Wednesday, December 23, 2009

चाकू अडाकर लूट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस परदेशीपुरा द्वारा दिनांक २३ दिसम्बर २००९ के ००.१५ बजे अंकित पिता मुकेश यादव (२५) निवासी ३९२/१७ नन्दानगर इन्दौर की रिपोर्ट पर स्कूटी क्रमाक एमपी-०९/एलई/ ४८१३ पर सवार दो अज्ञात लडको के विरूद्ध धारा ३०२ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि कल दिनांक २२ दिसम्बर २००९ के २२.१० बजे फरियादी अंकित यादव अपने दोस्त इन्द्राज पिता खेदसिह (१८) निवासी नन्दानगर इन्दौर के साथ जा रहा था उसी समय उपरोक्त स्कूटी पर सवार दो अज्ञात लडको ने उनको रोककर मोबाइल व पर्स छीनने का प्रयास किया, विरोध करने पर चाकू से मारपीट की और एक एलजी कम्पनी का मोबाइल फोन, व पर्स छीन कर भाग गये। पुलिस द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए उपरौक्त स्कूटी क्रमाक एमपी-०९/एलई/ ४८१३ पर सवार सूरज पिता मदनलाल सालवी निवासी मेघदूतनगर इन्दौर, तथा राजा पिता नरेश कुमार निवासी नन्दानगर इन्दौर को गिरफ्तार कर इनके द्वारा छीना गया पर्स व एल जी कम्पनी का मोबाइल फोन पुलिस परदेशीपुरा द्वारा बरामद कर लिया है। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी लूट की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।

०१ स्थाई, ४७ गिरफ्तारी व ११६१ जमानतीय, वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई ४७ गिरफ्तारी व १६१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ान्तर्गत ०१ स्थाई ४७ गिरफ्तारी व १६१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।



०४ आदतन अपराधी एवं १३ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०४ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०४ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

पुलिस द्वारा वाहनो को चेक कर १३४ वाहनो के चालान बनाये

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मुख्य-मुख्य चौराहो पर पुलिस द्वारा वाहनो की चैंकिग की गई जिसके तहत १३४ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द जैन, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की गई, जिसके तहत १३४ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई।

अवैध हथियार सहित आठ बदमाश गिरफ्तार

पुलिस द्वारा दिनांक २२ दिसम्बर २००९ को विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए आठ बदमाशो को अबैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस रावजीवाजार द्वारा कल दिनांक २२ दिसम्बर २००९ को मोतीतपेला इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले भागीरथपुरा इन्दौर के रहने वाले पिन्टू पिता बाबूसिह (२४) , राहुल पिता परमानन्द (२२) तथा माचल मनोज पिता मांगीलाल यादव (२४) को पकडा तथा पुलिस इनके कब्जे से एक पिस्टल चार कारतूस तथा एक-एक चाकू बरामद किया। पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २२ दिसम्बर २००९ को शुक्ला नरसिह होम के सामने छावनी इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले समतानगर इन्दौर के रहने वाले विश्णु उर्फ बमबम (२९) तथा माचल निवासी कपिल पिता तेजकरण कुशवाह (२३) को पकडा तथा पुलिस इनके कब्जे से एक-एक चाकू बरामद किया। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २२ दिसम्बर २००९ को तिवारी मार्ग इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले सूर्यदेवनगर इन्दौर के रहने वाले नारायण पिता देवीलाल (२१) को पकडा तथा पुलिस इसके कब्जे से एक सन्तूर बरामद किया। पुलिस बड़गोंदा द्वारा कल दिनांक २२ दिसम्बर २००९ को ग्राम गवली पलासिया से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले न्यू गुराड़िया के रहने वाले रमेश पिता शंकरलाल (२५) को पकडा तथा पुलिस इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की। पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक २२ दिसम्बर २००९ को ग्राम तकीपुरा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले आशाराम पिता लंगड़ाजी (३३) को पकडा तथा पुलिस इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।



अवैध शराब सहित तीन युवक गिरफ्तार

पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २२ दिसम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अहीरखेड़ी इन्दौर से अबैध शराब सहित यही के रहने वाले जितेन्द्र पिता गजानन्द (२०) तथा सनम पिता मांगीलाल (१९) को पकडा तथा पुलिस इनके कब्जे से ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस बांएागगा द्वारा कल दिनांक २२ दिसम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भवानीनगर इन्दौर से अबैध शराब सहित यही के रहने वाले रमेश पिता भगवानसिह (२५) को पकडा तथा पुलिस इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुआ व सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त आठ गिरफ्तार

पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २२ दिसम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विनय पैलेश इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले नासिर , इमरान , सईद तथा आसिफ को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७१० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक २२ दिसम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम सुमठा से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले खेमचन्द तथा मोहनलाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक २२ दिसम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मिश्रा वाला रोड चन्दननगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले जाकिर पिता मोहम्मद यूशुफ (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८०० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस पढरीनाथ द्वारा कल दिनांक २२ दिसम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कड़ावघाट इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त टाटपट्टी बाखल इन्दोर निवासी अब्दुल रहीस पिता अब्दुल वहाव (४१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५१० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा १३ जुऑ व ४ क सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।