Thursday, April 5, 2018

ट्रांसफार्मर से तांबे की कॉइल चुराने वाली गैंग के पांच आरोपी रंगे हाथ क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में गिरफ्तार। आरोपियों के पास से बरामद एक लोडिंग बाहन में 7 क्विटल तांबा जप्त। तांबे की अनुमानित कीमत करीबन 10 लाख रुपये। आरोपी लक्ष्मण उर्फ भूरा थाना नागदा से डकैती के प्रकरण चल रहा था फरार।




इन्दौर दिनांक 05 अप्रैल 2018- शहर में घटित हो रही आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने व अपराधियों की पतारसी कर आरोपियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो0 युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन मेंं अति0 पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरेंद्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की टीमों को ऐसे आरोपियोंकी पतारसी कर उनकी धरपकड़ करने के लिये समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया गया।
 क्राईम ब्रॉच की पुलिस टीम को शहर मे ट्रांसफार्मर से तांबे की कॉईल चोरी होने की सूचना प्राप्त हो रही थी जिस पुलिस टीम द्वारा आरोपियो को पकड़ने के लिये मुखबिर मामूर किये गये। इसी दौरान सूचना मिली कि नांवदापंथ पुलिया से एक सफेद रंग की लोडिंग वाहन में ट्रांसफार्मर से चुराया हुआ तांबा आरोपी बेचने के लिये बाजार की तरफ लेकर जा रहे है जिसमें पांच लोग बैठे हुए है। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच द्वारा पुलिस थाना चन्दन नगर के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही करते हुयें एक लोडिंग वाहन पकडा जिसमें तांबे की काईल भरी हुई थी व गाड़ी में पांच लोग बैंठे थे। पुलिस टीम द्वारा पुछमाछ करनें पर अपना नाम 1. लक्ष्मण उर्फ भूरा पिता रतनलाल फुलेरी निवासी पालखेडी टिगरिया बादशाह एरोड्रम इंदौर स्थाई निवासी रसूलपुरा देवास 2. जैकी पिता भगवान सिंह पिता भागीरथ सिंह उम्र 25 निवासी कनासी नाका मक्सी झोपडी उज्जैन 3. लाखन पिता  बाबूलाल उम्र 20 साल नि0 रसूलपुर देवास 4. सलीम उर्फ पप्पु पिता चांद खां मुसलमान उम्र 35 साल नि0 ग्राम रसुलपुर सोनिया गांधी नगर देवासस्थायी पता-ग्राम मोही सतवास जिला देवास 5. रामकिशन पिता भुमन सिंह परिहार उम्र 40 साल निवासी श्यामनगर एक्सटेशन थाना हीरानगर इंदौर का होना बताया। उक्त व्यक्तियो से पृथक-2 विस्तृत पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि ट्रासफार्मर से चोरी किया हुआ तांबा है जोकि बेचने के लिये जा रहे  है। आरोपी सलीम उर्फ पप्पू ने बताया कि आरोपी मूल रुप से मोही सतवास जिला देवास का रहने बाला है अपनी पत्नि ओर 6 बच्चो के साथ मकान बनाकर 12 साल से संजय गांधी नगर रसूलपुरा देवास में रहता है। आरोपी ने बताया कि वर्ष 2004 से भंगार चोरी कर रहा है पहली बार वर्ष 2013 में अपने साथियो के साथ पकडाया था। उस समय आरोपी ने जिला देवास के थाना बीएनपी, टोकखुर्द, सतवास, कालाटोक व औद्यौगिक नगर क्षेत्र में घटनाये करना स्वीकार किया था। आरोपी उसके बाद से लगातार गैंग बनाकर डी0पी0 से कॉपर के काईल की चोरियां कर रहा है। आरोपी थाना औद्योगिक नगर देवास का हिस्ट्रीशीटर बदमाद्गा भी है जहां उसके खिलाफ दर्जनो चोरी नकबजनी व डकैती के अपराध है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि इसके अलावा आरोपी नें इंदौर के खुडैल में डकैती की थी व नागदाउज्जैन, जुलवानिया ,मंडीदीप, छेगांव माखन, जांवरा थानो में भी चोरी डकैती घटनायें की है। आरोपी ने बताया कि इंदौर के थाना कनाडिया, सिमरौल में वर्ष 2014 में डीपी काईल चोरी की थी लेकिन तत्समय वह पुलिस द्वारा पकड़ा नही गया था। जनवरी में देवास जेल से छूटने के बाद बाणगंगा क्षेत्र से डीपी की काईल अपने साथियो के साथ चुराई है जिसे गाडी में भरकर ले जाते हुए गाडी सहित पकडा गये।
