इन्दौर-दिनांक
30 अगस्त 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के
निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी
एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक
29 अगस्त 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 62 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में
61 आरोपियों, इस प्रकार कुल 123 अपराधियों एवं असमाजिक
तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
11 आदतन व 18
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 30 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 अगस्त 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने
वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका
चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 11 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
08 गैर जमानती,
21 गिरफ्तारी एवं 73 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 30 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 अगस्त 2018 को 08 गैर जमानती, 21
गिरफ्तारी एवं 73 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पीतें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
30 अगस्त 2018-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 29 अगस्त 2018 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर स्वास्थ नगर के पास मेन रोड इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर
शराब पीतें हुए मिलें, 28 भोलशाला नगर धार निवासी सौरभ पिता मुकेश
जायसवाल और 107 धारेश्वर मार्ग जिला धार कोतवाली धार निवासी छोटु उर्फ नरेंद्र
रघुवंशी और 39 प्रेमचंद्र मार्ग धार निवासी राकेश पिता बाबूलालत्रिवेदी को पकडा
गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
30 अगस्त 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 29 अगस्त 2018 को 18.50 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सीएचएल अस्पताल के पीछे से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए
मिलें, 7/1 देवनगर इन्दौर निवासी लक्की पिता स्व राजू कुशवाह को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना विजय नगर कल दिनांक 29 अगस्त
2018 को 17.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली
भमौरी से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 204 शकंर कुमार
का बगीचा परदेशीपुरा निवासी संदीप पिता भागीरथ वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
10 आदतन व 20
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 30 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 अगस्त 2018 कोशहर में अपराध करने की नीयत से घूमने
वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका
चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 10 आदतन व 20 बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के
तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07 गैर जमानती,
19 गिरफ्तारी एवं 55 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 30 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 अगस्त 2018 को 07 गैर जमानती, 19
गिरफ्तारी एवं 55 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित
04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
30 अगस्त 2018- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 29 अगस्त 2018 को 19.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छत्रपति शिवाजी सहकारिता बैंक के
पास इन्दौर से अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 57 शकंरबाग
कालोनी निवासी दिलीप पिता रमेश जायसवालको पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
अवैध भांग जप्त की गई।
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 29
अगस्त 2018 को 10.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
चाणक्यपुरी चौराहे के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, लाल
बहादुरशास्त्री नगर निवासी मनीष पिता प्रकाश दलवी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 29 अगस्त
2018 को 13.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जेल रोड
चौराहा तेलीखेडी मंहू से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, शकंर
कालोनी तेलीखेडी मंहू निवासी विकास पिता मुन्ना विश्वकर्मा को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 29
अगस्त 2018 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
आनंदी की दुकान के सामनें विशाल चौराहा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
ईनंदी
की दुकान विशाल चौराहा निवासी वसिम अकरम पिता मोहम्मद हिमायुन को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 6000 रूपयें कीमत की 2 पेटी अवैध शराबजप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
30 अगस्त 2018- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 29 अगस्त 2018 को 12.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विक्की माडल के घर के सामनें मोती
तबेला से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, सुनार की बगीया
मोती तबेला इन्दौर निवासी पप्पू उर्फ बबन चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।