इन्दौर-दिनांक 27 अप्रेल 2015- उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता ने बताया कि इंदौर शहर में लंबे समय से लखन जाट गैंग द्वारा बडै पैमाने पर गांजा और नशीला पदार्थ बैचकर के लोगो को नसे की लत लगाई जा रही थी और अवैध धंधा करके उससे अच्छा खासा लाभ कमाया जा रहा था। जिसमें इंदौर पुलिस द्वारा उक्त गांजा के व्यवसाय की सरगना कौशल्याबाई को भारी मात्रा में गांजा जप्त करके उसके और सहयोगियो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी थी। जिससे लखन जाट गैंग की आर्थिक स्थिति चरमा गयी। जहॉ एक तरफ उनका अवैध धंधा बंद होने से उनकी मोटी कमाई बंद हो गयी जिससे लखन जाट जिस पर दर्जनी अपराध दर्ज होकर के थाना परदेशीपुरा का कुखयात गुण्डा होकर इंदौर शहर में गैंग बना रखी है, ने अपनेसहयोगियों के साथ मिलकर के थाना एरोड्रम के अंतर्गत दिनांक 06.04.15 को इलाहाबाद बैंक को लूटने की योजना बनाई थी लेकिन इंदौर क्राइम ब्रांच के शहर में स्थित नेटवर्क के कारण से यह खबर उनको लग गयी जिसके कारण से सरगना लखन जाट को दिनांक 06.04.15 को ही अद्गाोकनगर से उसकी गैंग के साथियों के साथ मे गिरफ्तार करके उनसे तीन पिस्टल व 30 राउण्ड जप्त किये गये थे। लेकिन उक्त स्थान से लखन जाट का दाहिना हाथ माने जाने वाला उसका साथी कौशल जाट मौके से फरार होने में सफल हो गया और इंदौर पुलिस द्वारा लखन जाट गैंग पर की जा रही लगातार कार्यवाही से बदला लेने के लिये वह उज्जैन उसके दोस्त जिस पर कि पूर्व में उज्जैन पुलिस द्वारा रासुका की कार्यवाही भी की गयी है रवि बाली पिता राजेन्द्र बाली निवासी उज्जैन से मिला और वही से अपनी गैंग संचालित करने लगा। उसने उज्जैन से रवि बाली के यहॉ पर ही रहकर के गैंग के गुर्गे से इंदौर शहर मे थाना विजयनगर, हीरानगर, लसुडिया, अन्नपूर्णां, बाणगंगा आदि जगहो पर चाकूबाजी और लूट की घटनाये करायी ताकि लखन जाट गैंग का शहर में, लखन जाट के गिरफ्तार होने के बाद भी शहर में अस्तित्व हैं यह स्थापितकिया जा सके। लेकिन इंदौर पुलिस द्वारा भी अपने मुखबिर तंत्र को जाग्रत करके लखन जाट गैंग की हरकतो को चुनौती के रूप में लिया और उक्त गैंग के पीछे क्राईम ब्रांच इंदौर के साथ-साथ सभी थाना को निर्देशित कर सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिससे आज लखन जाट के मुखय सरगना कौशल जाट को मय पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। वह सुपर कोरिडोर पर आकर के शहर में कोई बडी बारदात को अंजाम देने वाला था। लेकिन इसकी भी भनक इंदौर पुलिस को लग गयी। इसी सिलसिले में कौशल जाट अपने साथियों के साथ में सुपर कोरिडोर पर आया हुआ था। इंदौर पुलिस तत्परता से कौशल जाट के इरादे को पूरा होने से पहले ही धर दबोचा। इसके बाद इंदौर पुलिस ने कौद्गाल जाट को संरक्षण देने वाले उज्जैन निवासी रवि बालि पिता राजेन्द्र बालि को गिरफ्तार करके उसके पास से 01 देद्गाी पिस्टल जप्त किया गया है। वही लखन जाट गैंग के सदस्य नीजर पिता उत्तम सिंह जाति ठाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी 52/2 परदेद्गाीपुरा जो कि कौशल के इशारे पर आज शहर में चाकूबाजी और लूट की घटना करने कि फिराख मे था को भी थाना एरोड्रम पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियों को न्यायालय करके और अधिक पूछतांछ की जावेगी।
Monday, April 27, 2015
थाना लसुडिया क्षेत्र में हुई चाकूबाजी की सनसनीखेज वारदात का खुलासा
इन्दौर-दिनांक 27 अप्रेल 2015- उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता ने बताया कि दिनांक 26.04.15 को रात्रि 08.40 बजे करीबन फरियादी अजीत पिता नक्षत्र सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी 12 रामकृष्ण बाग कॉलोनी नैनो सिटी इंदौर स्कीम नं. 136 होते हुये बापट चौराहा तरफ जा रहा था मोटर सायकल पर सवार दो अज्ञात लकडे फरियादी की गाडी को ओवरटेक करते हुये कभी साथ चलते कभी आगे चलते जैसे ही राजीव आवास बिहार के पास आरोपीगणों ने अपनी मोटर सायकल लेकर लाईफ केयर हॉस्पिटल तरफ भाग गये। इसी प्रकार आरोपियो ने फरियादी अभिषेक पिता अर्जुन द्गिान्दे उम्र 19 वर्ष निवासी 554 नई बस्ती निरंजनपुर इंदौर को भी आस्था हॉस्पिटल के सामने उक्त मोटर सायकल के पीछे बैठे पीली टी शर्ट पहने लडके ने चाकू मारे जो उसके होठ एवं जांघ मे मारकर आरोपी अपनी मोटर सायकल लेकर वृन्दावन होटल की तरफ भाग गये। इसी प्रकार वृन्दावन होटल के पास पैदल आ रहे फरियादी विनोद कुमार पिता राजूलाल अहिरवार उम्र 28 वर्ष निवासीगांधी ग्राम रमपुरा जिला दमोह हाल मकान नंबर 35 सेक्टर ए स्लाईस नं. 01 अरण्य नगर इंदौर को भी दाहिने हाथ की कलाई के पास उक्त मोटर सायकल पर पीछे बैठे पीली टी शर्ट पहने लडके ने पुनः चाकू मारा जो मारकर मोटर सायकल लेकर भाग गये।