आरोपी लक्ष्मण उर्फ भूरा ने बताया कि वह 3-4 साल से पालाखेडी इंदौर मे अपनी पत्नि व बच्चे के साथ रहता है एवं जीजा के साथ मजदूरी करता है आरोपी का परिवार संजयगांधी नगर रसूलपूरा देवास में रहता है। पहले अपने साथियो के साथ देवास के थाना औधोगिक नगर क्षेत्र में टाटा कम्पनी में चोरी में पकडाया था जिसमें देवास जेल में बंद रहा था। उसके बाद मक्सी में डीपी की काईल चोरी में पकडा गया, थाना जावरा में फेक्ट्री से चने की गाडी भरी थी जिसमें डकैती का केस लगा था, व थाना नागदा से अभी डकैती के प्रकरण में वह फरार चल रहा था अभी कुछ समय से वह अपने साथी सलीम ,लाखन, ओर जैकी के साथ मिलकर बाणगंगा में सांवेर रोड से डीपी की कॉइल चोरी कीघटनाये करने लगा था। आरोपी लाखन ने बताया कि वह परिवार के साथ रसूलपुरा देवास में रहता है आरोपी देवास ,जावरा जेल में बंद रह चुका है पुछताछ में आरोपी नें बताया कि कुछ समय पहले भूरा से सम्पर्क हुआ था तथा उसके एवं सलीम तथा जैकी के साथ मिलकर इंदौर में डीपी की कॉईल चोरी की घटनाये की है।
आरोपी जैकी ने बताया कि 2012 मे हुकुम सिंह के यहां ग्राम वुदासा मे डकैती डाली थी जिसका थाना भवरासा में केस चल रहा है। देवास जेल से फरवरी 2017 मे छूटने के बाद उसने नागदा थाना क्षेत्र से टावर केवल चोरी की थी जिसमे तराना जेल मे बंद रहा कुछ समय पहले भूरा, सलीम, लखन के साथ मिलकर आरोपी ने इंदौर में बिजली की डी0पी0 से काईल चोरी की घटनायें की है। आरोपी रामकिशन ने बताया कि आरोपी 10-12 सालो से इंदौर में रह रहा है एवं ड्रायवरी करता है आरोपी मूल रुप से ग्राम येजवारा जिला शिवपुरी का रहने वाला है। आरोपी ने बताया कि उसने लोडिंग गाडी 12000 महीने के भाड़े पर मालिक से ले रखी है गाडी़ एम आर 10 चौराहे पर खड़ी करता था तभी भूरा से पहचान हुई। भूरा नें सामान उठाने की बात की थी इसलिये इनके साथ चला गया थाआरोपी भूरा को कुछ समय से ही जानता है तथा चन्दननगर के पास माल सहित पकडा गया। आरोपियो नें बताया कि वे बिजली के ट्रासफार्मर से तांबे की कॉईल चोरी करते है तथा आरोपी पहले उन ट्रांसफार्मर की रैकी करते है जो बंद है रैकी करने के बाद चिन्हित्‌ कर उसमें से कॉईल चोरी कर लेते है, जिन जगहों पर गार्ड होते थे वहां आरोपीगण मिलकर गार्ड को बंधक बनाकर घटना को अंजाम देते थे। आरोपियो से पूछताछ में बताया कि वारदात में शामिल कुछ साथी अभी जेल में बंद है। आरोपियों ने बताया रसूलपुर में करीबन 15-20 साथी है जो इस तरह की घटनायें करते हैं ओर सभी की अलग-2 टीमें है। आरोपियों ने बताया है कि चोरी का माल देवास उज्जैन ओर पीथमपुर में कुछ लोगो को देते थे जिनकी तलाश की जा रही है आरोपियो ने पूछताछ में बताया कि आरोपी महाराष्ट्र व आसपास के राज्यों में भी गेंग के साथ चोरी करने जाते थे। पूछताछ में आरोपियो नें थाना बाणगंगा के अप. क्रमांक .41/18 धारा 379 भादवि, थाना कनाडिया के अप.क्र. 420/14 धारा 379 भादवि व थाना सिमरोल के अपराध क्रमांक 93/14 धारा 379, भादवि 136 म.प्र. विघुत अधिनियम कीघटनाये स्वीकार की है आरोपियो से अन्य घटनाओ के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।




