Monday, January 11, 2010

५३ आदतन अपराधी एवं २८ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ५३ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा २८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ५३ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले २८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ फरारी, ०८ स्थाई, १०३ गिरफ्तारी व १५८ जमानतीय, वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ फरारी, ०८ स्थाई, १०३ गिरफ्तारी व १५८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ फरारी, ०८ स्थाई, १०३ गिरफ्तारी व १५८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार

पुलिस गोैतमपुरा द्वारा दिनांक १० जनवरी २०१० को ग्राम रलायता गोैतमपुरा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम रलायता निवासी गुड्डू पिता गोपाल गारी (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८ हजार ६८० रूपये कीमत की १७६ क्वाटर देशी कच्ची शराब एवं ३० बाटल बीयर बरामद की है। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा दिनांक १० जनवरी २०१० को सेठीनगर कम्यूनिटी हाल के सामने इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही सेठीनगर इन्दौर निवासी बाबूलाल पिता पेशनलाल बसोड़ (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८ बाटल देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए २२ जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक १० जनवरी २०१० को एमआयजी कालोनी मेन रोड इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही यही के रहने वाले राजेश, संजय, नरेन्द्र, जितेन्द्र तथा सुनील को पकडा तथा इनके कब्जे से तीन हजार ५१५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा कल दिनांक १० जनवरी २०१० को विश्रयश्री नगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले संजय, लश्करी, विकास, हेमराज, अनिल, गणेश, तथा मोनू को पकडा तथा इनके कब्जे से दो हजार ८०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये । पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १० जनवरी २०१० को जगदीश नगर ओम का भट्टा इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले श्रवण तथा पप्पू को पकडा तथा इनके कब्जे से एक हजार ५६० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस हीरानगर द्वारा कल दिनांक १० जनवरी २०१० को गौरीनगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले अनिल, रामप्रसाद, राजेश, तथा आकाश को पकडा तथा इनके कब्जे से ५०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। जूनीइन्दौर द्वारा कल दिनांक १० जनवरी २०१० को सिंधी कालोनी मेन रोड इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले गिरीश, तथा दीपक को पकडा तथा इनके कब्जे से ५३० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये । पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा कल दिनांक १० जनवरी २०१० को कबूतर खाना इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मन्जूर तथा राजेश को पकडा तथा इनके कब्जे से ४०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित पॉच बदमाश गिरफ्तार

पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा दिनांक १० जनवरी २०१० को उज्जैन गेट के पास सरवटे बस स्टेण्ड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले लूनियापुरा इन्दौर निवासी सोनू पिता रामप्रसाद (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस बाणगंगा द्वारा दिनांक १० जनवरी २०१० को मुखर्जीनगर बाणगंगा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले भगतसिह नगर बाणगंगा इन्दौर निवासी सुरेन्द्र पिता लक्ष्मीनारायण (२८)तथा रवि पिता पे्रमलाल (३१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक -एक चाकू बरामद किया। पुलिस हातोद द्वारा दिनांक १० जनवरी २०१० को नई आबादी हातोद से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही के रहने वाले संतोष पिता भैरूलाल (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया। पुलिस सांवेर द्वारा दिनांक १० जनवरी २०१० को खान नदी पुलिया के पास सांवेर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले चन्द्रभागा नई आबादी सांवेर निवासी राहत पिता अब्दुल गफूर (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।