Saturday, June 18, 2016

धोखाधड़ी के प्रकरण का आरोपी रितेश गुप्ता, मान.न्यायालय द्वारा फरार घोषित, उपस्थित नहीं होने पर होगी चल-अचल संपत्ति कुर्क



 इन्दौर 18 जून 2016-पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा फरियादी अजय वाधवानी की रिपोर्ट पर दिनांक 18.05.16 को धोखाधड़ी करने वाले आरोपी रितेश गुप्ता के विरूद्ध अप. क्रं. 314/16 धारा 420,467,468,471 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी घटना दिनांक से ही फरार है तथा उसकी अग्रिम जमानत भी निरस्त हो गयी है। पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु किये जा रहे प्रयासों के अन्तर्गत वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भंवरकुआं श्री राजेन्द्र सोनी द्वारा प्रकरण के विवेचक सउनि रविराज सिंह को आरोपी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये। विवेचक द्वारा आरोपी की संपत्ति आदि की जानकारी लेकर, धारा 82 सीआरपीसी के अन्तर्गत कार्यवाही हेतु मान. न्यायालय से निवेदन किया गया, जिस पर न्यायालय द्वारा धारा 82 सीआरपीसी के तहत, आरोपी रितेश गुप्ता के विरूद्ध उद्‌घोषणा जारी की गयी है कि, यदि वह न्यायालय में उपस्थित नहीं होता है, तो उसकी चल-अचल संपत्ति कुर्क की जावेगी। इन्दौर पुलिसद्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पांच हजार रूपयें का ईनाम घोषित किया गया है।


लूट का पर्दाफाश, साजिश रचने वाले कंपनी के कर्मचारी सहित तीन आरोपी पुलिस थाना लसूड़िया की गिरफ्त में


इन्दौर 18 जून 2016-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 4.6.16 को हुई लूट की घटना का पर्दाफाश कर, तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 04.06.16 को फरियादी मनोहर पिता बालमुकन्द निवासी कैलोद हाला इन्दौर ने पुलिस थाना लसूड़िया आकर रिपोर्ट किया कि, वह श्री मोहक अग्रवाल कि मेडिकेप बिजनेस एसोसियेट कम्पनी एस.आर.कम्पाउण्ड देवास नाका इऩ्दौर मे गोडाऊन इन्चार्ज का कार्य करता है व प्रतिमाह बैंक से कर्मचारियो की तनखवाह लाता है। प्रतिमाह की तरह इस माह भी मनोहर अपने साथी धर्मेन्द्र पिता रतनलाल (24) निवासी ग्राम खाकरोड थाना क्षिप्रा जिला इन्दौर के साथ दिनांक 04.06.16 को बैँक आँफ बडौदा एम.आई.जी शाखा इन्दौर से अपनी एक्टिवा गाडी से कर्मचारीयों की तनखवाह ला रहा था, वह स्वंय एक्टिवा चला रहा था तथा पीछे साथी धर्मेन्द्र बैंग मे 4.77.000/- रुपये लिये बैठा था। वह जैसे ही अंलकार मोटर्स एस.आर. कम्पाउण्ड देवास नाका इन्दौर पहुंचा तभी दो अज्ञात बदमाशो ने वाहन रोककर आँखो मे मिर्ची पाउडर झोककर व चाकूदिखाकर पैसे का बैग लेकर भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना लसुडिया द्वारा अपराध क्रमांक 442/2016 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपराधियों की शीघ्र पतारसी कर, गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस थाना लसूड़िया की टीम द्वारा दौराने विवेचना फरियादी मनोहर, धर्मेन्द्र व मेडिकेप कम्पनी के मालिक श्री मोहक अग्रवाल के कथन लिये गये, जिससे यह बात स्पष्ट हुई की मनोहर के साथ धर्मेन्द्र भी पैसे लेने गया था, जिसे पैसो के लेने देने के संबंध मे पूर्व से जानकारी थी। धटना दिनांक को भी धर्मेन्द्र एक्टिवा गाडी के पीछे बैठे था व पैसो का बैग भी उसके हाथ मे था जिसका धटनाक्रम के दौरान आचरण संदिग्ध प्रतित हुआ। पुलिस द्वारा धर्मेन्द्र के बारें में जानकारी निकाली गई तो पता चला कि उसका उठना बैठना आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति सुभाष केवट पिता विक्रम केवट (28) निवासी ग्राम ब्राहम्ण पिपलिया थाना क्षिप्रा जिला इन्दौर के साथ है। पुलिस द्वारा इन दोनों अभिरक्षा मे लेकर लगातार पूछताछ की गई तो,खुलासा हुआ कि धर्मेन्द्र व सुभाष ने अपने साथीयों नितिन पिता राजू हंसारी निवासी एम.आर. 10 थाना हीरानगर इऩ्दौर तथा दिलीप निवासी मुम्बई के साथ मिलकर, ये लूट की योजना बनाई थी। योजना के मुताबिक उक्त धटना कारित कर हिस्सा बटवारा किया जिनमे सबके पास एक लाख चार हजार रुपये आये तथा पाया की घटना के दौरान बैग मे से पचास हजार रुपये आऱोपी दिलीप ने अपने साथियो के धोखा देकर निकाल लिये थे।
पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, आरोपी धर्मेन्द्र, सुभाष व नितिन को गिरफ्तार कर, आऱोपी धर्मेन्द्र से एक लाख चार हजार रुपये तथा घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल, मोबाईल व आरोपी सुभाष से एक लाख चार हजारु रुपये नगदी एवं आऱोपी नितिन ने लूट के पैसे से एक पल्सर मोटर सायकल खरीद ली थी जो बरामद की गई तथा खरीदी गई राशि वाहन विक्रेता से जप्त की गई तथा लूट के पैसे से खरीदे गये सामान जप्त किये गये। इस तरह कुल राशि नगदी 2.53.000/- रुपये सहित तीन लाख पचास हजार रुपये का मश्रुका बरामद किया गया है। आरोपी नितिन का  दिनांक 17.06.16 की रात्रि मे पुलिस द्वारा पीछा किया गया जो, पुलिस से बचने के प्रयास में भागते हुएबायपास पर गिर गया जिसके बाँये पैर मे अंधरुनी चोट आई है। आरोपी नितिन अपराधिक प्रवृत्ति का आदतन अपराधी होकर, इसके विरूद्ध कई गंभीर अपराध पुलिस थाना हीरानगर, थाना परदेशीपुरा आदि मे पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा आरोपी दिलीप की तलाश की जा रही है।

