Tuesday, February 2, 2010

मध्यप्रदेष पुलिस राज्यस्तरीय निषानेबाजी प्रतियोगिता वर्ष २०१०

मध्यप्रदेष पुलिस राज्यस्तरीय निषानेबाजी प्रतियोगिता वर्ष २०१० का उद्घाटन माननीय श्री राजेन्द्रकुमार, पुलिस महानिरीक्षक, विसबल, इन्दौर के मुख्य आतिथ्य में तथा श्री आर.एस.राठौर, उप पुलिस महानिरीक्षक, बी.एस.एफ. इन्दौर के विषेष आतिथ्य में काफी उल्हासित वातावरण में हुआ । अध्यक्षता श्री आर.पी. श्रीवास्तव, उप पुलिस महानिरीक्षक,विसबल इन्दौर ने की । बैण्ड की मधुर सुर लहरी पर म.प्र.पु. की विभिन्न इकाईयों की १६ टीमों ने नयना विराम मार्च पास्ट करते हुये मुख्य अतिथि का अभिवादन करते मंच से गुजरे । डॉ. मंयक जैन, सेनानी, प्रथम वाहिनी विसबल इन्दौर द्वारा इस आयोजन का संक्षिप्त परिचय देते हुये शूटिंग प्रतियोगिता में आधुनिक संसाधनों का उपयोग करते हुये । बताया कि सीसी टीवी से तारगेटों पर निगाह रखकर दूर बैठे विषिष्ट व्यक्ति स्क्रीन पर परिणाम देख सकते है और इसकी रिकार्डिग भी की जा रही है ताकि विवाद की स्थिति में निष्पक्ष निर्णय लिया जा सके । मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्रकुमार साहब ने कहा कि पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को शूटिंग विधा में दक्ष होना चाहिये । वर्तमान में नक्सली और आतंकवादी प्रत्यक्ष रूप से पुलिस पर आक्रमण करने से नही चूक रहे है। ऐसी स्थिति में पुलिस का आधुनिक हथियारों पर दक्षता पूर्वक नियंत्रण रखते हुये लक्ष्य को भेदेगें, तभी इन पर नियंत्रण पाया जा सकता है। यह प्रतियोगिता हमें अच्छे निषानेबाज उपलब्ध करायेगी तथा अन्य को प्रेरित भी करेगी। पहली बार यह राज्यस्तरीय प्रतियोगिता भोपाल से बाहर इन्दौर में हो रही है और इस प्रतियोगिता का प्रदर्षन निष्चित ही मील का पत्थर साबित होगी, क्योंकि इन्दौर में राष्ट्रीय स्तरीय की फायरिंग रेंज समस्त आधुनिक साधनों के साथ उपलब्ध है ।
पुलिस महानिरीक्षक श्री राजेन्द्रकुमार द्वारा विधिवत इस प्रतियोगिता का शुभारंभ की घोषणा की तथा पीसी श्री गजेन्द्र गुरूंग, आरएपीटीसी इन्दौर ने सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई और इस तरह राज्य स्तरीय निषानेबाजी प्रतियोगिता प्रारंभ हुई । इस प्रतियोगिता का संचालन डॉ. के.व्ही.काले एवम्‌ सहायक सेनानी श्री जी.एस.बुन्देला द्वारा किया गया ।

