Tuesday, July 17, 2018

57 वीं पश्चिमी ज़ोन जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत आज प्रतिभागियों ने एथलेटिक्स स्पर्धाओं में दिखाया अपना जौहर



इन्दौर-दिनांक 17 जुलाई 2018- 57 वीं पश्चिमी ज़ोन जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2018 का आयोजन इन्दौर पुलिस के तत्वाधान में किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत आज दिनांक 17.07.18 को एथलेटिक्स स्पर्धाएं, देवी अहिल्या विश्व विघालय खंडवा रोड़ एथलेटिक्स ग्राउण्ड पर आयोजित की गयी। उक्त प्रतियोगिता में निम्नलिखित खिलाड़ियों ने अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया, जिसके परिणाम निम्नानुसार रहे।



दोपहिया वाहन चुराने वाला आरोपी अपने नाबालिक साथी सहित, पुलिस थाना परदेशीपुरा की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से चोरी की 3 मोटर सायकल व एक एक्टिवा बरामद



इन्दौर-दिनांक 17 जुलाई 2018- शहर मे वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने व इनको अंजाम देने वाले आरोपियों की पतासाजी कर, उनकी गिरफ्तारी कर चोरी गये माल मश्रुका की बरामदगी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री अवधेश गोस्वामी व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 श्री प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा दोपहिया वाहन चोरी करने वाले दो चोरों को चार गाड़ियों सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना परदेशीपुरा को दिनांक 17.07.18 को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि भागीरथपुरा पुल के पास कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर पर 02 लड़के एक एक्टीवा नम्बर MP09SG8015 तथा एक बिना नम्बर की मोटर साईकिल को सस्ते दाम मे बेचने के लिये खड़े हैं। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस थाना परदेशीपुरा की टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची, जहां मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के दो लड़के मिले, जिन्हे पकड़कर, पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम रवि पिता गैंदालाल भलग उम्र 30 साल निवासी कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर का बताया तथा उसका दूसरा साथी एक नाबालिक बालक मिला। दोनों से उक्त गाड़ियों के बारे मे पूछते उनके पास गाड़ियों के कोई कागजात नहीं होना बताया और न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया गया। गाड़ियों के संबंध में हिकमतअमली से पूछने पर उक्त गाड़ियां नावेल्टी मार्केट के आस पास से चोरी करना बताया। पुलिसद्वारा मौके पर ही पंचानों के समक्ष एक विधि विवादित बालक से एक्टीवा तथा आरोपी रवि पिता गैंदालाल भलग से बिना नम्बर की मोटर सायकल चोरी की होने से धारा 41(1)(4)/102 जा.फौ. एवं 379 भादवि मे जप्त की गयी। पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ करते विधि विवादित बालक ने बताया कि एक अन्य मोटर सायकल चोरी कर कोठारी मार्केट मे रखी है तथा आरोपी रवि भलग से पूछताछ करते एक अन्य मोटर सायकल चोरी की अपने घर कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर मे रखी होना बतया। पुलिस द्वारा दोनो को साथ लेकर हमराही फोर्स व पंचानों की मदद से विधि विवादित बालक के बताये अनुसार कोठारी मार्केट से एक मोटर साईकल विधिवत जप्त की गयी तथा आरोपी रवि के बताये अनुसार उसके घर कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर से एक मो.सा.विधिवत जप्त की गयी है। इस प्रकार अपचारी बालक व आरोपी रवि के कब्जे से एक एक्टीवा तथा तीन मोटर सायकल सहित कुल 4 दोपहिया वाहनों को जप्त किया जाकर, आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त आरोपियों रवि पिता गैंदालाल भलग उम्र 30 साल नि. कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर तथा विधि विवादित बालक को कल दिनांक 18.07.18 को माननीय न्यायालय मे पेश कर पूछताछ हेतु पीआर लिया जावेगा,जिनसे अन्य वारदातों व वाहनों एवं इनके साथ अन्य लोगों की संलिप्तता के संबंध में पूछताछ की जावेगी।

आरोपियों द्वारा चोरी किये गये वाहन-
1.       एक एक्टीवा नम्वर MP09SG8015 सफेद रंग इंजिन नम्वर JC44E0545435 चेसिस नम्वर ME4JC446CA8130176  
2.       एक मोटर सायकिल स्प्लेण्डर रंग काला बिना नम्बर की इंजिन नम्वर 99F17E08583 तथा चेसिस नम्वर 99F19F08918
3.       एक मोटर सायकिल पेशन प्रो हीरो बिना नम्वर ब्लेक ग्रे की इंजिन नम्वर HA10ETEHJ14154 तथा चेसिस नम्वर MBLHA10BJEHJ72629
4.       एक मोटर सायकिल पेशन प्रो बिना नम्बर ब्लेक ग्रे की इंजिन नम्वर HA10EVGHF13949 तथा चेसिस नम्वर MBLHA10BSGHF12747

उक्त आरोपियों को पकडनें में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी परदेशीपुरा उनि मोहम्मद खान व उनकी टीम के सउनि के.एस. यादव, प्रआर.779 अनिल पाटील, आर.2041 जगदीश दांगी, आर.3431 राघवेन्द्र, आर.724 अशोक, आर.3719 राजकुमार की सराहनीय भूमिका रही ।



