Wednesday, July 18, 2018

57 वीं पश्चिमी ज़ोन जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत इन्दौर ने उज्जैन को हराकर जिता वॉलीबाल का खिताब




इन्दौर-दिनांक 18 जुलाई 2018- 57 वीं पश्चिमी ज़ोन जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2018 का आयोजन इन्दौर पुलिस के तत्वाधान में किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत आज दिनांक 18.07.18 को बास्केटबाल, हैंडबाल और वॉलीवाल के मुकाबलें आयोजित कियें गयें। उक्त प्रतियोगिता में निम्नलिखित खिलाड़ियों ने अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया, जिसके परिणाम निम्नानुसार रहे।
1. बास्केटबाल :- रतलाम विरूद्ध शाजापुर के मध्य खेला गयें पहलें मुकाबलें मे शाजापुर ने रतलाम को 15-07 से पराजित किया। सेमीफाइनल मैच मे इन्दौर ने खंडवा को 36-06 से और शाजापुर ने उज्जैन को 18-03 के अतंर से पराजित कर फायनल मे प्रवेश किया।
2. हैण्डबाल :- हैण्डबाल का सेमीफाइनल मुकाबला शाजापुर विरूद्ध उज्जैन के मध्य  खेला गया जिसमें शाजापुर ने उज्जैन को 07-02 से पराजित कर फायनल मे प्रवेश किया।
3. वॉलीवाल :- वॉलीवाल का पहला सेमीफाइनल मुकाबला इंदौर विरूद्ध देवास के मध्य खेला गया जिसमें इन्दौर ने देवास को 25-09, 25-08 से और दुसरे सेमीफाइनल मुकाबले में उज्जैन ने फायर सर्विस इन्दौर को 25-15, 25-11 से पराजित कर फायनल में प्रवेश किया। इसके बाद फायनल मुकाबला इन्दौर विरूद्ध उज्जैन के मध्य खेला गया जिसमें इन्दौर ने उज्जैन को 15-25, 16-25 से पराजित कर विजेता बना।

ए.टी.एम. से बैटरी व ए.सी. चुराने वाले आरोपी, पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में। आरोपियों के कब्जें से 9 लाख 20 हजार का माल बरामद




इन्दौर-दिनांक 18 जुलाई 2018- शहर मे चोरी/नकबजनी की घटनाओ की रोकनें व इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा दियें गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश गोस्वामी व अति, पुलिस अधीक्षक पुर्व जोन-3 श्री डाँ.प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी के द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा श्री इन्द्रमिण पटेल व उनकी टीम को क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु गंभीतापूर्वक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रांतर्गत दिनांक 13.07.18 को वृंदावन कालोनी मेन रोड पर टाटा इंडिकेश कम्पनी की एटीएम मशीन से एस कन्सोल कम्पनी का युपीएस, एक्साईड की तीन बैटरी 60 वाल्ट की कुल कीमत 30000 रुपये का मश्रुका चोरी हुआ था, जिस पर फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना बाणगंगा पर अप. क्र. 657/18 धारा 457, 380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त निर्देश पर पुलिस टीम कार्यवाही करतें हुए आरोपियान 1. मुजम्मिल उर्फ शादाब पिता मो रफिक मुसलमान उम्र 24 साल निवासी अंबार नगर दाई हलीमा मस्जिद के पीछे धार रोड इंदौर व 2. अरशद पिता मोहम्मद सलीम मुसलमान उम्र 24 साल निवासी 202 जे.पी. कालोनी सेक्टर 3 जयपुर को  गिरफ्तार कर, प्रकरण से संबंधित माल तीन बैटरी व एक यूपीएस तथा प्रयोग में लाई गयी अल्टो एमपी 09/जीबी2474 जप्त की गई । पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करनें पर आरोपियान के बतायेनुसार इनके द्वारा माल बिकवानें वाला फरहान पिता इकबाल खान उम्र 25 साल निवासी 528 ग्रीन पार्क कालोनी धार रोड इन्दौर के कब्जे से 6 बैटरियां जप्त की तथा पकडे गये आरोपियों की निशादेही में माल खरीदने वाला कन्हैया उर्फ कान्हा पिता शिवकरण देपाले उम्र 24 साल निवासी पुराना 1509 नया 82 नन्दन नगर इन्दौर हाल मुकाम 180 सुखनिवास कैट रोड इन्दौर को पकडा जिसके कब्जे से कुल 52 ड्राय बैटरियां तथा विभिन्न कम्पनियों के कुल 09 ए.सी. जिसमें 4 इन्डोर ए.सी. (एल.जी. कम्पनी के 2, वोल्टास कम्पनी का 01, ए.सी. ओनिडा कम्पनी का 1) तथा आउटडोर 5 ए. सी (वोल्टास कम्पनी के 3 व एल. जी. कम्पनी के 3 ) कुल कीमती लगभग 7,20,000/ रुपये के जप्त किये।इस प्रकार सम्पूर्ण प्रक़रण में कुल मश्रुका 9,20,000 रूपये का बरामद किया गया।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इन्द्रमिण पटेल, उनि पी.सी. डाबर, प्र.आर. चन्द्रशेखर पटेल, आर. मनोज कोचले, आर. दिनेश जाटव, आर.  सौरभ, आर. भूपेद्र, आर  राजकुमार, आर. विक्रम, आर.रविन्द्र रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस टीम को उक्त कार्यवाही के लिए श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय द्वारा 10,000 रूपये के ईनाम की घोषणा की जा चुकी है ।



