Friday, January 31, 2020

वाहन चोर गिरोह क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में · 05 आरोपी गिरफ्तार। · आरोपियों से बुलेट, स्प्लेण्डर, सीडी डीलक्स, आर-15 सहित चोरी के 05 दो पहिया वाहन बरामद। · कुछ आरोपियों का पूर्व का भी दर्ज है आपराधिक रिकार्ड।


·      

इंदौर- दिनांक  31 जनवरी 2020-  शहर में वाहन चोरी की वारदातों पर नियंत्रण हेतु इंदौर पुलिस द्वारा की जा रही प्रभावी कार्यवाही के अंतर्गत  क्राईम ब्रांच द्वारा दोपहिया वाहन चोर गिरोह को गिरफ्त में लेने में सफलता प्राप्त की है।
         क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि भवानी नगर बाणगंगा में रहने वाले 1. विशाल पिता राजेश चौहान उम्र 21 साल निवासी 375 भवानी नगर बाणगंगा इंदौर 2. राजू पिता कमल राठौर उम्र 21 साल निवासी 393 भवानी नगर इंदौर,  बदल बदल कर मोटर सायकलों से घूम रहे है जोकि संदिग्ध प्रतीत होती हैं।  चोरी के वाहनों की शंका के आधार पर दोनों आरोपियों को पतासाजी कर पकड़़ा गया जिनसे की गई पूछताछ में उपरोक्त दोनों आरोपियों ने वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देना कबूला साथ ही वाहन चोरी की वारदातों में लिप्त अपने अन्य साथियों के नाम बताये। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर ज्ञात आरोपी 3. अजय पिता कमल राठौर उम्र 18 साल निवासी 393 भवानी नगर इंदौर 4. राहुल पिता विष्णु राठौर उम्र 25 साल निवासी हाट मैदान मांगलिया 5. संजू पिता अशोक साहू उम्र 21 साल निवासी हाट मैदान मांगलिया को भी पकड़ा गया।
         पकड़े गये सभी आरोपियों से कुल 05 दो पहिया वाहन चोरी के बरामद हुये हैं जिसमें 03 वाहन थाना एरोड्रम क्षेत्र इंदौर से चोरी गये थे, 01 वाहन किशनगंज थाना क्षेत्र से चोरी हुआ था तथा बरामद वाहनों में से 01 अन्य दो पहिया वाहन कहां से चोरी गया था तथा कहां अपराध पंजीबद्ध है इस संबंध में तस्दीक की जा रही है। चोरी के 04 वाहन जिसमें 02 बुलेट, एक हीरो स्प्लेण्डर, एक सीडी डीलक्स मोटर सायकल शामिल है वह आरोपीगणों विशाल पिता राजेश चौहान, राजु पिता कमल राठौर , अजय पिता पिता कमल राठौर से बरामद हुई हैं एवं एक आर-15 मोटर सायकल आरोपी विशाल पिता राजेश चौहान व संजू पिता अशोक साहू ने मिलकर, आरोपी राहुल राठौर को 30,000 रू. में बेच दी थी जिसे आरोपी राहुल पिता विष्णु राठौर के पास से बरामद किया गया है।
           आरोपीगण विशाल चौहान एवं राजु राठौर व अजय राठौर पहले भी वाहन चोरी, नकबजनी, डकैती की योजना, आदि प्रकरणों में थाना बाणगंगा एवं थाना गांधी नगर की कार्यवाही में जेल में निरूद्ध किये जा चुके है जोकि पूर्व से ही आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। आरोपी राहुल ट्रक चालक है एवं आरोपी संजू पिता अशोक साहू इलेक्ट्रीशियन का काम करता है।

         पॉचों आरोपियों को पकड़कर, चोरी के 05 दो पहिया वाहन बरामद कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एरोड्रम इंदौर पुलिस के सुपुर्द किये गये हैं। आरोपियों से अन्य मोटर सायकल चोरी के अपराधों एवं अन्य साथियों के संबंध मे भी पूछताछ की जा रही है, जिसमें अन्य घटनाओं का खुलासा हो सकता है।




आईजी इंदौर जोन इंदौर के द्वारा किया गया राजपत्रित अधिकारियों के कार्यों का निर्धारण।




