Wednesday, September 26, 2012

''सम्मान सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत'' का शुभारंभ

इन्दौर -दिनांक 26 सितंबर 2012- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन श्रीमती अनुराधा शंकर, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री ए.सांई मनोहर तथा पुलिस अधीक्षक डॉ आशीष के निर्देशन /परिकल्पना में कल दिनांक 27 सिंतबर 2012 को शाम 04.00 बजे सजनप्रभा गार्डन विजयनगर चौराहा, इंदौर में ''सम्मान सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत'' का शुभारंभ किया जा रहा है। जिसमे इंदौर शहर के सीनियर सिटीजनो को सम्मानित, उनकी समस्या का समाधान तथा उनके द्वारा दिये जाने वाले मार्गदर्शन पर अनुशरण किया जावेगा। इंदौर शहर के समस्त सीनियर सिटीजनों से अनुरोध है कि वे आयोजन में सम्मिलित होकर अपनी समस्याओं से अवगत करावें।

कुखयात गुण्डा पिस्टल व चाकू सहित क्राईम ब्रांच ने पकडा

इन्दौर -दिनांक 26 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक इंदौर डॉ आशीष ने गुण्डो की धरपकड हेतु क्राईम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह को निर्देशित किया था। जिस पर निरीक्षक महेन्द्र सिंह भदौरिया व उनकी टीम को कार्यवाही हेतु लगाया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की संदीप पिता विरेन्द्र सिंह कुशवाह (24) निवासी 357/5 नेहरू नगर इंदौर हाल ग्राम राजरा मुण्डला थाना खुड़ैल जिला इंदौर को पकड़ा, जिसके कब्जे से 01 देशी  पिस्टल, 01 चाकू मिला।
             आरोपी के पूर्व में थाना एमआईजी, परदेशीपुरा, पलासिया, तुकोगंज, एमजी रोड़ में अवैध हथियार, लूट, मारपीट करना जैसे 08 अपराध है। आरोपी को पकड़ने में टीम के सउनि विजेन्द्र जाट, प्रआर. अनिल सिलावट, रामअवतार दिक्षीत, रज्जाक, दीपक पंवार, आरक्षक श्याम पटेल, रमेश, धर्मेन्द्र शर्मा का सराहनीय योगदान रहा। आरोपी से पूछताछ जारी है, आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एमआईजी के सुपुर्द किया गया।

वाहन चोर गिरफ्तार, 04 दो पहिया वाहन बरामद

इन्दौर -दिनांक 26 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक पश्चम श्री अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा आर.एस. घुरैय्या के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा गौरीशकर चडार व उनकी टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान नारायण पिता रामलाल विश्वकर्मा निवासी समाजवादी इन्दिरा नगर इंदौर को रोका तथा गाड़ी के कागजात के संबंध में पूछते नही होने पर व संदिग्ध लगने पर सखती से पूछताछ करते गाड़ी चोरी की होना बताया।
           विस्तृत पूछताछ करने पर आरोपी ने 03 मोटरसायकल दिनांक 21,24 तथा 25 को रणजीत हनुमान मंदिर के पास से चोरी करना बताया, तथा 01 मोटरसायकल 15 दिन पूर्व राजवाड़ा क्षैत्र से चोरी करना बताया। आरोपी मोटरसायकल चलाने का शौकिन है। आरोपी की निशादेही पर 01 स्कूटी, 02 हिरोहोण्डा पेशन, 01 हिरोहोण्डा शाईन मोटरसायकल बरामद की गई है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है इससे अभी और भी चोरी की अन्य वारदातो का खुलासा होने की संभावना है।

