Wednesday, April 6, 2011

०८ आदतन १६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०६अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०५ अप्रेल २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०८आदतन तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१२ स्थायी, ४१ गिरफ्तारी व १६२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०६ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०५अप्रेल २०११ को १२ स्थायी, ४१ गिरफ्तारी व १६२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते १० आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०६ अप्रेल २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ०५ अप्रेल २०११ को ९.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मेमोरियल अस्पताल के सामने आमरोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ७२८ पंचम की फेल इंदौर निवासी राजेष पिता कन्हैयालाल बैरव() को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७२०० रूपए कीमत की ६०लीटर कच्ची शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना भवरकुआ द्वारा कल दिनांक ०५ अप्रेल २०११ को २०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ९५ जीत नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ९७ जीत नगर इंदौर निवासी राधेष्याम पिता ताराचंद बलाई(३७) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४०० रूपए कीमत की ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक ०५ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सदर बाजार क्षेत्र इन्दौर से अलग-अलग अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले २६साउथ गाडराखेडी तथा२६/३ जूना रिसाला इंदौर निवासी श्याम पिता गणपतराव (२८)तथा पप्पू पिता भवानी सिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः ७०० रूपए कीमत की २० देषी शराब पाउच तथा८०० रू कीमत की २० देषी शराब पाउच बरामद की गई ।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक ०५ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सावेर थाना क्षेत्रान्तर्गत ४ अलग-अलग स्थानो  से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले जगदीष पिता केषुराम प्रजापत (३०)नि. चंद्रावतीगंज,मांगीलाल पिता शंकर बलाई (७६)नि. कमलिया खेडा, प्रकाष पिता हजारीलाल कुमावत(४५),नि. ग्राम रिंगनेदिया तथा मानसिंह पिता रामसिंह राजपूत(६५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः  ७०० रूपए कीमत की २०पाउच, ५५० रू कीमत के १६ पाउच, ६३० रू कीमत के १८ क्वाटर तथा ६३० रू कीमत के १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना महूॅं द्वारा कल दिनांक ०५ अप्रेल २०११ को १७.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर धार नांका महू से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले जामुनाझिरी थाना धामनोद जिला धार निवासी देवीसिंह पिता बाबूलाल भील(२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५० रूपए कीमत की ५ लीटर कच्ची शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक ०५ अप्रेल २०११ को ११.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बस स्टेण्ड मानपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले मानपुर निवासी अर्जुन पिता सत्यनारायण चौहान (३६) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७१५ रूपए कीमत की १९ क्वाटर शराब बरामद की गई ।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ०६ अप्रेल २०११- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक ०५ अप्रेल २०११ को १०.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर निरंजनपुर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले स्कीम नं. १७८ इन्दौर निवासी दीपक पिता शंभूलाल (२७) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ०५ अप्रेल २०११ को ८.४०बजे विक्रम नगर पानी की टंकी के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गायकवाड निवासी राजेष पिता सत्यनारायण वर्मा (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक ०५ अप्रेल २०११ को २२.४० बजे मच्छी बाजार इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले २८ गौतमपुरा पढंरीनाथ इन्दौर निवासी हीरालाल उर्फ हीरू पिता बालकृष्ण जोषी (२३)  को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

सट्टा करते हुए मिले ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०६ अप्रेल २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०५ अप्रेल २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अन्नपूर्णा थाना क्षेंत्रान्तर्गत ३ अलग-अलग स्थानो  से सट्टा करते हुए मिले राजेष पिता ललित कुमार मिततल (४१) नि. ३५०ए सुदामानगर, प्रकाष सिंधी पिता चेतन (५२) नि. सत्यमल्टी व्दारकापुरी तथा काषीराम पिता बाबूलाल (५४)नि. ऋषि पैलेस कालोनी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल १५६० रूपये तथा सट्टा उपकरण  बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।