Saturday, June 19, 2021

· सूने घरो की रैकी कर नकबजनी करने वाली गैंग का एक आरोपी, पुलिस थाना अन्नपूर्णा की गिरफ्त में

 

·        आरोपी के कब्जे से चोरी किये सोने के 7 लाख रूपये के आभूषण जप्त।

 

इंदौर दिनांक 19 जून 2021 - श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर में  चोरी, नकबजनी , मोबाईल एवं वाहन चोरी, संपत्ती संबंधी अपराध आदि पर अंकुश लगाने हेतु अपराधों में संलिप्त बदमाशों की पतारसी कर इनके विरूध्द कड़ी एवं प्रभावी कार्यवाही के लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर पश्चिम- श्री महेशचंद जैन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन -2 इंदौर श्री प्रशांत चौबे  के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी थाना अन्नपूर्णा गोपाल परमार द्वारा अपने थाने की टीमो को चोरी, नकबजनी , मोबाईल एवं वाहन चोरी संपत्ती संबंधी अपराध करने वाले अपराधियों की पतारसी कर वारदातो पर अंकूश लगाने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश देकर टीमो को लगाया गया था।

            इसी अनुक्रम में थाना अन्नपूर्णा इंदौर पर दिनांक 11.06.21 को फरियादी  स्वाति खण्डेलवाल राठी पति उमंग राठी उम्र 40 साल निवासी 317 ऊषा नगर बैंक कालोनी इंदौर के द्वारा थाने पर उपस्थित होकर अपने सूने घर में अज्ञात आरोपी के द्वारा घर का ताला तोड़कर सोने व चांदी के आभूषण चोरी होने की सूचना पर थाना अन्नपूर्णा पर अपराध क्र 203/2021 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द कर अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु त्वरित कार्यवाही कर निरी.गोपाल परमार द्वारा थाने से पुलिस टीम को लगाया गया एवं आरोपी की पतारसी हेतु संदिग्धो से पुछताछ की गई ।

            इसी तारतम्य में आज दिनांक 19.06.21 को पतारसी टीम को देख कर गौपुर चौराहे से एक संदेही भागने लगा जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा जिससे नाम पता पूछते अपना नाम कीर्तन पिता अंतर सिंह सिकलीकर उम्र 23 साल निवासी 113 आकाश नगर इंदौर का बताया जिसे थाने लाकर सख्ती से पुछताछ के दौरान उक्त अपराध मे आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लगभग 8 दिन पहले आदित्य अस्पताल के पिछे मल्टी में प्रथम मंजिल ऊषा नगर बैंक कालोनी में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया । आरोपी के कब्जे से चोरी किया मशरूका सोने के आभूषण कुल वजन करीब 150 ग्राम कीमती करीब 7 लाख रूपये का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।  आरोपी से उसके साथियों के संबंध में तथा थाने पर पंजीबध्द अन्य अपराधो के संबंध में पूछताछ की जा रही है, जिसमें खुलासा होने पर संबंधित के विरुद्ध भी वैधानिक  कार्यवाही की जाएगी  

            उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गोपाल परमार व उनकी टीम के उप निरी. प्रेम सिंह , उप निरी. विशाल नागवे , उप निरी नीलमणि ठाकुर , सउनि कैलाश जाट , आर. 2480 सुनील व आर 3883 धर्मेन्द्र , म.आर.4371 प्रिया राठौर  की सराहनीय भूमिका रही ।




कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों और परिवार की सेहत व सुरक्षा हेतु पुलिस लाइन इंदौर मे स्थापित पुलिस कोविड केयर सेंटर की स्थापना में सक्रिय भूमिका एवं संक्रमित व्यक्तियों की चिकित्सा सेवा मे विशेष योगदान के लिए प्र.आर. 869 श्री राजेश सिंह भदौरिया को किया गया CHAMPIONS of the Day के रूप मे सम्मानित

 

CHAMPION OF THE DAY

 

19 JUNE, 2021

 

Mr. Rajesh Singh Bhadoriya

Head Constable 869 (Male Nurse)

1'st BN. Unit Hospital Indore

 

