Tuesday, December 17, 2019

कुख्यात गैंगस्टर शाकिर चाचा के गुर्गे अवैध जहरीली शराब सहित, पुलिस थाना छत्रीपुरा की गिरफ्त में



इन्दौर - दिनांक 17 दिसम्बर 2019  - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रुचि वर्द्धन मिश्र द्वारा आदतन आपराधियो, असामाजिक तत्व एवं मादक पदार्थों व अवैध शराब की गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देश के तारतम्य में  पुलिस अधीक्षक  पश्चिम श्री अवधेश गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  श्री गुरुप्रसाद पाराशर , नगर पुलिस अधीक्षक  श्री डीके तिवारी के मार्गदर्शन में  प्रभारी उपनिरीक्षक एसएस राजपूत द्वारा मुहिम चलाकर दो शातिर बदमाशो को अवैध जहरीली शराब सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

                थाना छत्रीपुरा पर उप निरीक्षक एसएस राजपूत एवं उनकी टीम के सहायक उप निरीक्षक अशोक धुर्वे सहायक उपनिरीक्षक भोला सिंह तोमर द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध मुहिम चलाई गई इसी तारतम्य में उप निरीक्षक भोला सिंह तोमर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की शुक्ला जी के खेत इमली के पेड़ के नीचे एक व्यक्ति अवैध शराब रखे हुए हैं। जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी रितिक उर्फ बबलू पिता जगदीश राठौर उम्र 35 वर्ष निवासी 143 /2 आदर्श इंदिरा नगर इंदौर  को पकड़ा तथा आरोपी के कब्जे से अवैध जहरीली शराब होना पाई गई, जिस पर थाना छत्रीपुरा पर अपराध क्रमांक 430/ 2019 धारा 49 क आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
                इसी प्रकार सहायक उप निरीक्षक अशोक धुर्वे को इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर  से सूचना प्राप्त हुई की चार खंबा के पास आदर्श इंदिरा नगर इंदौर पर एक व्यक्ति अवैध शराब लिए खड़ा है सहायक उप निरीक्षक अशोक धुर्वे ने आरक्षक प्रवेश एवं आरक्षक राहुल को साथ लेकर आरोपी की घेराबंदी की आरोपी ने भागने का प्रयास किया जिसे फोर्स और पचान की मदद से घेर कर पकड़ा नाम पता पूछते उसने अपना नाम चंदन पिता अभय भाटे उम्र 31 वर्ष निवासी गंगाबाई जोशी नगर इंदौर का बताया जिसके कब्जे से अवैध शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना छत्रीपुरा पर अपराध क्रमांक 431/2019 धारा 49 क आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

गिरफ्तार दोनों आरोपी बबलू उर्फ रितिक राठौर एवं चंदन पिता अभय भाटे आदतन अपराधी होकर थाना अन्नपूर्णा के हत्या के प्रकरण मे कुख्यात गैंगस्टर शाकिर चाचा के सक्रिय सहयोगी तथा जीतू यादव हत्याकांड मैं आरोपी हैं, जिन पर थाना अन्नपूर्णा पर 146/ 2015 धारा 302 307 120 बी 34 भादवी 25, 27 आर्म्स एक्ट के प्रकरण सहित थाना छत्रीपुरा पर भी दोनों पर अपराध दर्ज है।

उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक एसएस राजपूत सहायक उपनिरीक्षक भोला सिंह तोमर सहायक उप निरीक्षक अशोक धुर्वे आरक्षक मनोहर आरक्षक राहुल आरक्षक प्रवेश की भूमिका सराहनीय रही।



थाना हीरानगर पुलिस द्वारा युवती से छेड़छाड़ करने वाले 02 बदमाशों तथा चाकूबाजी करने वाले 01 बदमाश को किया गिरफ्तार।