आज की प्रतियोगिता के परिणाम निम्नानुसार है -
क्र    शस्त्र का प्रकार    प्रतियोगिता    परिणाम   
१    .३८ रिवाल्वर / ९एमएम पिस्टल आल इंडिया पैटर्न    स्काउटिंग पोजीषन
१५ गज    प्रआर महेष शुक्ला, विसबल जबलपुर    प्रथम
            सउनि आनन्दराम, जिला पु.बल ग्वालियर    द्वितीय
            आर.सुश्री मोनिका राजपूत,विसबल भोपाल    तृतीय
        अटैक पोजीषन
३० गज    उनि  आनन्दराम, जिला पु.बल ग्वालियर    प्रथम
            प्रआर प्रतापसिंह, विसबल भोपाल    द्वितीय
            पीसी चम्पालाल, विसबल इंदौर    तृतीय
        क्विक रिफलेक्स
२५ गज    प्रआर प्रतापसिंह, विसबल भोपाल    प्रथम
            पीसी चम्पालाल, विसबल इंदौर    द्वितीय
            उनि दिलीपसिहं, जिला पु. बल उज्जैन    तृतीय
        प्रोन पोजी. स्नेप शूटिंग ५० गज    प्रआर महेश सुब्बा, विसबल जबलपुर    प्रथम
            प्रआर प्रतापसिंह, विसबल भोपाल    द्वितीय
            उनि शंकरसिंह, जिला पु. बल सागर    तृतीय
२    सेन्टर फायर .३८ रिवाल्वर /९एमएम पिस्टल    प्रिसिशन 
२५ गज    आर. के.वी. प्रसन्ना, विसबल, जबलपुर    प्रथम
            पीसी चम्पालाल, विसबल इन्दौर    द्वितीय
            प्रआर महेश सुब्बा, विसबल जबलपुर    तृतीय
        ड्यूलिंग
२५ गज    प्रआर महेश सुब्बा, विसबल जबलपुर    प्रथम
            पीसी चम्पालाल, विसबल इंदौर    द्वितीय
            अपुअ श्री विनीत खन्ना, जिलाबल उज्जैन    तृतीय

वाहन चुराने वाले व अवैध रूप से पिस्टले बेचने वाला गिरोह गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २ फरवरी २०१०-पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व महेशचन्द्र जैन, एवं नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पंकज पाण्डे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पलासिया अरविन्द खरे एवं कोबरा-टू की टीम द्वारा लगातार निगरानी एवं मेहनत से टीम को यह सूचना मिली कि वंशी टे्रड सेन्टर का पूर्व सिक्यूरिटी गार्ड ललित पंथी उर्फ लक्ष्मण अपने साथियों के साथ मिलकर निरन्तर वाहन चोरी की वारदातो को अंजाम दे रहा है, जिस पर पलासिया पुलिस व कोबरा-टू की टीम ने धरपकड करते हुए आरोपी ललित पंथी पिता अमृतलाल कोरी निवासी सुभाष नगर इन्दौर को पकडकर पूछताछ की गई तो उसने अपने साथी चिन्टू उर्फ नीलम पिता हेमराज चराउंडे निवासी ३८४/५ नेहरूनगर इन्दौर, उपेन्द्र पिता रामगोपाल चौरसिया निवासी २७/३ विजय नगर इन्दौर, के साथ मिलकर वाहन चोरी करना स्वीकार किया, आरोपी ललित पंथी उर्फ लक्ष्मण , चिन्टू उर्फ नीलम, एवं उपेन्द्र चौरसिया के कब्जे से ९ मोटर सायकलें कीमती अनुमानित साडे तीन लाख रूपये की बरामद करने मे सफलता हासिल की है। आरोपियो के निवास की तलाशी लेने पर उनके पास लगभग १० इंच फाल वाले खतरनाक चाकू बरामद हुए है, व चिन्टू से एक पिस्टल बरामद हुई है, बदमाशो से और बारीकी से पूछताछ करने पर चिन्टू द्वारा संदीप पिता वीरेन्द्र सिह कुशवाह निवासी नेहरूनगर इन्दौर से पिस्टल खरीदकर लाना एवं चाकू देवास जिले से खरीदना बताया। आरोपी चिन्टू के बताने पर आरोपी संदीप पिता वीरेन्द्रसिह कुशवाह को पकडा गया, संदीप से कई घन्टो की लगातार पूदताछ के बाद उसने आरोपी विजय पिता रामप्रसाद प्रजापति निवासी लाला का बगीचा इन्दौर, व अनिल पिता यशवन्तसिह निवासी मूसाखेडी इन्दौर,  को एक-एक पिस्टल देना बताया इनको गिरफ्‌तार करने पर इनके कब्जे से एक-एक पिस्टल बरामद हुई है, अभी तक पुलिस को ६ पिस्टल, ८ जीवित कारतूस बरामद किये जा चूके है इनके अतिरिक्त आरोपियों द्वारा कई पिस्टलें भागीरथपुरा निवासी शैलेन्द्र एवं संजय नाम के व्यक्ति को बेचना बताया है। तथा अन्य व्यक्तियो को भी पिस्टल देना बताया है आरोपी संदीप ने एक दर्जन से अधिक पिस्टल शहर के अपराधिक तत्वो  को बेचना स्वीकार किया है। आरोपी संदीप का पुलिस रिमाण्ड लेकर अन्य अपराधियो की धरपकड एवं अवैध हथियारो की बरामदगी जारी है। उक्त कार्यवाही में कोबरा-टू की टीम के प्रधान आरक्षक लोकेन्द्र चौधरी, आरक्षक श्याम, राममिलन, रमेश, रामलखन तथा भगवानसिह की भूमिका सराहनीय रही है, इन्हे नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जा रहा है।

