Friday, February 3, 2017

स्कार्पियों गाड़ी में ले जा रही दो लाख साठ हजार की अवैध शराब सहित आरोपी पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 02 फरवरी 2017-इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण व अवैध शराब पर रोकथाम हेतु कड़ी कार्यवाही के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा जिले के सभी अधिकारियों दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना तेजाजी नगर दो लाख साठ हजार रुपये की 22 पेटी अवैध अग्रेजी शराब स्कार्पियो में ले जाते हुए एक आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
                        दिनांक 03.02.17 को थाना प्रभारी गिरीश कवरेती व उनकी टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर खण्डवा रोङ सिंग गोल्ड पेट्रोल पम्प के पास नाकाबंदी की गयी। कुछ समय बाद एक काले रंग की स्कार्पियों सिमरोल से इंदौर की तरफ आई जो पुलिस को देखकर धीरे हुई और उसमें से दो व्यक्ति गाङी में से उतरकर भाग निकले। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते गाङी चालक राहुल पिता मुकेश अभोले उम्र 23 साल निवासी 57, श्रीराम कष्णबाग काँलोनी खजराना इन्दौर को गाङीसे उतरकर भागते समय ही धर पकङा। उक्त स्कार्पियों की तलाशी ली गयी तो उसमे 22 पेटी अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्ल्यू की किमती करीबन 2.60.000/- रु.(दो लाख साठ हजार रुपये) की मिली। पुलिस ने उक्त स्कार्पियों गाड़ी सहित अवैध शराब को आबकारी अधिनियम को तहत जप्त कर कार्यवाही की गयी। पुलिस गिरफ्तारशुदा आरोपी राहुल से उक्त भागने वाले दोनो आरोपीगण के संबंध में व अवैध शराब वहन मे अन्य की  संलिप्तता के संबंध में पुछताछ कर रही है।

उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजी नगर श्री गिरीश कुमार कवरेती व उनकी टीम के उनि राजेश डावर, सउनि विष्णु, प्र.आर. 2736 संजय देसला. प्र.आर. विनोद, आर.मोहन तथा आर.विनोद यादव की सराहनीय भूमिका रही ।


इन्दौर यातायात पुलिस का हेलमेट जागरूकता अभियान


इन्दौर-दिनांक 02 फरवरी 2017-विगत दिनों में जिला इन्दौर में हुई दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुये उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा यातायात पुलिस को आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए, हेलमेट पहनने की आवश्यकता पर बल देते हुए, आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक, मुखयालय इन्दौर मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में इन्दार यातायात पुलिस की टीम ने दो पहिया वाहन चालकों में हेलमेट पहनने की प्रवृत्ति को बढाने के लिये शहर के पूर्वी क्षेत्र में पिपल्हाना चौराहा, डीआरपी लाईन, मधुमिलन चौराहा, पलासिया चौराहा, खजराना चौराहा, रेडीसन चौराहा तथा पश्चिमी क्षेत्र में गंगवाल बस स्टेण्ड, महूनाका, राजीव गांधी चौराहा, टॉवर चौराहा एवं यशवंत रोड पर आकस्मिक चैकिंग की गई जिसमें 1474 दो पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर 3,68,500/- रूपये समन शुल्क वसूला गया तथा उन्हे उनकी सुरक्षा हेतु हेलमेट पहनने की समझाईश दी गयी।
आमजनता से अपील की जाती है कि यातायात नियमों का पालन करें एवं असुविधा से बचें।


मैराथन दौड़ के दौरान यातायात व्यवस्था


इन्दौर-दिनांक 03 फरवरी 2017-इन्दौर शहर में दिनांक 05 फरवरी 2017 को नेहरू स्टेण्डियम से विजय नगर चौराहा एवं राजवाडा की ओर मैराथन दौड आयोजित की जा रही है। इस दौड में अन्तराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय प्रतिभागियों के साथ हजारों की संखया में प्रतिभागी भाग लेगे ।  आमजनता की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए दौड के लिये गुजरने वाले प्रतिभागियों के लिये मार्ग आवश्यकता अनुरूप डायवर्ट किया जायेगा :-
1.            बस स्टेण्ड की ओर से भोपाल की ओर जाने वाले वाहन मधुमिलन चौराहा, छावनी चौराहा, अग्रसेन चौराहा, नवलखा, तीन ईमली होते हुये, मुसाखेडी से पिपल्हाना चौराहा होते हुये अपने गंतत्व पर आ सकेगे ।
2.            भोपाल की ओर बस स्टेण्ड की ओर आने वाले वाहन पिपल्हाना चौराहा, मुसाखेडी, तीन ईमली, नवलखा, जीपीओ चौराहा से भाया पेट्रोल पंप, बापना स्टेचू से मधुमिलन होकर सरवटे आ सकेगे । 

