Wednesday, June 26, 2019

आम जन को बैंकिंग संस्थाओं के कर्मचारी/अधिकारी होना बताकर विश्वास में लेकर ठग गिरोहों के द्वारा उनके बैंक खातों में सेंधमारी करके की जा रही ठगी ।


Tower लगवाने, Loan दिलवाने, पेट्रोल पंप की Dealership दिलवाने, Credit/Debit कार्ड संबंधी लुहावने ऑफर, Google Pay पर लिंक भेजकर ठगी, ANY Desk डाउनलोड करवाकर ठगी एवं जॉब दिलाने का ऑफर देने के नाम पर ठग गिरोहों द्वारा लोगों के साथ की जा रही धोखाधडी ।

इंदौर- 26 जून 2019- इंदौर शहर में बढ रही बैंकिंग संबंधी सायबर शिकायतों के निराकरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र द्वारा पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशाे के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा सायबर ठगी संबंधित शिकायतों के निराकरण हेतु सायबर अपराध अनुसंधान टीम को समुचित दिशा निर्देश दिये गये है ।
       क्राइम ब्रांच की सायबर अपराध अनुसंधान टीम को वर्ष जनवरी 2019 से जून 2019 के मध्य DEBIT/CREDIT फ्रॉड संबंधी, OLX पर किसी वस्तु को खरीदते या बेचते समय रिक्वेस्ट भेजकर छलपूर्वक खातों से राशि आहरित करना, ANY DESK APP डाउनलोड करवाकर यूपीआई के माध्यम से राशि आहरित करना, Tower लगवाने , Loan दिलवाने, पेट्रोल पंप की Dealership दिलवाने से संबंधित कई शिकायतें वरिष्ठ कार्यालयों, अपराध शाखा कर्यालय एवं सिटीजन कॉप के माध्यम से प्राप्त हुई जिनकी जॉंच के दौरान यह तथ्य पाये गये कि कुछ असामाजिक तत्वों/ठगों द्वारा आम जनता को विश्वास में लेने के उद्देश्य से बैंकिंग संस्थाओं के कर्मचारी/अधिकारी अथवा प्रतिष्ठित लोन कंपनियों के अधिकारी/कर्मचारी के रूप में स्वंय की पहचान बताकर आमजनता को विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर उनसे बैंक के खातों एवं पेमेंट ई-वॉलेटों जैसे- Google Pay, Phone Pay आदि के माध्यम से राशि प्राप्त कर धोखाधडी की जाती है ।
       उक्त शिकायतों में जॉच के दौरान यह पाया गया कि अनावेदकों के द्वारा फोन के माध्यम से स्वंय को बैंक अधिकारी/कर्मचारी होने का परिचय दिया जाता है अथवा टॉवर कंपनी, लोन कंपनी, का अधिकारी/कर्मचारी होना बताकर लोगों को ANY Desk APP डाउन लोड करवाकर, पैमेंट गेटवे जैसे- Google Pay, Phone Pay आदि के माध्यम से रिक्वेस्ट भेजते हैं जिनको एक्सेप्ट करने के उपरांत आवेदक के खाते से राशि आहरित हो जाती है ।  इस प्रकार की शिकायतों में प्रायः जॉच के दौरान यह पाया गया है कि बिहार, झारखण्ड, दिल्ली आदि राज्यों में ऐसा गिरोह सक्रिय है जो फर्जी मोबाईल नम्बरो एवं बैंक खातों के माध्यम से विभिन्न लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं एवं ANY Desk के माध्यम से बैंक खातों की गोपनीय जानकारी लेकर ,खातों में सेंधमारी कर लाखों रूपये की राशि को चंद मिनटों में उडा देते हैं एवं राजस्थान, हरियाणा के विभिन्न जिलों की ठगने वाली गैंग के द्वारा OLX पर फर्जी विज्ञापनों को प्रसारित किया जाता है एवं पेमेंट कराने के नाम पर पेमेंट गेटवे (Google Pay, Phone Pay, Paytm) के माध्यम रिक्वेस्ट भेजकर एवं यूपीआई के माध्यम से छलपूर्वक पे ऑप्सन पर क्लिक कर राशि प्राप्त कर धोखाधडी की जाती है ।
        शिकायतों में जॉच के दौरान क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा धोखाधडी में प्रयुक्त विभिन्न कंपनियों के लगभग 600 ई-वॉलेटों एवं लगभग 400 बैंक खातों को बंद करवाकर ऑनलाईन अपराधों पर अंकुश लगा दिया है एवं कई शिकायतों में शहर के विभिन्न थानों में अपराध पंजीबद्ध करवाये जाकर अपराधियों की पतारसी के प्रयास किये जा रहे हैं । इसके अलावा क्रांइम ब्रांच इंदौर द्वारा फर्जी वेबसाईट (WEB SITE)  को भी बंद करवाया जाकर आवेदकों की लगभग सात लाख रूपये की राशि उनके खातों में रिफंड करवाई गई है । इसके अतिरिक्त आमजन से यह अनुरोध किया जाता है कि इस प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होने से बचने हेतु निम्नलिखित बिंदुओं को ध्यान रखें...................

1. फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा यदि स्वंय को किसी बैंक का अधिकारी/कर्मचारी बताकर यदि आपसे Debit / Credit कार्ड चालू करने की बात कहकर यदि बैंक संबंधी गोपनीय जानकारी (OTP) प्राप्त करने की बात कही जाती है तो इस प्रकार की किसी भी बातों पर विश्वास  न करते हुये अपनी बैंक संबंधी जानकारी किसी के भी साथ शेयर न करें  ।
2. गूगल पर वांछित कंपनी का हेल्पलाइन नंबर सर्च करते समय यह पुष्टि कर लें कि वह हेल्पलाइन नंबर आपके द्वारा चाही गई कंपनी का ही है या नही ?
3. किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा यदि आपको ANY Desk App डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है तो इसे तुरंत नकारते हुये यह एप कतई डाउनलोड न करें क्योकि ठग व्यक्तियों द्वारा यह एप डाउनलोड करवाकर सीधे बैंक खातों से चंद मिनटों में रूपयों का आहरण कर लिया जाता हैं।
4. यदि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आपकी किसी वस्तु के लेन-देन के संबंध में बोलकर विभिन्न पेमेंट गेटवे जैसे-Google Pay, Phone Pay, Paytm आदि के माध्यम से पैमेंट प्राप्त या भेजने का बोलकर यदि रिक्वेस्ट भेजी जाती है तो इस प्रकार की रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट न करते हुये डिक्लाइन ऑप्सन पर क्लिक करें ।
5. अपने यूपीआई संबंधी गोपनीय जानकारी जैसे- यूजर आईडी एवं पासवर्ड की जानकारी किसी को भी प्रदान न करें, यदि आप अपनी यूपीआई विवरण किसी अज्ञात व्यक्ति को उपलब्ध करवाते हैं तो आप ठगी का शिकार हो सकते हैं ।
6. यदि फोन के माध्यम से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा यदि ईनाम या लॉटरी खुलने का प्रलोभन दिया जावे तो इस प्रकार के प्रलोभनों पर ध्यान न देकर किसी भी माध्यम से अपना पैसा जमा न करवायें ।
7. यदि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जॉब प्रदान करने का प्रलोभन दिया जाकर किसी भी माध्यम से यदि पैसा जमा कराने का कहॉ जाता है तो इस प्रकार के किसी भी झांसे में न आकर अपना आर्थिक नुकसान न होने दें ।
8. OLX पर किसी भी वस्तु को खरीदते या बेचते समय सावधानी बरतते हुये खरीददार या बेचने वाले व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित करने के उपरांत ही आर्थिक लेन-देन की प्रक्रिया करें ।
9. किसी भी अधिकृत WEBSITE को सर्च करते समय यह जॉच कर ले कि आप उसी अधिकृत WEBSITE पर VISIT कर रहे हैं या नहीं ? क्योंकि ठग व्यक्तियों द्वारा अधिकृत कंपनियों की फर्जी WEBSITE बनाकर ठगी की जा रही है ।
यदि आपके खाते से आकस्मात या भूलवश बैंक संबंधी गोपनीय जानकारी उपलब्ध कराने से राशि आहरित होती है तो इसकी सूचना इंदौर पुलिस के साइबर हेल्पलाइन नंबर 7049124444, 7049124445 पर तत्काल देवें ।

