नहीं पहनने वाले दुपहिया वाहन चालकों के विरूध्द यातायात पुलिस तथा जिला बल के व्दारा संयुक्त रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के दौरान शहर में लगभग ४० से अधिक स्थानों पर चेकिंग प्वाईन्ट लगाया जाकर थाना एवं यातायात बल के व्दारा दुपहिया वाहन चालकों के विरूध्द कार्यवाही की, इस दौरान यातायात थाना पूर्वीक्षेत्र के अधिकारियों व्दारा १६८१ चालान बनाये जाकर ८८,३५० रूपये तथा यातायात थाना पश्चिम क्षेत्र के अधिकारियों व्दारा ४२३ चालान बनाये जाकर २३,७०० रूपये जुर्माना वसूल किया गया । इस तरह कुल १००० से अधिक चालकों के विरूध्द नोटिस जारी किये गये ।
                 इसी तरह विभिन्न थानों के अधिकारियों व्दारा इस अवधि में २००० से अधिक बिना हेलमेट धारण किये दुपहिया वाहन चालकों के चालान बनाये जाकर एक लाख  रूपये अधिक  राशि समनशुल्क के रूप में वसूल की गयी ।  यह कार्यवाही आगामी दिवसों में लगातार जारी रहेगी नगर के समस्त दुपहिया वाहन चालकों से अपील है कि दुपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट का उपयेाग करें।
                आज संचालित कार्यवाही के दौरान  बिना हेलमेट धारण किये दुपहिया वाहन
चलाते हुए चार पुलिस कर्मियों के भी चालान किये जाकर उनको भी मो.व्ही.एक्ट के प्रावधानों के अन्तर्गत कुल २०० रूपये अर्थदण्ड किया गया ।  

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २३ मई २०११- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २२ मई २०११ के १३.३५ बजे गली नं. ११ मेघदूत नगर इंदौर निवासी रमेष उर्फ पप्पू पिता पदमसिंह भील (२६) के विरूद्ध धारा १४ म०प्र० राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
               पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी रमेष उर्फ पप्पू एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत ०६ अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। जिसमें हत्या, बलवा, मारपीट आदि जैसे गंभीर अपराध भी है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे दिनांक २७ अप्रेल २०११ से ६ माह की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी रमेष उर्फ पप्पू पिता पदमसिंह भील (२६) निवासी गली नं. ११ मेघदूत नगर इंदौर को २२ मई २०११ को १३.३० बजे भैरूबाबा का बगीचा मेघदूत नगर इंदौर के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस हीरानगर द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०८ आदतन, २५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २३ मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २२ मई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०८ आदतन तथा २५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०४ स्थाई, २० गिरफ्तारी व ९३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २३ मई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २२ मई २०११ को ०४ स्थाई, २० गिरफ्तारी व ९३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २३ मई २०११- पुलिस थाना एमजीरोड़ द्वारा कल दिनांक २२ मई २०११ को १९.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मच्छी मार्केट के सामने इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले राहुल, कल्लू, हरिसिंह तथा अनिल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३३७० रूपये नगदी एवं ताष पत्ते बरामद किये गये।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए महिला सहित ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २३ मई २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २२ मई २०११ को १९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे क्रासिंग के पास सांवेर रोड़ इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले सोनू पिता विद्यासागर तथा सोनू पिता जगमोहन को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३००० रूपये कीमत की १२० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
            पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २२ मई २०११ को २१.०० बजे ग्राम बड़किया राजेन्द्र नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली जमनाबाई पति बुद्वाजी (५२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४०० रूपये कीमत की ०८ लीटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २३ मई २०११- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक २२ मई २०११ को १३.२५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर निरंजनपुर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम बरकुऑ थाना गंधवानी नगर धार निवासी भारत पिता धानसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया। 
             पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।