इंदौर दिन्नाक 31 जनवरी 2019 -  प्राय : यह देखने में आता है कि थाने पर घटित अपराध , लंबित शिकायते , विभागीय जांच और अपराधियो की धरपकड इत्यादि के सम्बंध मे पर्यवेक्षण अधिकारियो की कोई जवाबदारी नियत नहीं होने से अधिकारियो द्वारा लगातार पर्यवेक्षण नहीं किया जाता है और किस कार्यवाही को सुनिश्चित करने हेतु किस पर्यवेक्षण अधिकारी की जिम्मेदारी रहेगी इसका निर्धारण नहीं होने से संतोषजनक परिणाम परिलक्षित नही होते हैं । ऐसे मे आईजी इंदौर ने स्पष्ट निर्देश दिये कि किस कार्य के लिए प्राथमिक तौर पर कौन सा अधिकारी जिम्मेदार होगा ।
जोन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित करते हुए आईजी ने कहा कि बलात्कार एवं पोक्सो एक्ट से संबंधित अपराध , चिन्हित अपराध , सीएम हेल्पलाइन , लंबित विभागीय जांच और धोखाधड़ी से संबंधित अपराधों की सतत मॉनीटरिंग की जाए और उक्त कार्यों में प्रगति से माहवार आईजी कार्यालय को अवगत कराया जाए ।
 डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए, आईजी ने कहा कि समस्त सीएसपी और एसडीओपी सुनिश्चित करेंगे कि शाम 8 : 00 बजे तक उनके क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले थानों में रात्रि गश्त के दौरान चेक किए जाने वाले अपराधियों की सूची तैयार कर ली गई है साथ ही वे यह भी सुनिश्चित करेंगे कि क्या प्रतिदिन हुए अपराधों में दर्ज एफ . आई . आर . में सही धाराएं लगाई गई हैं , अपराधियों का कोई पूर्व रिकॉर्ड है अथवा नहीं , यदि हां तो उनके विरुद्ध क्या प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है साथ ही वह क्षेत्र में हुए गंभीर । अपराधों की प्रगति रिपोर्ट माहवार आईजी ऑफिस को भेजना सुनिश्चित करेंगे ।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 108 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 31 जनवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 31 जनवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 108  अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

34 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

12 गैर जमानती, 37 गिरफ्तारी एवं 136  जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 जनवरी 2020 को 12  गैर जमानती 37 गिरफ्तारी एवं 136 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित, 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से शराब बेचतें/ले जाते मिले, ग्राम सुखलिया बाणगंगा इंदौर निवासी ललिता बाई पति राकेश चैहान, ग्राम सुखलिया बाणगंगा निवासी सुगन बाई पति राजेश तथा लालू पिता चेताराम यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2020 को 2155 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन मोहल्ला असरावद खुर्द से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम असरावद खुर्द हरिजन मोहल्ला इंदौर निवासी कृष्णा बाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
ुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2020 को 2000 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गाड़ी अड्डा रेलवे ब्रिज के पास से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 126 राधा गोविन्द का बगीचा इंदौर निवासी अनिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2020 को 1345 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दतोंदा रोड़ हरसोला से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, दतोंदा रोड़ हरसोला इंदौर निवासी रामकिशन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2020 को 20.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुशवाह ढाबा के सामने ए.बी. रोड़ मानपुर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम कांकरिया थाना मानपुर इंदौर निवासी रामकिशन पिता तेजा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2020 को 19.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम कैलोद से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम कैलोद थाना बड़गौंदा निवासी जीवनलाल भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2020 को 00.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गाड़ी अड्डा नया ब्रिज रेल्वे क्रासिंग से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, कटकटपुरा पठान मोहल्ला इंदौर निवासी मो. शकील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2020 कों 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चोईथराम मंडी गेट नं.1 के सामने से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 104 मयूर नगर मूसाखेड़ी इंदौर निवासी विजय पिता नानूराम चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

Thursday, January 30, 2020

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 58 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 30 जनवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 30 जनवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 58 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

08 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी एवं 97 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 जनवरी 2020 को 03  गैर जमानती 34 गिरफ्तारी एवं 97 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