अवैध हथियारो की तस्करी करने वाला फरार आरोपी, पुलिस थाना बेटमा की गिरफ्त में। आरोपी पुलिस थाना जीआरपी इन्दौर, थाना सैलाना रतलाम, थाना बडनगर उज्जैन व थाना देपालपुर के पंजीबद्ध अपराद्धों मे चल रहा था फरार आरोपियों के कब्जें से 10 अवैध हथियारों व 06 जिन्दा कारतूस जप्त किया गया




इन्दौर दिनांक 05 अप्रैल 2018- शहर मे अपराध नियंत्रण हेतु, शहर में अवैध हथियारो की खरीद/फरोखत करने वाले व इनकी गतिविधियो मे संलिप्त रहने वाले अपराधियो की पतारसी कर आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री नागेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे अनुविभागीय अधिकारी देपालपुर श्री अशोक उपाध्याय के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना बेटमा द्वारा अवैध हथियारो की खरीद फरोखत करने वाले एक आरोपी को 10 अवैध हथियारों व 06 जिन्दा कारतूस के साथ पकडने में सफलता प्राप्त की है।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना बेटमा को द्वारा अपने मुखबिर मायूर कियें गयें। पुलिस टीम को सूचना मिली की क्षेत्र के ग्रामीण इलाको में देशी कट्टे, पिस्टल रिवाल्वर की खरीद/फरोखत की जा रही है। पुलिस टीम को कार्यवाही के दौरान  मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति बस से अवैध हथियार लेकर बेटमा तरफ आ रहा है जो मोथला फाटा पर उतरने वाला है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हूए मोथला फाटा इन्दौर धार रोड पर दबिश देकर आरोपी अजहर उर्फ शाहरुख उर्फ बकरा पिता शब्बीर खान उम्र 29 साल नि.गणेश मार्ग देपालपुर को अवैध हथियारो के साथ रंगे हाथो पकडा। जिससे 04 रिवाल्वर, 03 देशी पिस्टल मय 03 जिंदा कारतूस के तथा 03 देशी कट्टे 12 बोर मय 03 जिंदा कारतूस के जप्त किये है। आरोपी सेप्राथमिक पूछताछ मे ज्ञात हुआ है कि आरोपी भारी पैमाने पर अवैध हथियार सप्लाय करता है, तथा राजस्थान से अवैध हथियार प्राप्त करता है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी अजहर का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर हथियार सप्लाय करने वाले आरोपीयों के बारे मे अन्य जानकारी प्राप्त की जावेगी, जिनसे भारी मात्रा मे अवैध हथियार मिलने की संभावना है।
आरोपी अजहर उर्फ शाहरुख उर्फ बकरा आदतन अपराधी होकर इसके विरुद्ध कई संगीन अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी के विरुद्ध थाना जीआरपी इन्दौर मे अपराध क्र. 08/16 धारा 25, 27 आयुध अधिनियम, थाना सैलाना जिला रतलाम मे अपराध क्र. 04/17 धारा 25, 27 आयुध अधिनियम तथा थाना बडनगर जिला उज्जैन मे अपराध क्र.718/16 धारा 354, 34 भादवि के दर्ज है। जिनमे आरोपी लम्बे समय से फरार है। इसके अतिरिक्त थाना देपालपुर मे भी 03 प्रकरण पंजीबद्ध हुए है। आरोपी के अन्य कई संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त होने की संभावना है जिसके सम्बंध मे जॉच की जा रही है। पुलिस टीम को वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारीयों के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बेटमा श्री सीयाराम सिंह गुर्जर,उनि. बिहारी सांवले, सउनि. जितेन्द्र मिश्रा, प्रआर. 2418 मुकेश, प्रआर.344 श्रवणसिंह, प्रआर.1265 अविनाश, प्रआर. 2682 श्रीकृष्ण जाट, आर. 2190 योगेश, आर. 2924 राजेश, आर. 3000 ज्ञानेन्द्र सिंह, आर. 1208 शैलेन्द्र, आर. 3785 कमलेश की सराहनीय भूमिका रही।



पूर्व महिला मित्र को परेशान करनें वाला मनचला, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में




