Saturday, May 25, 2013

इंदौर पुलिस अधिकारियों की नवीन पद्‌स्थापना

इन्दौर -दिनांक 25 मई 2013- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता ने बताया कि प्रशासनिक सुविधा की दृष्टि से एवं रिक्त पदों की पूर्ति हेतु निम्नलिखित राजपत्रित अधिकारियों तथा निरीक्षकों को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक, उनके नाम के समक्ष दर्शाए अनुसार पदस्थ किया जाता है।

क्रं. नाम राजपत्रित अधिकारी नवीन पदस्थापना
01 श्री आनंद यादव         नगर पुलिस अधीक्षक, पदेशीपुरा
02 श्री तरूणेद्रसिंह बघेल नगर पुलिस अधीक्षक, मल्हारगंज
03 श्री के.के. शर्मा नगर पुलिस अधीक्षक, विजय नगर
04 श्री अरूण कुमार मिश्रा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, महूं
05 श्री अशोक रंगशाही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, सांवेर
06 श्री नीरज चौरसिया नगर पुलिस अधीक्षक, कोतवाली
07 श्री शशिकांत कनकने नगर पुलिस अधीक्षक, जूनी इंदौर
08 श्री जे.डी. भोंसले नगर पुलिस अधीक्षक, सराफा
09 श्री अरविंद तिवारी उप पुलिस अधीक्षक, यातायात पश्चिम, जोन-2
10 श्री विक्रम रघुवंशी उप पुलिस अधीक्षक, यातायात पूर्व, जोन-1



क्र्रं. नाम निरीक्षक वर्तमान          नवीन पदस्थापना
01 संजय वर्मा रक्षित केन्द्र थानाप्रभारी, हीरानगर
02 डीएस बघेल र.के.         था.प्र. संयोगितागंज
03 बद्री प्रसाद वर्मा         र.के.         था.प्र. आजाद नगर
04 आर.डी. कानवा         र.के.         था.प्र. कनाडिया
05 विनोद दीक्षित र.के.         था.प्र. मानपुर
06 पवन सिंघल र.के.         था.प्र. मल्हारगंज
07 संजय दुबे         थाना मल्हारगज था.प्र. सराफा
08 सतनाम सिंह र.के.         था.प्र. तेजाजीनगर
09 महेश दुबे         र.के.         था.प्र. किशनगंज
10 विश्वदीपसिंह परिहार था.प्र. सराफा रक्षित केन्द्र
11 जी.आर. गोलिया था.प्र. हीरानगर         रक्षित केन्द्र

फरार वाहन चोर गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक 25 मई 2013- उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी को फरार चार पहिया वाहन चोरों को पकडने के लिये निर्देशित किया था। इस पर अति पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी के द्वारा उप पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की फरार वाहनचोर रफीक अपने निवास स्थान कोहिनूर कालोनी पर आया है। सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडने पर उसने अपना नाम रफीक पिता रहमत अली नि गोगांवा थाना कानवन जिलाधार हाल निवास कोहीनूर कालोनी आजादनगर थाना संयोगितागंज का होना बताया। पूछताछ पर रफीक ने बताया की फरार आरोपी संजू पिता अनिरूद्ध चौधरी नि नागदा एवं जैल में बंद आरोपी मोह नईम नि आजादनगर इंदौर के द्वारा चोरी की गई गाडीयों पर अतीक मैकेनिक नि आजादनगर जो कि पूर्व में वाहनचोरी में क्राईम ब्रांच द्वारा पकडा गया था जो कि जैल में है ने बीमा कम्पनी से टोटल लास गाडीयां खरीदकर उनके इंजन नंबर व चेचिस नंबर चोरीयों की गाडीयों पर बैलडिंग कर ग्रांिइडर से सफाई कर आईल पेंट कर के ओरिजनल स्थिती जैसी दिखने वाली गाडीयों पर टोटल लास गाडीयों के कागज चढवाकर आरटीओ से पास करवा कर बेचना बताया। आरोपी की निशादेही पर एक बोलेरो एवं दो मारूती वैन जप्त की गई। अग्रिम कार्यवाही हेतु आरोपियों को थाना एरोड्रम के सुपुर्द किया गया। चोरी गये वाहनो के असल मालिकों की जानकारी ली जा रही है। शेष फरार आरोपी संजू नि नागदा, बंटी नि आजादनगर, अनिल तिवारी नि बैरागढ भोपाल एंव नौशाद नि खजराना की तलाश जारी है। आरोपियों के मिलने पर काफी चार पहिया वाहन जप्त होने की उम्मीद है । 
उक्त आरोपी को पकड़ने में टीमके सउनि नाथूराम दुबे, प्रआर अवधेद्गा ,चंदरसिंह , ब्रजभूषण, रामअवतार दीक्षित,आर रणवीरसिंह, आर अजीत यादव तथा आर सुनील बिसेन आर विष्णु मीणा का सराहनीय योगदान रहा। 

01 आदतन व 07 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 मई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 मई 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आतदन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

25 स्थायी, 38 गिरफ्तारी व 143 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 25 मई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 मई 2013 को 25 स्थायी, 38 गिरफ्तारी व 143 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करतेहुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 मई 2013- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 मई 2013 को 18.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सांई मंदिर के सामने शिवाजी नगर से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिले 225 शिवाजी नगर निवासी विशाल पिता शंकरशर्मा (22) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 440 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।   
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 मई 2013- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 मई 2013 को 18.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लावरिया भैरू कलाली के पास से अवैध ले जाते हुये मिले 126 लावरिया भैरू निवासी विक्रम पिता रमेश (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 24 मई 2013 को 17.00 बजे तेलीखेडा आमरोड महूं से शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले मुकेशउर्फ बम पिता विष्णु प्रसाद (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 375 रूपये कीमत की 15 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 मई 2013- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 24 मई 2013 को 19.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर माताजी मंदिर के सामने कंडीलपुरा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 73 कंडीलपुरा निवासी सुनील उर्फ सन्नी पिता गंगा प्रसाद (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया। 
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 24 मई 2013 को 10.15 बजे कन्याशाला के सामने हातोद से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले जोकर मक्खी शाजापुर निवासी चुन्नीलाल पिता गोविन्द (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया। 
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 24 मई 2013 को 20.20 बजे छोटी कलाली के पास चौराहा महूं से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 2668 यादव मोह. महूं निवासीअन्नू पिता फूलसिंह (42) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।