Tuesday, June 23, 2015

शातिर बदमाश अमर भांजा के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर-दिनांक 23 जून 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस द्वारा की जा रही सखती के कारण से आम जनता और व्यापारियो का पुलिस के प्रति विश्वास बड़ा है। जिसके कारण से वे नामचीन गुंडो/बदमाशों के विरुद्ध भी शिकायत करने से नही डर रहै है। ऐसा ही मामला थाना एरोड्रम मे दर्ज हुआ है। जिसमे फरियादी मोहम्मद आरिफ पिता हाजी डाक्टर मोबम्मद अनवर खा नि 12/1 बियाबानी धार रोड इंदौर द्वारा शातिर बदमाश अमरभांजा जिस पर की दर्जनो अपराध दर्ज है, और जो थाना परदेशीपुरा का गुंडा है के विरुद्द शिकायत किया कि उसने उसका एक मकान रमण मिश्रा को बैचा था। जिसको लेकर के रमण मिश्रा और मोहम्मद आरिफ के पास मे गुडां अमरभाजा के फोन आने लगे और लाखो रुपये कि मांग करने लगे कि यदि पैसा नही दिया अजाम भुगतने को तैयार रहे। उक्त फोन पर मिलीं धमकियों से डर के कारण फरियादी आरिफ ने दो लाख रुपये अमर भांजा के आदमी पप्पु सोनी, भीम यादव, दे दिये। लेकिन फिर भी अमरभाजा के फोन बार-बार फरियादी के पास मे आने लगे और फोन पर मेसेज भी किया।जिससे परेशान होकर के फरियादी द्वारा अमरभाजा और उसके साथियो, भीम यादव, पप्पुसोनी, राकेश वर्मा ,रामसिह और बबलु ठाकुर के विरुद्ध रिपोर्ट किया है। जिस पर अपराध क्रमांक 521/15 धारा 448.386.506.34 भादवि का अपराध दर्ज किया है। आरोपी पर थाना एरोड्रम पर पूर्व से ही इसी प्रकार के दो और मामले दर्ज है। जिनमे वह फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
           इसी प्रकार पुलिस थाना जूनी इन्दौर में भी उक्त शातिर बदमाश के विरूद्ध फरियादी हैदर अली पिता सफदर अली ने भी रिपोर्ट की है कि उसने सम्राट नगर खजराना के एक प्लाट का सौदा  खजरना निवासी आरिफ जकरिया से किया था, जिसके कुछ समय बाद से शातिर बदमाश अमर भांजा द्वारा उसको फोन पर धमकी दी उसे 5 लाख रूपयें नहीं दिये तो जान से मार देगा। उक्त धमकियों से डरकर फरियादी ने अमरभांजा को 70 हजार रूपयें दे दिये तो वह 20 हजार की ओर मांग कर रहा है और बार-बार फोन पर धमकियां दे रहा है। उक्त रिपोर्ट पर थाना जूनी इन्दौर पर अप. कं्र 339/15 धारा 507, 386 भादवि का कायम कर, अपराधी की गिरफ्‌तारी के प्रयास किये जा रहे है।
        उक्त शातिर बदमाश अमर भांजा लम्बे समय से फरार है, जिसकी गिरफ्तारी पर  पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा 20 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है, जिसकी तलाश जारी है।

चाकूबाजी की सिरीयल वारदात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश 07 आरोपी गिरफ्तार एक मोबाईल व 04 चाकु बरामद