 श्री राजेश जी द्वारा वर्तमान के इस महामारी के कठिन दौर में पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों की स्वास्थ्यगत समस्याओं के निदान व उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए बनाए गए पुलिस कोविड केयर सेंटर में सक्रिय रहते हुए दिन रात मेहनत कर संक्रमित मरीजों के ईलाज एवं उनकी देखभाल में सक्रिय भूमिका में रहते हुए निरंतर अपनी सेवाएं दे रहें हैं।  इन्होंने इस कोरोना काल में जब की कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही थी और लोगों में भय का वातावरण था, ऐसी स्थिति में भी इन्होनें डॉ. पिपलिया जी के सहायक के रूप में रहते हुए प्रतिदिन कई-कई घंटे कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बीच रहकर, डॉक्टर्स के निर्देशानुसार उनका उचित उपचार व देखभाल कर रहे हैं ।

 

श्री राजेश जी फर्स्ट बटालियन इंदौर स्थित यूनिट हॉस्पिटल में  प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ होकर, मेल नर्स के रूप में कार्यरत हैं और यहां ईलाज कराने आने वाले पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाने एवं उनके उचित देखभाल में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वर्तमान में डीआरपी लाइन इंदौर स्थित कोविड केयर सेंटर में इसके स्थापना के समय से ही डॉक्टर पिपलिया जी के सहायक के रूप में संक्रमित मरीजों के ईलाज हेतु निस्वार्थ भाव से निरंतर सेवाएं दे रहे हैं।

           

            इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में श्री राजेश सिंह भदौरिया द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day के रूप में सम्मानित करती हैं।



लाकडाउन में वाहन चोरी करने वाले शातिर वाहन चोरों की टोली, क्राईम ब्रांच एवं थाना एमआईजी की संयुक्त कार्यवाही में पकड़ाई।

 ·        थाना एम.आई.जी. क्षैत्र मे मौके से 5 आरोपीगण चोरी की योजना बनाते गिरफ्तार।

·        पूरी टोली रात मे करने वाली थी कार की चोरी ।

·        पूर्व मे भी एमआईजी क्षैत्र से पिछले एक माह मे 1 कार, 1 बुलेट, 1 पल्सर व 1 एक्टिवा कर चुके है चोरी ।

·        पांचो आरोपीगणों से कुल 1 कार व 6 दो पहिया वाहन बरामद।  (कीमत करीब -9,40,000/-)

·        आरोपीगणों मे से कुछ धानीघाटी देवास की कंजर गैंग व राजस्थान के चारों के है संपर्क मे ,जो कार की डिमांड व आर्डर मिलने पर करते थे वाहन चोरी ।

 

 इंदौर- दिनांक 19.06.2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) इन्दौर श्री मनीष कपूरिया के द्वारा शहर में लाकडाऊन के दौरान होने वाली वाहन चोरी पर अंकुल लगाने तथा  पुर्व मे घटित हुई घटनाओं के अज्ञात आरोपीयों तथा वाहन चोर गिरोह की पतारसी कर उनकी धरपकड करने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी एवं पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इन्दौर शहर मे होने वाले वाहन चोरों की पतारसी कर लगातार होने वाली वारदातों पर अंकुश लगाने के साथ ऐसे आरोपीगणों की धरपकड कर आवश्यक कार्यवाब्रांतु इन्दौर जिले के थानों के साथ थाना क्राइम ब्रांच  की टीमों को भी निर्देशित किया गया था ।

                    उक्त निर्देशों के पालन मे  क्राइम ब्रांच  की टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक वाहन चोरों की टोली एक डस्टर कार मे एमआईजी थाना क्षैत्र के सार्वजनिक शौचालय बैरवा धर्मशाला के पीछे लाला का बगीचा मे तरफ मिलकर वाहन चोरी की योजना बना रहे है । उक्त वाहन चोरों ने पूर्व मे भी थाना एमआईजी क्षैत्र से चोरी किए किए कई वाहन भी रख रखे है जिनको सस्ती कीमत मे बेचने की फिराक मे ग्राहक भी ढूंढ रहे है । उक्त सूचना पर विश्वास कर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना एम.आई.जी. के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान पर क्राईम ब्रांच एवं थाना एमआईजी की पुलिस टीम व्दारा दबीस देते एक सफेद रंग की डस्टेन कार मे बैठे संदिग्ध मिले जिनसे नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम क्रमशः (1) पलकेश यादव पिता श्याम यादव उम्र -21 साल नि. 191 ए स्वास्थ्य नगर सुखलिया इन्दौर  (2) धीरज पिता भगीरथ पटेल उम्र 23 साल नि. 63 पिपलियाकुमर कांकड इंदौर (3) अजय पिता राजेन्द्र सिध्दु उम्र 23 साल नि.म.नं.64 निपानिया कांकड इंदौर  4.) राहुल पिता कमलेश चन्द्रवाल उम्र 19 साल नि. 89 डाँ अम्बेडकर नगर इंदौर 5.) संजय पिता रमेश यादव उम्र 22 साल नि. भवानी सागर नाथ मोहल्ला देवास का होना बताया जिनके पास की तलाशी लेते उन सभी के पास से कुल एक लोहे की टामी ,लोहे की पत्ती, आरी, 13 डूप्लीकेट चाबियां, पेचकस, एक छोटा चाकू, लोहे की हथोडी आदि कई चोरी मे उपयोग होने वाला सामान इनके कब्जे से मिला जिनसे हिकतम अमली से पूछताछ करते उन्होने डस्टन कार से घूमकर उपरोक्त डूप्लीकेट चाबी व उपकरण की मदत से इन्दौर शहर से पुर्व मे कई वाहन चोरी करना स्वीकार किया जिस पर आरोपीगणों का कृत्य धारा 401 भादवि के अंतर्गत दंडनीय होने से उक्त सभी आरोपीगणों को मौके से गिरफ्तार कर थाना MIG जिला इन्दौर पर अपराध क्रमांक 431/21 धारा 401 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया है ।

