Saturday, August 10, 2013

खजराना पुलिस द्वारा हम्माल के अन्धे कत्ल का पर्दाफाश आरोपी पुलिस हिरासत में, लेनदेन के विवाद को लेकर हुई थी हत्या

इन्दौर - दिनांक 10 अगस्त 2013- दिनांक 28.07.2013 को 19:15 बजे एमव्हायएच इन्दौर द्वारा थाना खजराना को सूचित किया गया कि करण पिता बालाराम उम्र 30 वर्ष निवासी गणगोर नगर इन्दौर को बेहोद्गाी की हालत में 108 वाहन द्वारा भर्ती कराया गया है । उक्त सूचना पर थाना खजराना से जांचकर्ता अधिकारी जब एमव्हायएच पहुंचे तो घायल व्यक्ति कथन देने की स्थिति में नहीं था व डॉक्टर द्वारा जो एमएलसी की गई, उसमें कोई बाहरी चोट का नहीं होना बताया गया। 
        दिनांक 04.08.2013 को उक्त व्यक्ति की ईलाज के दौरान मृत्यु की सूचना प्राप्त होने पर थाना खजराना में मर्ग कायम किया गया और मृतक के शव का पीएम कराया गया, पीएम रिपोर्ट में सिर में आई गंभीर चोट से मृत्यु होना बताया गया है, जिस पर थाना खजराना में हत्या का प्रकरण अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया ।
        प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिये पुलिस अधीक्षक, इन्दौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री आबिद खान, नगर पुलिस अधीक्षक, विजयनगर श्रीके.के. शर्मा द्वारा थाना प्रभारी, खजराना श्री सी.बी. सिंह एवं उनके स्टाफ के साथ मामले की विवेचना प्रारम्भ की गई ।
         उपरोक्त पुलिस टीम के द्वारा मृतक करण के भाई संतोष व भाभी सुनीता निवासी गणगोर नगर इन्दौर से पूछताछ की गई, जिससे पता चला कि मृतक वर्तमान में पिछले लगभग आठ माह से गणगोर नगर में किराये पर रहता था तथा टी-चोईथराम फ्रूट व सब्जी मण्डी में हम्माली करता था, परन्तु उससे पूर्व मृतक 140 धीरजनगर इन्दौर में शोभाबाई के मकान में किराये पर रहा था तथा शोभाबाई से मृतक का विवाद होने पर मृतक के न चाहने पर भी मकान खाली कराया गया था । उक्त जानकारी मिलने पर पुलिस का ध्यान धीरजनगर व आसपास के रहवासियों में मृतक के दोस्त व दुद्गमन होने की संभावना पर जाने से पुलिस टीम के द्वारा इसी इलाके पर ध्यान केन्द्रित कर विवेचना की गई व शोभाबाई से भी काफी बारीकी से कई बार की गई पूछताछ में भी घटना का सुराग नहीं मिला । उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दिनांक 28.07.2013 को दोपहर मृतक करण को सचिन पिता उमराव सिंह बलाई उम्र 26 वर्ष, निवासी आशानगर खजराना व कुखयात गुण्डा राहुल पिता धर्मराज निवासी आशानगर इन्दौर द्वारा मोटरसायकल पर बेहोशी की हालत में अपने घर से ले जाकर एमआर 09 के पास खाली पड़ी आई.डी.ए. की जमीन में फेंका गया था ।
          उक्त सूचना मिलने पर गोपनीय तौर से सचिन एवं राहुल की गतिविधियों की जानकारी निकाली गई, तो दोनों के दिनांक 28.07.2013 से ही अपने-अपने निवास से फरार होने की जानकारी मिली, जिससे उनके ऊपर घटना में संदेह पैदा होने पर पृथक-पृथक टीम का गठन कर आरोपियों की तलाद्गा उनके मिलने वाले सभी संभावित स्थानों पर दबिद्गा दी गई एवं लगातार प्रयास के बाद दोनों आरोपी सचिन व राहुल को पकड़ लिया गया । दोनों आरोपियों ने पहले तो पुलिस को गुमराह किया, लेकिन कड़ी पूछताछ में दोनों आरोपियों ने मृतक करण की हत्या करना स्वीकार कर लिया है व हत्या करने के बाद पुलिस के डर से राहुल के साथ इलाहाबाद भाग जाना बताया । आरोपियों के बताये अनुसार दिनांक 28.07.2013 को रविवार होने से सुबह मृतक करण को स्वयं सचिन ने अपने घर बुलाकर दोस्त राहुल के साथ शराब पार्टी की थी, पार्टी के दौरान सचिन व राहुल का मृतक करण से पैसों की लेन-देन को लेकर विवाद होने पर दोनों ने बेैसवाल के बल्लेसे करण के साथ मारपीट की थी, जिससे उसके पीठ व सिर में चोट लग जाने पर उल्टी होने से कपड़े खराब होने पर व मृतक को बेहोशी आने पर मृतक के कपड़े उतारकर सचिन के कपड़े पहनाकर पुलिस के डर से राहुल की मोटरसायकल से एम आर 09 के पास आई.डी.ए. की खाली जमीन पर फेंक देना बताया गया । आरोपियों से मृतक के कपड़े, बैसवाल का बल्ला व मोटरसायकल भी बरामद हो चुकी है । आरोपी राहुल के विरूद्ध पूर्व में धारा 302, 307 एवं 326 के अपराध पंजीबद्ध हैं एवं आरोपी सचिन के विरूद्ध पूर्व में मारपीट संबंधी अपराध पंजीबद्ध है । इस अन्धे कत्ल के पर्दाफाश करने में खजराना थाना प्रभारी, श्री सी.बी. सिंह, उप निरीक्षक एस.के. त्रिपाठी, परि.उप निरीक्षक अभिषेक चौबे, सहायक उप निरीक्षक आर.के. शर्मा, प्रआरक्षक राकेश चौहान, प्र आरक्षक मंगल सिंह, आरक्षक नरेन्द्र, आरक्षक प्रदीप, आरक्षक नितिन, आरक्षक महेश एवं आरक्षक सुरेश ने बहुत ही सराहनीय योगदान दिया है । इन अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा पृरूस्कृत किया जा रहा है।