अवैध शराब सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2020 को 13ः30 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ओरोपियों के घर 350 चमार मोहल्ला के बाहर खजराना इन्दौर से शराब बेचतें/ले जाते मिले, तेली मस्जिद के पीछे 350 चमार मोहल्ला के खजराना निवासी मंजू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2020 को 21ः20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर तालाबकी पाल डी. सेक्टर चंदननगर इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम किरणपुर बीड जिला हरदा हाल मुकाम नंदन नगर चेतन स्कूल के पास चंदन नगर इन्दांैर निवासी अनिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, महेश पान वाले की गली राज नगर इंदौर निवासी पंकज उर्फ पप्पू पहलवान,9/14 बिजासन रोड अग्रसेन चैराहा केे पास इन्दौर निवासी शुभम उर्फ अन्ना एवं रामानंदनगर मुन्ना पान वाले की दुकान के पास इन्दोेेेेेेेैर निवासी राहुल जाधव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू,चुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2020 कोें 11.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कनाड़िया ब्रीज के पास बायपास रोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, ग्राम रंगवासा थाना राऊ इन्दौर निवासी सुरज सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2020 को 11ः45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुरूकुल स्कूल के ग्राऊण्ड के पास पेट्रोल पम्प के पीछे राऊ से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, सी 68 न्यू बुध्दनगर थाना राजेंन्द्र नगर इंदौर निवासी संगीता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।





शातिर नकबजन थाना खजराना की गिरफ्त में।


·     
·        प्रथक-प्रथक 05 नकबजनी/चोरी के प्रकरणों का खुलासा।
·        आरोपियों से लगभग 1,00,000-/- रुपए का मश्रुका जप्त।
·        आरोपियों के विरुद्ध थाना परदेशीपुरा, विजयनगर पर नकबजनी/चोरी/अन्य  प्रकरण पंजीबद्ध।
·        आरोपी नशे के आदी है तथा  पुताई का कार्य करते हैं। पुताई की आड़ में रैकी कर घटना को देते हैं अंजाम।

                थाना क्षेत्र में हो रही बढ़ती चोरियों  की रोकथाम व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर से आरोपी बबलू उर्फ हेमंत पिता रमेशचंद्र बंसल निवासी नंदा नगर इंदौर तथा आरोपी गोलू उर्फ राहुल पिता गोपाल सिंह निवासी कृष्ण बाग कॉलोनी इंदौर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ पर थाना क्षेत्र में घटित चोरी व नकबजनी के पंजीबद्ध 05 प्रथक-प्रथक प्रकरणों में चोरी गया मश्रुका (सोने के आभूषण, पायल,  सोने के झुमके, 06 गैस की टंकी ) कीमती लगभग 1,00,000-/- रुपये का बरामद किया गया।  आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई पूर्ण कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में निरुद्ध कराया गया।
                उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी खजराना प्रीतम सिंह ठाकुर,उनि हरिसिंह धर्वे, स उ नि नरसिंह बोरकर,स उ नि नरेंद्र सिंह जादोन, आर प्रवीण सिंह, आर संजय मालाकार, आर पंकज की सराहनीय भूमिका रही।




बिना सक्षम स्वीकृति के अवैध कालोनी काटने वाले आरोपियों के विरुद्ध नगर पालिक निगम अधिनियम व धोखाधड़ी की अन्य धाराओं के तहत दर्ज प्रकरण में 05 माह से फरार आरोपी थाना खजराना की गिरफ्त में