नशामुक्ति सप्ताह के अन्तर्गत पुलिस के साथ एसपीसी के कैडेट्‌स व स्कूल के बच्चों ने भी दिये, लोगों को नशे से दूर रहने के संदेश




इन्दौर-दिनांक 26 जून 2019- मादक पदार्थो के दुरूपयोग एवं उनकी तस्करी को रोकने के लिये मनाये जाने वाले (International Day Against Drug Abuse- 26 June ) अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के उपलक्ष्य में, दिनांक 20.06.19 से 26.06.19 तक इन्दौर पुलिस द्वारा नशा मुक्ति सप्ताह चलाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा इस नशा मुक्ति सप्ताह के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों में, मादक पदार्थो व नशें के दुष्परिणाम व इनसे दूर रहने के बारें में जागरूकता लायी गयी।
इस नशा मुक्ति सप्ताह के अन्तर्गत इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, स्कूल/कॉलेजों को साथ लेकर, लोगों को जागरूक करने के लिये विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा नशा विरोधी संदेशों की तखितयां व पोस्टर, बैनरके साथ रैली निकालकर, उन्हे नशा नहीं करने व उसे छोड़ने की शपथ दिलाकर, सार्वजनिक वाहनों व स्थानों पर इसके प्रति सचेत करने वाले पोस्टर आदि चिपकाकर, लोगों के बीच जाकर इनके दुष्परिणामों आदि के सबंध में आवश्यक जानकारी देकर, इस प्रकार विभिन्न माध्यमों के द्वारा आम जनता को यह बताया कि, नशे से केवल एक व्यक्ति का ही नहीं बल्कि उसके परिवार व समाज का भी नुकसान होता है तथा हमारा जीवन अंधकार में डूब जाता है। अतः इससे बचकर रहें और अपने परिचितों को भी इससे बचायें और यदि कोई इसकी गिरफ्त में है तो उसे दृढ़ इच्छा शक्ति के द्वारा इससे बाहर लाने के लिये प्रयास करें।
नशामुक्ति सप्ताह के समापन के अवसर पर आज इन्दौर पुलिस, नारकोटिक्स विंग व विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा लोगों को इसके दुष्प्रभावों से अवगत कराने के उद्‌देश्य से शहर में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इन्दौर पुलिस द्वारा स्कूल के बच्चों व एस.पी.सी. के कैडेट्‌स को साथ लेकर भी, इस संबंध में जन जागृति लाने के लिये नशे के दुष्परिणामों पर आधारित शार्ट फिल्म आज पुलिस कंट्रोल रूम में दिखाई गयी। चूंकि ये बच्चे ही हमारे देश का भविष्य है और येड्रग्स व नशे के इस दलदल में न फंसे इसी को ध्यान में रखते हुए, इस सप्ताह में स्कूल व कॉलेज के बच्चों के लिये इन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।








शराब पीने के लिए रुपये न देने पर मारपीट और गाड़ियों मे तोड़फोड़ करने वाला आरोपी, पुलिस थाना हीरा नगर की गिरफ्त में।