थाना खजराना को सनसनीखेज लूट के मामले में मिली सफलता आरोपी गिरफ्‌तार माल बरामद

इन्दौर - दिनांक 10 अगस्त 2013-दिनांक 08.08.2013 को फरियादी बंटी भगत पिता पप्पू भगत जब वह दिन के करीब 04:30 बजे बाबा मनसब नगर से न्याय नगर की ओर जा रहा था । तभी दो व्यक्ति फिल्मी अंदाज में एक काले रंग की यामाहा मोटरसायकल पर तेजी से आये व फरियादी बंटी को रोका, इससे पहले बंटी सभल पाता, दोनों बदमाद्गा बंटी से उसका मोबाईल छीनने लगे, बंटी द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो उनमें से एक व्यक्ति ने अपने दोनों हाथों से बंटी को पीछे से जकड़ लिया व दूसरे आरोपी ने उसका मोबाईल व उसकी जेब में रखे रूपये 3,000/- निकाल लिये और उसे चार तमाचे मारकर दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया व तेजी से मोटरसायकल चलाकर भाग गये । इस मोटरसायकल पर पुलिस का स्टीगर भी लगा हुआ था ।
           दिनदहाड़े लूट की सूचना पुलिस को प्राप्त होने पर थाना प्रभारी, खजराना   सी.बी. सिंह और उनकी टीम उक्त अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई । दिनांक 09.08.2013 को पुलिस को सूचना मिली कि लूट की इस घटना को अंजाम देने वाला लुटेरा थाना खजराना निगरानी बदमाश भैय्‌यू उर्फ एहसान उर्फ सुरीला व उसका साथी इमरान है । इस खबर पर थाना प्रभारी व उनकी टीम ने कुछ ही दिन पहले जेल से छूटकर आये सातिर अपराधी भैय्‌यू व इमरान की घेराबंदी की, जैसे ही इन बदमाद्गाों ने पुलिस को देखा तो वह भागे, परन्तु इससे पहले कि दोनों आरोपी भाग पाते, पुलिस टीम ने इन्हें धर दबोचा । उक्त आरोपियों से पूछताछ व विवेचना में यह ज्ञात हुआ कि आरोपी भैय्‌यू दिनांक 02.08.2013 को जेल से छूटकर आया था, जिसके विरूद्ध थाना खजराना में कुल 14 अपराध पंजीबद्ध हैं, जिसमें एक अपराध पेट्रोल बम फेंकने का भी पंजीबद्ध है व अन्य अपराध धारा 307, 327 भादवि के पंजीबद्ध हैं । पुलिस ने आरोपी भैय्‌यू व इमरान से उक्त घटना में लूट गये रूपये 3,000/-  सेमसंग कंपनी का मोबाईल फोन तथा वारदात में उपयोग की गई यामाहा मोटरसायकल को बरामद किया गया है ।
           इस सनसनीखेज लूट के पर्दाफाश करने में खजराना थाना प्रभारी, श्री सी.बी. सिंह, उप निरीक्षक एस.एन. त्रिपाठी, परि.उप निरीक्षक अभिषेक चौबे, प्रआरक्षक राकेद्गा चौहान, आरक्षक नरेन्द्र, आरक्षक प्रदीप, आरक्षक नितिन, आरक्षक बृजमोहन एवं आरक्षक सुरेद्गा बैस ने बहुत ही सराहनीय योगदान दिया है । इन अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा पृरूस्कृत किया जा रहा है ।