इंदौर- दिनांक 17 दिसंबर  2019-  वरिष्ठ  पुलिस अधीक्षक  इंदौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक( पूर्व )श्री  मो.यूसुफ कुरैशी के निर्देशन में,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) ज़ोन 3 श्री प्रशांत चौबे, नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना हीरानगर पुलिस द्वारा दो दिन पूर्व न्यू गौरीनगर में एक 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने वाले 02 बदमाशों चेतन पटेल पिता हसमुख भाई पटेल उम्र 28 साल तथा आरोपी करण पाल पिता कैलाश पाल उम्र 26 साल,दोनों निवासी न्यू गौरी नगर इंदौर को तथा चार दिन पहले श्यामनगर में  चाकूबाजी करने वाले बदमाश सत्यम उर्फ सत्यनारायण पिता अंबालाल बलाई उम्र 22 साल निवासी न्यू गायत्री नगर इंदौर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
उक्त सभी बदमाशों के  विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा घटना प्रभावित एरिया में ले जाकर लोगों को भयमुक्त किया गया। तीनों बदमाशों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की  जा रही है।
        उक्त कार्यवाही मे थाना हीरानगर के सउनि दिनेश अवासिया ,स उ नि भरत लाल , प्र आर राकेश चौहान,आर अर्पित सिंह, आर अनिल मालवीय आदि की  सराहनीय भूमिका रही है।




· क्राईम ब्रांच इन्दौर की कार्यवाही में अवैध हथियार की खरीद फरोख्त तथा तस्करी करने वाले कुल 04 आरोपी गिरफ्तार। · आरोपियों के कब्जे से कुल 10 अवैध हथियार एवं 08 जिन्दा कारतूस व एक चार पहिया वाहन बरामद। · गुना और बड़वानी के तस्करों सहित खरीद फरोख्त में शामिल गिरोह पर क्राईम ब्रांच ने की कार्यवाही। · पकड़ाया तस्कर, धार, बड़वानी ,खरगौन के सिकलीगरों के लिये करता था काम, कमीशन पर सिकलीगरों के अड्डों से आपराधिक तत्वों तक पहुँचाता था फायर आर्म्स। · थाना एमआईजी का लिस्टेड गुण्डा भी अवैध हथियारों सहित धराया।



