Friday, May 22, 2020

· अंधे कत्ल का फर्दाफाश कर एरोड्रम पुलिस द्वारा आरोपी को किया 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार।



·        रूपयों के लेनदेन की बात को लेकर आरोपी ने दिया था, घटना को अंजाम।
·        घटना को अंजाम देकर शहर से बाहर भागने की फिराक में था आरोपी, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्यवाही से मंसूबे हो गये नाकाम।

इंदौर- दिनांक 22 मई 2020- पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्र स्थित विद्या पैलेस कालोनी में दिनांक 21.05.2020 की दरम्यानी रात अज्ञात आरोपी द्वारा सावन सोनी पिता अशोक सोनी उम्र 30 वर्ष निवासी 19 बी विद्या पैलेस कालोनी इंदौर को धारदार हथियार (गुप्ती) से वार कर हत्या कर दी थी। 

                उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा प्रकरण के अज्ञात आरोपी की शीघ्र पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद्र जैन तथा अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री द्वारा टीम गठित कर कार्ययोजना बनाकर आरोपी की पतारसी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री एस एन तिवारी द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करते हुए थाना एरोड्रम के पुलिस बल की स्पेशल टीम गठित की गई।
                टीम के द्वारा आसूचना संकलन कार्य तेज किया जिसमें मृतक के परिजनों एवं दोस्तो से हत्या के संबंध में पूछताछ करते प्रापर्टी व्यवसाय के रुपये लेनदेन का विवाद भैय्यू उर्फ देवेन्द्र प्रजापत निवासी विद्या पैलेस इंदौर से होने एवं हत्या की शंका जाहिर की। उक्त जानकारी के आधार पर इस दिशा में टीम के द्वारा काम करते सफलता मिलीं। इस दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं की घटना करने वाला आरोपी सुपर कॉरिडोर से होते हुए इंदौर से बाहर भागने की फिराक में सुपर कॉरिडोर तरफ दिखाई दिया है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा सुपर कॉरिडोर रोड़ टीसीएस के पास पहुंचकर आरोपी भैय्यू उर्फ देवेन्द्र प्रजापत की घेराबंदी की जो पुलिस को देखकर भागा जिसे फोर्स द्वारा पकड़ा गया। आरोपी भैय्यू उर्फ देवेन्द्र प्रजापत पिता परमानंद प्रजापत उम्र 30 वर्ष निवासी 26/2 विद्या पैलेस इंदौर से घटना के संबंध में बारिकी से पूछताछ करते आरोपी भैय्यू उर्फ देवेन्द्र प्रजापत द्वारा बताया कि मै व मृतक सावन सोनी साथ में काम करते थे, मुझे सावन सोनी को 3000 रूपये वापस देने थे इसी बात को लेकर सावन मुझे धमकाता रहता था। कल दिनांक 21.05.2020 की रात्री 9.30 बजे करीब मै सावन सोनी के घर के सामने से निकला तो सावन सोनी ने मुझे रूपये उधारी की बात को लेकर गालियां दी, इसी बात पर हम दोनों का आपस में झगड़ा हो गया और मैने गुप्ती से सावन सोनी को मारपीट कर हत्या कर दी और मौके से भाग गया था। उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त गुप्ती आरोपी से जप्त की गई है। आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। 
                 प्रकरण का आरोपी भैय्यू उर्फ देवेन्द्र प्रजापत पिता परमानंद प्रजापत उम्र 30 वर्ष निवासी 26/2 विद्या पैलेस इंदौर एक शातिर अपराधी है। आरोपी के विरूध्द थाना तुकोगंज इंदौर में अवैध हथियार रखने का एक अपराध पूर्व का दर्ज है।
                  उपरोक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एरोड्रम श्री अशोक कुमार पाटीदार, उनि. बलराम सिंह राठौर, उनि. राजेश डावर, उनि. अर्पित पाराशर,उनि. आलोक राघव, सउनि. कैलाश मिश्रा, सउनि. राजेश गौड़, सउनि. मांगीलाल मीणा, प्रआर. भगवान सिंह सिसोदिया, आर. कृष्णा पटेल, आर. दीनदयाल शर्मा ,आर. पवन पाण्डेय, आर. जितेन्द्र सांखला, आर. विशाल बारिया,  आर. मनीष बघेल, आर. नरेन्द्र तिवारी, आर. अरविन्द सिंह, आर. माखन चैधरी की भूमिका अत्यन्त सराहनीय रही।