फर्जी प्लाट विक्रय कर, लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाला, भू-माफिया शेख इस्माईल, पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा गिरफ्तार · धोखाधड़ी के कई प्रकरणों में 7 वर्षो से चल रहा था फरार, · आरोपी की गिरफ्तारी हेतु उद्‌घोषित था 25000 रू. का ईनाम।


·

इन्दौर-दिनांक 18 जुलाई 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर के थानो मे पूर्व के लंबित प्रकरणों में फरार व इनामी बदमाशो की धरपकड हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अति.पुलिस अधीक्षक जोन-3 श्री प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा धोखाधड़ी के कई प्रकरणों में पिछले 7 वर्षो से फरार चल रहे, 25000 रू. के इमानी भूमाफिया को पकड़ने में उल्लोखनीय सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र लम्बे समय से लंबित अपराधो के निराकरण व उनमे फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर सुश्री संध्या राय द्वारा थाना प्रभारी आजाद नगर व उनकी टीम को कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस थाना आजाद नगर की टीम द्वारा थानें कें प्रकरणों में फरार अपराधियों की पतारसी की जा रही थी। पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा थाने पर, प्लाट की धोखाधड़ी के कई प्रकरणों में फरार आरोपी भूमाफिया शेख इस्माईल की धरपकड़ हेतु टीम व्दारा कई स्थानो पर दबिश दी गई, लेकिन आरोपी लगातार पुलिस से अपनी उपस्थिति छुपाकर फरार रहा। इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि फरार इनामी आरोपी बदमाश शेख इस्माईल इन्दौर आय़ा हुआ है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस थाना आजाद नगर की टीम द्वारा  त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभावी घेराबंदी कर, आरोपी को खजराना क्षेत्र से दबिश देकर पकडा गया।
शेख इस्माईल फर्जी प्लाट विक्रय कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाला शातिर भूमाफिया है, जिसके विरुद्ध थाना आजाद नगर इंदौर में
(1)फरियादी दिलीप कौशल नि. इदरीश नगर की रिपोर्ट पर अप क्रं. 65/2011 धारा 420, 467. 468 भादवि व 292 नगर पालिक निगम अधि.1956।
(2) फरियादी मनोहर शर्मा की रिपोर्ट अप क्रं. 580/2011 धारा 420, 467, 468, 120-बी, 201, 34 भादवि।
(3) फरियादी राजाराम पिता किसनलाल यादव नि. आलोकनगर मुसाखेड़ी की रिपोर्ट पर अप क्रं 909/2012 धारा 420. 34 भादवि।
(4) फरियादी उपायुक्त एवं प्रभारी अधिकारी कालोनी सेल, नगर पालिक निगम इंदौर की रिपोर्ट पर अप.क्रं. 478/2014 धारा 420 भादवि, 292 नगर पालिक निगम अधि.1956।
(5) फरियादी नीता पति घनश्याम यादव निवासी इंदिरा एकतानगर मुसाखेड़ी इंदौर की रिपोर्ट पर अप क्रं. 159/2016 धारा 420, 467 भादवि, के प्रकरण आरोपी शेख इस्माईल पिता शेख इलियास के विरुध्द पंजीबध्द होकर आरोपी घटना दिनांक से लगातार फरार रहने से इसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित नही हो पा रही थी। पुलिस थाना आजादनगर पर पंजीबध्द उक्त पांचों अपराधों मे वांछित फरार उक्त आरोपी शेख इस्माईल व्दारा जमीन की फर्जी खरीद फरोखत कर फरियादियों से धोखाधड़ी करके फरार हो गया था और पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पा रहा था। आरोपी शेख इस्माईल की गिरफ्तारी हेतु,इन्दौर पुलिस  व्दारा करीब 25,000 रुपये का इनाम उदेिषत किया गया था। उक्त अपराधों के अतिरिक्त अन्य प्रकरणों में इसके विरुध्द स्थायी वारंट भी लंबित है। वषोर्ं से फरार उक्त वांछित आरोपी शेख इस्माईल पिता शेख इलियास निवासी खजराना इंदौर को आज पुलिस थाना आजादनगर की टीम व्दारा पकड़कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। आरोपी शेख इस्माईल को गिरफ्तार किया जाकर दस्तावेजों व प्रकरणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कुखयात भूमाफिया को पकड़ने मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर श्री दिलीप पुरी, उनि वी.एस. धुर्वे, सउनि. संजय सिंह भदौरिया, प्रआर 132 जितेन्द्रसिंह, आर. 3011 पंकज, आर. 569 लोकेन्द्र का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय  योगदान रहा।



