Wednesday, September 9, 2020

· थाना चंदन नगर क्षेत्र में सिरपुर में हुए अंधे कत्ल का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफतार

 


·          आरोपियों से हत्या मे प्रयुक्त दो चाकू भी जप्त

·          ताश खेलने के दौरान अचानक हुए विवाद पर साथियो ने ही कर दी थी सलीम उर्फ सिद्धीक की हत्या

 

 इंदौर- दिनांक 09 सितंबर 2020- थाना चंदन नगर पर दिनांक 08.09.2020 को मृतक के परिजनो द्वारा  सूचना दी गयी थी कि सलीम उर्फ सिद्धिक पिता अब्दुल रसीद उम्र 32 साल निवासी झोपड पट्टी ग्रीन पार्क कालोनी इंदौर की लाश सिरपुर कलाली के पास झाडियो में पडी है, अज्ञात आरोपियो द्वारा सलीम को पेट व सीने पर चाकु मारकर पत्थरो से सिर कुचल दिया गया है । उक्त सूचना पर से हत्या का प्रकरण दर्ज कर सघन विवेचना प्रारंभ की गयी व वरिष्ठ अधिकारियो को तत्काल अवगत कराया गया । पुलिस अधीक्षक  पश्चिम श्री महेश चंद जैन द्वारा स्वंय ही घटना स्थल का तत्काल निरीक्षण करते हुए थाना प्रभारी चंदन नगर योगेश सिंह तोमर को अज्ञात आरोपियो को शीघ्र पतारसी कर पकडने हेतु निर्देशित किया गया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री व सीएसपी अन्नपूर्णा श्री पुनीत गेहलोद द्वारा घटना स्थल पर विवेचना संबधी निर्देश दिये गये ।

                    उपरोक्त निर्देशो को दृष्टिगत रखते हुए प्रकरण की विवेचना करते हुए पाया गया कि दिनांक 07-08.09.2020 की रात्री में कुछ लोगो को घटना स्थल के पास झाडियो में मोबाइल टार्च की रोशनी में ताश खेलते हुए देखा गया था । आशंका पैदा हुई कि इसी दौरान झगड़ा हुआ होगा व उक्त घटना घटित हुई होगी क्योकि घटना स्थल पर ताश के पत्ते बिखरे हुए पाये गये थे ।

उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस द्वारा पतारसी करते हुए संदेहियों को थाने पर लाकर पुछताछ की गयी। पूछताछ पर स्थिति स्पष्ट हुई कि मृतक सलीम के साथ रिजवान उर्फ राजा पिता बाबु खान उम्र 30 साल निवासी ग्रीन पार्क कालोनी, दिलीप पिता कन्हैयालाल कौशल उम्र 36 साल बंजरंग नगर सिरपुर इंदौर तथा सुनील पिता मोहनलाल परमार उम्र 39 साल निवासी बंजरग नगर इंदौर ने चाकू मारकर व पत्थरो से सिर कुचल कर सलीम की हत्या की है ।

 

उक्त आरोपीगण मृतक के साथ झाडियो में ताश पत्तो का जुआ खेल रहे थे जिसमें मृतक सलीम जीत गया व रिजवान व दिलीप करीब चार हजार रुपये हार गये तभी करीब 09.30 – 10.00 बजे रात्री में सलीम उठकर जाने लगा तो अन्य तीनो ने उसे रोका जिस पर सलीम से विवाद हो गया व रिजवान ने सलीम को पेट मे चाकू मार दिया फिर दिलीप ने चाकू निकाल कर सलीम के सीने मे मारा व जुए मे जीते गये रुपये व मोबाइल छुडा लिये इस दौरान सुनील ने मृतक के हाथ पकड लिये जब सलीम नीचे गिर गया तो रिजवान और दिलीप ने पास मे पडे भारी पत्थरो से सलीम का सिर कुचल दिया । फिर तीनो अपने अपने घर चले गये ।

                तीनो आरोपियो द्वारा जुर्म स्वीकार किये जाने पर उन्हे गिरफतार कर लिया गया है । रिजवान और दिलीप से चाकू तथा मृतक का मोबाईल जप्त कर लिये गये है तथा घटना मे छीने गये 2800 रुपये भी जप्त कर लिये गये है ।

                           

 उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी चंदन नगर निरीक्षक योगेश सिंह तोमर, उप निरीक्षक विशाल यादव, उप निरी. रुपाली श्रीवास्तव, उप निरीक्षक हरेन्द्र सिंह यादव, सहा. उ.नि. सुरेश यादव, प्र.आर. राजभान, प्र.आर. राकेश सिंह, आऱ. कमलेश चावडा, आर. नरेन्द्र सिंह, आर. अभिषेक सिहं, आर. भुवनेश मिश्रा, आर. धर्मेंद्र राठौर,आर. होतम सिहं एवं आर विजय कटारे की मुख्य भूमिका रही है ।




