Tuesday, November 26, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 169 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 26 नवबंर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 25 नवबंर 2019 के सुबह से आज दिनांक 26 नवबंर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 169 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

37 आदतन व 42 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 नवबंर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 37 आदतन व 42 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 गैर जमानती, 60 गिरफ्तारी एवं 210 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 25 नवबंर 2019 को 10 गैर जमानती, 60 गिरफ्तारी एवं 210 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 25 नवबंर 2019 को 16.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर साबुन फैट्री के पास ग्राम बिसनावदा से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, रामकुमार चौहान, कंचनसिंह, मुकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुंआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 10 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 नवबंर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर 4 भंडारी ब्रीज के नीचे और शिव शक्ति नगर नाले के पास से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 402 आई का मकान किरायें से अनुप टाकिज के पीछे इंदौरनिवासी जय काले और जीवन की फेल टापु नगर निवासी बैजनाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 25 नवबंर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम न 71 पानी की टंकी के पास और महक ढाबा नावदा पंथ ब्रिज के पास से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, सिरपुर काकड दर्गा के सामनें निवासी संजु और 287 रूकमणी नगर छोटा बागडदा एरोड्रम निवासी कमल शर्मा को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 19100 रूपयें कीमत की 54 लीटर 324 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा कल दिनांक 25 नवबंर 2019 को 15.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम सावलिया खेडी से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, ग्राम सावलिया खेडी निवासी शिवलाल को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 25 नवबंर 2019 को 20.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम खेडी सिहोद आम रोड थाना मानपुर से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, ग्राम खेडी सिहोद निवासी बहादुरको पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 25 नवबंर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम आठमिल दादा दरबार के ढाबे के पास और राजपुताना ढाबा के सामनें छोटी खुडैल रोड से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, सातमील थाना खुडैल इंदौर निवासी धन्नालाल और ग्राम मुडंला जेतकरण इन्दौर निवासी लखन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बडगोंदा द्वारा कल दिनांक 25 नवबंर 2019 को 18.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पातालपानी रोड कोदरिया से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, पातालपानी रोड बलाई मोहल्ला कोदरिया निवासी महेश देवडा को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1260 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 25 नवबंर 2019 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नई आबादी ग्राम कदवाली खुर्द से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, कदवाली खुर्द थाना क्षिप्रा निवासी अर्जुन पिता कैलाश कोपकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1020 रूपयें कीमत की 17 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 20 नवबंर 2019 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कलाली मोहल्ला मंडी गेट आम रोड से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 501 त्रिवेणी मोहल्ला रूस्तम का बगीचा निवासी श्यामलाल जाटव को पकडा गया। 
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 25 नवबंर 2019 को 23.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटा राजवाडा कनाडिया रोड स्टेचु के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, संविद नगर कनाडिया रोड निवासी नवीन जायसवाल को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 नवबंर 2019 कोमुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मटन मार्केट वाली गली लाबरिया भेरू और बांदा कालोनी मेन रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, लाबरिया भेरू इंदौर निवासी अनिल उर्फ दाती पिता मुरली सोनी और बाल द कालोनी निवासी चदंन पिता शकंरलाल जाटव को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किय गया।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 25 नवबंर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्रीन पार्क कालोनी के गेट के पास धार रोड और सिरपुर तालाब की पाल दरगाह के पास धार रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, मक्का मदीना मस्जीद के पास राजकुमार नगर बांक रोड निवासी राजा और आयशा मस्जिद के पीछे गीता नगर धार रोड निवासी मो शाहरूख उर्फ गढु पिता मो राशीद अब्बाशी को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू और छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 25 नवबंर 2019 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोमटगिरी तिराहा गांधीनगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 202 पटेल नगर नैनौद निवासी गोपी को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैधछूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।