राजनैतिक रैलियों, सभाओं व भीड़-भाड़ वाले स्थानों में लोगों की जेब कतरने वाली गैंग के दो सदस्य, क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में। · भीड़-भाड़ वाले स्थानों मे पलक झपकते ही कर देते थे जेब साफ, आरोपीगणों से चोरी की गई सोने की एक चेन भी हुई बरामद । · बड़वानी, उज्जैन, देवास, धार, जावरा, रतलाम, मंदसौर व नीमच में नेताओं की आमसभा मे आरोपी दे चुके है कई वारदातों को अंजाम।


·     
इन्दौर-दिनांक 18 जुलाई 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर मे भीड़ भाड़ वाले स्थानों - रेल्वे स्टेशन, बस स्टेंड व नेताओं की सभाओं मे लोगों के साथ लगातार हो रही जेबकतरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देद्गाों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम के प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित दिशा-निर्देश दिये गये।
         क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को पतासाजीकी कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली कि दो व्यक्ति जो कि भीड़-भाड़ वाले स्थान एवं नेताओं की आम सभा, जुलुस व रैली मे जेबकतरी की वारदातें करते हैं, वे लोग सोने की चेन बेचने के लिये सराफा क्षेत्र मे घूम रहे हैं। सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना सराफा पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये सराफा क्षेत्र में मुताबिक हुलिये के खडे़ दोनों व्यक्तियों की घेराबंदी की तो वह पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। उपरोक्त दोनों आरोपियों को पुलिस टीम ने सफल घेराबन्दी कर धरदबोचा। नाम पता पूछने पर उन्होंनें अपना नाम (1) संजय उर्फ बंटी पिता चाँदमल जैन उम्र 51 निवासी 51 महावीर नगर इंदौर एवं (2) सादिक उर्फ सद्दू जला पिता मोहम्मद यामिन उम्र 35 साल निवासी डायमंड कालोनी चंदननगर इन्दौर का होना बताया। आरोपियों की मौके पर तलाशी लेने पर उनके पास एक सोने की चेन रखी मिली जिसके संबंध मे पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर उन्होंनें बताया कि उक्त चेन चोरी की हैं, जो उन्होने सराफा थाना क्षेत्र से जनवरी माह मे एक महिला का पर्स चोरी किया गया था जिसमें उन्हें वह सोने की चैन वजनी करीब 20 ग्राम कीमतीकरीबन 60 हजार रुपये मिली थी। उपरोक्त के विषय में तस्दीक करने पर ज्ञात हुआ कि थाना सराफा के अपराध क्र 09/18 धारा 379 भादवि मे चोरी गये पर्स में सोने की चेन थी, जिसे आरोपियों से बरामद की जाकर विधिवत्‌ जप्त किया गया, तथा आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया ।

