Saturday, January 1, 2011

दो चैन स्नेचर गिरफ्तार, एक मंगलसूत्र, एक सोने की चैन, जेवरात, चोरी की मोटरसायकल सहित कुल कीमती करीबन ०१ लाख रूपये से अधिक का माल बरामद

इन्दौर - दिनांक ०१ जनवरी २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री कुमार सौरभ ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक सेन्ट्रल कोतवाली राजेष रघुवंषी के मार्गदर्षन में, एमजी रोड थाना प्रभारी दिलीप गंगराडे व कोबरा-२ द्वारा कल दिनांक ३१ दिसम्बर २०१० को मुखबिर की सूचना मिली की महेष यादव नगर निवासी धर्मेन्द्र उर्फ गांधी तथा पप्पू उर्फ मोतीलाल की गतिविधीया संदिग्ध है। मुखबिर की सूचना के आधार पर ४७७ महेष यादव नगर बाणगंगा इंदौर निवासी धर्मेन्द्र उर्फ गांधी पिता जगदीष बोरासी (२२) तथा पप्पू उर्फ मोतीलाल पिता कन्हैयालाल (२९) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो इन्होने चैन स्नैचिंग व चोरी की घटना करना स्वीकार किया।
        पुलिस एमजी रोड द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ गांधी पिता जगदीष बोरासी (२२) निवासी ४७७ महेष यादव नगर बाणगंगा इंदौर तथा पप्पू उर्फ मोतीलाल पिता कन्हैयालाल (२९) निवासी सदर को गिरफ्तार कर इनकी निषादेही पर एक मंगलसूत्र, एक सोने की चैन, सोने चांदी के जेवरात तथा चोरी की टीवीएस स्टार सिटी मोटरसायकल नं. एमपी-०९/एमजी/१२५० सहित कुल कीमती करीबन ०१ लाख रूपये से अधिक का माल बरामद करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। 
        पुलिस द्वारा जप्त उक्त मोटरसायकल टीवीएस स्टार सिटी नं. एमपी-०९/एमजी/१२५० की थाना पलासिया क्षेत्रांतर्गत चोरी की रिपोर्ट होने पर असल अपराध में शामिल की गई। आरोपियो से पूछताछ की जा रही है इससे अभी और भी चैन स्नैचिंग व चोरी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल संभावना है।

१८ आदतन १० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०१ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ३१ दिसम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १८ आदतन तथा १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

५० गिरफ्तारी व १४२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०१ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ३१ दिसम्बर २०१० को ५० गिरफ्तारी व १४२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०२ गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०१ जनवरी २०११- पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक ३१ दिसम्बर २०१० को १३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर साईबाबा ढाबा एबीरोड के पास से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले प्रहलाद पिता रमेष जाट (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १३७० रूपये कीमत की १३ बॉटल बियर बरामद की गई।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक ३१ दिसम्बर २०१० को १५.०० बजे ग्राम भामाखेडी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले हरिसिंग पिता राजपूत (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त ०९ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०१ जनवरी २०११- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक ३१ दिसम्बर २०१० को २३.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर १५ स्कूल ग्राउन्ड रामबाग मोड इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले श्रेणिक कुमार, मोहम्मद पिकार, तुलसीराम, मुकेष, दीपचन्द, कैलाष, बसंतीलाल तथा रविन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २८०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक ३१ दिसम्बर २०१० को १४.४० बजे गवालू चौराहा सिमरोल से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही के रहने वाले दरबारसिंग पिता मानसिंग चौहान (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३०० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ०१ जनवरी २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ३१ दिसम्बर २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तुकोगंज क्षेत्रांतर्गत कमिष्नर कार्यालय के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले टिगरिया बादषाह निवासी बहादुर पिता चंदनसिंग ठाकुर (४०), सी १८ नगीन नगर इंदौर निवासी उमेष उर्फ काला पिता रमेषचंद्र जयपाल (३२), १५१/१६ भवानी नगर इंदौर निवासी सचिन उर्फ बंटी पिता कमलेष शर्मा (२४) तथा २५८ व्यंकटेष विहार कॉलोनी इंदौर निवासी मोहनलाल पिता देवीसिंग (३१) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १-१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।