9 माह पूर्व हुए लूट का खुलासा




थाना अन्नपूर्णा - दिनांक 24/8/19 रात में 3:00 बजे करीब गंगवाल बस स्टैंड से पैदल आते समय पुराना आरटीओ बैरियर के पास अंधेरे का लाभ उठाकर मोटरसाइकिल में आए दो युवक एवं  एक युवती ने चाकू मारकर फरियादी अजय वैशंपायन निवासी लोकमान्य नगर से उनके एटीएम कार्ड क्रेडिट कार्ड आदि छीन लिए थे तथा मौके से भाग गए थे। जो थाना अन्नपूर्णा पर अपराध क्रमांक 368 / 19  धारा 394 भादवि  कायम किया गया था ।काफी प्रयास करने के बाद भी आरोपी गणों का अब तक कोई पता नहीं लग पाया था किंतु अभी हाल में ही थाना भवर कुआं में चैन स्नैचिंग के सिलसिले में आरोपी लक्की पिता लाला नाथ उम्र 20 वर्ष निवासी अहिर खेड़ी सूरज पिता मनोज भील उम्र 24 वर्ष निवासी डॉक्टर कॉलोनी द्वारकापुरी कविता पिता शिवराम उम्र 30 वर्ष निवासी गुरु शंकर नगर थाना द्वारकापुरी को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही थी, जो वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना भवरकुआं जाकर पूछताछ की गई तो पहले आरोपीगण तो घटना घटित करने से इनकार करते रहे किंतु काफी हिकमतअमली से पूछताछ करने पर टूट गए और घटना घटित करना बताया। यद्यपि इस घटनाक्रम में फरियादी से कोई रुपए नहीं लूट पाए थे किंतु घटना में प्रयुक्त चाकू, संबंधित क्रेडिट कार्ड तथा मोटरसाइकिल आरोपी गणों से जप्त कर न्यायालय पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा उन्हें महू जेल भेज दिया गया।
इस संपूर्ण प्रकरण में थाना प्रभारी सतीश द्विवेदी के अतिरिक्त उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह राठौर, प्रधान आरक्षक मंगल सिंह, आरक्षक जोगेश और आरक्षक सुनील की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस सराहनीय कार्य के लिए उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय इंदौर पश्चिम द्वारा पुरस्कार देने की घोषणा की गई।





· लूट/डकैती करने के पहले ही रंगे हाथ पकडाये आरोपीगण



·        पांचों आरोपियों के कब्जे से दो गुप्ती, तलवार , चाकू  सहित एक बिना नम्बर  पल्सर एवं एक एक्टिवा जप्त।
·        लाँकडाउन अवधि मे गंभीर लूट की वारदातें करने की योजना थी इसी लिये घर से अलग किराये के फ्लेट में रह रहे थे।
·        आरोपियों के विरुद्ध लूट, अवैध शराब विक्रय, अडबाजी आदि के कई अपराध हैं पूर्व से दर्ज।
·        घर के बाहर, पार्क के आस पास, मेडिकल दुकानों के आस पास जा रहे व्यक्तियों से करते थे लूटपाट।
·        पैट्रोलिंग कर रहे सिपाहियों की सजगता से पकाडये आरोपीगण।