3.            गीता भवन, पलासिया एवं एल.आई.जी. चौराहे का उपयोग करने वाले वाहन स्वामियों से अपील की जाती है कि वे वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करें ।


सउनि(कम्प्यूटर)/प्रधान आरक्षक(कम्प्यूटर)/ आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को आंवटित इकाई की सूचना


इन्दौर-दिनांक 03 फरवरी 2017-मध्य प्रदेश में सहायक उप निरीक्षक (कम्प्यूटर)/प्रधान आरक्षक(कम्प्यूटर)/ आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा-2016 के कुल 14283 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा तथा 19.09.16 से 30.09.16 तक शारीरिक प्रवीणता परीक्षा एवं ट्रेड टेस्ट का आयोजन किया गया था। उक्त परीक्षा का अंतिम परीक्षा परीणाम पीईबी भोपाल द्वारा दिनांक 16.12.16 को घोषित किया जा चुका है। तत्पश्चात चयनित उम्मीदवारों से उनकी इकाईयों में पदस्थापना हेतु प्राथमिकता का विकल्प एम.पी. ऑनलाईन के वेब पोर्टल पर दिनांक 24.12.16 से 30.12.16 तक ऑनलाईन भरवाया गया था। चयनित उम्मीदवारों की पदस्थापना मध्य प्रदेश पुलिस की विभिन्न इकाईयों में उनकी मेरिट एवं दिये गये प्राथमिकता के अनुसार विभिन्न इकाईयों में उपलब्ध रिक्त पदों पर कर दी गयी है। चयनित उम्मीदवार अपनी पदस्थापना इकाई की जानकारी, पीईबी की वेब साइट  www.peb.gov.in पर देख कर डाउनलोड एवं प्रिन्ट कर सकते है।
      
       चयनित उम्मीदवारों कोपदस्थापना हेतु उन्हे आवंटित की गयी इकाई के समनि/पुलिस अधीक्षक/सेनानी के समक्ष दिनांक 7,14,21 एवं 28 फरवरी 2017 को अनिवार्य रूप से रिपोर्ट करना है। उम्मीदवारों को गृह जिले के प्रमाण स्वरूप पुलिस अधीक्षक/सेनानी के कार्यालय में मूल निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना है। पुलिस अधीक्षक/सेनानी कार्यालय द्वारा उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण उपरांत अनुप्रमाणन फार्म भरवाकर, उम्मीदवार उसपे फोटो लगाकर कार्यालय में जमा करेगें ताकि चरित्र सत्यापन प्राथमिकता के आधार पर कराया जा सके।



क्राईम ब्रांच ने 20 हजार के इनामी व फरार आरोपी को गाजियाबाद से किया गिरफतार, वर्ष 2013 में की थी धोखाधडी


