Tuesday, August 27, 2013

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 अगस्त 2013 - पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2013 के 18.45 बजे संजय उर्फ संजू पिता गणेश चौहान के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। 
पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी संजय उर्फ संजू चौहान एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत 27 से अधिक अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी संजय उर्फ संजू पिता गणेश चौहान (32) निवासी 68 बलाई मोहल्ला सिरपुर इंदौर को 26 अगस्त 2013 को 17.45 बजे, इसके घर से अवैध शराब बेचते पकड़ा गया। जिसपर से पुलिस चंदननगर द्वारा आरोपी से 63 लीटर देशी शराब कीमती 14 हजार रूपयें की जप्त कर आरोपी को धारा 34(2) आबकारी एक्ट तथा धारा 14 मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत्‌ गिरफ्तार किया गया। पुलिस चंदननगर द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रहीहै।

04 आदतन व 22 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक 27 अगस्त 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आतदन व 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थाई, 54 गिरफ्तारी व 201 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 27 अगस्त 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 अगस्त 2013 को 04 स्थाई, 54 गिरफ्तारी व 201 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 अगस्त 2013- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2013 को 15.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मेहरू नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलेमनु, दिनेश, लखन, कैलाश, जितेन्द्र तथा गगन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2700 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये। 
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2013 को 15.30 बजे, कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले अविनाश पिता रमेश माली (22) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 450 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 अगस्त 2013- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2013 को 17.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 68 बलाई मोहल्ला सिरपुर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले संजयू उर्फ संजू पिता गणेश चौहान (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 14 हजार रूपये कीमत की 63 लीटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2013 को 12.55 बजे, बक्षीबाग इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वालेकालू उर्फ अजय पिता जमुनालाल गौड़ (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 12 हजार रूपये कीमत की 300 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 अगस्त 2013- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2013 को 13.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बड़ा रावला के सामने मैदान इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले जूनी इंदौर निवासी नितिन पिता मधुसूदन तिवारी (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे 01 पिस्टल मय मैगजीन के जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2013 को 20.15 बजे, खजराना इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले खिजराबाद कॉलोनी खजराना निवासी आरिफ पिता अब्दुल हनीफ (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 26 अगस्त 2013 को 10.55 बजे, अन्नपूर्णा चाट चौपाटी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिलेसुदामानगर झोपड़पट्‌टी इंदौर निवासी जितेन्द्र पिता मधु मानकर (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।