      
इंदौर- 26 जून 2019- थाना हीरानगर क्षेत्र के सुखलिया डी एम सेक्टर मे दिनाँक 8/6/19 को स्थानीय निवासी विशाल साकल्प से शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने और न देने पर अपने साथियों के साथ उसकी मारपीट करने और  आसपास खड़ी 2 चार पहिया वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले बदमाश शुभम उर्फ भिंडी पिता विजय सिंह राजपूत नि 31 वीणा नगर इंदौर को आज मुखबिर की सूचना पर एमआर-10 चौराहे के पास से हीरानगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।प्रकरण मे आरोपी के विरुध्द धारा 327,323,506,427 ,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।प्रकरण के अन्य आरोपी पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
         उक्त सफल कार्यवाही मे थाना हीरा नगर के प्रआर. राकेश चौहान,आर. मुकेश जादोन आर रेवाशंकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।



हत्या के प्रयास का आरोपी पिस्टल सहित, पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा गिरफ्तार।



इंदौर- 26 जून 2019- पुलिस थाना अन्नपूर्णा क्षेत्रअंतर्गत दिनांक 28.05.19 को फरियादी अनिल पिता माधव सोलंकी उम्र 30 साल निवासी सुदामा नगर झोपड पट्टी को थाना क्षेत्र का आदतन अपराधी अजय पिता राज ठाकुर नि . सुदामा नगर झोपड पट्टी इन्दौर ने अपने साथी हेमन्त आदि के साथ मिलकर अनिल के चेहरे पर तलवार मारकर हत्या करने का प्रयास कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिस पर थाने मे अपराध क्रमांक 244/19 धारा 307,323,294,506,34 भादवि का पंजीबध्द कर प्रकरण की विवेचना की जा रही थी तथा घायल अनिल को तत्काल एम वॉय एच भर्ती कराया गया था । इस प्रकरण एक अन्य नाबालिक आरोपी को पुलिस द्वारा तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था किन्तु अजय ठाकुर घटना घटित करने के बाद फरार हो गया था, जिसकी तलाश करने के लिए पुलिस टीम धार , खरगौन , बडवानी में भी भेजी गयी थी किन्तु अजय ठाकुर को पकडने में सफलता नही मिल रही थी । श्री मान एस .एस. पी . महोदय तथा  एस. पी.महोदय पश्चिम व्दारा इसे तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये थे । निर्देशों   निर्देशों के पालन में पुलिस टीम द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे थे।  इस दौरान आज दिनांक 26.06.19 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी अजय ठाकुर कोई अपराध करने की नीयत से सुदामा नगर इन्दौर पर घूम रहा है जो 3 पुलिस पार्टिया बनाकर घेरा बंदी कर अजय ठाकुर को मय एक 32 बोर के पिस्टल तथा जिन्दा कारतूस के गिरफ्तार कर लिया गया । प्रकरण मे आरोपी से हत्या के प्रयास में प्रयुक्त तलवार तथा बुलेट मोटर साइकिल भी जप्त कर ली गयी है ।
           उक्त  कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सतीश व्दिवेदी व उनकी टीम के उनि.प्रेमसिंह , पीएसआई विशाल नागवे , सउनि राजेन्द्र कुमार , प्रआर ब्रजभूषण , प्रआर. मंगल सिंह , आर. सुनील , आर सुरेन्द्र , आर जागेश , आर. विनय ,आर .शशांक (थाना द्वारिकापुरी), आर. तनमय (थाना द्वारिकापुरी), की महत्वपूर्णा भूमिका रही



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 45 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 26 जून 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 25 जून 2019 के सुबह से आज दिनांक 26 जून 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 45 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

01 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 जून 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती (स्थायी), 30 गिरफ्तारी एवं 138 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत मेंकल दिनांक 25 जून 2019 को 03 गैर जमानती (स्थायी), 30 गिरफ्तारी एवं 138 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 25 जून 2019 को 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम टिटावदा आम रोड से अवैध शराब ले जाते हुए मिलें, ग्राम टिटावदा इंदौर निवासी दशरथ पिता शिवजीराम चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1330 रूपये कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 25 जून 2019 को 11.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम तिंछा चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, तिंछा तह मंहू इंदौर निवासी जितेंद्र उर्फ भूरकिया पिता वरसिंग को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैधहथियार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।