उक्त घटना के बाद तत्काल आरोपियों को पकडने के निर्देद्गा नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर इंदौर व थाना प्रभारी लसुडिया प्रदीप सिंह राणावत को दिये गये। थाना प्रभारी लसुडिया द्वारा अलग-अलग टीम गठित कर फरियादियों से व घटना स्थल के आस-पास व्यक्तियों से चर्चा करते मालूम पडा कि आरोपी काली करिज्मा मोटर सायकल पर सवार थे। जिसमें एक व्यक्ति ने फ्रेन्च कट दाढी रख रखी थी। उक्त काली करिज्मा मोटर सायकल की तलाद्गा आटीओ की वेबसाईट पर करते कुल 19 काली करिज्मा मोटर सायकलों के नंबर जिनमें सभी मोटर सायकलो के नंबरो के आधार पर वाहन ऑनर की तलाद्गा करते व उक्त वाहन के ऑनरो से पूछतांछ करते वाहन क्रमांक एमपी-09/एनव्ही/2400 संदिग्ध लगा उक्त गाडी के ऑनर की तलाद्गा करते अजहर पिता अब्दुल जब्बार निवासी खजराना इंदौर के नाम पर रजिस्टर्ट होना ज्ञात हुआ। पूछतांछ करते उन्होने बताया कि मैने उक्त करिज्मा मोटर सायकलटिल्लू शर्मा के माध्यम से बैच है। बाद टिल्लू शर्मा से पूछतांछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि उसके द्वारा गाडी तरूण को बची है तरूण से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि मेरा भतीजा राहुल कल गाडी लेकर गयाथा, बाद राहुल पिता माणिक गिरगुने उम्र 21 वर्ष निवासी सीएल 190 सुखलिया इंदौर को पकडकर पूछतांछ करते उसने कल घटित तीनो घटनाओं को अपने मित्र मोहित वर्मा पिता हेमन्त वर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी सीएल 109 लवकुद्गा बिहार सुखलिया इंदौर के साथ घटित करना बताया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू व करिज्मा मोटल सायकल जप्त की गयी है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेद्गा सहाय, नगरपुलिस अधीक्षक विजय नगर विपुल श्रीवास्तव, थाना प्रभारी लसुडिया श्री प्रदीप सिंह राणावत, उनि परिहार, प्रआर चंद्रद्गोखर, आर प्रकाश, आर मुकेश, आर अभिषेक सेंगर का विद्गोष योगदान रहा है जिन्हे ईनाम देने की घोषणा की गयी।
उक्त घटना के बाद तत्काल आरोपियों को पकडने के निर्देद्गा नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर इंदौर व थाना प्रभारी लसुडिया प्रदीप सिंह राणावत को दिये गये। थाना प्रभारी लसुडिया द्वारा अलग-अलग टीम गठित कर फरियादियों से व घटना स्थल के आस-पास व्यक्तियों से चर्चा करते मालूम पडा कि आरोपी काली करिज्मा मोटर सायकल पर सवार थे। जिसमें एक व्यक्ति ने फ्रेन्च कट दाढी रख रखी थी। उक्त काली करिज्मा मोटर सायकल की तलाद्गा आटीओ की वेबसाईट पर करते कुल 19 काली करिज्मा मोटर सायकलों के नंबर जिनमें सभी मोटर सायकलो के नंबरो के आधार पर वाहन ऑनर की तलाद्गा करते व उक्त वाहन के ऑनरो से पूछतांछ करते वाहन क्रमांक एमपी-09/एनव्ही/2400 संदिग्ध लगा उक्त गाडी के ऑनर की तलाद्गा करते अजहर पिता अब्दुल जब्बार निवासी खजराना इंदौर के नाम पर रजिस्टर्ट होना ज्ञात हुआ। पूछतांछ करते उन्होने बताया कि मैने उक्त करिज्मा मोटर सायकलटिल्लू शर्मा के माध्यम से बैच है। बाद टिल्लू शर्मा से पूछतांछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि उसके द्वारा गाडी तरूण को बची है तरूण से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि मेरा भतीजा राहुल कल गाडी लेकर गयाथा, बाद राहुल पिता माणिक गिरगुने उम्र 21 वर्ष निवासी सीएल 190 सुखलिया इंदौर को पकडकर पूछतांछ करते उसने कल घटित तीनो घटनाओं को अपने मित्र मोहित वर्मा पिता हेमन्त वर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी सीएल 109 लवकुद्गा बिहार सुखलिया इंदौर के साथ घटित करना बताया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू व करिज्मा मोटल सायकल जप्त की गयी है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेद्गा सहाय, नगरपुलिस अधीक्षक विजय नगर विपुल श्रीवास्तव, थाना प्रभारी लसुडिया श्री प्रदीप सिंह राणावत, उनि परिहार, प्रआर चंद्रद्गोखर, आर प्रकाश, आर मुकेश, आर अभिषेक सेंगर का विद्गोष योगदान रहा है जिन्हे ईनाम देने की घोषणा की गयी।
