Thursday, November 4, 2010

मॉलिक के नौ वर्षीय पुत्र का अपहरण कर हत्या करने वाले तीनो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०४ नवम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर ने बताया कि कल दिनांक ३ नवम्बर २०१० को १०.३० बजे रामकिषोर लाहोटी निवासी पंचषीलनगर जूनीइन्दौर के अपनी भमोरी इन्दौर मे स्थित सुरभि मारबल की दुकान पर दीपावली पूर्व धनतेरस की पूजा करने अपने परिवार सहित आये थे। पूजा अर्चना करते समय इनकी दुकान का नौकर महेष यादव पिता रामनारायण यादव (३०) निवासी मार्डन ब्रिज कालोनी लालबाग इन्दौर हाल मुकान ३१४ देवनगर इन्दौर का भी उपस्थित था, जिसने पूजा के बाद मालिक रामकिषोर लाहोटी के नौ वर्षीय पुत्र माधव लाहोटी जो कि इल्वा स्कूल जूनीइन्दौर का कक्षा चौथी मे पढता था उसे खिलाते हुए बहला फुसलाकर उसका अपहरण कर फरार हो गया।
        पूजा अर्चना के बाद मालिक रामकिषोर लाहोटी द्वारा अपने पुत्र माधव की काफी खोजबीन की जो नही मिला, फरियादी सर्वेसर पिता गोपाल दास माहेष्वरी (३५) निवासी जे ३० पंचषीलनगर इन्दौर की रिपोर्ट पर थाना विजयनगर इन्दौर मे धारा ३६५ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर अपहरत बालक माधव की सरगर्मी से तलाष की जा रही थी।
        चूकि प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियो को सूचित किया गया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डी.श्रीनिवास राव के नेतृत्व मे पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरद देउस्कर के निर्देषन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री कुमार सौरभ, के मार्गदर्षन मे नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह, नगर पुलिस परदेषीपुरा जयवीरसिह भदौरिया, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम जितेन्द्रसिह, थाना प्रभारी विजयनगर अजय कैथवास, थाना प्रभारी लसूडिया विजयषंकर द्विवेदी ने एवं सउनि जितेन्द्र शर्मा, प्रधान आरक्षक चम्पालाल, प्रधान आरक्षक जयप्रकाष चोबे, आरक्षक देवेन्द्रसिह, सुरेन्द्र,भूपेन्द्र तथा छीतरमल को शामिल करते हुए एक टीम बनाई जाकर अपहृत बालक माधव लाहोटी की तलाष शुरू करते हुए उक्त दुकान के नौकर महेष यादव की तलाष शुरू की। पुलिस की उक्त टीम द्वारा आरोपी महेष यादव के निवास स्थान देवनगर मे दविष दी गई तो उसके साथ महेष यादव के साथी पूनम पिता गिरधारीलाल कुषवाह (२१) निवासी ४० पाचू कुम्हार की चाल इन्दौर, तथा लालू पिता हरीषचन्द्र निषाद (२२) निवासी ३२५ देवनगर इन्दौर के मिल,े जिनसे उक्त अपहृत बालक माधव लाहोटी के सम्बध मे पूछताछ की गई तो आरोपी सन्तोषप्रद जबाब नही दे सके बाद मे पुलिस द्वारा इनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो तीनो ने उक्त बालक को गले मे तार से बांधकर उसकी हत्या कर लाष को यूरिया खाद की पुरानी बौरी मे भरकर ठिकाने लगाने हेतु पंलग के नीचे रखी होना स्वीकार कर लिया।
        पुलिस टीम द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनकी निषादेही पर महेष यादव के कमरे मे स्थित पंलग के नीचे रखी यूरिया खाद की बोरी मे उक्त अपहृत बालक माधव लाहोटी की लाष रखी थी जिसे बरामद कर एमवाय अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। ज्येष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ० सुधीर शर्मा द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आवष्यक भौतिक साक्ष्य संकलिक कराये गये ।
        पुलिस टीम द्वारा तीनो आरोपियो से की गई पूछताछ मे यह खुलासा हुआ कि आरोपी महेष यादव रामकिषोर लाहोटी की भमोरी स्थित मारबल की दुकान पर काम करता था, जिसने दीपावली के त्यौहार पर एडंवास बतौर ५००० हजार रूपये की मांग की थी, जो मालिक रामकिषोर द्वारा एडंवास दिये जाने से मनाकर दिया गया था, इसी बात का बदला लिये जाने के लिये महेष यादव ने अपने मालिक के नौ वर्षीय पु+त्र माधव लाहोटी का अपहरण कर लिया तथा दोनो साथियो के साथ मिलकर उक्त बालक के गले मे तार बांधकर हत्या कर दी।
        पुलिस थाना विजयनगर टीम द्वारा उपरोक्त तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०४ आदतन १९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०४ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०३ नवम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा १९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, ३९ गिरफ्तारी व १२८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०४ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ०१ स्थाई, ३९ गिरफ्तारी व १२८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ०३ स्थाई, ४० गिरफ्तारी तथा १३४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए २० युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०४ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक ०३ नवम्बर २०१० को २२.१० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर कटकटपुरा बेटमा से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मुमताज, बसीम, मेहमूद खान, करामत खान, तथा अज्जूखां को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११ हजार १०५ रूपये नगदी, व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक ०३ नवम्बर २०१० को २१.३० बजे षिवमन्दिर के पास निरंजनपुर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए जितेन्द्र, मोनू, सुभाषचन्द्र, तथा नानूराम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०३ नवम्बर २०१० को १४.४० बजे रविदासनगर के पीछे मैदान से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले कन्हेैयालाल, धनराज, पे्रमलाल तथा बाबूलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३२० रूपये नगद तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।     
           पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ०३ नवम्बर २०१० को ०९.४० बजे चिन्टू का बगीचा मांगलिया क्षिप्रा से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले जितेन्द्र, सुखनन्दन, जफरखान, अफसरखान, चन्द्रप्रकाष तथा संजयकुमार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३२० रूपये नगद तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए पॉच गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०४ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०३ नवम्बर २०१० को १९.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार सुदामानगर झोपडपट्टी इन्दौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले अनिल पिता माधवलाल (७६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २४ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक ०३ नवम्बर २०१० को १४.४५ बजे ग्राम दौलताबाद फाटा बेटमा से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही रंगवासा निवासी सुमरन पिता गजराज गारी (२०), खानपुर निवासी विक्रम पिता राजाराम, ग्राम बरवाडा निवासी बाबूलाल पिता सरदारसिह कलोता, तथा ग्राम अरावदा निवासी हिन्दूसिह पिता बालाजी मोची (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९०० रूपये कीमत की ७ बाटल देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०४ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०३ नवम्बर २०१० को १४.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एमआर-१० रोड चन्द्रगुप्त चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम अजनोद निवासी रमेष पिता भागीरथ मोची (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक ०३ नवम्बर २०१० को २०.३० बजे प्याऊ के पास सियागंज इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही ११/१६ सियागंज इन्दौर निवासी जयदेव पिता हीरालाल कुमायूॅ (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।