Wednesday, April 13, 2011

०८ आदतन १६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १३ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १२ अप्रेल २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०८ आदतन तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थायी, २३ गिरफ्तारी व ९१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १३ अप्रेल २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १२ अप्रेल २०११ को ०२ स्थायी, २३ गिरफ्तारी व ९१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १३ अप्रेल २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक १२ अप्रेल २०११ को २२.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बडी ग्वालटोली इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मनोज, खूबचंद्र, संतोष तथा किषोर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५१० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १३ अप्रेल २०११- पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक १२ अप्रेल २०११ को १३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पाताल पानी रोड पुलिया के पास से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले ग्राम अवलाय निवासी शोभाराम पिता जानकीलाल गारी (३०) तथा ग्राम आम्बाचंदन निवासी बंटी पिता गजेन्द्र जायसवाल (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २४०० रूपए कीमत की ९६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
             पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १२ अप्रेल २०११ को १८.५० बजे सुदामानगर झोपडपट्टी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले श्रीराम नगर इंदौर निवासी संतोष पिता शंकरलाल राठौर (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६३० रूपए कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
           पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक १२ अप्रेल २०११ को १५.०० बजे ग्राम गोगाखेडी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले विक्रम पिता छोगालाल बागरी (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५४० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १३ अप्रेल २०११- पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १२ अप्रेल २०११ को १०.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वेटनरी कॉलेज के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मोहन नगर उज्जैन निवासी संजू पिता भागीरथ बागरी (२४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
            पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक १२ अप्रेल २०११ को १६.४० बजे तिल्लौर बुजुर्ग से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले चुन्नीलाल पिता गुलाब जाटव (२८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ फालिया बरामद किया गया।
           पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।