इन्दौर दिनांक 17 दिसबंर 2019- शहर में हो रही अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त में पूर्व में पकड़े गये आरोपियों एवं सिकलीगरों से पूछताछ में यह बात लगातार सामने आ रही थी कि धार, बड़वानी एवं खरगोन आदि जिलों में रहने वाले सिकलीगरों द्वारा ना सिफ म0प्र0 के इंदौर के सीमावर्ती जिला में अपितृ कई अन्य पड़ोस राज्यों में भी तस्करों के माध्यम से अवैध हथियारों की सप्लाय की जा रही है जिसका अधिकांशतः परिवहन इंदौर शहर से होते हुये किया जाता है अतः अवैध हथियार के तस्करों पर कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र इंदौर (शहर) द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की एक टीम का गठन किया जाकर उसको इस दिशा में कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया था।  
         अवैध हथियार की खरीद फरोख्त करने वाले अपराधिक तत्वों के संबंध में क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा की जा रही छानबीन के दौरान यह बात सामने आयी थी कि ग्राम उमठी तहसील सेंधवा जिला बड़वानी के सिकलीगरों द्वारा अवैध हथियारों की बड़े पैमाने पर खरीद फरोख्त म.प्र. के कई जिलों के अलावा उनसे सटे अन्य राज्यों में भी की जा रही है। इन सिकलीगरों पर निगाह रखने पर टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम शाहपुरा जिला बड़वानी का रहने वाला तस्कर तूफान सिंह पिता प्रहलाद सिंह किराड़े उम्र 40 साल निवासी ग्राम शाहपुरा, सेंधवा जिला बड़वानी, उमठी गांव जिला बड़वानी में स्थित सिकलीगरों के डेरे से अवैध हथियारों की खेप लेकर डिलीवरी देने इंदौर आ रहा है। सूचना पर टीम द्वारा थाना राउ पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए गोल चौराहा राउ से घेराबंदी कर आरोपी तूफान सिंह पिता प्रहलाद सिंह किराड़े को पकड़ा जिसकी तलाशी करने पर उसके कब्जे से 03 अवैध देशी पिस्टल एवं 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुए जिसके परिपेक्ष्य में आरोपी के विरूद्ध थाना राउ में अपराध क्रमांक 398/19 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
       आरोपी तूफान सिंह से की गई प्रारंभिक पूछताछ में उसने इंदौर में अन्य ग्राहकों को अवैध हथियार बेचना बताया जिसकी निशानदेही पर अन्य आरोपी अरविन्द पिता लालजीराम राजपूत उम्र 26 साल निवासी कमलापुर थाना केन्ट जिला गुना को रंगवासा फाटा, राऊ से पकड़ा गया। आरोपी अरविन्द्र के कब्जे से एक 12 बोर का एवं एक 315 बोर देशी का कट्टा, अर्थात कुल 02 अवैध हथियार मय 02 जिन्दा करतूस के बरामद हुये। आरोपी अरविन्द्र राजपूत ने बताया कि वह सिकलीगरों से बड़ी संख्या में अवैध हथियार प्राप्त कर, अपने क्षेत्र गुना, अशोकनगर, शिवपुरी आदि स्थानों पर ऊँची कीमत में बेचता है।  आरोपी अरविन्द्र राजपूत 02 बार अवैध हथियार की खरीद फरोख्त के प्रकरणों में थाना सेंधवा जिला बड़वानी एवं थाना केंट जिला गुना में पकड़ा जाकर, जेल भी जा चुका है जेल में निरूद्ध होने के दौरान ही आरोपी अरविन्द्र की पहचान सिकलीगरों से हो गई जिनसे बातचीत कर वह ऑर्डर पर हथियार प्राप्त कर, तस्करी करते हुये अन्य जिलों में आपराधिक किस्म के लोगों को बेचता था। आरोपी अरविन्द्र राजपूत पर थाना राऊ में अपराध 396/19 धारा 25 ,27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया है।
          आरोपी तूफान सिंह जिला बड़वानी, धार, खरगोन के सिकलीगरों से काफी लंबे समय से संपर्क बनाये हुए है जोकि सिकलीगरों के डेरों में जाकर उनसे हथियार प्राप्त कर, ग्राहकों तक भेजने का काय करता था। आरोपी तूफान, हथियारों की डिलीवरी देने के लिये कई जिलों तथा राज्यों में भी जाता रहा हैं। उसके हुलिये से आम तौर पर लोग उस पर शक नहीं करते जिसका है जिसका फायदा उठाकर वह आसानी से बड़ी संख्या में अवैध हथियारों की सप्लाय एक स्थान से दूसरे स्थान पर करता रहा।
    आरोपी तूफान सिंह ने पूछताछ में इंदौर में रहने वाले सलमान पिता 3. सलमान लाला पिता मो0 निजाम उम्र 23 साल निवासी 11 नया बसेरा छोटी खजरानी इंदौर एवं 4. अरूण पिता मनीष उर्फ मनोज मालवीय उम्र 21 साल निवासी छोटी खजरानी इंदौर को भी अवैध हथियार बेचना बताया जिसमें आरोपी मो0 निजाम को तलाश कर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा थाना राजेन्द्रनगर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से करते हुये शिवदानी मंदिर के पास राउ बायपास से पकड़ा गया जिसके कब्जे से 01 दे 32 बोर पिस्टल, एक 12 बोर देसी कट्टा, एक रिवाल्वर मय दो जिन्दा कारतूस अर्थात् तीन फायर आर्म्स व 02 कारतूस बरामद हुये साथ ही एक सफेद रंग की हुण्डई कार एमपी 04 सीजे 3095 भी बरामद हुई जिसमें आरोपी हथियार रखकर घूम रहा था। 
आरोपी अरूण आरोपी सलमान लाला के साथ उसके अवैध कामकाज में साथ रहता है। जिसको पकड़पे पर उसके कब्जे से भी एक 32 बोर देसी पिस्टल, एक 12 बोर देशी कट्टा अर्थात् 02 फायर आर्म्स मय जिन्दा कारतूस के बरामद हुआ। सलमान लाला के विरूद्ध अपराध क्रमांक 829/19 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं आरोपी अरूण मालवीय के विरूद्ध अपराध क्रमांक 830/19 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया है। आरोपी सलमान उर्फ लाला थाना एमआईजी का लिस्टेड गुण्डा है जिस पर थाना एमआईजी, विजय नगर, लसूड़िया, तुकोगंज में अवैध शराब बेचने, अवैध हथियार रखने, अवैध वसूली, डकैती की योजना, हत्या का प्रयास आदि अपराधों में कुल लगभग 23 अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी सलमान बाजारों में व्यापारियों एवं आम लोगां को डरा धमकाकर अवैध वसूली भी करता रहा है। आरोपी अरूण पिता मनोज मालवीय आरोपी सलमान लाला के साथ ही रहता है जिस पर विभिन्न थानों में अवैध हथियार, लड़ाई झगड़ा मारपीट, के 04 अपराध पंजीबद्ध हैं।
                  क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा अपने आसूचना संकलन के माध्यम से उपरोक्त 04 बदमाशों को पकड़कर उनके कब्जे से 10 अवैध हथियार एवं 08 जिन्दा कारतूस बरामद करने में सफलता मिली है। आरोपी तूफान सिंह, अवैध हथियार किस सिकलीगर से लेकर आया था इस संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 123 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 17 दिसंबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 16 दिसंबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 17 दिसंबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 123 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

