इन्दौर 11 अक्टूबर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 अक्टूबर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 33 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
05 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 अक्टूबर 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02 गैर जमानती वारन्टी, 07 गिरफ्तारी तथा 81 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 11 अक्टूबर2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 अक्टूबर 2015 को 02 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 81 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2015 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बीमा अस्पताल के सामने कार पार्किंग नंदा नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले, दुर्गेश सिंह पिता सुगरसिंह कुशवाह, सुरेश पिता जगदम्बाप्रसाद मोर्य तथा विनय पिता राजेन्द्र खटके को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3400 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2015 को 19.05 बजे, डेंटल अस्पताल के के पास मैजिक गाड़ी स्टेण्ड से घोड़ी द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले, इरफान पिता अजीज खान, मुन्ना उर्फ मनु पिता तेजराम निवासी गंगा नगरको पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 100 रूपये नगदी तथा जुऑ उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 10 अक्टूबर 2015 को 16.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तिलक नगर दिगम्बर जैन मंदिर के सामने इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 1. अभिनव शुक्ला पिता महेन्द्र कुमार शुक्ला निवासी-37 वंदना नगर इंदौर, 2. विनोद पिता प्रकाशचंद नामदेव निवासी-107 प्रेम कालोनी मंदसौर तथा 3. शैलेन्द्र पिता ओमप्रकाश तेनगरिया निवासी-अफीम गोदाम रोड़ नई आबादी मंदसौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से चार पिस्टल, जिंदा कारतूस, एक कार व पांच लाख 50 हजार रू. नगदी जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।