इन्दौर-दिनांक 03 फरवरी 2017- उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा धोखाधडी के प्रकरण में फरार ईनामी आरोपी प्रदीप नरवाल पिता भवंरसिंह नरवाल को गाजियाबाद उ.प्र. से गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
ज्ञातव्य है कि, फरियादी सदानन्द भगत पिता लज्जूराम भगत निवासी कनाडिया के साथवर्ष 2013 मे नोयडा सेक्टर 63 स्थित सी.वी.नौकरी सर्विस प्रा.लिमिटेड के कर्ताधर्ताओं द्वारा जॉब दिलाये जाने के नाम पर रूपयें 46,000/- की राशि मोबिक्विक एवं रिचार्ज इट नाउ नामक कम्पनी मे ट्र्रांसफर करते हुए धोखाधडी कारित की गई थी। शिकायत जांच के आधार पर दिनाक 21.5.2015 को थाना क्राईम ब्रांच इन्दौर में प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था।
प्रकरण की विवेचना के दौरान कई बार पुलिस टीम द्वारा नई दिल्ली जाकर कम्पनी के कर्ताधर्ताओं की पतारसी के प्रयास किये गये किन्तु उनके द्वारा दिये गये पते और अन्य जानकारियों के आधार पर कोई सफलता प्राप्त नहीं हो सकी। क्राईम ब्रांच द्वारा लगातार की जा रही विवेचना के आधार पर कम्पनी के डायरेक्टर प्रदीप नरवाल के संबंध में जानकारी  प्राप्त हुई जिनके दस्तावेजो में दिये गये गाजियाबाद एवं नई दिल्ली के लगभग 5 ठिकानों पर तलाश करते कोई सुरागरसी हासिल नहीं हो सकी। तत्पश्चात की गई विवेचना में आरोपी प्रदीप नरवाल के नोयडा सेक्टर 125 में एमिटी यूनिवर्सिटी और फरीदाबाद की मानव रचना इन्टरनेशनल यूनिवर्सिटी में लेक्चरार होने की जानकारी प्राप्त हुई। इन जानकारियों के संकलन से पाया गया कि आरोपी प्रदीप नरवाल द्वारा सी.वी. नौकरी सर्विस प्रा.लिमिटैड में दिये गये दस्तावेज पेन कार्ड के अतिरिक्त अपनी पहचान छिपाने के लिए स्वयं की और अपने पिता की स्पेलिंग में मामूली से अंतर रखते हुए एक अन्य पैन कार्ड बनाया गया है। इन दोनो पैन कार्ड की जानकारी संबंधित बैंकों से प्राप्त करने पर आरोपी प्रदीप नरवाल के आय.सी.आय.सी.आय. और एक्सिस बैंक में लगभग 9 बैंक खाते होना पाये गये जिनमें दिये गये पतों पर पुलिस टीम भेजने पर एक भी पते पर निवास करना नहीं पाया गया। प्रकरण के आरोपी की पतारसी के हरसंभव प्रयास के उपरांत भी आरोपी के पकड़ मे नहीं आने से पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर द्वारा रूपयें 20 हजार के ईनाम की उद्‌घोषणा जारी कर, आरोपी की गिरफ्तारी हेतु और अधिक प्रयास हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
उक्त निर्देश के तारतम्य में क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा प्रकरण की और जानकारी निकाली तो पाया गया कि आरोपी प्रदीप नरवाल गाजियाबाद के इन्दिरापुरम में क्षिप्रा कृष्णा विस्टा सोसायटी में निवास करता है जिसके आधार पर टीम द्वारा उक्त स्थान पर सूक्ष्म निगाह रखे जाने पर आरोपी को हिरासत में लिया जाकर थाना इन्दिरापुरम गाजियाबाद ले जाया गया जहां उसे विधिवत गिरफतार किया जाकर माननीय मुख्य न्यायायिक दण्डाधिकारी गाजियाबाद से दिनांक 4.2.2017 तक का ट्र्रांजिट वांरट प्राप्त किया गया।

आरोपी प्रदीप नरवाल पूर्व में एमिटी यूनिवर्सिटी, मानव रचना इन्टरनेशनल विश्वविद्यालय फरीदाबाद, जाट कॉलेज रोहतक, इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज इत्यादि में फेकल्टी लेक्चरार रहा है। आरोपी प्रदीप नरवाल ने बी.कॉम, एम.बी.ए., एम.सी.ए. पी.एच.डी. तथा सैप आर 1.3 किया हुआ है। पुलिस द्वारा आरोपी प्रदीप नरवाल से अभी और पूछतांछ की जाकर धोखाधडी के प्रकरण में और जानकारी प्राप्त की जा रही है।


साइबर अपराध से सुरक्षा हेतु, इन्दौर पुलिस की सायबर हेल्पलाईन का शुभारंभ


इन्दौर-दिनांक 03 फरवरी 2017- आज दिनांक 03.02.17 को पुलिस कंट्रोल रूम के सभागार  में उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसूफ कुरैशी द्वारा वर्तमान परिवेश में होने वाले आधुनिक सायबर अपराध जिसमें बैंक फ्रॉड, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन फ्रॉड एवं ए.टी.एम. फ्रॉड से बचने के लिये एवं पीडित व्यक्तियों की तत्काल मदद पहुंचाने के उद्‌देश्य से, इस प्रकार की प्रथम सायबर हेल्पलाईन की शुरूआत की जाकर ''हेल्पलाइननंबर 7049124444'' जारी किया गया।
            इन्दौर पुलिस की इस हेल्पलाईन के नम्बर पर पीडित व्यक्ति को सबंधित बैंक या वेबसाइट का टोल-फ्री नंबर तत्काल प्रदाय किया जावेगा जहां पर संपर्क कर व्यक्ति अपना कार्ड/बैंक अकाउंट ब्लाक करवा सकता है साथ ही पीड़ित व्यक्ति को उचित समझाईश भी प्रदान की जावेगी। इंदौर पुलिस की ''वेबसाइट एव सिटीजनकॉप एप्प' पर भी इस नवीन हेल्पलाईन के संबंध में जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी, जिसमें ऑनलाईन बैंकिग, ट्रांजेक्शन व कार्ड का इस्तेमाल करते समय हम क्या करें और क्या न करे आदि जानकारी के साथ-साथ बैंको के टोल-फ्री नंबर की सूची प्रदाय की गयी है। उक्त जानकारी एवं सावधानियों के अनुसार कार्यवाही करके आम नागरिक इस प्रकार के बैंकफ्रॉड, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन फ्रॉड एवं ए.टी.एम. फ्रॉड का शिकार होने से बच सकते हैं।

कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों के प्रबंधक, ऑनलाईन ट्रांजक्शन करने वाली कंपनी के प्रतिनिधियों, राज्य सायबरसेल के अधिकारी, सायबर क्राईम एक्सपर्ट तथा इंदौर शहर के गणमान्य नागरिकों सहित इन्दौर पुलिस के अधिकारीगण उपस्थित रहे। उपस्थित अतिथियो को सायबर हेल्पलाईन प्रभारी उप निरीक्षक श्रद्धा यादव द्वारा ऑनलाईन ट्रांजक्शन एवं ए.टी.एम. उपयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के संबध मे विस्तृत रूप से अवगत कराया गया, साथ ही ऑनलाईन ट्रांजक्शन फ्रॉड एवं ए.टी.एम. फ्रॉड होने की स्थिति में पीडित व्यक्ति को तत्काल सुविधा किस तरह प्राप्त होगी इस संबध में भी जानकारी दी गयी। उपस्थित अतिथियों ने इन्दौर पुलिस द्वारा शुरू की गयी इस अभिनव पहल को सराहा व इन्दौर पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की गयी।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 119 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 03 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 47 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
08 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी तथा 75 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 03 फरवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 फरवरी 2017 को 06 गैर जमानती वारण्ट, 12 गिरफ्तारी तथा 75 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 फरवरी 2017- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2017 को 00.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भूसामंडी चौराहा मालवीय नगर, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, सर्वहारा नगर थाना परदेशीपुरा इंदौर निवासी नितिन पिता नारायण रिमझा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1440 रूपये कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2017 को 10.40 बजे, चमार मोहल्ला, खजराना, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलीं यही की रहने वाली प्रेमाबाई पति गिरधारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से दो लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2017 को 16.00 बजे, मा शारदा ट्रेवल्स के पास सरवटे बस स्टेण्ड, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, केशरबाई का बगीचा संयोगितागंज इन्दौर निवासी आकाश पिता पोपसिंह गोहिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 फरवरी 2017- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2017 को 18.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महादेव सहारा के सामने एवं लोहा मंडी मेन रोड़ इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, बजरंग नगर कांकड़ तलावली चांदा इंदौर निवासी दीपक उर्फ नेपाली पिता तेजू तंवर तथा 577 निरंजनपुर नई बस्ती इंदौर निवासी रवि उर्फ चोटी पिता रामस्वरूप वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 03 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौरशहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 72 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

18 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 18 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी तथा 96 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 03 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 फरवरी 2017 को 09 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी तथा 96 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में,न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 03 फरवरी 2017-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2017 को 20.25 बजे, भागीरथ कालोनी धारनाका महूं से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, भागीरथ कालोनी धारनाका महूं निवासी रवि उर्फ गोलू पिता मुन्नालाल राठौड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 180 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2017 को 18.30 बजे, दरगाह चौराहा मेन रोड़ सांवेर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, माणक चौक सांवेर निवासी आशिक पिता नूर मोहम्म्द को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 फरवरी 2017- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2017 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर चार खंबा इन्द्रानगर, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, हरिजन कालोनी राजमोहल्ला इंदौर निवासी रणदीप पिता सुरेश गौसर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 6 बॉटल अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2017 को 16.00 बजे, नाले के पास गांव बसीपिपरी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें गवली पलासिया इंदौर में रहने वाले दीपक पिता भारतसिंह राजपूत तथा राजेश पिता अभयराज ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 फरवरी 2017- पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2017 को 10.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राऊ, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, झूलेलाल नगर राऊ निवासी गोलू पिता परमानंद मकवाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
                पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 02 फरवरी 2017को 14.30 बजे, कमेटी हॉल के पीछे राजेन्द्र नगर इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, किला भीतर सतवास जिला देवास निवासी आसिफ पिता मकबूल पठान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एकछुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।