उक्त लूट का पर्दाफाश कर, आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसूडिया श्री आर.डी.कानवा व उनकी टीम के उनि. रमेश चौहान, सउनि. संजय सिहं भदौरिया, आर. देवेन्द्र सिंह, आर. महेश प्रजापति तथा आर जयदीप दादौरिया की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।




युवती को अश्लील मैसेज कर परेशान करने व जान से मारने की धमदी देने वाला, परिचित वी केयर फोर यू की गिरफ्त में


इन्दौर 18 जून 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवती को अश्लील मैसेज कर परेशान करने व जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी परिचित को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना पलासिया क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पहचान का जितेन्द्र जैन निवासी विजय नगर, उसे फोन परअश्लील मैसेज कर परेशान कर रहा है तथा मना करने पर जान से मारने की धमकी देता है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, अनावेदक जीतेन्द्र उर्फ जीत जैन पिता राजेन्द्र जैन (24) निवासी एफएच-449 स्कीम नं. 54 विजय नगर इंदौर स्थाई निवासी 54 पल्लीवालो का वास पाली राजस्थान को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, आरोपी जितेन्द्र को पकड़कर, पुलिस थाना पलासिया के सुपुर्द किया गया है, जिस पर पुलिस थाना पलासिया द्वारा अप. क्रं. 314/16 धारा 507,509 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है, जिसे मान. न्यायालय पेश किया जावेगा।

            उक्त आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 109 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 18 जून 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 17 जून  2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 49 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

02 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 जून 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 जून 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन  व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती वारन्टी, 22 गिरफ्तारी तथा 103 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 18 जून 2016-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 जून 2016 को 04 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 103 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ खेलते हुये मिले 11 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 18 जून 2016- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 17 जून 2016 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रिंग रोड मेट्रो शोपिंग मॉल के पीछे देवास नाका एवं कटारे काम्पलेक्स रिंग रोड मेट्रो के पीछे देवास नाका, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले हीराला यादव पिता देवा यादव, मोह. सहाबुद्‌दीन पिता मोह. शकील, शराफत पिता सफतार, अबजाल अहमद पिता नेजर अहमद, जीमल पिता वन्ने मिंया, सरीफ पिता मग्रे, तथा धीरज पिता सक्टू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 08 हजार 485 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 17 जून 2016 को 01.00 बजे, रूस्तम का बगीचा मकान नं. 429 के सामने, इंदौर सेताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले भंवरलाल पिता घासीराम विल्लोरे, कैलाश पिता रतनलाल, जगदीश पिता मांगीलाल तथा रोहित उर्फ गोलू पिता रामलाल मण्डलोई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1610 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी 02 गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 जून 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 जून 2016 को 12.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम भागिया कांकड, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यही के रहने वाले मााधू पिता उदाजी चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1050 रूपये कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 17 जून 2016 को 16.30 बजे, बडा दरवाजामार मोहल्ला, खजराना, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, राजीव नगर बडला खजराना, इंदौर निवासी अजीज पिता रज्जाक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों कोगिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 18 जून 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 17 जून  2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 59 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

05 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 जून 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 जून  2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती वारन्टी, 34 गिरफ्तारी तथा 101 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 18 जून 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कलदिनांक 17 जून 2016 को 03 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी तथा 101 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 18 जून 2016- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 17 जून 2016 को 15.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, लाल अस्पताल के पीछे गोवर्धन नाथ मंदिर के सामने, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, 575, स्कीम नंबर 51 इंदौर निवासी देवी ंिसह पिता रामकिशन पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी 04 गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 जून 2016-पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 17 जून 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत, खुडैल से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, बावल्या खुर्द निवासी ओमप्रकाश पिता मांगीलाल बामनया, रामुखेडी निवासीकिशन पिता दयाराम रावत तथा खुडैल खुर्द निवासी चंदरसिंह पिता धुलजी चमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 17 जून 2016 को 11.40 बजे, रंगवासा राऊ, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, चोरल नहर के पास रंगवासा राऊ इंदौर निवासी सूरज पिता शंकरलाल सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 07 हजार रूपये कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।