Thursday, October 17, 2019

''आदर्श मार्ग'' पर आज SGSITS एवं IIPS Institute के वॉलिंटियर्स द्वारा किया गया, हेलमेट पहनकर चलने वाले वाहन चालकों का अभिवादन


                                                                                                                                             इंदौर- दिनांक 17 अक्टूबर 2019-  इन्दौर शहर में यातायात के सुगम प्रबंधन हेतु ''विजन 2022'' के नाम से एक विस्तृत योजना लागू की गई है। इसके अन्तर्गत शहर के यातायात में सुधार, लोगों की भागीदारी से सुनिश्चित करने की योजना को मूर्त रूप देने के लिए अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक श्री वरूण कपूर  के निर्देशन में ''विजन 2022'' के दूसरे चरण के तहत पलासिया चौराहा से रीगल चौराहा तक के मार्ग को ''आदर्श मार्ग'' के रूप में चिन्हित कर, स्कूल/कॉलेज एवं अन्य संस्थानों के वालंटियर्स के माध्य़म से नागरिकों में  यातायात के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास किये जा रहे है।  
      इसी क्रम में आज दिनांक 17.10.19, बुधवार को आदर्श मार्ग, पलासिया से रीगल के बीच सभी चौराहों पर  *SGSITS एवं  IIPS Institute के (महिला/पुरुष) 112 वॉलेंटियर* द्वारा आदर्श मार्ग पर ट्राफिक नियमों के पालन कराने एवं सुरक्षित व सुव्यवस्थित ट्रैफिक संचालित कराने में यातायात पुलिस इंदौर को सहयोग किया। 
           
       वालंटियर्स द्वारा आज विशेष रूप   आज विशेष रूप से हेलमेट पहनकर कर वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया गया और रोड़ पर जिन्होंने हेलमेट पहने हुए था उनका सबने मिलकर अभिवादन किया गया। वॉलंटियर्स को देखकर वाहन चालकों ने स्वयं ही स्टॉप लाइन पर रुकना एवं यातायात नियमों को पालन करने का मन बनाया।
           यातायात जागरूकता के इस महाकुंभ में  आज आरंभ एनजीओ के 21 सदस्यों ने भी पलासिया चौराहे पर  ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।






· व्हाट्‌सअप के माध्यम से गांजे की तस्करी करने वाली गैंग, पुलिस थाना विजय नगर की गिरफ्त में।



·        गांजा इन्दौर में बुलवाकर, स्टूडेन्टों एवं नवयुवकों को नशे (गाँजे) की पुड़िया  सप्लाय करती थी गैंग।
·        गांजे के मुख्य सप्लायर के साथ दलाल, गाँजा डिलवेरी देने वाले सहित 5 आरोपी गिरफ्तार 
·        व्हाट्‌सअप के माध्यम से फोटो भेजकर, बस के माध्यम से करते थे गांजे की डिलेवरी।

इन्दौर- 17 अक्टूबर 2019- शहर में अवैध मादक पदाथोर्ं की खरीदी-ब्रिकी करने वाले आरोपियों तथा तस्करों पर अंकुश लगाने एवं शहर में छात्र छात्राओं में बढ़ रही नशा प्रवृत्ति को रोक लगाने के लिये, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र द्वारा नशें की अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिह चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री हरीश मोटवानी द्वारा कार्ययोजना बना कर इस प्रकार के नशाखोरी करवाने वाली गैंग को पकड़ने के लिये थाना प्रभारियों कोनिर्देशित किया गया था।
इसी अनुक्रम में थाना प्रभारी विजयनगर श्री तहजीब काजी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा छात्रो के कॉलेज होस्टल व रहवासी क्षेत्र में मुखबिर लगाये गये। जिस पर मुखबिर तंत्र से जानकारी प्राप्त हुई कि, कुछ लड़के बाहर के रहने वाले छात्रो को गांजा की पुड़िया सप्लाय करते है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर एक युवक को पकड़ा जिसने अपना नाम मयंक पिता हरी प्रसाद शर्मा उम्र-24 साल निवासी महेश्वर रोड रामपुरा धामनोद जिला धार बताया जिसकी तलाशी लेने उसके पास से गांजे की पुड़िया लगभग 1 किलो 90 ग्राम मिली जिससे पूछताछ करने पर बताया कि वह खलघाट के सुमित से गाँजा लाता है। पुलिस टीम द्वारा उक्त सूचना के आधार घेराबंदी कर आरोपी सुमित पिता रामकिशन पाटीदार उम्र 24 साल निवासी खलघाट थाना धामनोद तहसील धरमपुरी जिला धार को पकड़ा जिसके कब्जे से 1 किलो गाँजा मिला। सुमित ने पूछताछ पर बताया कि वह गाँजा निमरानी के मुन्ना चाचा से लाता है पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर निमरानी से मुन्ना खाँ उर्फ मन्नु चाचा उर्फ सलीम पिता रेहमतुला खां उम्र 47 साल निवासी ग्राम निमरानी थाना बलकवाडा जिला खरगोन म.प्र. को भीगिरफ्तार किया गया।
आरोपी की निशादेही पर स्टूडेन्ट को नशा की पुड़िया उपलब्ध कराने वाले शुभम बागरे पिता शेखर बागरे उम्र 23 साल निवासी म.न. 2 पुराना नया 05 स्वर्णबाग कालोनी सिटी बस डिपो के पास थाना विजयनग इंदौर एवं सनवर शेख उर्फ सुनिल पिता सरदार शेख उम्र 35 साल निवासी डिग्गी राजा नगर डाईट कालेज क्षीप्रा थाना बावडिया जिला देवास को गिरफ्तार किया गया ।
आरोपियो से पूछताछ करने पर पता चला कि वे लोग व्हाट्‌सप पर गांजा का कारोबार करते है। सुमित को जब गांजा भेजना होता था वह इलेक्ट्रानिक तोलकाँटा पर तोलकर गांजा की फोटो लेकर इंदौर बस पर बस नंबर लेकर गांजा पैकेट की फोटो व बस नंबर की फोटो जिसको माल भिजवाना होता था उसको सेंड  कर देते थे और बस ड्राईवर को घरेलू सामान कपड़े का बोलकर इंदौर भिजवा देते थे और इंदौर में ये आरोपीगण उस पैकेट को बस से लेकर, उस गांजे की पुड़िया बनाकर छात्रों व नवयुवकों आदि को मंहगे दामों पर बेचते थे। पुलिस द्वारा इस गैंग के पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। 
उक्त गैंग की गिरफ्तारी में थाना विजय नगर के उनि.दीपक विश्वकर्मा, उनि.आर.एस.चौहान उनि. वाय.एस.रघुवंशी, सउनि. बी.एस.कुशवाह एवं आर 795 सुरेश, आर 2975 विनीत आर. 3326 देवेन्द्र यादव आर. 2992 प्रवीण की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।