                    बाद आरोपीगणों से प्रारंभिक रूप से पूछताछ करने पर इनके व्दारा जिला इन्दौर शहर से कार -01 , बुलेट -01 ,बजाज पल्सर -01 ,एवेजंर -01 ,विक्टर -01,एवियटर स्कूटर -01, हीरो होन्डा पेशन -01 वाहन चोरी करना स्वीकार किया जिस पर उक्त आरोपीगणों की निशादेही पर छिपा रखी सभी उपरोक्त वाहनो को बरामद किया जिनमे पुर्व से ही थाना MIG जिला इन्दौर पर उक्त वाहनों की चोरी के अपराध क्रमांक 376/21 धारा 379 भादवि दिनांक 01/06/2021 एवं अपराध क्रं.363/21 धारा 379 भादवि एवं दिनांक 25/05/2021 408/21 धारा 379 भादवि  के अपराध पंजीबध्द होकर वाहन चोर व वाहनो की तलाश की जा रही थी जो इस सभी आरोपीगणों ने मिलकर चोरी करना स्वीकार किया ।

                 गिरफ्तार आरोपीगणों मे मास्टर माँईड पल्केश है जो योजना बनाकार वारदात को अंजाम देते थे इनमे से आरोपी राहुल ने बताया कि वह आरबीएल बैंक मे रिकवरी एजेंट का काम करता है और पल्केश के कहने पर रिकवरी के दौरान इधर ऊधर मकानों मे जाने के दौरान पल्केश के कहने पर मकानों मे से गाडीयों की चाबी चुराकर ला देता था उसके बाद सभी लोग मिलकर डस्टन कार मे बैठकर रात मे उक्त गाडी को चोरी कर लेते थे । जिसके बदले राहुल को कमिशन मिल जाता था । इसेक अतिरक्त आरोपी संजय यादव किसी धानीघाटी देवास के कंजर के संपर्क मे होना स्वीकार किया जो कि इनको 5000/- रूपए मे बाईक चोरी कर  देना बताया है । संजय यादव के जरिये वह देवास के कंजरो से मोटर सायकल कम कीमत पर क्रय करके लाते थे  तथा इन्दौर में उन पर रंग रोगन बदल कर व फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर लोगो को बेंच देते थे । इसके अतिरिक्त राजस्थान के किसी चोर गिरोह से संपर्क होने के बारे मे भी पता चला है जो डिमांड कर इन्दौर से कार चोरी करवाकर इन आरोपीगणों से कार खरीदते थे जिस संबध मे पूछताछ व तस्दीक की जा रही है जिससे पूर्व मे चोरी गई कारों के खुलासा होने की भी संभावना है । आरोपीगणों ने किन-किन लोगों को पुर्व मे वाहन बेचे है इस संबध मे भी पूछताछ की जा रही है अन्य लोगों के नाम सामने आने पर उनके विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।

