Thursday, February 7, 2013

वाहन चोर गिरफतार, 16 दो पहिया वाहन बरामद, अधिकतर वाहन नावेल्टी मार्केट तथा जेलरोड़ से चुराये, वाहन खरीदने वाले भी बने सहआरोपी


इन्दौर -दिनांक 07 फरवरी 2013- पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि वाहन चोरी की रोकथाम एवं वाहन चोरी के आरोपियों की पतारसी हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महूॅ श्री पी.व्ही. शुक्ल के निर्देशन में, एसडीओ महूॅ सी.पी. सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगंज रघुप्रसाद व उनकी टीम के सउनि त्रिलोक सिंह बेस, प्रआर. गोविंद सिंह, मेहताब सिंह, आरक्षक राकेश, राजू, अमीन तथा योगेश द्वारा चेंकिंग के दौरान संदिग्ध एक व्यक्ति को रोका तथा गाड़ी के कागजात का पूछते संतोषजनक जवाब नही देने से विस्तृत पूछताछ करते गाड़ी चोरी की होना स्वीकार किया। संदिग्ध ने अपना नाम कमलेश पिता रामनिवास पोरवाल (38) निवासी सताजन थाना सनावद का बताया तथा अपने साथी दीपक पिता गोविंद बलाई (21) निवासी कदवालिया थाना बड़वाह के साथ मिलकर 16 मोटरसायकल पुनासा, जावर, बेडिया, न्यू गुराड़िया, कदवालिया आदि जगह अलग-अलग व्यक्तियों को बेचना बताया। 
             पुलिस किशनगंज की टीम द्वारा आरोपी कमलेश की निशादेही पर विभिन्न स्थानों पर बेची गयी कुल 16 मोटरसायकल बरामद की है तथा मोटरसायकल खरीदने वाले व्यक्तियों को भी सहआरोपी बनाया गया है। पुलिस द्वारा बरामद 16 मोटरसायकल में से हीरोहोण्डा पेशन- 6, हीरोहोण्डा सीडी डिलक्स- 3, बजाज प्लेटिना- 3 , हीरोहोण्डा प्रो- 2, हीरोहोण्डा सीडी 100- 1 तथा हीरोहोण्डा स्पलेन्डर प्लस - 1 मोटरसायकल है। आरोपी द्वारा अधिकतर मोटरसायकल नावेल्टी मार्केट तथा जेल रोड़ से चुराना बताये है। पुलिस किशनगंज द्वारा सिलसिला क्रं. 1/13 धारा 41(1)(4) 102 जा.फौ. तथा 379 भादवि में पंजीबद्व कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

10 आदतन एवं 22 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 07 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन एवं 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 फरारी,07 स्थाई, 49 गिरफ्तारी व 159 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 07 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 फरवरी 2013 को 01 फरारी, 07 स्थाई, 49 गिरफ्तारी व 159 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले 04 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 07 फरवरी 2013- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2013 को 20.30 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर नगर निगम चौराहा से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राहुल, केतन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 870 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। 
          पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2013 को 15.20 बजे पाटनीपुरा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें जगजीवनराम नगर इंदौर निवासी कपिल पिता घनद्गयाम अग्रवाल (25)को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 570 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
          पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2013 को 15.30 बजे गोकुलगंज महूॅ से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले सुनिल पिता जम्मूलाल गोयल (48) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 510 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब ले जाते हुये 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 07 फरवरी 2013- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2013 को 17.55 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देवेन्द्र नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले सोनिया गांधी नगर निवासी पिलो पिता पंढरी सोनारे (25) तथा अजयबाग कॉलोनी निवासी रफीक पिता अ. सलाम शेख (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1900 रूपये कीमत की 48 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।     पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 07 फरवरी 2013- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2013 को 12.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पेट्रोल पंप के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम अरोदा निवासी लोगर पिता छीतर सिंह (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी कट्‌टा व 01 जिंदा कारतूस जप्त किया गया।
पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2013 को 12.30 बजे महारानी रोड़ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले नार्थतोड़ा निवासी विदुर उर्फ विकास पिता राजेन्द्र नाथ (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
              पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।