इन्दौर-दिनांक 23 जून 2015-पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 19.06.2015 को 3-4 अज्ञात लड़को के द्वारा फरियादी दीपक सिसोदिया को बापू गांधी नगर मे जबरजस्ती पैसे मांगने के लिये चाकू मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर. श्री संतोष कुमार सिह ने मोबाईल छीनने वाले व चाकूबाजी करने वाले बदमाशों पर त्वरीत व कठोर कार्यवाही करने एवं इन घटनाओ पर सखती से रोक लगाने के निर्देश दिये थे। उक्त घटना में घायल फरियादी द्वारा अज्ञात आरोपी का हुलिया बताया गया था जो की 20-21 साल का लडका जिसके कान तक बडे बाल थे तेडी मांग निकालता है। उक्त जानकारी के आधार पर थाना प्रभारी लसूड़िया पी एस राणावत के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर, इस हुलिये के लडको को बुलाकर विश्लेषण किया गया तो एक पुराने रिकार्ड धारी अमीत उर्फ बकरी का हुलिया इससे मिलता जुलता मालुम हुआ। गोपनीय रुप से मालूम करने पर इसकी बैठक पिछले 10-12 दिनो से बापूगांधी नगर मे ज्ञात हुई हुई।
          पुलिस द्वारा गोपनीयसुचना के आधार पर अमित उर्फ बकरी पिता राम खिलावन ठाकुर निवासी 94 न्यु हरसिध्दी नगर खजराना इन्दौर को पकडा इससे अपराध के संबंध मे पुछताछ करने पर इसके द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किया व बताया कि घटना दिनांक को नाईट्रावेट के नशे मे अपने साथी जितेन्द्र पिता कमल बसोड निवासी 248 बापुगांधी नगर इन्दौर, विजय पाण्डे पिता ओमप्रकाश पाण्डे निवासी 20 बापुगांधी नगर इन्दौर, बिट्टु पिता रामेश्वर नवेरिया निवासी बी -1/112 नैनोसिटी इन्दौर  के साथ मे फरीयादी दीपक सिसोदिया को चाकू मारकर घायल कर देना व दीपक के पास उसका मोबाईल सेमसन गैलेक्सी स्टार एडवांस लूटना बताया गया। इस पर टीम द्वारा सभी चारो आरोपीयान को गिरफ्तार कर लिया गया व लूटे गये मोबाईल को भी बरामद कर लिया गया है।
       उल्लेखनीय है कि मुखय आरोपी अमित उर्फ बकरी के विरुध्द पुलिस थाना खजराना, मल्हारगंज, एरोड्रम तथा थाना लसुडिया मे 18 अपराध चाकूबाजी व गोली चलाने के है। पिछले दिनो थाना खजराना मे भी सिरीयल चाकूबाजी इसी बदमाश के द्वारा की गई थी व पुलिस पार्टी को भी इसके द्वारा कट्टे से धमकाया गया था।
पूछताछ करने पर यह भी ज्ञात हुआ कि इसका 10-12 लडको का एकग्रुप है जो बापूगांधी नगर मे सक्रिय है। उन सभी को यह नाईट्रावेट खिलाकर अपराध की और अग्रसर करने मे लगा हुआ था, जब इसके और अन्य साथियों के बारे मे पूछताछ की गई और इनको पृथक-पृथक पुलिस के द्वारा पकडा गया तो सोनु नवेरीया पिता रमेश नवेरिया निवासी नैनोसिटी, शुभम मालवीय पिता जगदीश मालवीय निवासी बापुगांधी नगर इन्दौर तथा पिन्टु उर्फ नरेन्द्र पिता दिलीप शेखावत निवासी ब्लाक 1 म.न.10 नैनोसिटी इन्दौर के कब्जे से धारदार हथियार चाकू अलग अलग बरामद हुए। इसकी जानकारी आरोपी अमित ने पुर्व से दी थी की ये सब लोग चाकू फंसा कर चलते है इन सभी को पृथक-पृथक 25 आर्म्स एक्ट मे गिरफ्तार किया गया है।
       बदमाश अमित उर्फ बकरी से पुलिस को और महत्वपुर्ण जानकारी प्राप्त होने के आसार है इसके द्वारा शहर मे व शहर के बाहर उ.प्र. के इटावा जिले के इसके गांव मे भी सिरीयल चाकू बाजी मे 7-8 लोगो को चाकू से घायल करने की बातस् वीकार की है। यह सारी वारदाते नाईट्रावेट के नशे मे करता है इसके द्वारा शहर मे कई वारदाते करना बताया है, जिसमे कई लोगो को नाईट्रावेट के नशे मे चाकू मारे है जिनके बारे मे जानकारी प्राप्त की जा रहीहै।
      सभी आरोपीयान से पुछताछ कर इस संबंध मे जानकारी लेने के प्रयास किये जा रहे है कि यह लोग नाईट्रावेट व नशे की गोलिया कहा से लेते है और वे कौन कौन से मेडिकल स्टोर्स है जो इन चिन्हित व कुखयात लोगो को नशा बाट रहे है इनके विरुध्द भी पता चलने पर कार्यवाही की जावेगी।
     उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसूड़िया श्री पी.एस. राणावत के नेतृत्व में उनि औंकार सिंह भदौरया, प्रआर. चन्द्रशेखर पटेल, प्रआर नाथुराम, आर. दिनेश जरीया, अंकुश तथा आर. मुकेश का महत्वपूर्ण एंव सराहनीय योगदान रहा।





पुलिस थाना चंदन नगर का शातिर बदमाश राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध

इन्दौर-दिनांक 23 जून 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश संजय उर्फ संजू काना पिता भेरूलाल राठौर (40) निवासी 655 ई सेक्टर चंदन नगर नाले पार इन्दौर को पकड़ा गया है। इसके विरूद्ध जिला इन्दौर के विभिन्न थानों में लड़ाई-झगड़े, घर में घुसकर मारपीट, बलवा, जुऑ, अवैध हथियार रखने, अवैध शराब का विक्रय करने, चोरी, छेड़खानी, बलात्कार  व हत्या के प्रयास आदि के विभिन्न 42 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी संजय के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण डी.एम. महोदय जिला इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत श्रीमान डी.एम. महोदय द्वारा आरोपी संजय को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी संजय उर्फ संजू काना को पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा गिरफ्‌तार कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया है।


