Tuesday, June 12, 2018

आपराधिक षडयंत्र रच स्वंय पर गोली चलाकर झुठी रिपोर्ट दर्ज करवानें वाले आरोपी पुलिस थाना सांवेर की गिरफ्त में।




इन्दौर- दिनांक 12 जून 2018- पुलिस थाना सांवेर पर दिनांक 08.06.2018 को फरियादी हुसैन खा पिता चांद खा उम्र 62 साल निवासी सांवेर ने थाने पर आकर बताया कि करीब 11.40 बजे खालिद उर्फ पिल्लू पिता हुसैन खा उम्र 30 साल निवासी सांवेर को राव के मकान के सामने इंदौर रोड सांवेर पर गोली लगने से घायल पडा था जिसकी सूचना उसने मुझे दी थी। आशीफ व 108 के द्वारा उसे सीएचसी सांवेर मे उपचार हेतु लाया गया जहा उसके दाहिने और गोली कि चोट होने से तत्काल एमवायएच के लिए रेफर कर भेजा गया था। तथा घायल के पिता हुसैन खा के द्वारा आरोपी इब्राहिम पिता अजीज, नबाब पिता अजीज, अमीन पिता अजीज, गोलू पिता अय्यूब खा, सईद पिता हुसैन खा निवासी सांवेर के विरुद्ध रिपोर्ट करने पर पुलिस थाना सांवेर पर धारा 307,147,148, भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा मामलें की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दियेगये। जिसके तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्र महू श्री नागेन्द्र सिंह के मार्ग दर्शन मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सांवेर श्री बी.पी वर्मा के द्वारा थाना प्रभारी सांवेर श्री एम.पी. वर्मा के निर्देशन मे पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया।
विवेचना के दौरान पाया गया कि फरियादी हुसैन खां द्वारा प्रथम दृष्टया 5 लोगो को आरोपी बताया गया जबकि घायल खालीद उर्फ पिल्लू द्वारा अपने मरणासन्न कथन मे 2 लोगो के नाम बताये गये साथ ही विवेचना के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण करने पर वहा पर कोई भौतिक साक्ष्य नही पाये गये साथ ही आस-पास देखने वालो ने भी वहा घटना घटित होना नही बताया जिससे घटना संदिग्ध प्रतित हो रही थी। आरोपी इब्राहिम आदि के मध्य फरियादी हुसैन खा का जमीनी विवाद चल रहा था तहसील कार्यालय द्वारा सीमांकन करने पर आरोपीगणो कि जमीन पर फरियादी हुसैन खां का 20'250 का कुल 5000 वर्ग फीट पर कब्जा पाया गया जमीन ना देने के उद्देश्य से फरियादी के पुत्र खालीद उर्फ पिल्लु द्वारा अपने साथी गजेन्द्र व इरफान बैग के साथ घटना के पूर्व 2 दिन से लगातार अपराधिक षढयंत्र रच कर घटना कोदिनांक 08.06.2018 को समद्धि कॉलोनी सावेर निर्माणधीन जो सून-सान स्थान है बाउण्ड्रीवाल के किनारे खालिद उर्फ पिल्लु ने अपने दाहिये तरफ पेट पर रखकर इरफान वेग से गोली चलवा ली थी। विवेचना के दौरान गजेन्द्र सिंह हमेशा पिल्लु के साथ दोस्त बन कर रहता था सूचना पर गजेन्द्रसिंह  से पूछताछ करने पर उसने अपराध स्वीकार कर इरफान के द्वारा खालिद उर्फ पिल्लु के पेट मे गोली मारने की बात बतायी। आरोपी इरफान वेग के द्वारा अपना अपराध स्वीकार कर घटना मे उपयोग देशी पिस्टल जप्त कराई एवम घटना स्थल बताये जाने पर घटना स्थल से भौतिक साक्ष्य के रुप मे चला हुआ कारतूस का खोखा मिलने पर जप्त किया गया। फरियादी हुसैन खां के द्वारा असत्य रिपोर्ट करना पाया गया।  आरोपी गजेन्द्र सिह पिता प्रेम सिंह राजपूत, इरफान बैग पिता हैदर बैग तथा हुसैन खा पिता चांद खा एवम खालिद उर्फ पिल्लू पिता हुसैन खां निवासी सावेर को अपराध धारा 307,120 बी, 182 , 211, 34  भादवि एवम 2527 आर्म्स एक्ट मे गिरफ्तार किया गया है।
 उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सांवेर श्री एम.पी. वर्मा, उप. निरीक्षक एस.आर. नागराज, स.उ.नि विरेन्द्र सिंह गौर,स.उ.नि कमलेश कुमार दोहरे, आरक्षक 3453 सुजय मिश्रा, आर. 3661 सुमित रजक, आर 887 रवि तिवारी, आर. 3495 उमेश रघुवंशी का सराहनीय योगदान रहा है।



