Wednesday, April 27, 2011

क्राईम ब्र्रांच इंदौर द्वारा हथियारों का सौदागार कुख्यात अर्जुन त्यागी अपने साथी सहित गिरप्तार, कार्बाईन हथियार काण्ड मे भोपाल पुलिस का वांछित कुख्यात बदमाश है अर्जुन त्यागी जिससे एंव मनीष पांडे(हत्या मे सजायाबी) से पिस्टल व कटटा बरामद

इन्दौर - दिनांक २७ अप्रेल २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज राय ने बताया कि थाना बाणगंगा क्षैत्र मे दोपहर मे हुई लूट के प्रकरण मे आरोपियों की तलाश हेतु समस्त थानों एंव क्राईम ब्रांच को निर्देशित किया गया था । चैकिग के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को अभिनंदन नगर से कुख्यात बदमाश अर्जुन त्यागी एंव उसके साथी मनीष पांडे को लोडेड पिस्टल व कटटा सहित गिरप्तार करने मे सफलता मिली ।
        क्राईम ब्रांच की टीम बाणगंगा क्षेैत्र मे हुई लूट के आरोपियों की पतारसी कर रही थी तभी विश्वस्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ बदमाश हीरानगर क्षेत्र मे घूम रहे है जो इस लूट  मे सभांवित आरोपी हो सकते है ,सूचना पर क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक मनीषराजसिंह भदौरिया, एव आरक्षक बशाीर खान, भगवानंिसह को सूचना की तस्दीक हेतु निर्देशित किया गया । टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही  करते हुए मुखबिर से संपर्क कर जानकारी ली तो ज्ञात हुआ कि अभिनंदन नगर मे मनीष पांडे के मकान मे उक्त संदिग्ध व्यक्ति जाते दिखे है ,सूचना पर  टीम बनाकर हीरानगर पुलिस को  हमराह लेकर मनीष पांडे के मकान अभिनदंन नगर पहुचे तो गेट के बाहर बरामदे मे मनीष पांडे के साथ एक अन्य व्यक्ति दिखा , टीम द्वारा दौडकर मनीष पांडे को पकडा तभी उसके साथी क्राईमब्रांच की टीम पर पिस्टल दिखाते हुए सीढी से छत पर दौड लगाकर भागकर पीछे छत से कुदकर भागना चाहना तभी टीम द्वारा उसे पकड लिया गया  । पकडे गये दोनो बदमाशो से नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा जयवीरसिंह भदौरिया एंव क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक अनिल सिंह चौहान द्वारा मोैके पर पूछताछ की तो उन्होने अपना नाम अर्जुन त्यागी पिता बंशी राम त्यागी निवासी चंदनगर इंदौर  एंव मनीष पांडे पिता हरीनाथ पांडे निवासी ६१ ए अभिनदंननगर बताया मौके पुलिस द्वारा तलाशी पर अर्जुन त्यागी से लोडेड पिस्टल मे चार राउण्ड का मिला तथा मनीष पांडे से लोडेड कटटा दो जिंदा राउण्ड मिला  थाना हीरानगर मे दोनो के विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है ।
        कुख्यात बदमाश अर्जून त्यागी भोपाल में इसके साथी जितेन्द्र राजपुत से बरामद कार्यवाही के प्रकरण में हबीबगंज थाना से फरार चल रहा हैं । प्रारंभिक जानकारी में ज्ञात हुआ हैं कि अर्जून त्यागी अन्तर्राज्जीय गिरोह का सदस्य होकर नरसिंगपुर में डकैती,सलकनपुर (रेहटी) से टबेरा लूट जैसे गंभीर प्रकरण में वांछित हैं । दूसरा बदमाश मनीष पांडे वर्ष २००३ में जितेन्द्र जादौन की हत्या के प्रकरण में थाना हीरानगर में बंद हो चुका हैं जिसमें आजीवन कारावास की सजा होने से जमानत पर हैं ।
        सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक अनिल सिंह चौहान , मनीषराज सिंह भदौरिया, आरक्षक बशीर खान, भगवान सिंह, रामपाल का सराहनीय योगदान रहा है ।

अवैध हथियार बेचने वाला सौदागर क्राईम ब्रांच द्वारा पकड़ा गया, तीन पिस्टल, एक १२ बोर, एक ३१५ बोर के कट्टे बरामद

इन्दौर - दिनांक २७ अप्रेल २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज राय ने बताया कि शहर में बढ़ते हुऐ अवैध हथियारो की खरीदी व बिक्री की घटनाओ पर अंकुष लगाने हेतु एवं अपराधियों की धरपकड़ करने हेतु उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह को निर्देषित किया गया था जिन्होने इस कार्य हेतु निरीक्षक यू.एस.बौराना एवं उनकी टीम को लगाया ।
             मुखबिर की सूचना मिली कि सुनील उर्फ सोनू सिंह पिता जग्गासिंह (२८) जाति सिकलीगर निवासी काला पाटा थाना काटाफोड़ तहसील कन्नौद जिला देवास का मोटरसायकल नं. एमपी-०९/एलके/७०१४ हीरो होण्डा स्पलेण्डर से नेमावर रोड़ की तरफ से इंदौर अवैध हथियार लेकर आ रहा है। इस सूचना पर से निरीक्षक यू.एस. बौराना एवं थाना प्रभारी खुडै+ल अपनी टीम के साथ क्षिप्रा पुलिया के पास खड़े होकर उक्त आरोपी का इंतजार करने लगे। थोड़ी देर में एक व्यक्ति उक्त नंबर की मोटर सायकल से आते दिखा जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा जिसकी तलाषी लेने पर उसकी पैंट में दाहिनी तरफ एक लोडेड पिस्टल मिली एवं उसकी मोटर सायकल की डिक्की में एक प्लास्टिक की थैली में से एक १२ बोर का कट्टा एवं एक ३१५ बोर का कट्टा तथा दो पिस्टल मिली। आरोपी सुनील उर्फ सोनूसिंह को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना खुड़ैल के सुपुर्द किया गया है।