इंदौर- दिनांक 22 मई 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र दवारा कफ्यू व लॉकडाउन के दौरान अपराधियों पर कड़ी  निगरानी रख प्रभावी कार्यवाही कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।  उक्त निर्देश के तारतम्य में में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री युसुफ कुरैशी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक श्री राजेश रघुवंशी व नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय जैन को कार्य योजना बनाकर कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।   
                इसके पालन में थाना विजय नगर द्वारा की जा रही प्रभावी कार्रवाई के दौरान आज दिनांक 22.05.2020 की मध्य रात्रि को बीट 54/74 में गश्त कर रहे आरक्षक प्रवीण , विनित , जितेन्द्र , लोकेश ठकुरिया को भमोरी के पास कुछ संदिग्ध युवकों की गतिविधि दिखाई थी। उनके द्वारा सूचना उनि संजय लोधी , सउनि बी एस कुशवाह तुरन्त घेराबन्दी की गई तो पुलिस को देख कर शमशान घाट के पीछे मैदान में बैठे 05 युवक भगाने लगे जिन्हे घेराबन्दी कर पकडकर पूछताछ करने पर अपना नाम (1) अर्पित पिता गोपाल खटे उम्र 19 साल निवासी एफ 16 लवकुश आवास विहार इंदौर   (2) पियूष उर्फ बिक्की पिता शंकर चौहान उम्र 19 साल निवासी 89 भाग्यलक्ष्मी कालोनी इंदौर (3) प्रथम उर्फ निहार पिता प्रकाश उज्जैनी उम्र 19 साल निवासी 208 न्यू भाग्य लक्ष्मी कालोनी इंदौर  (4) विशाल पिता पंकज वाघ उम्र 19 साल निवासी 1151/28 नंदानगर इंदौर   (5) संदीप पिता घनश्याम डाबर उम्र 19 साल निवासी 557 न्यू गौरी नगर  इंदौर का बताया तथा तलाशी लेने पर उनके कब्जे से तलवार , गुप्ती , छुरा , चाकू आदि जप्त किया पूछताछ पर बताया तथा लॉकडाउन के दौरान महिला पुरुषो से लुट और रात्रि में सयाजी पेट्रोल पम्प से नगदी की लुटने के लिये बैठकर योजना बना रहे थे आरोपियो के कब्जे से दो गुप्ती एक तलवार दो चाकू जप्त किये जिस पर से थाना विजय नगगर पर अपराध क्रमांक 459/2020 धारा 399,402 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
                आरोपीगण पूर्व से मोबाईल, चैन , बैग, स्नैचिंग, लुट अवैध शराब तथा गाडियो के काँच फोड आग लगाने जैसे अपराधो के आदि है इनके विरुद्द थाना विजयनगर , लसुडिया , हीरानगर , अन्नपूर्णा में प्रकरण दर्ज है। आरोपीणो से पूछताछ पर बताया कि पल्सर और एक्टिवा जैसी गाडियाँ पर महिलाओं से चैन , पर्स , मोबाईल लूट कर अपने शौक पूरा करते थे लाँकडाउन के कारण बाहर महिलाएँ नही निकलने से रात्रि में खुला रहने वाला सयाजी पेट्रोल पम्प पर हथियारों के दम पर नगदी लूटने की योजना बना रहे थे परन्तु पुलिस ने बारदात करने के पूर्व ही पकड लिया। पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है




पुलिस की थर्ड आई से पकड़ में आये दो अवैध हथियारबाज


इंदौर दिनांक 22 मई 2020   - पुलिस द्वारा वर्तमान परिपेक्ष्य में  पुलिस की थर्ड आई सीसीटीवी कंट्रोल रूम द्वारा पूरे शहर में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी दौरान  कल दिनांक 21.05. 2020 को सीसीटीवी कंट्रोल रूम इंदौर मैं सीसीटीवी कैमरे में कुछ संदिग्ध गतिविधि जिसमें  दो लोग अवैध हथियार का लेनदेन  कर रहे थे को देखा गया। जिसकी सूचना तत्काल उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इंदौर श्री आलोक शर्मा  द्वारा थाना अपराध शाखा की एक टीम को दी गई एवं मामले की तस्दीक हेतु टीम को लगाया गया। थाना अपराध शाखा की टीम द्वारा मुखबीर के द्वारा सूचना एकत्रित की गई एवं महज 3 घंटे के अंदर दो आरोपियों1. गोपाल पिता स्वर्गीय  अशोक मालक  उम्र 25 साल  निवासी  जय किराने के पीछे जबरन कॉलोनी इंदौर तथा 2. राकेश  पिता किशोर गौड़  उम्र 35 साल  निवासी  172  जबरन कॉलोनी  मरी माता का बगीचा रावजी बाजार इंदौर को अवैध हथियार चाकू सहित पकड़ा गया, जिसके लेन देन की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। टीम द्वारा दोनों आरोपियों को पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना रावजी बाजार के सुपुर्द किया गया।








इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 18 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में





इन्दौर-दिनांक 22 मई 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 21 मई 2020 के सुबह से आज दिनांक 22 मई 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 18 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 मई 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध शराब सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 21 मई 2020 को, 0.0 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पवनपुरी पालादा इंदौर पर से अवैध शराब ले जाते मिले, पारीक किराना के पास दुर्गा नगर इंदौर निवासी खामेश सांकले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 21 मई 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बालाजी चैराहा इंदौर अहमदाबाद रोड बायपास बेटमा पर से अवैध शराब ले जाते मिले,  02 बलराम नगर इंदौर निवासी अरविन्द और 108 रामबली नगर निवासी संजय को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10500 रूपयें कीमत की 3 पेटी देशी अवैध शराब जप्त की गई।
               
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।