Wednesday, November 17, 2010

नकली पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १७ नवम्बर २०१०- पुलिस छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्रांर्तगत कल दिनांक १६ नवम्बर २०१० के १३.३५ बजे फरियादी रेवाराम पिता सिताराम सोलंकी (२२) निवासी ग्राम मुट्टी जिला खण्डवा की रिपोर्ट पर गोपाल पिता सौदानसिंह (२३) निवासी ग्राम बिजापुर जिला देवास के विरूद्व धारा ३८४ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया।
         पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक १६ नवम्बर २०१० के ११.०० बजे फरियादी रेवाराम सोलंकी सिटी बस स्टैण्ड के पास पटेल ब्रिज के ऊपर अपनी पत्नी के आने का इंतजार कर रहा था उसी समय आरोपी गोपाल पिता सौदानसिंह (२३) निवासी ग्राम बिजापुर देवास का अपने एक अन्य साथी के साथ आया तथा फरियादी से बोला कि हम सीआयडी पुलिस वाले है और तुम्हारी तलाषी लेना है ऐसा कहकर फरियादी रेवाराम की तलाषी ली जिसकी जेब में रखे ३५० रूपये नगद व एक चायना कंपनी का मोबाईल फोन ले लिया तथा फरियादी को धमकी देकर बोला कि चुपचाप निकल जाओ नही तो बंद कर दूंगा। इसके बाद फरियादी दौडकर उक्त घटना स्थल के पास ही तैनात थाना छोटी ग्वालटोली के आरक्षक राममिलन के पास आया और घटना की जानकारी दी तो आरक्षक राममिलन ने दौड लगाकर उक्त दोनो आरोपियो का पीछा कर आरोपी गोपाल पिता सौदानसिंह को मौके पर ही पकड लिया।
                पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा आरोपी गोपाल पिता सौदानसिंह (२३) निवासी ग्राम बिजापुर देवास के कब्जे से फरियादी के ३५० रूपये नगदी व चायना मोबाईल फोन जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा इसके फरार साथी की सरगर्मी से तलाष की जा रही है।