खुजैमा की हत्या के प्रयास के आरोपी कैलाश उर्फ राजू दूधवाला, को संरक्षण देने वाला आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 23 जून 2015-पुलिस थाना जूनी इन्दौर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 20 मार्च 2015 को खुजैमा बेगवाला निवासी सैफी नगर इंदौर को उसके पुत्र अदनान तथा अदनान का पार्टनर अली असगर के द्वारा 25 लाख रूपयें की सुपारी देकर हत्या कराने के लिये कुखयात शूटर व अपराधिक व्यक्ति इदरिश, विशाल उर्फ सोनू , मोन्टू उर्फ गौरव तथा कैलाश उर्फ दूधवाले को दी थी। सुपारी लेकर इनके द्वारा योजनाबद्ध तरीके से एकमत होकर अपने साथ अन्य साथियों को शामिल करते हुए खुजैमा और उसके कर्मचारी हुसैन जब अपने शोरूम स्नेह नगर सपना संगीता रोड़ से सैफी नगर आ रहे तो खातीवाला टैंक मेन रोड़ पर सलमान, जिशान एवं शहनवाज द्वारा 315 बोर के कट्‌टे से खुजैमा को कान के पास सिर मे गोली मारकर प्राणघातक चोट पहुचांई थी। उक्त प्रकरण के 20 हजार रूपये ईनामी आरोपी कैलाश उर्फ राजू दूधवाला निवासी मोहनपुरा को दिनांक 15.06.15 को गिरफ्‌तार किया गया था।
          पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्रीसंतोष कुमार सिंह द्वारा आरोपियो को शरण देने वाले तथा आर्थिक रूप से आरोपी को मदद करने वालों की भी गिरफ्‌तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर थाना प्रभारी जूनी इंदौर श्री पवन सिंघल की टीम द्वारा आरोपी कैलाश उर्फ राजू दूधवाला से पूछतांछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि, उसको गिरफ्‌तारी से बचाने के लिये विमल कुमार पिता पारसमल लुनिया निवासी संजीवन नगर गोकुल चौराहा इंदौर ने पूर्ण सहयोग कर संरक्षण दिया, आर्थिक मदद की, रहने की व्यवस्था की साथ ही अन्य राज्यों मे आश्रय देने की व्यवस्था करते हुये पूर्ण रूप से आर्थिक मदद की। पूछतांछ पर आरोपी कैलाश उर्फ राजू दूधवाला से विमल कुमार के दो मोबाईल नंबर प्राप्त किये गये।
         अपराध शाखा इंदौर की टीम द्वारा उक्त नंबरो की जांच की गयी तो ज्ञात हुआ कि कैलाश उर्फ राजू दूधवाला से फरारी के समय विमल कुमार उक्त दोनो मोबा. नंबरों द्वारा लगातार संपर्क में रहा है तथा विमल कुमार द्वारा लगातार जिला, प्रदेश तथा प्रदेश के बाहर पृथक-पृथक स्थानों पर आश्रय देते हुये आरोपी कैलाश की मदद की गयी है। उक्त कृत्य अपराध धारा 212, 346 भादवि का पाया जाने से आरोपी विमल कुमार पिता पारसमल लुनिया निवासी संजीवन नगर गोकुल चौराहा इंदौर को गिरफ्‌तार किया गया है, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
        उक्त आरोपी को पकड़ने में अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री विनय प्रकाश पाल के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच की टीम एवं थाना प्रभारी जूनी इन्दौर श्री पवन सिंघल की संयुक्त टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 163 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 23 जून 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसके कुल 75 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -
                                              11 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 23 जून 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 22 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आतदन व 19 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
 
                                 17 गैर जमानती वारन्टी, 21 गिरफ्तारी तथा 93 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 23जून 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 जून 2015 को 17 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी तथा 93 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

                                            सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 07 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 23 जून 2015-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 22 जून 2015 को 19.15 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, बाबू यादव का तबेला कृष्णपुरी नेमावर रोड इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले शंकर पिता निर्भय सिंह, सुनील पिता गुलाब सिंह, सुनील पिता कमल चौहान, राजेन्द्र पिता तुलसीराम, हाकम पिता छोटेलाल ठाकुर, चंचल पिता तोताराम बौरासी तथा बाबू यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2775 रूपये नगदी तथा तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 23 जून 2015 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौरशहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमें कुल 88 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                                 07 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 23 जून 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 22 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आतदन व 23 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                    16 गैर जमानती, 37 गिरफ्तारी तथा 93 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 23 जून 2015-इन्दौर पुलिस पद्गिचम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 जून 2015 को 16 गैर जमानती, 37 गिरफ्तारी तथा 93 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                                        जुआ खेलते मिले 04 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 23 जून 2015- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 22 जून 2015 को 19.30 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, ग्राम सुतार खेडी बाबू ढाके के पीछे से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते मिले सतीश पिता सूरज तिवारी, विजय पिता रमेशचंद्र, महेश पिता राजू पटैल तथा बबलू पिता विष्णु पटैल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 17 हजार रूपये नगदी तथा तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                         अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 जून 2015-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 22 जून 2015 को 11.15 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गूजरखेडा आम रोड महू से अवैध शराब बेचते मिलें, यही के रहने वाली पुष्पा बाई पति किशोर आयाकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 630 रूपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद् आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।