06 आदतन व 31 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 16 दिसंबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 31 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 51 गिरफ्तारी एवं 141 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 दिसंबर 2019 को 07 गैर जमानती, 51 गिरफ्तारी एवं 141 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 11 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 16 दिसंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टेन इलेवन होटल के पास स्कीम न 78 और सांई मंदिर के पास खुले स्थान में स्कीम न 78 सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, विशाल पिता भगवति धीमान, राजेश पिता जगदीश कैथवास, पप्पु उर्फ सुनील पिता दयाशकंर, प्रकाश पिता किशनलाल धृतकारिया, सन्नी पिता लक्ष्मीनारायण प्रजापत, अजय पिता शिवप्रसाद यादव और सुरेश पिता मांगीलाल, साहिल पिता लक्ष्मीनारायण मालविय, लखन पिता श्रीराम मालविय, अमरजीत पिता शिवप्रसाद यादव, विलास पिता दामोदर चौधरी को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 15 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 16 दिसंबर 2019 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मां शारदा ट्रेवल्स के पास नसिया रोड से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 5/19 पलसीकर कालोनी निवासी अजय यादव को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 17 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 16 दिसंबर 2019 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शहीद पार्क के पीछे खाली मैदान से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 16 चित्रानगर निवासी अमनदीप पिता हुजन को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1680 रूपये कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 16 दिसंबर 2019 को 17.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम अरडिया काकड से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 308 पाटनीपुरा निवासी सत्यनारायण पिता मांगीलाल राठौर को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा कल दिनांक 16 दिसंबर 2019 को 16.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्विमिंग पुल की दीवार के किनारें गोया बस्ती पिपल्याहाना से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, एल/17 आईडीए मल्टी स्कीम न 140 निवासी भारत उर्फ बाबू पिता स्व भवरलाल पांचाल को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 16 दिसंबर 2019 को 23.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाले के पास लुनियापुरा रेल्वे ब्रिज के नीचें से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 69 लुनियापुरा निवासी विकास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 16 दिसंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शुक्ला जी का खेत लोकनायक नगर और चार खंबा के पास आदर्श इंदिरा नगर से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 143 आदर्श इंदिरा नगर निवासी रितिक उर्फ बबलु पिता जगदीश राठौर और गंगाबाई जोशी नगर निवासी चदंन पिता अभय भाटे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 16 दिसंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सजंय गांधी कालोनी रेल्वे ओवर ब्रीज के पास मंहु और आरोपी की सब्जी की दुकान राज मोहल्ला से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, सजंय गांधी नगर निवासी विशाल उर्फ भय्यु और राज मोहल्ला मंहु निवासी विमल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 16 दिसंबर 2019 को 09.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर युवराज होटल के सामनें हतुनिया फाटा तिराहा से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, दीपक पिता हरीप्रसाद जायसवाल, अनयसिंह पिता राजविरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 16 दिसंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, तलाईनाका निवासी परसराम और सुर्तीपुरा निवासी मोहन और बरदरी पढाव निवासी गब्बु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 16 दिसंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रंगवासा फाटा हनुमान मंदिर के पास और रामदेव होटल गोल चौराहा राऊ से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, अरविंद पिता लालजीराम राजपुत और तुफान पिता पहाडसिंह किराडे को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।