इन्दौर- दिनांक 05 अप्रैल 2018- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि, मेरे मोबाईल नंबर पर किसी अज्ञात मोबाईल नंबर सें कोई महिला बात कर रही है वह अपने आप को अंकुल पटोदी की दोस्त बताती है साथ ही कॉल कर बोलती है कि अंकुल नें तुझ पर 300,000/- रूपयें खर्च किए है वह रूपयें मांग रही है मेरे द्वारा मना करने पर उक्त नंबर सें महिला द्वारा अश्लील गाली गलौज कि जा रही है, चुकि अंकुल पटोदी मेरापुर्व मित्र था।
 उक्त आवेदन पर, व्ही केयर फॉर यू क्राईम ब्रॉच इंदौर की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक अंकुल पटोदी पिता नकुल पटोदी उम्र 22 साल निवासी निवासी 85 हुकूमचंद्र नगर थाना मल्हारगंज इंदौर को पकड कर अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली के सुपूर्द किया गया है। अंकुल पटोदी नें पुछताछ में बताया कि मैं आवेदिका को विगत 03 साल सें जानता हु वह मेरी पुरानी महिला मित्र थी। हम लोगों की आपस में बातचीत होती थी किन्तु अगस्त 2017 सें बातचीत बंद हो गई थी, इसके बाद मैंने अन्य महिला मित्र की सहायता सें फरियादी महिला को कॉल कर गाली गलौज करवाई की गई साथ ही फरियादी महिला के चरित्र को लेकर अश्लील बातें की गई।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 114 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में




इन्दौर-दिनांक 05 अप्रेल 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04 अप्रेल 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 40 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 74 आरोपियों, इस प्रकार कुल 114 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

03 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 05 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 अप्रेल  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 69 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 05 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 अप्रेल 2018 को 03 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 69 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 अप्रेल 2018- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 04 अप्रेल 2018 को 02.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कस्तूरी सभाग्रह के पीछे स्कीम नं. 74 से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, कुनाल पिता बालाराम राजा, राहुल पिता राजू माली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2140 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑएक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 05 अप्रेल 2018- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 04 अप्रेल  2018 को 22.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे आरक्षण कार्यालय के सामनें से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 3/1 बाबा मनसब नगर खजराना इन्दौर निवासी मो. अमान पिता मो. आरीफ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

23 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 05 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 अप्रेल  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 23 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैरजमानती, 19 गिरफ्तारी तथा 66 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 05 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 अप्रेल 2018 को 02 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी तथा 66 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 अप्रेल 2018- पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 04 अप्रेल 2018 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केलू के ढाबे के पास रिंग रोड इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 304 आईडिया मल्टी बंगाली चौराहा तिलक नगर इन्दौर निवासी गौरव पिता गोपाल कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 450 रूपयें नगदी व सट्‌‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 04 अप्रेल 2018 को 12.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कालानी नगर सब्जी मंडी की दुकान की आड इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियोंमे लिप्त मिलें, 86 ई एफ चदंन नगर इन्दौर निवासी देवीसिंह पिता बृजलाल राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 05 अप्रेल 2018- पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 04 अप्रेल 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, देवगुराडिया इन्दौर निवासी अशोक पिता शिवनारायण जायसवाल और राहुल पिता उत्तमसिंह यादव और ग्राम बिहाडिया खुडैल इन्दौर निवासी निर्भयसिंह पिता लालसिंह और ग्राम सनावदिया खुडैल निवासी रवि पिता सुरेश वारेला और गांधीनगर दुधिया इन्दौर निवासी अभिषेक पिता राजाराम ठाकूर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 04 अप्रेल 2018 को 17.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उत्तेडिया गांव मेन रोड इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम उत्तेडिसा निवासीअम्बाराम पिता सुरपाल कोहली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रू. कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 05 अप्रेल 2018- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 04 अप्रेल  2018 को 11.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्मृति टाकिज के पास सुभाष मार्ग इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 3/5 नार्थ गफुर खां की बजरिया इन्दौर निवासी सुरेश पिता लक्ष्मीनारायण प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 04 अप्रेल 2018 को 21.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तारखेडी नाले के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम सुतारखेडी निवासी सचिन पिता सुनिल शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 04 अप्रेल 2018 को 15.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम हासलपुर टेकरी के पास थानामानपूर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, भगवान दुबे का मकान कैलाश कालोनी लक्ष्मी मंदिर के पास पीथमपुर निवासी धर्मवीर उर्फ राहूल पिता रामविलास चौधरी और गांव खंडवा थाना सागौर धार निवासी दिनेश पिता भैरूलाल पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक पिस्टल जप्त की गई।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।