फर्स्ट पाइंट कोरियर कार्यालय में चोरी करने वाले गिरफ्तार

पुलिस थाना पलासिया क्षैत्र मे दिनांक २५/११/२००९ को फर्स्ट पाइंट कोरियर कार्यालय राधाकृष्ण काम्पलेक्स इन्दौर मे आज्ञात बदमाशों द्वारा रात्रि मे चोरी कर लाखों का सामान चोरी कर घटना को आंम दिया था। नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पंकज पान्डे  एवं अरविन्द खरे घटना स्थल पर पहुच कर बारीकी से निरीक्षण किया तो ज्ञात हुआ घटना स्थल पर ताला टूटने एवं आफिस के खिड़की  या दरबाजे के नकूचे टूटने जैसे स्थिति नही हुई तभी सीएसपी पंकज पाण्डे एवं थाना प्रभारी अरविन्द खरे को शंका हुई उक्त घटना को अंजाम आफिस के ही किसी कर्मचारी द्वारा दिया गया है विश्वसनीय सूत्रो से ज्ञात हुआ कि विनोद पिता रामेश्वर तंवर जो कम्प्यूटर सेंलिग का कार्य करता है, संदिग्ध जिसकी गतिविधियो पर निगाह रखी गई बाद उससे पूछताछ करने पर बताया कि उसने कम्प्यूटर का सामान शकिल पिता शाकिर हुसैन निवासी राजीवननगर बडला खजराना से खरीदा है शकिल से पूछताछ करतेउसने बताया कि उक्त घटना की योजना उसने मुकेश पिता बालाराम बैरागी के साथ मिलकर बनाई एवं दोनो ने मिलकर आफिस के चॉबियां ताज पिता मोहम्मद से ११ हजार रूपये मे बनवाई थी,तथा घटना तश्चात्‌ आटो चालक अहमदनूर को साथ लेकर फस्ट पाईन्ट कोरियर के आफिस से चुराया गया, लाखो का सामान एवं नगदी चुराकर ऑटो मे रखकर ठिकाने लगा दिया और चुराया गया सामान बिनोद बैरागी को बेचा है,उक्त आरोपियो से पूछताछ कर चोरी गया सामान में दो एलसीडी एक सीपीयू कम्प्यूटरसामाग्री, ९ मोबाइल , कैमरा इण्डिकेप ७ नग तथा स्केनर आदि सामान जिनकी कुल कीमत एक लाख रूपये से अधिक है, आरोपियो द्वारा कुछ सामान बेचा जाकर मोटर सायकल खरीदना बताया शेष माल बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है। उक्त घटना के आरोपियो को पकडने एवं माल बरामद करने में उप निरीक्षक यशंवन्तराव गायकवाड , प्रधान आरक्षक मोहनलाल शर्मा, मिठाईलाल, आरक्षक अंजनी तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

०१ स्थाई ४६ गिरफ्तारी व १६१ जमानतीय,वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई,  ४६ गिरफ्तारी व १६१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत  ०१ स्थाई,  ४६ गिरफ्तारी व १६१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

०६ आदतन अपराधी एवं ०८ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०६ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा ०८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०६ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले ०८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

इंदौर शहर में न्यायालय एवं यातायात व्दारा चलाये गये संयुक्त अभियान में एम.व्ही.एक्ट के अन्तर्गत २८ वाहनों से २७,९५० वसूले गये