प्रकाष पर्व के जुलूस दौरान यातायात मार्ग व्यवस्था

                      
इन्दौर - दिनांक १७ नवम्बर २०१०-    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजयसिह ने बताया कि दिनांक १८-११-२०१० को प्रकाश पर्व के अवसर पर जुलूस गुरूव्दारा इमली साहब से प्रारम्भ होकर राजबाड़ा, एम.जी.रोड़, किषनपुरा,तोपखाना गुरूव्दारा शास्त्रीब्रिज, गॉधी चौक, आर.एन.टी.मार्ग मधुमिलन के सामने से पटेल ब्रिज जवाहर मार्ग होकर सैफी चौराहा नन्दलालपुरा होकर गुरूव्दारा ईमली साहब पर समापन होगा । प्रमुख रूप से जवाहर मार्ग,एम.जी.रोड़,आर.एन.टी.मार्ग पर भ्रमाण करेगा। यह जुलूस प्रातः ११ बजे से रात्रि ९ बजे तक भ्रमण करता है। जूलूस के दौरान उक्त मार्गो पर किसी प्रकार का यातायात में व्यवधान न हो एवं आम जनता को जुलूस के कारण अधिक समय तक रूकना न पड़े एवं इन मार्गो के वाहन अपने गन्तव्य पर समय से पहुॅच सके। इस हेतु निम्नांकित स्थानों से वाहनों को परिवर्तित कर वेकल्पिक मार्गो से उनके गन्तव्य स्थलों तक भेजा जावेगा।
जुलूस के जवाहर मार्ग पर होने की स्थिती में
            टाटा मैजिक,सिटीबस,सिटीवेन एवं सभी प्रकार के लोड़िंग वाहनों को राजमोहल्ला से बड़ागणपति सुभाष मार्ग के वैकल्पिक मार्ग पर डायवर्ड किया जावेगा। जबकि कार एवं आटो स्तर के वाहनों को मालगंज से लोहार पट्टी की ओर डायवर्ड किया जावेगा जो टोरी कार्नर से एम.जी.रोड़ अथवा सुभाष मार्ग से जा सकेगें। दुपहिया वाहनों को नर्सिगबजार से सितलामाता बजार की ओर डायवर्ड किया जावेगा, जो कि गोराकुण्ड से एम.जी.रोड़ अथवा सुभाष मार्ग पर जा सकेगें। बियाबानी बम्बई बाजार,मच्छीबाजार को जाने वाले वाहन भी मालगंज नर्सिगबजार से तदनुसार डायवर्ड किये जावेगें। इसी प्रकार पटेल प्रतिमा से वाहनों को डायवर्ड किया जावेगा।जो रेल्वे स्टेशन शास्त्रीचौक एम.जी.रोड़ होकर मृगनयनी एवं सुभाष मार्ग से आ जा सकेगें। संजय सेतु से जवाहर मार्ग जाने वाले वाहनों को सुभाष मार्ग पर डायवर्ड किया जावेगा। पंढरीनाथ की ओर से जवाहर मार्ग आने वाले वाहनों को सिटीबस,नगरसेवा,को पंढ़रीनाथ से कलेक्ट्रेट होकर जाना पड़ेगा। जबकि अन्य वाहन पढ़रीनाथ से मच्छीबजार,निहालपुरा,नयापीठा होकर जा सकेगें।
राजबाड़ा एम.जी.रोड़ पर जुलूस होने पर
            सभी प्रकार के फोर व्हीलर वाहनों को थाना मल्हारगंज गोराकुण्ड के सामने से सुभाष मार्ग की ओर डायवर्ड किया जावेगा,एवं दुपहिया वाहनों को सुभाष चौक से सुभाष मार्ग ईमामबाड़ा की ओर जा सकेगें जबकि यशवन्त रोड़ से राजबाड़ा की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा। इसी प्रकार एम.जी.रोड़ में हायकोर्ट तिराहा से वाहनों को लेन्टर्न चौराहा जी.एस.टी.आय.टी.एस. की ओर डायवर्ड किया जावेगा,राजकुमार ब्रिज से जा सकेगा एवं मृगनयनी से राजबाड़ की ओर जाने वाले सभी वाहनों को सुभाष मार्ग अथवा संजय सेतु की ओर से डायवर्ड किया जावेगा। रेल्वे स्टेशन की ओर से शास्त्री चौक आने वाले वाहन मालगोदाम से लेन्टर्न होकर एम.जी.रोड़ पर आ सकेगें। इसी प्रकार महू एवं देवास से आने वाली उप नगरीय बसे पलासिया, हुकुमचन्द घण्टाधर, जंजीर वाला चौराहा,लेन्टर्न चौराहा,जी.एस.आय.टी.एस.तिराहा से होकर रेल्वे स्टेषन की ओर जायेगी एवं वापसी का मार्ग इसी ओर से यातायता पुलिस के व्दारा जुलूस के आयोजकों को बताया गया कि वे स्वयं सेवकों के माध्यम से जुलूस को इस प्रकार संचालित करवाये,जिससे मार्ग बाधित न हो,प्रमुख-प्रमुख चौराहों पर बीच-बीच में क्रॉसिंग करवाते रहे एवं पूरा सड़क घेर कर न चले विषेष शास्त्रीब्रिज एवं पटेल ब्रिज पर एक तरफ चले ताकि आधे हिस्से पर छोटे एवं एमरजेंसी वाहनों को निकलवाया जा सके। अतः इन मार्गो पर चलने वाले समस्त वाहन स्वामी एवं चालकों से अपील है कि जुलूस भ्रमण के दौरान यातायात पुलिस व्दारा उनके वाहनों को डायवर्ड किये जाते समय वर्णित मार्गो का उपयोग कर आवागमन करें।

०४ आदतन ०९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १७ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १६ नवम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

४३ गिरफ्तारी व १०१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १७ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ४३ गिरफ्तारी व १०१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ४३ गिरफ्तारी व १०१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०६ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १७ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १६ नवम्बर २०१० को १९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रामनगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही रामनगर इंदौर निवासी सुदंरलाल पिता शीतलादीन (४५), भवानीनगर इंदौर निवासी पप्पू पिता सज्जनसिंह ठाकुर (३५) तथा महेष यादव नगर इंदौर निवासी बलराम पिता अंतरसिंह ठाकुर (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २०५० रूपये कीमत की ६४ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक १६ नवम्बर २०१० को २०.३० बजे झोपडपट्टी लाबरिया भैरू इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले ३२४ बाल्दा कॉलोनी इंदौर निवासी सम्मी पिता महेष (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १६ नवम्बर २०१० को १०.०० बजे ग्राम राजौदा फाटा सांवेर से अवैध शराब बेचते हुए मिले ग्राम कमल्याखेडा सांवेर निवासी मांगीलाल पिता शंकरलाल बलाई (७६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १६ नवम्बर २०१० को १२.१० बजे रेल्वे क्रांसिग के पास महूॅ से अवैध शराब बेचते हुए मिले वैभवपुर महूॅ निवासी सोनू पिता अनिल चावरे (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५४० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।        
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १७ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १६ नवम्बर २०१० को १८.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर माणकचौक महूॅ से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले ग्राम सुतारखेडी महूॅ निवासी भगवानदास पिता बद्रीलाल यादव (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १०० रूपये नगदी, व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस महूॅ द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।