Sunday, October 28, 2012

04 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थाई, 07 गिरफ्तारी व 55 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 28 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 अक्टूबर 2012 को 01 स्थाई, 07 गिरफ्तारी व 55 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ खेलते हुए मिले 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2012 को मुखबिरसे मिली सूचना के आधार पर सदरबाजार थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्ती द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले सतीद्गा, मनोज, महेद्गा तथा अजय को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2 हजार 650 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। 
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पलासिया थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले घोसला कालोनी देवास निवासी जाहिद शेख पिता मुंद्गाी शेख (27) तथा 169/3 संविद नगर इंदौर निवासी राहुल उर्फ गोलू पिता ज्ञानचन्द्र (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 चाकू तथा 01 छुरा जप्त किया गया। 
       पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 27 अक्टूबर 2012 को 09.50 बजे शांतीपथ सब्नीस बाग इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले अमित पिता लक्ष्मण (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।  
     पुलिस द्वारा तीनों आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।