Friday, June 3, 2016

समुदायिक पुलिसिंग पर राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन


इन्दौर 03 जून 2016-पुलिस कंट्रोल रूम स्थित सभागृह में आज दिनांक 3.06.16 को सामुदायिक पुलिसिंग विषय पर राज्यस्तरीय सेमिनार का आयोजन श्री नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, से.नि. पुलिस महानिदेशक, श्री देवेन्द्र सिंह सेंगर, से.नि.अति. पुलिस महानिदेशक, श्री वी.के. माहेश्वरी, अति. पुलिस महानिदेशक इन्दौर जोन इन्दौर, श्री संतोष कुमार सिंह, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ, जिसमें शहर के गणमान्य नागरिकगण व पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारम्भिक उद्‌बोधन में मुखय अतिथियों द्वारा वर्तमान परिदृश्य एवं पूर्व में किये गये सामुदायिक पुलिसिंग के बारे में तुलनात्मक रूप से विचार व्यक्त किये गये। 
                द्वितीय सत्र '' नया दौर '' विषयक था, जिसमें श्री संतोष कुमार सिंह, उप पुलिस महानिरीक्षक शहर व श्री विनय प्रकाश पॉल, अति. पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा क्राइम वॉच के संबंध में, श्रीमती वंदना चौहान उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा सिटीजन कॉप एवं जिले में सामुदायिक पुलिसिंग विषय पर, सुश्री अंजना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुखयालय द्वारा वर्तमान परिवेश में सामुदायिक पुलिसिंग हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा आधुनिक तकनीक एवं संसाधनों के प्रयोग के संबंध में, उपस्थित प्रतिभागियों को बताया गया।
                तृतीय सत्र में परिवार परामर्श पर श्रीमती ललिता संचेती, बच्चों की सुरक्षा पर श्री अविनाश वर्मा, सिटी कोआडिनेटर, चाइल्ड लाईन, वरिष्ठ नागरिक परामर्श विषय पर श्री एन.एस. जादौन तथा छात्र/छात्राओं के यातायात में सहयोग पर श्रीमती आरती मौर्य द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये।
                चतुर्थ सत्र में जागरूकता कार्यक्रम विषय पर श्री वी.के. माहेश्वरी, अति. पुलिस महानिदेशक इन्दौर जोन इन्दौर द्वारा, महिलाओं व छात्राओं की सुरक्षा पर सुश्री पारूल बेलापुरकर, सिटी सर्विलेंस (सीसीटीव्ही) के उपयोग पर श्री पवन सिंघल द्वारा आधुनिक संसाधनों के उपयोग से समाज के अंदर महिला सुरक्षा एवं छात्राओं की सुरक्षा तथा सीसीटीव्ही कैमरों की मदद से 24 घण्टे सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण में प्रयोग के संबंध में बताया गया।
                पंचम सत्र में यातायात प्रबंधन पर यातायात पुलिस के अधिकारियों एवं आर.आई. गु्रप से श्रीमती आरती मौर्य द्वारा आमजन को बेहतर यातायात संचालन के बारे में बताया गया। षष्टम सत्र में भविष्य की सम्भावनाओं विषय पर श्री नागेन्द्र सिंह, प्रशिक्षु आईपीएस द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गये।
                कार्यक्रम का समापन श्री वी.के. माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, इन्दौर जोन इन्दौर द्वारा किया गया।









सगाई तोड़ने की नीयत से, मैसेज कर परेशान करने वाला, रिश्तेदार वी केयर फोर यू द्वारा पकड़ाया