04 आदतन व 14 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक 10 अगस्त 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आतदन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 गिरफ्तारी व 44 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 10 अगस्त 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 अगस्त 2013 को 10 गिरफ्तारी व 44 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ खेलते हुये मिले 13 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 10 अगस्त 2013- पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2013 को 00.05 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राहुल गांधी नगर पप्पू के मकान के पास से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले भगवानदास, राजेश, मुर्तजा, अबीतथा चंदन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7350 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2013 को 20.30 बजे साउथ गाडरा मैन रोड बिजली के खंबे के नीचे से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले शहजाद, साहिद, अली, साजिद, मोह अकरम, अशरफअली, असफाक तथा संतोष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6200 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 10 अगस्त 2013- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2013 को 18.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जबरन कॉलोनी चौराहा इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले गोलू उर्फ जितेन्द्र पिता मुरली उर्फ खेमराज तथा मनोज उर्फ नाइट्रा पिता गणेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 25 हजार रूपये कीमत की 300 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2013 को 18.40 बजे ई सेक्टर चंदननगर से अवैध शराब ले जातेहुये मिले रामानंद नगर इंदौर निवासी कृष्णा पिता रमेश (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2800 रूपये कीमत की 100 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2013 को 12.00 बजे भोलाराम उस्ताद गेट के पास से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 5 तात्या सरवटे नगर रावजीबाजार निवासी सोहन पिता गोविन्द (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21 रूपये कीमत की 945 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना क्ष्रिप्रा द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2013 को 19.00 बजे ग्राम सुरलाखेडी रोड बायपास चौराहा मांगलिया से अवैध शराब ले जाते हुये मिले ग्राम मोडवार क्षिप्रा निवासी भरत सिंह पिता शंकरलाल (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
               पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 10 अगस्त 2013- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2013 को 15.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इन्द्रा नगरएबी रोड नटबोल्ट चौराहा के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले इन्द्रा नगर मंजु का मकान निवासी सुयश पिता भागीरथ (34) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 फालिया जप्त किया गया।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2013 को 18.20 बजे जबरन कॉलोनी चौरहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 300 प्रकाश का बगीचा निवासी मनोज उर्फ नाईट्रा पिता गणेश (29) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2013 को 12.00 बजे ग्राम मतलबपुरा चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले मुकेश पिता रमेश (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 09 अगस्त 2013 को 14.00 बजे प्रशांती अस्पताल के पास सिमरोल महू से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले तेजाजी मोह कोदरिया थाना बडगौदा निवासी दीपक पिता साबू (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरी जप्त की गयी।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।