02 कुखयात बदमाश रासुका के तहत्‌ निरूद्व

इन्दौर -दिनांक 26 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अनिल ंिसंह कुद्गावाह ने बताया कि आज दिनांक 26 सितंबर 2012 को पुलिस थाना छत्रीपुरा क्षेत्रांतर्गत बाल्दा कालोनी निवासी विक्की पिता ताराचन्द्र यादव (28) की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला दंडाधिकारी महोदय इंदौर के आदेशानुसार उपरोक्त कुखयात बदमाश विक्की पिता ताराचन्द्र को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ हिरासत में लिया गया जिसे सेन्ट्रल जेल ग्वालियर भेजा जायेगा।
        उल्लेखनीय है कि कुखयात बदमाश विक्की पिता ताराचन्द्र (28) निवासी बाल्दा कॉलोनी इंदौर के विरूद्व थाना छत्रीपुरा तथा शहर के अन्य थानो पर हत्या का प्रयास, डकैती की तैयारी, उद्‌दापन, अवैध वसूली, मारपीट, अवैध हथियार, शराब तस्करी आदि जैसे कुल 18 प्रकरण पंजीबद्व होकर विभिन्न न्यायालय में विचाराधीन है। थाना प्रभारी छत्रीपुरा अनिरूद्ध वाधिया तथा उनकी टीम द्वारा उपरोक्त बदमाश विक्की यादव को गिरफ्तार कर इसकी बढती हुई अपराधिक गतिविधीयों पर अंकुश लगाने तथा लोक परिशाति बनाये रखने के उद्‌देश्य से इसे राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ निरूद्व किया गया।
        इसी प्रकार पुलिस थाना अन्नपूर्णां क्षेत्रान्तर्गत नारायण नगर निवासी पप्पू उर्फ पपीया पिता नारायण जाति हरिजन (34) की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला दंडाधिकारी महोदय इंदौर के आदेशानुसार उपरोक्त कुखयात बदमाश पप्पू उर्फ पपीया को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ हिरासत में लिया गया जिसे सेन्ट्रल जेल सतना भेजा जायेगा।
        उल्लेखनीय है कि कुखयात बदमाश पप्पू उर्फ पपीया पिता नारायण जाति हरिजन (34) निवासी नारायणनगर इंदौर के विरूद्व थाना अन्नपूर्णा तथा शहर के अन्य थानो पर हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, मारपीट, अवैध हथियार, शराब तस्करी, बलवा आदि जैसे कुल 34 प्रकरण पंजीबद्व होकर विभिन्न न्यायालय में विचाराधीन है। नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा आर.एस. घुरैय्या के निर्देशन में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा गौरीद्गांकर चडार तथा उनकी टीम द्वारा उपरोक्त बदमाद्गा पप्पू उर्फ पपीया को गिरफ्तार कर इसकी बढती हुई अपराधिक गतिविधीयों पर अंकुश लगाने तथा लोक परिशाति बनाये रखने के उद्‌देश्य से इसे राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ निरूद्व किया गया।

कुखयात गुण्डा नरेन्द्र कुशवाह गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 सितंबर 2012- शहर में बढते हुये अपराधों की रोकथाम के लिये गुण्डो के विरूद्व लगातार कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी भंवरकुआ आनंद यादव को कुखयात गुण्डा नरेन्द्र कुशवाह के बाय पास ढाबे के पास में होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर थाना प्रभारी भंवरकुआ द्वारा अपनी टीम के सउनि नरसिंह भदौरिया, एल एस सोलंकी आर प्रदीप, नीरज तथा अनिरूद्ध द्वारा ट्रुबा कॉलेज के पास दबिश दी जाकर नरेन्द्र पिता तूफान सिंह कुशवाह (35) निवासी ग्राम माचल को पकडा गया, तलाशी लेने पर इसके पासा से एक खटकेदार चाकू मिला। आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। नरेन्द्र कुशवाह के विरूद्ध न्यायालय द्वारा 03 गिरफ्तारी वारंट जारी किये गये थे। जिसमे आरोपी को गिरफ्तार कर उक्त वारंट तामील किये गये।
            नरेन्द्र कुशवाह थाना भंवरकुआ का सूचीबद्ध बदमाश है इसके विरूद्ध 15 से अधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। जिसमें 02 प्रकरण हत्या के तथा हत्या के प्रयास व मारपीट के प्रकरण भी है। आदतन अपराधी होने से इसके विरूद्व रासुका के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।

02 आदतन तथा 15 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 सितंबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्धबदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन तथा 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थाई, 92 गिरफ्तारी, 200 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 26 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 सितंबर 2012 को 04 स्थाई, 92 गिरफ्तारी व 200 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 सितंबर 2012- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 25 सितंबर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चंदननगर थाना क्षैत्रांतर्गत से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रमेद्गा,बबलू, ललित, हेमंत, लक्की तथा पप्पू उर्फ प्रकाद्गा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2780 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 25 सितंबर 2012 को 19.40 बजे कृष्णबाग कॉलोनी इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 191 कृष्णबाग कॉलोनी निवासी प्रमोद पिता चुन्नीलाल खत्री (40) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 350 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 सितंबर 2012- पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 25 सितंबर 2012 को 11.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर किद्गानगंज थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम नाहवेल थाना बाघ जिला धार निवासी दुलाक पिता नंदू भील (28) तथा उंडलीवाना थाना बाघ जिला धार निवासी बदन पिता मुडंला भील (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 छुरे जप्त किये गये।
         पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 25 सितंबर 2012को 17.30 बजे जी.जी. टॉवर के पास शराब दुकान के सामने अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले बेकरी गली पाटनीपुरा निवासी विवेक पिता भागीरथ (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गई।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 25 सितंबर 2012 को 19.40 बजे ईदगाह के सामने सदरबाजार मेनरोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 60 बक्षीबाग निवासी सुनील पिता पूरनलाल (49) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।