दिनांक 30 अगस्त 2019 फरियादी भवन सहायक (दरोगा) नगर पालिक इंदौर जोन 10  राकेश पिता माधव प्रसाद निवासी 20/2, तमोली बाखल मल्हारगंज इंदौर द्वारा आवेदक जाकिर पिता इसाक पटेल द्वारा प्रस्तुत शिकायत खसरा क्रमांक 455 रकबा 2.566 व खसरा क्रमांक 459/8/मीन-1- रकबा0.587 भूमि पर अवैध कॉलोनी संबंध में आवेदक अफसर पटेल व अन्य के विरुद्ध उपरोक्त खसरा भूमि को बिना सक्षम स्वीकृति भूमि का डायवर्शन नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के अभिन्याय कॉलोनाइजर लाइसेंस विभाग अनुमति, भवन अनुमति इत्यादि कार्रवाई नहीं कराए जा कर अवैध रूप से कॉलोनी का निर्माण कार्य किया जा रहा है। उक्त कृत्य नगर निगम अधिनियम 1956 की धारा 292( ग) एवं (घ)  एवं नगर निगम (कॉलोनाइजर का रजिस्ट्रीकरण निर्देश तथा शर्ते) नियम 1988 का उल्लंघन हैं। उक्त पर से आरोपी अफसर पिता इसाक पटेल निवासी खजराना इंदौर व अन्य के विरुद्ध उपरोक्त नगर पालिका अधिनियम 1956 धारा 292(ग)(घ) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौराने विवेचना प्रकरण में धारा 420, 406, 467, 468 भादवी का समावेश किया गया तथा प्रकरण में आरोपी अफसर पिता इसाक पटेल को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में निरूद्ध कराया गया हैं।
                इसी क्रम में मुखबिर सूचना पर से प्रकरण के अन्य आरोपी 1-गोपाल पिता लक्ष्मीनारायण गोयल उम्र 38 साल निवासी 47/6 परदेशीपुरा इंदौर तथा 2-मनोहर पिता शिवनारायण मीणा उम्र 36 साल निवासी 251 श्याम नगर मेन हीरानगर इंदौर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
                उक्त कार्रवाई में उनि आनंद राय व अन्य की सराहनीय भूमिका रही।



Wednesday, January 29, 2020

क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा नववर्ष पर शियतकर्ताओ को दिये गये गुम मोबाइल। ★ आवेदको को पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर में 148 मोबाईल फोन किये गये सुपुर्द। ★ सिटीजन कॉप एप्प (Citizen Cop Application) में प्राप्त शिकायतों पर की गई प्रभावी कार्यवाही। ★ वर्ष 2019 मे गुम मोबाईल की शिकायतों में 2882 मोबाईल फोन की पतासाजी की गई जिन्हे थानों के माध्यम से आवेदकों को सुपुर्द किया गया। ★ बरामद मोबाईल फोन कीमती लगभग 30 लाख रूपयें। ★ वन प्लस, सेमसंग,रेडमी, विवों, ओप्पो कम्पनी के मंहगे मोबाईल फोन भी हुये बरामद। ★ शहर में बढ़ा है Online Complaint करने की ओर जनता का रूझान।