        आरोपी संजय उर्फ बंटी जैन ने बताया कि वह 12 वीं तक पढ़ा है तथा करीब 20 साल से जेबकतरी से अपना जीवन यापन कर रहा है। वह गैंग का मुखय सरगना है तथा वह अपने साथियों के साथ किराये की कार लेकर मध्यप्रदेश में राजनैतिक रैली व सभाओं मे जेब कटिंग करने वाली गैंग चलाता है उसकी गैंग मे करीब 10 -12 लोग हैं। यह लोग कभी किराये की टैक्सी गाड़ी करके बडवानी ,उज्जैन, देवास, धार, जावरा, रतलाम, मंदसौर व नीमच मे भाजपा व कांग्रेस की सभा मे जाकर भीड-भाड मे लोगो की जेब काट लिया करते हैं। आरोपी संजय जैन पूर्व में थाना सदर बाजार, थाना एमआईजी मे डकैती की योजना बनाते हुये तथा रतलाम व उज्जैन मे जेब कटिंग करते हुये पकडा जा चुका है। तीन माह पहले ही उसका एक साथी बड़वानी मे रंगे हाथ जेब कटिंग करते हुये पकडा गया था, उक्त मामले मे आरोपी संजय तथा उसका साथीगोपाल पिता बाबू फरार चल रहा था। इस वर्ष आरोपियों द्वारा विगत दो माह में ही जावरा, धार व देवास मे राजनैतिक आम सभाओं मे जेब कटिंग की गई थी । आरोपियों की गैंग के कुछ सदस्यों द्वारा उज्जैन में दिनांक 14.07.18 को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह की रैली में भी जेब कटिंग की घटनाओं को अंजाम दिया गया है।
         आरोपी सादिक उर्फ सद्दू जला पिता मोहम्मद यामिन ने पूछताछ पर बताया कि वह हम्माली का काम किया करता था तथा दो साल पहले उसका एक्सीडेंट हो जाने के पश्चात्‌ उसने काम करना बंद कर दिया, तब उसकी मुलाकात संजय जैन से हुई थी तथा उसके साथ रहकर वह भी नेताओं की रैली व सभा मे जेब कटिंग करने लगा था। आरोपी सादिक के विरुध्द थाना भवरकुआं मे जेबकतरी करने के कई अपराध पंजीबध्द है।
         आरोपी संजय जैन उक्त गिरोह का मुखय सरगना है वही सभी को किराये की गाडी से साथ ले जाकर नेताओं की रेली व आमसभा मे धक्कामुक्की कर लोगो की जेब कटिंग करवाता था। उज्जैन, देवास, धार बडवानी, खंडवा, खरगोन, रतलाम मे इनके व्दारा की गयी घटनाओं की जानकारी प्राप्त कर संबंधित थाने की पुलिस को भी, आरोपीगणों केसंबंध मे जानकारी दी गयी है जिनके द्वारा आरोपीगण की अन्य मामलों मे गिरफ्तारी ली जावेगी। आरोपीगणों की गैंग के अन्य सदस्य असलम कबाडी, अशोक भाऊ, अज्जू टाईगर, एवं अन्य सदस्यों की जानकारी भी मिली है जोकि इस प्रकार की वारदातों में संलिप्त रहे है उनकी भी पुलिस टीम द्वारा तलाश की जा रही है।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 104 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 18 जुलाई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिध्दार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 17 जुलाई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 41 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 63 आरोपियों, इस प्रकार कुल 104 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

06 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 18 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशोंको गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी एवं 53 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 18 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 जुलाई 2018 को 06 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी एवं 53  जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 जुलाई 2018- पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2018 को 16.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वैष्णो धाम मंदिर के सामने बिचौली मर्दाना रोड़ इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 4 विघा नगर प्रोफेसर कालोनी झोपड़ पट्‌टी इंदौर निवासी राहुल पिता महेश कटारिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।    
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

04 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 18 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

14 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी एवं 72 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 18 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 जुलाई 2018 को 14 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी एवं 72 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 जुलाई 2018-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 17 जुलाईको 15.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाल अस्पताल के पीछे सब्जी मण्डी इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 39 आदर्श इन्द्रा नगर चंदन नगर इंदौर निवासी भोलाराम पिता मांगीलाल टेलर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 जुलाई 2018- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2018 को 13.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बक्षीबाग दरगाह के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 40 नार्थ कमाठीपुरा इंदौर निवासी अनिरूद्ध उर्फ नानू पिता मुकेश मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1320 रू. कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2018 को 09.15 बजे, सिरपुर तालाब की पाल डी सेक्टर स्कीम नं. 71 इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, डायमण्ड पैलेस सिरपुर इंदौर निवासी राहुल पिता प्रकाश बरमुंडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकेकब्जे से 3500 रू. कीमत की 35 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2018 को 14.40 बजें, एम.एस.जे. फार्म के पास लसूड़िया परमार इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, लसूड़िया परमार इंदौर निवासी राजेन्द्र पिता विक्रमसिंह राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 जुलाई 2018- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 17 जुलाई 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली के सामने धार रोड़ इन्दौर एवं खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास सिरपुर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 307 नंदन नगर इंदौर निवासी संतोष उर्फ सन्तरिया पिता रमेश बिडारे तथा सिरपुर डायमण्ड पैलेस इंदौर निवासी केशव उर्फ छोटू पिता कैलाश राव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक चाकू जप्त किया गया।     
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।