01 आदतन व 03 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 अप्रेल 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 अप्रेल 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतनअपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आतदन व 03 संदिग्ध बदमाद्गा को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
10 स्थायी, 21 गिरफ्तारी तथा 141 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 27 अप्रेल 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 अप्रेल 2015 को 10 स्थायी, 21 गिरफ्तारी तथा 141 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुआ खेलते हुये मिले 20 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 अप्रेल 2015- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 26 अप्रेल 2015 को 00.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, रिलेक्स गार्डन के पीछे द्वारकापुरी इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें, जगदीश, सचिन, यशवंत, शांतिलाल, किद्गाोर, सुनिल, राहुल, दीपक, मुकेद्गा, हीरा, प्रभुदयाल तथा राकेश को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 45 हजार 800 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद कियेगये।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 26 अप्रेल 2015 को 11.30 बजे, शासकीय स्कूल मैदान चंबल नाका गौतमपुरा से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें सूरज, संजू माली, दिनेश तथा मनीष को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 26 अप्रेल 2015 को झांसी ट्रांसपोर्ट के सामने देवास नाका से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें अकील, श्यामलाल, योगेश तथा गिरिजाशंकर को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 800 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 26 अप्रेल 2015 को 11.30 बजे, शासकीय स्कूल मैदान चंबल नाका गौतमपुरा से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें सूरज, संजू माली, दिनेश तथा मनीष को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 26 अप्रेल 2015 को झांसी ट्रांसपोर्ट के सामने देवास नाका से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें अकील, श्यामलाल, योगेश तथा गिरिजाशंकर को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 800 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
आम रोड़ पर शराब पीते 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 अप्रेल 2015-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 26 अप्रेल 2015 को 22.50 बजे, महक ढाबे के सामने चंदन नगर से आम रोड़ पर अवैध रूप से शराब पीते मिले, आशीष राठौर, जितेन्द्र राठौर, शिवकुमार दोगने, रमेश बागडे़ तथा पंकज साहू को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 36 आबकारी एक्टके तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 36 आबकारी एक्टके तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 अप्रेल 2015-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 26 अप्रेल 2015 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, पीठ रोड़ महूं से अवैध शराब बैचते/ले जाते मिले, यहीं के रहने वाले अज्जू पिता रहीद्गा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 630 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 अप्रेल 2015-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 26 अप्रेल 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, स्कीम नं.136 चौराहा निरंजनपुर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले शीतल नगर इंदौर निवासी नितिन पिता मनोहरराव शिंदे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 देशी कट्टा मय जिंदा कारतूस के जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)