· ठगी में गिरफ्तार आरोपी हितेष को 01 दिन का और हुआ पुलिस रिमाण्ड स्वीकृत।

 


·          पूछताछ में हुये कई खुलासे, क्रिकेट के सट्टे, एमसीएक्स शेयर बाजार में निवेश तथा कस्टम के उत्पादों की खरीदी बिक्री सहित आईपीएल में चयन के ट्रायल को लेकर हुआ घाटा।

·          कर्ज के देनदारों से बचने  के लिये भोपाल को बनाया ठिकाना।

·          पैसे ना चुका पाने के चलते, ठगी की वारदातें करने लगा था आरोपी।

·          आरोपी वाक पटुता द्वारा लोगों को झाँसे में लेने की कला में है माहिर, एकंरिग का कोचिंग संस्थान भी चलाता था।

 

इंदौर-दिनांक 09 सितम्बर 2020- हितेष बागोरा पिता स्व0 कोमल लाल बागोरा उम्र 31 साल निवासी:- वर्तमान पता - 28  पंचशील नगर भोपाल , स्थायी पता - 69 ब्रम्हबाग कॉलोनी इंदौर को ठगी के मामले में क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा गिरफ्तार किया गया था जिसके विरूद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 11/20 धारा 406, 420, 467, 468 भादवि के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचनाधीन है। आरोपी का उपरोक्त प्रकरण में 03 दिवस का पुलिस रिमाण्ड लिया गया था जिसे न्यायालय में पेश कर 01 दिन का पुलिस रिमाण्ड और बढ़वाया गया है। पुलिस रिमाण्ड के दौरान पूछताछ में आरोपी हितेष बागोरा ने खुलासा किया कि उसने वर्ष 2016 में अप्रत्याशित लाभ अर्जित करने के उददेशय से शेयर मार्केट में कमोडिटी के क्षेत्र में निवेश का काम शुरू किया था, जिसमें उसे 14,00,000/- का नुकसान हुआ था। 2017 के में वह क्रिकेट खेलने दिल्ली गया जहां क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट ट्रायल के लिए 1,00,000/- रू फीस ली गई तथा आरोपी हितेष को इसके बाद नेपाल क्रिकेट खेलने भेजा, लेकिन वहां आईपीएल मे ट्रायल दिलाने के नाम पर 4,30,000/- रू उससे लिये गये जिसके चलते उस पर कर्ज हो गया।  इसके बाद आरोपी हितेष दिल्ली के एक व्यापारी के संपंर्क में आया जिसने उसे सस्ती कीमतों में इलेक्ट्रानिक गैजेट्स उपलब्ध कराने का दावा किया इस हेतु सस्ती कीमतों में गैजेट्स लेकर इंदौर में मंहगे दामों में बेचने के आशय से व्यापारी को 12 लाख रूपये कमीशन के दिये किंतु सामान क्रय करने के लिये रूपये ना होने पर कमीशन के भी रूपये वापस नहीं मिले तथा कर्ज हो गया।

 

आरोपी पर बढ़ते कर्ज को देखते हुये उसने लोगों से छलपूर्वक पैसे ऐंठ कर क्रिकेट और एमसीएक्स के सट्टे से पुनः पैसे कमाने का सोचा जिसके चलते उसे एमसीएक्स एवं क्रिकेट सट्टे मे 16,00,000/- रू का घाटा हुआ। कर्ज को चुकाने तथा खर्चा चलाने के लिये आरोपी ने मंहगी ब्याज दरों में बाजारों से कर्ज लिया जिसको चुकाने में 04 से 05 गुना रूपये लग गया तथा कर्ज भी खत्म नही हो सका। इंदौर में ठगी के चलते जिन लोगों से पैसे लिये थे उनके भय के कारण वह इंदौर नही रहा पा रहा था अतः उसे भोपाल में ठिकाना बनाने का सोचा था।

 

       कमोडिटी में निवेश, क्रिकेट के सट्टे में नुकसान, रंगीनमिजाजी शौक तथा कर्ज के ब्याज को लेकर पैसों के लेन देन में आरोपी ने ठगी की वारदातों से पैसे प्राप्त करना आरंभ किया तथा लम्बे समय तक वारदातें करने के बाद क्राईम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया। आरोपी  dream11.com, diamondexchange.com, blockchain.com, network marketing company ebiz.com private limited आदि बेबसाईट तथा आनलाईन सट्टा/निवेश संबंधी प्लेटफार्म्स का उपयोग करता था जिसे उसे बड़ा घाटा हुआ परिणामस्वरूप उसने ठगी के रास्ते को अपना कर कई राज्यों में लोगों को अपना शिकार बनाया।