आरोपियो के नाम:-

1-पलकेश यादव पिता श्याम यादव उम्र -21 साल नि. 191 ए स्वास्थ्य नगर सुखलिया इन्दौर

2-धीरज पिता भगीरथ पटेल उम्र 23 साल नि. 63 पिपलियाकुमर कांकड इंदौर

3-अजय पिता राजेन्द्र सिध्दु उम्र 23 साल नि.म.नं.64 निपानिया कांकड इंदौर

4-राहुल पिता कमलेश चन्द्रवाल उम्र 19 साल नि. 89 डाँ अम्बेडकर नगर इंदौर

5-संजय पिता रमेश यादव उम्र 22 साल नि. भवानी सागर नाथ मोहल्ला देवास

जप्त किये गये वाहनः-

1-एक कार निसान कंपनी की जिसका क्रमांक  MP09WE5525(किमत करीब-5,00,000/-)

2-एक बुलेट रायल एंफील्ड क्लासिक कम्पनी की । बिना नम्बर की  (किमत करीब-1,50,000/-)

3-एक एविएटर स्कुटी क्रं. MP09SL0499(किमत करीब-50,000/-)

4-एक पल्सर बजाज कंपनी की (किमत करीब-70,000/-)

5-एक बाईक TVS VICTOR कंपनी की जिसका क्रमांक MP09LB6730(किमत करीब-50,000/-)

6-एक बाईक HERO PASSION कंपनी की जिसका क्रमांक MP09MR7556(किमत करीब-50,000/-)

7-एक स्पोर्टस बाईक AVANGER कंपनी की जिसका क्रमांक  MP09QV3438(किमत करीब-70,000/-)

कुल जप्त वाहनो की कीमत करीब -9,40,000/-

                     उक्त पांचो शातिर वाहन चोरों को रंगे हाथों पकडकर आरोपीगणों से कार सहित चोरी किए कुल 7 वाहन बरामद करने मे थाना एमआईजी के उनि सुरेन्द्र , उनि मनीष के साथ क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम का सराहनीय योगदान रहा ।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 42 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 19 जून 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 18 जून 2021 के सुबह से आज दिनांक 19 जून 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 42 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

05 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 जून 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


01 गिरफ्तारी वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 जून 2021 को 01 गिरफ्तारी वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 18 जून 2021 कों 17.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भगत सिंह मार्केट गुरूद्वारा के सामनें एबी रोड इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, ग्राम सल्याखेडी मांगलिया निवासी मुकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 250 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 10 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 18 जून 2021 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरू नगर रोड न 1 गेट के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 149/1 मोतीलाल की चाल निवासी भारत पिता देवीलाल तिलवें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 18 जून 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ निवासी निर्मलाबाई और नयापुरा रंगवासा निवासी कविता मकवाना और तालाब के पास नयापुरा रंगवासा निवासी मेताबाई पति भुरेलाल मकवाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 18 जून 2021 कों 22.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भोलाराम उस्ताद गेट के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 10 तेजपुर गडबडी अग्रवाल फार्म हाउस के पास इन्दौर निवासी राहुल पिता मोहनलाल भायल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2500 रूपयें कीमत की 23 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 18 जून 2021 कों 13.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर होली टेकरी ग्राम बडी कलमेंर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम बडी कलमेंर निवासी मनोहर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 18 जून 2021 कों 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचडेरिया काकड मुर्गे की दुकान के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम पंचडेरिया निवासी मनीष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 18 जून 2021 कों 20.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उतैडिया रोड ग्राम उतेडिया इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम उत्तेडिया निवासी परसराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 18 जून 2021 कों 0.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देपालपुर ग्राम खटवाडी रोड आरोपी जीवन के ढाबे के सामनें इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम खटवाडी निवासी जीवन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 160 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 18 जून 2021 कों 19.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम गुडर थाना गौतमपुरा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम गुडर थाना गौतमपुरा निवासी चदंर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 18 जून 2021 कों 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नया बसेरा आम रोड इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, शकंर कालोनी निवासी बंटी बरेठा को पकडा गया। 

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध हथियार सहित मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 जून 2021 कों 14.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुलकर्णी का भट्टा नाके के पास परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 151/11 लाल गली परदेशीपुरा निवासी अजय उर्फ अज्जु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 18 जून 2021 कों 01.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई मंदिर के सामनें संघवी कालेज के पास बिचैली मर्दाना इन्दौर अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, प्रियांशु निगम, ईशान शील, मयुर पाटीदार, वैभव पाथरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 जून 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाला कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, राजेंद्र उर्फ विक्की, सन्नी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 18 जून 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चैईथराम मंडी मेन गेट के पास और रीजनल पार्क के पास दिवाल की आड राजेंद्र नगर इन्दौर अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, कैलाश, चमनलाल जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।