Sunday, January 27, 2013

हत्या का फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 27 जनवरी 2013- इंदौर शहर में फरार आरोपियों की धडपकड हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को फरार आरोपियों की धरपकड करने के निर्देश दिये थे। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंत सिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिसमें सउनि विजेन्द्र जाट की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना सदर बाजार के अप. कं्रव 455/11 धारा 147,148,149,302,294 भादवि का फरार आरोपी महेश पिता घासीराम बसोड निवासी जूनारिसाला इंदौर का परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में घूमते देखा गया है। इस सूचना पर टीम द्वारा घेराबदी कर उक्त फरार आरोपी को पकडा एवं पूछताछ करते उसने अपना नाम महेश पिता घासीराम बसोड नि जूनारिसाला इंदौर बताया। जो थाना सदर बाजार क्षेत्र में वर्ष 2011 में बदमाश कालू लोधी की अपने छोटे भाई गोपाल बसोड व अन्य के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। आरोपी के ऊपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10000/- इनाम की उद्‌घोषणा की गई थी। आरोपी फरार चलरहा था। आरोपी को पकडकर अग्रीम कार्यवाही हेतु थाना सदर बाजार दिया गया।
उक्त आरोपी को पकड़ने में टीम के सउनि विजेन्द्र जाट प्रआर दीपक पवार, रजाक खान, अनिल सिलावट, रामअवतार दीक्षित, आर रमेश योगेश्वर, इफि्‌तयार खान, श्याम पटेल, धर्मेन्द्र शर्मा, ओमकार पांडे का सराहनीय योगदान रहा।

क्राईमब्रांच द्वारा शातिर नकब्जन गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 27 जनवरी 2013- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राकेश गुप्ता व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को शहर में लगातार बढ़ रही मंदिर चोरीयों की घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयन्तसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी का सामान सस्ते भाव में बेचने के लिये घूम रहा है। टीम द्वारा तस्दीक करने हेतु उस व्यक्ति को टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया, पूछताछ करने पर उसने अपना नाम आवेश उर्फ चीना डकैत उर्फ मोह हनीफ पिता याकूब ठैलेवाला उम्र 22 साल जाति मुसलमान पठान निवासी 113 भिस्ती मोहल्ला सदरबाजार इंदौर का बताया जोपुताई का काम करता है। पूछताछ करने पर उसने थाना हीरानगर क्षेत्र के रामेश्वर महादेव मंदिर श्यामनगर एन एक्स ए से एवं हीरानगर से ही एक गैस की टंकी चोरी करना बताया जिसका थाना हीरानगर से पता करते अप क्र 492/12 धारा 457 380 ताहि एवं अप क्र 393/12 धारा 457 380 ताहि का अपराध पंजीबद्ध होना बताया। थाना एरोड्रम के परमहंस नगर के मंदिर से भी चोरी करना बताया। जो थाना एरोड्रम के अप क्र 595/12 धारा 380 ताहि का अपराध पंजीबद्ध होना बताया। आरोपी की निशादेही से चोरी किया गया कई हजारो का मश्रुका जप्त किया गया। अन्य मंदिर चोरीयों के मामलों में भी आरोपी से पूछताछ की जा रही है जिससे अन्य वारदातों का पता चलने की संभावना है। उक्त आरोपीें को मश्रुका सहित थाना हीरानगर को वैधानिक कार्यवाही हेतु मय जप्त मश्रुका सहित सुपुर्द किया गया तथा थाना एरोड्रम को भी वैधानिक कार्यवाही हेतु बताया गया।  आरोपी पूर्व में भी चोरी के आरोप में सदरबाजार में पकडा जा चुका है। आरोपी गांजा पीने का आदि है ।
उक्त आरोपी को पकड़ने में टीम के सउनि नाथूराम दुबे, प्र.आर. अवधेश अवस्थी चंदरसिंह, आरक्षक रणवीरसिंह, बसीर खान, जितेन्द्र सेन,अजीत यादव सुनिल बिसेन का सराहनीय योगदान रहा। 

06 आदतन एवं 08 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 27 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन एवं 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109,110  जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थाई, 06 गिरफ्तारी व 62 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 27 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 जनवरी 2013 को 01 स्थाई, 06 गिरफ्तारी व 62 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। 

जुआ खेलते हुए मिले 12 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 27 जनवरी 2013- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2013 को 21.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डॉ वासना वाली गली मुकेटीपुरा इंदौर से ताद्गा पत्तियों द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले वीसम, अहमद तथा इमरान को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 10 हजार 770 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2013 को प्रिंस ढाबा के पास चौपाटी से ताद्गा पत्तियों द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले समीर, राकेद्गा, घनद्गयाम, सुरेद्गा, आसाराम, मोहन तथा अजय को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 590 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2013 को 17.10 बजे मु दीपिका स्कूल के पास ग्राउण्ड से ताद्गा पत्तियों द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले महेन्द्र तथा रमेद्गा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 510 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए 05 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 27 जनवरी 2013- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खजराना थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 125 रामकृष्णबाग कॉलोनी निवासी अनिल पिता महादेव (22) तथा सदर निवासी प्रदीप पिता आत्माराम (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2300 रूपये कीमत की 41 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।  
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2013 को 16.10 बजे आदर्द्गा बीजासन नगर काम्प के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले सुनील पिता नाथूराम (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 880 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।  
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2013 को 20.35 बजे चन्द्रभागा पुलिया के पास कबूतर खाना से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 105 नार्थ हरसिंद्धी निवासी मोह. आबिद पिता मो. हुसेन (34) तथा सदर निवासी चन्द्रकांत पिता माधव राव (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1600 रूपये कीमत की 40 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।  
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनकेविरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है। 

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 27 जनवरी 2013- पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2013 को 19.50 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मालवीयनगर चौराहा उमरिया से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यादव मोह महू निवासी दिनेद्गा पिता मोहनलाल (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 कट्‌टा जप्त किया गया।  
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2013 को 16.00 बजे भूरीटेकरी मानवता नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले भावनानगर खण्डवा नाका निवासी संजय पिता द्गिावकरण (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।  
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।