इंदौर- दिनांक 29 जनवरी 2020-  इंदौर पुलिस द्वारा संचालित की जा रही ’’सिटीजन कॉपएण्ड्रायड फोन एप्लीकेशन पर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित एवं उचित वांछनीय वैधानिक कार्यवाही क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा की जा रही हैं।
           इसी तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज कुमार वर्मा की उपस्तिथि में आज  शिकायकर्ताओ को उनके गुम मोबाइल पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में वितरित किये गए । सिटीजन कॉप में गुम मोबाईल फोन की शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच की सायबर टीम को वर्ष  2019 की शिकायतों का निराकरण करते हुये महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। गुम मोबाईल फोन जो कि इंदौर तथा प्रदेश व देश के विभिन्न शहरो में चल रहे थें, उन्हें बरामद किया गया। कुल 148 मोबाईल फोन जप्त किये गये हैं जिसमें हजारों रूपयें की कीमत के मंहगे मोबाईल फोन शामिल हैं। बरामद मोबाईल फोन में 01 एप्पल आई फोन, 2 वन प्लस, 33 सेमसंग, 24 ओप्पों, 32 वीवों, 36 रेडमी, 03 मोटोरोला, 02 हॉनर, 01 एच.टी.सी. 01 जिओनी, 01 जीयों, 01 माइक्रोमेक्स, 01 नोकिया, 01 टेक्नो , 01 गूगल, 01 आसुस, 01 आईकाॅल कम्पनीयों के हैं।
                                इंदौर पुलिस क्राईम ब्रांच (Crime Branch) द्वारा संचालित की जा रही ’’सिटीजन कॉप"(Citizen Cop Application) वास्तव में एक Android Phone Application है, जिसे आमजन द्वारा Google Play Store के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप्लीकेशन में प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों के संपंर्क के अलावा, अन्य महत्वपर्ण फीचर किसी घटना के संबंध में सीधे ऑनलाइन शिकायत अथवा पुलिस तक सूचना पहुंचाये जाने हेतु Report an Incident और किसी वस्तु के चोरी अथवा गुम होने पर पुलिस में Online Complaint दर्ज कराये जाने हेतु Report Lost Article की सुविधा मुहैया कराई गई है। Report Lost Article में मोबाईल फोन अथवा अन्य वस्तु के गुमने पर सीधे इस फीचर के माध्यम से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकती है, जिसमें आवेदक को आनलाईन ही शिकायत क्रमांक सहित रिपोर्ट से संबंधित रसीद प्राप्त होती है जिसका उपयोग वह मोबाईल में गुम हुई सिम को बंद कराने, अथवा नई सिम प्राप्त करने के लिये कर सकता है इसकी कार्यप्रणाली की ऑनलाईन पद्धति होने से आवेदक को थाने अथवा अन्य कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगें। आवेदक द्वारा की गई संपत्ति गुम/चोरी होने की शिकायत पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा ऑनलाईन शिकायत के परिपेक्ष्य में पतारसी की जाती है जिसके परिणामस्वरूप वर्ष 2019 मे 11528 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें कार्यवाही करते हुये 2882 मोबाईल फोन की पतारसी की जाकर आवेदकों को उनके मोबाईल थानों के माध्यम से सुपुर्द किये गये हैं। 148 मोबाईल फोन आवेदकों को पुलिस कंट्रोल रूम में सुपुर्द किये जा रहे हैं, जिससे आमजन में ऑनलाईन शिकायत के प्रति जागरूकता आए तथा यह विश्वास हो कि ऑनलाईन शिकायत के माध्यम से भी उनकी गुम वस्तु प्राप्त हो सकती हैं।                   गुम मोबाईल फोन की शिकायतों मे कार्यवाही करते हुये यदि आवेदक का मोबाईल फोन गुम होने के बाद चलना नही पाया जाता हैं, या फिर किसी वजह से खराब हो जाता हैं तो ऐसी स्थिति में मोबाईल सर्च नही हो पाता हैं। आवेदकों द्वारा अन्य गुम सामग्री की ऑनलाईन शिकायत भी सिटीजन कॉप एप पर की जा सकती हैं। मोबाईल फोन गुम होने के बाद अगर उपयोग नही किया जाता हो तो उसे ढूढंना सम्भव नही हैं।
                                ’’इंदौर पुलिस द्वारा आमजनता से यह अपील की जाती है कि ’’सिटीजन कॉप"एण्ड्रायड फोन एप्लीकेशन का उपयोग कर आपराधिक गतिविधयों की सूचनायें तथा इससे संबधित शिकायते घर बैठे सीधे ऑनलाईन पद्धति के माध्यम से पुलिस तक पहुचायें । इससे न केवल आपकी समय की बचत होगी बल्कि आपकी शिकायतों अथवा सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने के लिये पुलिस को मदद प्रदाय करेगा ।                      
मोबाईल गुमने/चोरी होने पर शिकायत करने हेतु नीचे दी गई प्रक्रिया से अपनी शिकायत दर्ज करें (Process Of Complaint)
* प्ले स्टोर से सिटीजन कॉप एप डाउनलोड करें (Download)
* खोए/चोरी की शिकायत विकल्प का चयन करें (Select Option)
* एग्री करें (Agree )
* खोई/चोरी हुई वस्तु का चुनाव करें- MOBILE+SIM CARD(select)
*             पूर्ण फार्म भरें (Fill Complete Form)
*             बिलध/थाने की शिकायत कॉपी की फोटो अपलोड करें एवं वैकल्पिक नंबर दर्ज करें (Uploaded Photo
* सबमिट करे (Submit)
* कन्फर्म करें (Confirm)
*कंप्लेन नंबर सेव करें (Save )
*मोबाईल मिलने पर आपके द्वारा शिकायत में दर्ज ALTERNATE मोबाईल नम्बर पर सूचित किया जायेगा ।