 इन्दौर 03 जून 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवती की सगाई तोड़ने हेतु, युवती के चरित्र के बारे में उसके भाई को अनावश्यक मैसेज कर, परेशान करने वाले रिश्तेदार युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। 
पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने शिकायत दर्जकराई कि मेरे भाई के मोबाईल पर किसी अज्ञात मोबाईल धारक द्वारा, मेरे चरित्र के बारे में गलत मैसेज व्हाट्‌सअप पर कर रहा है और कह रहा है कि आवेदिका को लड़का पसंद नहीं है तथा सगाई तोड़ने संबंधित मैसेज कर रहा है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, उक्त नम्बर के आधार पर, अनावेदक संजय पिता रामप्रताप यादव (28) निवासी स्कीम नं. 78 म.नं. 193 सेक्टर डी इन्दौर को पकड़ा गया। अनावेदक संजय, आवेदिका का रिश्तेदार होकर, उसकी सगाई तोड़ने की नीयत से परेशान कर रहा था। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, आरोपी को पकड़कर, पुलिस थाना लसूड़िया के सुपुर्द किया गया है, जिस पर पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा आरोपी संजय के विरूद्ध अप. क्रं. 437/16 धारा 507,509 भादवि का पंजीबद्ध कर, वैधानिक कार्यवाही की गयी है, जिसे मान. न्यायालय पेश किया जावेगा।

                उक्त आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।



युवती को अश्लील कॉल कर परेशान करने वाला, रिश्तेदार वी केयर फोर यू की गिरफ्त में


इन्दौर 03 जून 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवती को अश्लील कॉल कर, परेशान करने वाले रिश्तेदार युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना मल्हारगंज क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने शिकायत दर्ज कराई कि मेरे मोबाईल पर किसी अज्ञात मोबाईल धारक द्वारा बार-बार अश्लील कॉल कर परेशान कर रहा है। इन कॉल्स की वजह से मेरा घर से निकलना मुश्किल हो गया है, जब भी मैं घर से निकलती हूं, तो मेरे पास फोन आ जाता है और वहकहता है, कहां जा रहे हो, क्या कर रहे हो।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, उक्त नम्बर के आधार पर, अनावेदक सचिन पिता संजय साहू (18)निवासी 45 मालीपुरा जूनी इन्दौर को पकड़ा गया। अनावेदक सचिन, आवेदिका का रिश्तेदार होकर, उसे परेशान कर रहा था। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, आरोपी को पकड़कर, पुलिस थाना मल्हारगंज के सुपुर्द किया गया है, जिस पर पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा आरोपी सचिन के विरूद्ध अप. क्रं. 203/16 धारा 507,509 भादवि का पंजीबद्ध कर, वैधानिक कार्यवाही की गयी है, जिसे मान. न्यायालय पेश किया जावेगा।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।


शातिर नकबजन गिरोह के मां-बेटे सहित, तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, सोने चांदी के जेवर व 9 गैस सिलेण्डरों सहित दो लाख रूपये का माल बरामद

  
इन्दौर-दिनांक 03 जून 2016-इन्दौर शहर में नकबजनी व चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर कार्यवाही के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री डी कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा नकबजनी के तीन आरोपियों को दो लाख के माल सहित पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना चंदन नगर की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर, चोरी व नकबजनी करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा गया। जिन्होने पूछताछ में अपना नाम 1. राहुल पिता प्रकाश बरगुंडा (24) निवासी डायमंड पैलेस इंदौर, 2. मो.फिरोज पिता मो.अनवर (24) निवासी जूना रिसाला इंदौर तथा 3. विद्या पति प्रकाश बरगुंडा (41) निवासी डायमंड पैलेस इंदौर बताया। पकडे गये तीन आरोपियों में से दो आरोपी मां-बेटे है, मां अपने पुत्र राहुल को चोरिया करने हेतु उकसाती थी साथ ही चोरी का माल छुपाने व खुर्दबुर्द करने में सहायता करती थी। उक्त गिरोह सूने मकानों की रेकी कर अपना निशाना बनाता था। आरोपी राहुल के विरूध्द इंदौर के विभिन्न थानों में नकबजनी व चोरी के कुल 15 अपराध दर्ज है राहुल एक शांतिर किस्म का नकबजन है जिसे इसी वर्ष मार्च में भी चोरियों के अपराध में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, जो जमानत पर छूटते ही पुनः चोरियों में सक्रिय हो गया।
पुलिस द्वारा पूछताछ पर, आरोपियों द्वारा की गई, नकबजनी व चोरी के कुल 9 प्रकरणों का खुलासा हुआ है, जिनमें जप्तसुदा माल में सोने-चांदी के जेवरों सहित 9 गैस सिलेण्डर व एक सिलाई मशीन सहित कुल दो लाख रूपये का माल मश्रुका जप्त किया गया हैं। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है, इनसे अन्य अपराधों के भी खुलासा होने की संभावना है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में, उनि. अशरफ अली अंसारी, उनि. बी.एस. सिकरवार, उनि. विशाल यादव, उनि, विरेन्द्र बरकरे, सउनि. अनिल कटारे, आर पंकज सावरिया, आर.आरिफ खान तथा आर. विरेन्द्र चौधरी की सराहनीय भूमिका रही।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 100 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 03 जून 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 जून  2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 45 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