आपराधिक गतिविधिया संचालित करने वाले कुखयात बदमाश शाकिर पिता निसार खान पर पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा की गई रासुका की कार्यवाही ।




इन्दौर- दिनांक 12 जून 2018- शहर मे अपराध व अपराधियों पर नियत्रंण हेतू, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा क्षेत्र के गुंडे बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगानें के लिए सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति.पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस के एस तोमर के निर्देशन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम द्वारा क्षेत्र के शातिर बदमाश शाकिर पिता निसार खान के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की गई है।  
                पुलिस थाना चदंन नगर क्षेत्र का कुखयात बदमाश शाकिर पिता निसार खान उम्र 30 साल निवासी 89 लाबरिया भैरू इंदौर, क्षेत्र का शातिर बदमाश होकर आदतन अपराधी है। बदमाश शाकिरके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कियें जाने के उपरांत भी इसके आपराधीक कृत्यों में कोई कमी नही आई। बदमाश शाकिर पिता निसार खान  के विरूध्द पुर्व मे भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने, महिलाओं के साथ अपहरण कर रेप करने, डकैती की योजना, रास्ता रोककर मारपीट एवं अवैध वसुली करने जैसे कुल एक दर्जन करीब अपराध थाना चंदन नगर पर दर्ज है। उक्त बदमाश शाकिर पिता निसार खान की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान डीएम महोदय इंदौर के आदेश दिनांक 12.06.2018 के पालन में पुलिस थाना चदंन नगर पुलिस टीम द्वारा बदमाश को रा.सु.का. में गिरफ्तार किया जाकर केन्द्रीय जेल भोपाल में दाखिल कराया जा रहा है।
             उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चदंन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, सउनि. राजेश त्रिपाठी, प्रआर. राकेश सिंह, आर. आरिफ खान, संजीव शर्मा, आर. अरविन्द सिंह की सराहनीय भूमिका रही।



चाकू बाजी की घटनाओं को रोकने के लिये क्राईम ब्रांच इंदौर ने किया रात्रि गश्त प्रारंभ रात्रि गश्त के दौरान, एक आरोपी धारदार छुरे के साथ क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में।