एक साल से फरार चल रहा, 3000 रूपये का इनामी बदमाश, पुलिस थाना चंदन द्वारा गिरफतार



इन्दौर-दिनांक 09 जुलाई 2018-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा प्रकरणों में फरार व इनामी बदमाशो की धरपकड हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा एक प्रकरण में एक साल से फरार व तीन हजार रू. के इनामी बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण तथा पूर्व अपराधों के फरार अपराधियों की धरपकड़ हेतु गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस.के.एस. तोमर द्वारा थाना प्रभारी चंदन नगर व उनकी टीम को दिये गये थे। इसी क्रम में कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना चंदन नगर को दिनांक 17.07.18 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गौवंश अधिनियम में फरार एक आरोपी नाले पार दरगाह के पास खड़ा है। उक्त सूचनापर थाना प्रभारी चंदन नगर श्री राहुल शर्मा द्वारा तत्काल पुलिस टीम को मौके पर पहुंचाया, जहां पर टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति बैठा मिला, जिसने पूछताछ पर अपना नाम अनवर पिता मुन्नु खां मंसूरी निवासी लोहा गेट चंदन नगर इंदौर का होना बताया। आरोपी अनवर गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम में एक साल से फरार था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु 3000 रू. का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु हरसंभव प्रयास किये जा रहे थे, लेकिन आरोपी गिरफ्त में नहीं आ पा रहा था, लेकिन इसमें आज पुलिस को सफलता हाथ लगी। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफतार किया गया है, जिससे अन्य अपराधों में पूछताछ कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री राहुल शर्मा, उनि. अक्षय खड़िया, प्रआर. राकेश सिंह, आर.विनोद शर्मा, आर. जोगेश लशकरी, आर. अभिषेक, आर.साबिर तथा आर. विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही।



इन्दौर पुलिस की कार्यवाही से, सड़क दुर्घटनाओं में आई 33 प्रतिशत की कमी



इन्दौर- दिनांक 17 जुलाई 2018-जिला इन्दौर मध्यप्रदेश की व्यवसायिक राजधानी है और इन्दौर जिलें की लगभग 27 लाख आबादी है, जिसमें लगभग 20 लाख पंजीकृत वाहन है, जो प्रतिदिन इन्दौर शहर के विभिन्न मार्गो से आवागमन करते है। वर्ष 2016 में जून माह तक 2905 कुल दुर्घटनाएं हुई थी, जिसमें से 239 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी थी। पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, द्वारा इस तथ्य की ओर ध्यान देते हुए, जिला इन्दोर को ''दुर्घटना मुक्त'' शहर बनाने के उद्‌देश्य से एक अभियान प्रारंभ करते हुए, पुलिस अधीक्षक, मुखयालय जिला इन्दौर श्री मो. युसूफ कुरैशी को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व सुचारू यातायात व्यवस्था एवं यातायात की सुगमता हेतु, एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश के तारतम्य में मो. युसूफ कुरैशी द्वारा इन्दौर यातायात विभाग के अधिकारियों को साथ में लेकर दुर्घटनाओं के कारणों की पतारसी की गई और वर्ष 2016 में हुई दुर्घटनाओं के आधार पर 30 दुर्घटना बाहुल्य स्थलों का चयन किया गया और सभी स्थानों की वीडियोग्राफी भी करवायी गयी।  इन्दौर यातायात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उक्त स्थानों पर दुर्घटना के कारणों एवं उन कारणों पर कार्यवाही हेतु अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर, कार्यवाही किये जाने हेतु कार्ययोजना तैयार की गयी। 30 दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों पर अन्य विभागो जैसे नगर पालिका निगम, इन्दौर विकास प्राधिकरण, नेशनल हाईवे, पीडब्ल्यूडी आदि के सहयोग से क्षेत्रों में सिविल इंजिनियरिंग, स्पीड ब्रेकर, यातायात संकेतक आदि लगवाये गये। इन्दौर यातयात पुलिस द्वारा सभी विभागों के सहयोग से किये गये अथक प्रयासों के कारण वर्ष 2017 में 2341 दुर्घटनाएं ही हो सकी तथा पिछले वर्ष की तुलना में दुर्घटना से मृत्य हाने वाले व्यक्तियों में 31 लोगों की कमी आई।
            मो. युसूफ कुरैशी द्वारा इस दौरान विभिन्न वर्गो के साथ यातायात जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन में जागरूकता कार्यक्रम चलाये गये, जिसके अन्तर्गत वर्ष 2016 एवं 2017 में लगभग 1,23,679 बच्चों को इस कार्यक्रम से जोडा गया।
            इस दिशा में कार्य करते हुए, इन्दौर पुलिस द्वारा वर्ष 2018 में इस ओर विशेष ध्यान दिया गया, जिसके परिणाम स्वरूप वर्तमान में मात्र 11 दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र ही जिला इन्दौर में बचे है तथा वर्ष 2017 की तुलना में 33 प्रतिशत कम दुर्घटनाएं हुई है, इतना ही नही लगभग 23 प्रतिशत लोगो की जान भी बचाई जा सकी है। इन्दौर शहर को ''दुर्घटना मुक्त'' शहर बनाने की दिशा में, इन्दौर यातयात पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयास आगे भी निरन्तर जारी रहेगें।