07 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 जून 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02 जून 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती वारन्टी, 10 गिरफ्तारी तथा 59 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 03 जून 2016-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 जून  2016 को 04 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 59 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 जून 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02 जून 2016 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब पीते हुये मिलें, सतीश पिता परसराम राजपूत, राकेश पिता राजेन्द्र प्रसाद, बबनसिंह पिता रमेशचंद्र, किशोर पिता रामकृष्ण पाटिल, प्रदीप पिता रामसिंह कछावा तथा सुनील पिता रामप्रसाद कुमायू को पकडा गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 जून 2016-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 02 जून 2016 को, 22.10 बजे, मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर न्यू लोहा मण्डी पावर हाउस के पास, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, ग्राम पिपल्या कुम्हार कांकड हाल न्यू लोहा मण्डी चौराहा इंदौर निवासी मोहम्मद निजाम पिता मोहम्मद मकबूल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5000 रूपये कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02 जून 2016 को, 14.00 बजे, कुशवाह नगर पानी की टंकी के पास बाणगंगा, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 7/1 सेक्टर बी कुशवाह नगर बाणगंगा, इंदौर निवासी मोनू उर्फ चोच पिता विद्‌यासागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 जून 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02 जून  2016 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, गणेश धाम कॉलोनी इंदौर निवासी गोलू पिता रमेश चंद्र, गणेशधाम निवासी अजय पिता रमेशचंद्र तथा ग्राम भोरासला बाणगंगा निवासी अजय पिता सुखलाल कलोता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से से एक-एक कुल 03 चाकू जप्त किये गये।
                पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 02 जून  2016 को 17.00 बजे, छोटी लाइन रेलवे स्टेशन के सामने आम रोड, छोटीग्वालटोली,, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 299 नानी जी का बाडा एमआईजी इंदौर निवासी सुरील मराठा पिता प्रकाश मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
               
इन्दौर 03 जून 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 जून  2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 55 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

06 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 जून 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्रद्वारा कल दिनांक 02 जून  2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती वारन्टी, 17 गिरफ्तारी तथा 89 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 03 जून 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 जून  2016 को 06 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी तथा 89 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ खेलते हुये मिले 09 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 03 जून 2016- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 02 जून  2016 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नरसिंह टेकरी कलाली मोहल्ला जगदीश मंदिर के पास, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले मिथुन पिता दीपचंद्र, सुनीलपिता दीपचंद्र, अजहर पिता गम्मू खान, दिलीप पिता मोहलाल राठौर, भूरा पिता राजेश सिलावट, अमित पिता निर्मल जैन, विनोद पिता रामचरण, संजय चौरसिया पिता श्यामलाल चौरसिया तथा जितेन्द्र पिता मन्नूलाल सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 12 हजार 100 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।      
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 जून 2016-पुलिस थाना अन्नपूर्णां द्वारा कल दिनांक 02 जून  2016 को 14.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, त्रिवेणी कार्नर, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, तेजपुर गडबडी इंदौर निवासी नीरज पिता विमल वर्मा तथा लाल बहादुर शास्त्री नगर इंदौर निवासी जयपाल पिता नारायण करले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
               
अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 जून 2016-पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 02जून 2016 को, 02.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केशरबाग ब्रिज के नीचे, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, सिल्वर ओक्स कॉलोनी, अन्नपूर्णां इंदौर निवासी नितिन पिता विष्णु बामनीया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 23 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।