इंदौर/२-फरवरी-इन्दौर यातायात पुलिस व मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी के नेतृत्व में विषेष न्यायिक दण्डाधिकारी श्री विवके सक्सेना तथा श्री मनीष भट्ट जे.एम.एफ.सी.इंदौर के संयुक्त अभियान में उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप सिंह चौहान,टी.आय.श्री हरिसिंह रधुवंषी एवं श्री एच.के.कन्हौआ चलित मोबाईल कोर्ट का आयोजन कर छोटीग्वाल टोली क्षेत्राधिकार में कार्यवाही की गयी । इस कार्यवाही में चलित न्यायालय मोबाईल कोर्ट व्दारा कुल २८  वाहनों पर कार्यवाही करते हुए २७,९५०रूपये जुर्माना किया गया । मोबाईल कोर्ट के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए  यातायात डी.एस.पी.श्री प्रदीपसिंह चौहान ने बताया आज भी सम्पूर्ण कार्यवाही माननीय न्यायाधीष महोदय के निर्देषन में संचालित की गयी है । इस कार्यवाही में १० बस,२-टाटा मैजिक,२-सिटीवेन,१३-कारजीप तथा एक नगरसेवा पर कार्यवाही की गयी । इन वाहनों पर  परमिट शर्तो के उल्लंधन करने पर,प्रदूषण उत्पन्न करने पर,प्रतिबंधित समय में आवागमन करने पर,गलत नम्बर प्लेट,रॉग पार्क खड़े पाये जाने पर,बस में सवारी ओव्हरलोड़िग,तथा वाहनो के चालकों व्दारा वाहन चलाते समय सीटबेल्ट,वर्दी,वाहनों के दस्तावेज न होने पर,चालकों के पास प्रोफेसनल लायसेन्स न होने,रॉग पार्क खड़ी करने,आदेष की अवेहलना तथा वाहनों मे प्रदूषण उत्पन्न करने आदि मो.व्ही.एक्ट के प्रावधानो ंपर कार्यवाही की गयी है ।     यातायात विभाग तथा नगरनिगम की रिम्वुअल गेंग व्दारा आज सांयकाल समय मालवामील चौराहे से पाटनीपुरा भमौरी सड़क के दोनों ओर स्थित दुकानदारों व्दारा दुकान सीमा से अधिक मार्ग पर किये गये सभी प्रकार के स्थाई/अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया । इस कार्यवाही में यातायात विभाग एवं नगरपालिक निगम की गेंग के साथ सी.एस.पी.परदेषीपुरा तथा टी.आई.परदेषीपुरा भी पूरे समय उपस्थित होकर अतिक्रमण से सम्बधित सभी सामान नगरपालिक निगम की रिम्वुअल गेंग की कार्यवाही के तहत जप्त कराया गया । यातायात विभाग/नगरपालिक निगम तथा क्षेत्रिय थाना बल की इस कार्यवाही से मालवामील से पाटनीपुरा,भमौरी तक का मार्ग सामान्य यातायात के लिये काफी चौड़ा दिखाई पड़ने लगा तथा इस कार्यवाही की क्षेत्रिय नागरिकों एवं वाहन चालकों व्दारा सराहना भी की गयी ।

सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त तीन जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा दिनांक ०१ फरवरी २०१० को धर्मशाला के पास छोटी ग्वालटोली इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही छोटी ग्वालटोली इन्दौर निवासी पवन पिता बलराम यादव (२७), तथा पालदा काकड इन्दौर निवासी राधेश्याम पिता कालूराम को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार २८० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस गोतमपुरा द्वारा दिनांक ०१ फरवरी २०१० को गुड बाजार गोतमपुरा से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही गोतमपुरा निवासी बद्रीलाल पिता भोलाराम को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३०५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ४ क सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार

पुलिस संयोगितागंज द्वारा दिनांक १ फरवरी २०१० को शिवनगर पानी की टंकी के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही शिवनगर इन्दौर निवासी कुसुमबाई पति सुरेश खाती (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २१ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा दिनांक १ फरवरी २०१० को पाटनीपुरा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही परदेशीपुरा इन्दौर निवासी मुकेश पिता रामू पहलवाल (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९ बाटल बीयर बरामद की ।     पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।