इन्दौर पुलिस द्वारा समस्त थाना क्षैत्रो में वाहन चेकिंग अभियान में यातायात विभाग द्वारा बनाये जा रहे यलो कार्ड से आमजन को सुविधा


 
इन्दौर- दिनांक २७ अप्रेल २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने यातायात विभाग में बनाये जा रहे निजी व व्यवसायिक वाहनों के कार्डो की महत्ता को बताते हुए बताया कि एम टी एच कम्पाउण्ड, यातायात थाना पूर्व में बनाये जा रहे वाहनों के कार्ड का समय जन सुविधा के लिए प्रात: १० बजे से शाम ७ बजे तक एवं रविवार प्रात: १० से २ बजे तक कर दिया गया है एवं दिनांक ३०.०४.११ से यातायात थाना पश्चिम महू नाके पर भी यह सुविधा आमजन को प्राप्त होगी।
             श्री सिंह ने कार्ड की महत्ता को बताते हुए कहा कि परिवहन विभाग द्वारा बनाये जा रहे समस्त कागजातो की जानकारी इस कार्ड मे उपलब्ध होती है एवं इन्दौर पुलिस द्वारा समस्त थाना क्षैत्रो में नियमित रुप से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, यातायात विभाग द्वारा बनाये जा रहे कार्ड द्वारा वाहन चेकिंग में वाहन चालक व पुलिस को सुविधा होती है। यातयात विभाग में बनाये जा कार्ड में रजिस्ट्रेशन, बीमा, परमिट, फिटनेस, लायसेंस आदि समस्त जानकारी होने से वाहन चालक को अन्य किसी कागज को रखने की आवश्यकता नही होती एवं यह इन्दौर जिले में मान्य है।
             जो वाहन चालक अपने कागजात वाहन मे रखते है वाहन चोरी होने की दशा में ओरिजनल कागजात भी गुम हो जाते है। जिन वाहनो के चालक एक से अधिक है वह भी कार्ड की अतिरिक्त कापी बनवाकर उन्हे दे सकते है जिससे आपके ओरिजनल कागजात खराब व गुम होने से बच सकते है। विभाग द्वारा निजी वाहनों के कार्ड की कीमत १२ रु व व्यवसायिक वाहनो के कार्ड की कीमत २५ रु है। कार्ड में चालक का मोबाईल नं., ब्लड ग्रुप, पता, वाहन मालिक व चालक का फोटो होने से दुर्घटना आदि की स्थिति में त्वरित सहायता मे आसानी होती है।

११ आदतन, २६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २७ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २६ अप्रेल २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ११ आदतन तथा २६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१३ स्थायी, ४५ गिरफ्तारी व १२८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २७ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २६ अप्रेल २०११ को १३ स्थायी, ४५ गिरफ्तारी व १२८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २७ अप्रेल २०११- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २६ अप्रेल २०११ को ११.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम पोटलोद से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले बाबूसिंह तथा उत्तम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २१० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
            पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २६ अप्रेल २०११ को १२.३० बजे ग्राम हासलपुर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले गोवर्धन पिता मांगीलाल (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३२० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ ले जाते हुए १४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २७ अप्रेल २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २६ अप्रेल २०११ को ११.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पीठ रोड़ महूॅ से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यादव मोहल्ला महूॅ निवासी अन्नू पिता फूलसिंह कदम (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०३ हजार रूपये कीमत की ६० लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
             पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक २६ अप्रेल २०११ को गौतमपुरा थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले जलोदिया ज्ञान निवासी मदन पिता बद्रीलाल ढोली (४०), बद्रीलाल पिता केषरसिंह (५५), मंडी बिल्लौदा निवासी रमेष पिता सुखराम बागरी (३५) तथा बाणगंगा इंदौर निवासी सत्येन्द्र पिता षिवराज (४७) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४५३० रूपए कीमत की ७९ क्वाटर देषी शराब तथा ०८ बॉटल बियर बरामद की गई।
             पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २६ अप्रेल २०११ को २०.१५ बजे सनावदा चौराहा बेटमा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले रावत ग्राम निवासी कमल पिता शंकरलाल मानकर (३०) तथा नर्मदानगर बेटमा निवासी तुलसीराम पिता अंबाराम भील (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १४५० रूपए कीमत की १० बॉटल देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २६ अप्रेल २०११ को २०.२५ बजे चितावद काकड़ इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले मनोज पिता पप्पूसिंह ठाकुर, रामेष्वर तथा रामचंद्र ठाकुर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२०० रूपए कीमत की २४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २६ अप्रेल २०११ को १२.१० बजे ग्राम रामूखेड़ी से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले किषन पिता दयाराम भील (४८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २६ अप्रेल २०११ को १८.४२ बजे बनेड़िया रोड़ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले जलालपुरा निवासी उदयसिंग पिता मायाराम चौधरी (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
           पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २६ अप्रेल २०११ को १९.०० बजे रविनगर मूसाखेड़ी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले आजाद नगर इंदौर निवासी रोहित पिता लालता प्रसाद को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
          पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २६ अप्रेल २०११ को १३.३० बजे ग्राम सेंडल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सरवन पिता जगन्नाथ (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपए कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २७ अप्रेल २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २६ अप्रेल २०११ को ११.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर साकेत नगर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बड़ी ग्वालटोली इंदौर निवासी विषाल उर्फ कालू पिता राजू ठाकुर (१९) तथा प्रेम उर्फ मोटा पिता देवीलाल मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किये गये।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।