Sunday, June 23, 2019

*“Black Ribbon Initiative” के ’’समाधान’’ अभियान के तहत 311 वीं कार्यशाला संपन्न*


इंदौर दिनांक 23 जून 2019- अति. पुलिस महानिदेशक इंदौर झोन श्री वरूण कपूर द्वारा h  “Black Ribbon Initiative”  के तहत संचालित ’’समाधान’’ अभियान में 311 वीं कार्यशाला का आयोजन ’’इंदौर प्रेस क्लब, इंदौर’’ में संपन्न किया गया । इंदौर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित काबिलियत को सलाम कार्यक्रम में प्रेस क्लब के सदस्यों एवं मीडियाकर्मियों के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान भी किया गया ।  इस कार्यशाला में 200 सदस्यों ने भाग लिया ।

अति. पुलिस महानिदेशक श्री वरूण कपूर द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बच्चों, मीडियाकर्मियों एवं प्रेस क्लब के सदस्यों को सायबर स्पेस में हो रहे अपराधों की जानकारी दी गई एवं उनके सुरक्षित उपयोग के बारे में बताया । इस अवसर पर सदस्यों को यह भी बताया गया कि जिस डिवाईस के माध्यम से वर्चुअल वर्ल्ड में जा रहे है, उसकी सुरक्षा का ध्यान रखें और उसे सुरक्षित रखने के उपाय करें क्योंकि ऑन-लाईन शीकारी जो होते हैं वे आपके डिवाईस में वायरस के माध्यम से एंट्री करके हैकिंग कर सकते है व डाटा चोरी कर सकते हैं और आपके विरूद्ध किसी भी प्रकार का सायबर अपराध घटित हो सकता है ।

इसके साथ ही वर्तमान् समय में वरिष्ठजनों के साथ हो रहे बैंकिंग फ्राड, एटीएम फ्राड व अन्य सायबर संबंधी अपराध घटित हो रहे है, उनसे बचने के उपाय भी बताये गये। इसके अतिरिक्त सोषल नेटवर्किंग का सुरक्षित उपयोग व पासवर्ड सुरक्षित रखने, सायबर स्टॉकिंग, बुलिंग, मार्फिंग, आईडेंटिटी थेप्ट, डिजिटल फुटप्रिंट, फिशीग आदि के बारे में भी सदस्यों को अवगत कराया गया । इस काल्पनिक दुनिया में सायबर के शिकार होने से कैसे बचा जाए और इस विधा का उपयोग कर अनजाने में न तो हमसे अपराघ हो और न ही पीडि़त हो सकें, इसकी भी विस्तृत जानकारी दी गई । मोबाईल-इंटरनेट का उपयोग करते समय कई प्रलोभनों के मैसेज आते है, जिनसे हमें बचना चाहिये क्योंकि बगैर किसी कार्य के आपको कोई भी कुछ भी मुफ््त में नहीं देगा । यह अपराध व्यक्ति और डिवाईस के बीच का अपराध है । इसको नियंत्रित करने व इसके दुष्प्रभावों से बचने का सबसे सषक्त माध्यम है युवाओं, आम नागरिकों की-जागरूकता । अब सायबर सुरक्षा रोजगार का भी एक विस्तृत क्षेत्र बन गया है।  इस अवसर पर आईटी एक्ट एवं इसकी विभिन्न धाराओं की जानकारी भी दी गई। कार्यशाला को उपस्थिजनों ने खूब धैर्य व एकाग्रता से सुना व इसमें सक्रियता से शामिल होकर अपनी बातें प्रश्नो के माध्यम से रखी, जिनका समाधान श्री कपूर ने बखूबी किया।

   उपस्थित सदस्यों ने कार्यशाला को समयोचित व लाभकारी बताया व श्री कपूर के इस प्रयास की हृदय से प्रशंसा की । इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री अरविंद तिवारी  द्वारा श्री कपूर को प्रशंसा पत्र प्रदान कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर 6 पीएम के सीएमडी श्री संजय लुनावत एवं कौटिल्य ऐकेडमी के डायरेक्टर नरेन्द्र सोमवंशी भी उपस्थित रहे श्री सोमवंशी ने मीडियो कर्मियों के बच्चों हेतु कोटिल्य एकेडमी में प्रषिक्षण हेतु फीस में  50 प्रतीशत छूट प्रदाय हेतु कहा गया ।  कार्यक्रम में संस्था के अन्य सदस्यों के अलावा उप पुलिस अधीक्षक  श्री सुभाष सिंह भी उपस्थित रहे ।