· अन्नपूर्णा क्षेत्र में हुए प्रेमा झमटानी के अंधे कत्ल का पर्दाफाश



·        आरोपी दीपेश गंगवानी को पुलिस टीम ने, मुम्बई (बांद्रा) से किया गिरफ्तार 

·        आरोपी से लूटे गये 14 नग सोने के कंगन , 4 नग चेन सोने की , 11 नग सोने की अंगुठी, 1 मंगल सूत्र सोने का, तीन लाकेट सोने के, दो नग कान के टाप्स नगदी 67630 रूपये तथा मोबाइल सहित कुल मश्रुका 8 लाख का जप्त

इन्दौर - दिनांक 17 अक्टुबर 2019- अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक, इन्दौर ज़ोन श्री वरूण कपूरव्दारा पूरे ज़ोन  में चलाये जा रहे हत्या के प्रकरणों को सुलझाने की मुहिम ऑपरेशन उजागर में एक और महत्वपूर्ण मिली है। घटना दिनांक 12/10/2019 को थाना अन्नपुर्णा मेंघटित जघन्य़ हत्याकांड को श्री वरूण कपूर, अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक, इन्दौर जोन व्दारा गठित टीम ने सफलता-पूर्वक सुलझा लिया है और इस घटना में लिप्त़ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

      विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 12.10.19 की रात करीब 12 बजे थाना अन्नपूर्णा में फोन से सूचना मिली थी कि क्रांति कृपलानी नगर में प्रेमा झमटानी की लाश उनके कमरे में पडी है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र व पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा तत्काल घटना स्थल के आसपास के इलाके में सर्चिंग की कार्यवाही कराई गई व तीन घंटे से कम समय मे ही संदेही दीपेश गंगवानी की जानकारी प्राप्त कर ली गई व घटना के आरोपी की पतारसी के लिए अति पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन 2 श्री मनीष खत्री, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपुर्णा श्री पुनीत गहलोद आईपीएस, थाना प्रभारी अन्नपुर्णा श्री सतीश द्विवेदी, थाना प्रभारी राजेंद्र नगर श्री सुनील शर्मा को प्रकरण की पतारसी के आवश्यक निर्देश दियें। घटना स्थल पर एफएसएल प्रभारी श्री बीएल मंडलोई ने भी निरीक्षण किया। जांच मे हत्या होने से प्रकरण मे अप. क्र. 435/19 धारा 302,,460,394,201 भादवि का कायम किया ग़या।
        पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) ,अति. पुलिस अधीक्षक जोन-2 तथा नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा द्वारा लगातार प्रकरण की मानीटरिंग कर थाना प्रभारी अन्नपूर्णा सतीश द्विवेदी, थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर सुनील शर्मा, थाना प्रभारी द्वारिकापुरी श्री विजय सिसोदिया तथा स्टाफ की एक टीम बनाकर रात दिन इसी कार्य में लगाया गया। इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा तथा 3 घण्टे के अंदर ही आरोपी की पहचान कर ली गईए जिसमें  पता चला कि मृतिका के घर के पास ही रहने वाला दीपेश पिता ताराचन्द्र गंगवानी उम्र 24 साल निवासी क्रांति कृपलानी नगर इंदौर घटना के बाद से घर से फरार है। अतः इसके अलग अलग प्रदेशो में टीम भेजी गयी जिनमें से एक टीम महाराष्ट्र भेजी गयी। जिन्होने नासिक, कोल्हापुर तथा मुम्बई के विभिन्न क्षेत्रो में वेष बदलकर सूझबूझ से पतारसी में जुट गये। जो अन्ततः दिनांक 16.10.19 को बान्द्रा (मुम्बई) स्टेशन के बाहर आरोपी दीपेश को पकड़ने मे उक्त टीम को सफलता मिली। जिसे पकड़कर थाना लाया गया जो पहले तो घटना घटित करने से इंकार किया किन्तु जब पुलिस ने विस्तार में पुछताछ शुरू की तो वह टूट गया तथा अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि वह इस समय काफी कर्जे में हो गया था तथा 12 नवम्बर को उसकी शादी भी थी। किन्तु जेब में फूटी कौड़ी नही थी किस्त न भरने से मोटर सायकल भी खिच गयी थी जो रातो रात पैसो की कमी को दूर करने के लिये घर के सामने अकेले रहनेवाली प्रेमा झमटानी की करीब 10 दिन से रैकी चालू किया मृतिका सुबह 5 बजे उठकर जाती थी तथा तैयार होकर सत्संग में जाती थी। आरोपी यह समय उपयुक्त पाकर मृतिका प्रेमा के घर दिनांक 12.10.19 सुबह करीब 04.30 बजे घुस गया था तथा मृतिका के मुह में कपड़ा लगाकर बेहोश कर दिया फिर मुह में टेप लगा दिया फिर भी जिंदा होने से गला घोटकर हत्या कर दी तथा उसके हाथ के कंगन तथा कान के टाप्स उतारकर रख लिये। फिर घर का पुरा सामान अलमारी, बैड आदि खोलकर 14 नग सोने के कंगन , 4 नग चेन सोने की , 11 नग सोने की अंगुठी , 1 मंगल सूत्र सोने का , तीन लाकेट सोने के , दो नग कान के टाप्स नगदी 67630 रूपये तथा मोबाइल लूटकर अपने घर के पलंग में छुपा दिया जो पुलिस द्वारा उक्त सम्पूर्ण लूटी हुई जेवरात 8 लाख तथा नगदी 67630 रूपये मोबाइल आदि जप्त कर किये गये है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर द्वारा तत्काल आरोपी का पता लगाकर गिरफ्तार करनें वाली पुलिस टीम को 20000/- रूपये के इनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।

       इस सम्पूर्ण कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपुर्णा श्री पुनीत गहलोद आईपीएस, निरी. सतीश द्विवेदी, निरी. सुनील शर्मा, निरी. विजय सिसोदिया, उप निरी तोसिफ अलीउप निरी नीलमणि ठाकुर , उप निरी अंकित शर्मा , उप निरी. अर्जून सिंह, प्रआर मंगल सिंह, प्रआर. ब्रजभूषण , प्रआर उदयभान, आर जोगेश, आर अभिषेक पंवार , आर सुनील, आर धर्मेन्द्र , म.आर. सरीता , आर विपिन, आर कृष्णचन्द्र, आर. विनोद शर्मा आर तन्मय आर  शशांक  आरक्षक सुदीप की  सराहनीय भूमिका रही है ।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 99 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 17 अक्टूबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 17 अक्टूबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 99 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

13 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 47 गिरफ्तारी एवं 187 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 16 अक्टूबर 2019 को 07 गैर जमानती, 50 गिरफ्तारी एवं 187 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं/सट्‌टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2019 को 02.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गौसिया मस्जिद के पास गली न 1 बडला खजराना से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शरीफ, गनी पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2450 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2019 को 15.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर परदेशीपुरा पुल के पास बगल इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मोहित, संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 610 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2019 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर भोई मोहल्ला माता मंदिर के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मनोज, हिमांशु, रामनिवास, महेश, राजेंश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 490 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2019 को 18.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामबाग शमशान घाट के पास से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 29 भोई मोहल्ला निवासी लक्ष्मीबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 345 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2019 को 18.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम पेमलपुर तिराहा गुमटी के पास से अवैध शराब बेचते हुए मिलें, ग्राम पेमलपुर निवासी मांगीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्वआबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2019 को 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चेतक सेंटर के सामनें आम रोड पर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 156/5 केशव नगर निवासी खालिफ रंगरेज पिता खुर्शीद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2019 को 20.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली नवलखा के सामनें से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, कोमल आईल मिल के पास शिवनगर मुसाखेडी निवासी जीवन कदम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2019 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोपाल स्टुडियो अटाला बाजार आम रोड पर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, लोहांगी मोहल्ला विदिशा निवासी अजय पिता नारायण प्रशाद नामदेव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना चदंननगर द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2019 को 01.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चदंन नगर चौराहा सार्वजनिक शौचालय के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 664 प्रजापत नगर मालविय धर्मशाला के सामनें निवासी ऋषि को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।