इन्दौर- दिनांक 12 जून 2018- शहर में विगत कुछ दिनों से हो रही सिलसिलेवार चाकूबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा ऐसे सनसनीखेज घटनाक्रम को अंजाम देने वाले आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीमों को उक्त के संबंध में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु तथा रात्रि गश्त को और अधिक प्रभावी बनाने के लिये योजनाबद्ध तरीके से सघन चेकिंग व छानबीन करनेके लिये समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया गया।
     उक्त निर्देशों पर क्राईम ब्रांच इंदौर की पुलिस टीम द्वारा वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु रात्रि गश्त प्रारंभ की गयी। क्राईम ब्रांच की टीम को रात्रि गश्त के दौरान एक संदिग्ध दिखा जोकि पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। टीम द्वारा सक्रियता से कार्यवाही करते हुये तत्काल आरोपी का पीछा कर उसे घेराबन्दी कर पकडा गया। जिससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अमित सोनकर पिता राजेश सोनकर उम्र 21 साल निवासी - 50 देवी इन्द्रा नगर पलासिया इंदौर का होना बताया। मौके पर ही आरोपी की तलाशी लेने पर उसकी कमर मे बाँयी ओर पेन्ट के नीचे एक लोहे का धारदार छुरा खटकानुमा रखा मिला जिसके संबंध मे लाईसेंस तलब करने पर आरोपी ने नहीं होना बताया। अवैधानिक रूप से धारदार बड़ा चाकू लेकर रात्रि में घूमते हुये पाये जाने से आरोपी अमित का कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाया गया जिस पर से आरोपी अमित के विरूद्ध पुलिस थाना पलासिया पर अपराध क्रं. 200/18  धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द किया जाकर आरोपी को विधिवत्‌ गिरफ्तार किया गया।  आरोपी अमित सोनकर ने पुलिस पुछताछ पर बताया कि वह मूलतः पलासिया थाना क्षेत्र इन्दौर का ही रहने वाला है तथा ऑटो चलाता है। आरोपी अमित ने पूछताछ पर बताया कि उसका दो माह पहले सुधीर सोनकर से झगड़ा हुआ था तथा झगडे़ में उसने सुधीर को चाकू मारा था जिस पर से आरोपी अमित के विरुध्द थाना पलासिया मे धारा 324, 294, 506 भादवि का प्रकरण दर्ज किया गया था। रंजिश हो जाने से सुधीर भी आरोपी अमित से बदला लेने के लिये घूमता रहता है इसलिये आरोपी विवाद की स्थिति में बचाव के लिये छुरा रखकर घूमा करता था। आरोपी ने बताया कि बरामद किया गया यह धारदार छुरा वह पुष्कर राजस्थान से खरीद कर लाया था। आरोपी से अन्य लोगों के विषय में भी पूछताछ की जा रही है जोकि इस प्रकार के अवैध हथियार रखकर घूमते है तथा चाकूबरजी की घटनाओं कां अंजाम देते है। अन्य लोगों की संलिप्तता विदित होने पर तदनुसार वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 113 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में




इन्दौर-दिनांक 12 जून 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 जून 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 65 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 48 आरोपियों, इस प्रकार कुल 113 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

16 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 12 जून 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 जून 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंवैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 41 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 12 जून 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 जून 2018 को 07 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 41 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 जून 2018- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 जून 2018 को  19.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम अलवासा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, डग्गर मोहल्ला इंदौर निवासी जगदीश पिता खुशाल तथा ग्राम अलवासा इंदौर निवासी मीराबाई पति बद्रीलाल जाटवा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध देशी शराब एवं 4 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक11 जून 2018 को 19.45 बजे, शिव मंदिर के पीछे गोटू महाराज की चाल से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 599 गोटू महाराज की चाल इंदौर निवासी संजय पिता परसराम गांधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 जून 2018 को 21.20 बजे, पटेल नगर खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, पटेल नगर खजराना इंदौर निवासी रीना बाई पति अनिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 12 जून 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 11 जून 2018 को 11.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाला का बगीचा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 73/3 लाला का बगीचा इंदौर निवासी हरीश पिता राधाकिशन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 11 जून 2018 को 23.55 बजे, भूसा मण्डी के पास मालवीय नगर एवं मेघदूतगार्डन विजय नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 810 निरंजनपुर नई बस्ती हाल अंजनी नगर बड़ी भमौरी इंदौर निवासी सौरभ पिता अशोक तिवले तथा 161 अंजनी नगर बड़ी भमौरी इंदौर निवासी ऋषभ पिता स्व. रामसिंह गुर्जर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 12 जून 2018- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 जून 2018 को 00.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाहरशाह वाली दरगाह खजराना से अवैध रूप से अवैध मादक पदार्थ गांजे को चिलम में भरकर पीते हुये मिलें, तंजीम नगर खजराना इंदौर निवासी वसीम पिता शेराज को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैघ मादक पदार्थ गांजे के नशे करने की सामग्री बरामद की गयी।
                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 11 जून 2018 को 14.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संजय गांधी नगर से अवैध रूप से अवैध मादक पदार्थ गांजे ब्राउन शुगर का नशा करते हुये मिलें,गोटू महाराज की चाल इंदौर निवासी संजय पिता परसराम गांधी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैघ मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के नशे करने की सामग्री बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

01 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 12 जून 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 जून  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी एवं 47 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 12 जून 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 जून 2018 को 05 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी एवं 47  जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रोमें, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।