· मारपीट के प्रकरण में फरार दो आरोपी, पुलिस थाना खजराना की गिरफ्त मे। · आरोपी व उसके साथी के कब्जे से देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा मय दो जिंदा कारतूस बरामद।'




इंदौर-दिनांक-23 जुन 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र द्वारा असमाजिक तत्वों व गुंडों बदमाशों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हेतु आदेशित/ निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री यूसुफ कुरैशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री शैलेंद्र सिंह चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री एस.के.एस तोमर के मार्गदर्शन में थाना खजराना द्वारा 02 बदमाशो को देशी पिस्टल, देशी कट्टे व 02 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
पुलिस थाना खजराना पर दिनांक 22-23 जून2019 रात्रि में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति नाहरशाह दरगाह मैदान में बैठे हैं तथा जिनके पास अवैध हथियार है। सूचना पर विश्वास कर टीम गठित कर तत्काल उक्त व्यक्तियो को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिनका नाम पता पूछनें पर पहले तो आनाकानी करने लगा किंतु सखती से पूछताछ पर अपना नाम 1-इमरान पिता इस्तखार अहमद निवासी 4/6, निहालपुरा पंढरीनाथ इंदौर, 2-ईश्वर पिता हरि सांखला निवासी 31 कानूनगो बाखल सराफा इंदौर' का होना बताया।  जिनकी विधिवत तलाशी लेनें पर उनके पास से एक बिना लाइसेंसी अवैध देशी पिस्टल व एक बिना लाइसेंसी कट्टा मय 02 जिंदा कारतूस जप्त किये गए। उक्त पर से आरोपीयो के विरुद्ध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी इमरान के संबंध में जानकारी प्राप्त करते वह थाना छत्रीपुरा के मारपीट संबंधी अपराध में वांछित हैं, इसके अतिरिक्त भी आरोपी के विरुद्ध थाना तुकोगंज इंदौर में हत्या, थाना खजराना में अवैध वसूली तथा शहर के अन्य थानों में विभिन्न भादवि के प्रकरण पंजीबद्ध है। जिनके संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है, आरोपियों से पूछताछ जारी है जिससे अन्य खुलासा होना संभावित है।

उक्तकार्रवाई में उप निरीक्षक आनंद राय, पीएसआई राम रघुवंशी, पीएसआई संजय विश्नोई, आरक्षक राजू सिंह बघेल, आरक्षक प्रवीण सिंह व आरक्षक पंकज जाधव की सराहनीय भूमिका रही।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 70 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 23 जून 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 22 जून 2019 के सुबह से आज दिनांक 23 जून 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 70 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

01 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 जून 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती (स्थायी), 23 गिरफ्तारी एवं 97 जमानतीवारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 जून 2019 को 05 गैर जमानती (स्थायी), 23 गिरफ्तारी एवं 97 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 जून 2019 को 19.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राधे राधे बाबा के आश्रम छत्रीपुरा से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, टाटपट्‌टी बाखल निवासी संजय पिता दीनदयाल बढकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 22 जून 2019 को 16.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लालसा वाली दरगाह के पास सांवेर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, शरीफ पिता रईस, शहजाद पिता गुलाब नबी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1270 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियोंको गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 22 जून 2019 को 23.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सी 21 माल के पीछे से अवैध शराब ले जाते हुए मिलें, गली न 26 नंदा नगर निवासी सुनील पिता रतन मोरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 22 जून 2019 को 0.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बजरंग नगर मजदुर चौक इन्दौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिलें, छोटी भमौरी इंदौर निवासी संतोष पिता कन्हैय्यालाल स्वामी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 22 जून 2019 को 19.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छापरी मैदान इन्दौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिलें, छापरी महादेव नगर इंदौर निवासी महेश पिता मांगीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वाराआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 22 जून 2019 को 12.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पान की दुकान के पास धेनू मार्केट से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 14/4 हरिजन कालोनी न्यु पलासिया इंदौर निवासी शुभम उर्फ काला पिता राजेश मेवाती को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 22 जून 2019 को 12.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम आर 4 रोड पुलिया के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, कालिंदी गोल्ड कालोनी इंदौर निवासी अनिल पिता हरि जाधव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 जून 2019 को 22.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीवालकी आड मे अर्जुनपुरा मल्टी के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, शुभम पिता राजेश छोले, गोलु पिता जगदीश ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।