Wednesday, September 14, 2016

युवती को अनावश्यक कॉल कर परेशान करने वाला, मनचला वी केयर फोर यू की गिरफ्त में



इन्दौर 12 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवती को अनावश्यक कॉल कर परेशान करने वाले, मनचले युवम को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने कार्यालय आकर शिकायत दर्ज कराई थी, कि मेरे मोबाईल नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बार-बार अनावश्यक कॉल कर परेशान किया जा रहा है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर, वी केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, उक्त मोबाईल नम्बर के आधार पर अनावेदक मोहम्मद तौसिफ पिता शहाब खान (21) निवासी 708 आजाद नगर इन्दौर को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, आरोपी मोहम्मद तौसिफ को पकड़कर, पुलिस थाना लसूड़िया के सुपुर्द किया गया है, जिस पर उसके विरूद्ध अप. क्रं. 707/16 धारा 507,506  भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार कर, वैधानिक कार्यवाही की गयी है। जिसे मान. न्यायालय पेश किया जावेगा।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।


अनंत चतुर्दशी चल समारोह के दौरान यातायात मार्ग व्यस्था निम्नानुसार रहेगी


इन्दौर-दिनांक 14 सितम्बर 2016-कल दिनांक 15.09.16 को इन्दौर शहर में निकलने वाले अनंत चतुर्दशी चल समारोह के दौरान लोगों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए, इन्दौर पुलिस द्वारा निम्नानुसार यातायात मार्ग व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था रखी गयी है-
उक्त चल समारोह केसंपूर्ण मार्ग-भंडारी मिल तिराहा, राजकुमार ब्रिज, दरगाह चौराहा, चिकमंगलूर चौराहा, जेल रोड चौराहा, एमजी रोड, किशनपुरा छत्री, फ्रूट मार्केट, नन्दलापुरा चौराहा, यशवन्त रोड चौराहा, नरसिंह बाजार चौराहा, शीतला माता बाजार, गोराकुण्ड चौराहा, खजूरी बाजार, सुभाष चौक, राजबाडा से मृगनयनी चौराहा, नगरनिगम चौराहा, चिकमंगलूर चौराहा को एक साथ प्रतिबंधित न किया जाकर वाहनों की श्रेणी अनुसार चरणबद्ध तरीके से किया जायेगा ताकि सामान्य आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
लोक परिवहन वाहनों की मार्ग परिवर्तन व्यवस्था :-
                चल समारोह की व्यवस्थान्तर्गत दोपहर 14:00 बजे से निम्नानुसार मार्गो पर लोक परिवहन वाहनों के लिए अस्थाई रूप से मार्ग परिवर्तन व्यवस्था लागू की जावेगी-
इन्दौर से उज्जैन जाने वाली बसों के सम्बंध में :-
                इन्दौर से उज्जैन की ओर आने-जाने वाली समस्त बसें सरवटें बस स्टैण्ड से छोटी लोईन, रेल्वे स्टेशन पटेल प्रतिमा, नेहरू चौक, व्हाईट चर्च, कृषि कॉलेज, पिपलियाहाना, रिंग रोड, मालवीय पेट्रोल पम्प, विजयनगर, एमआर 10, भौरासला होकर आ जा सकेंगी। उज्जैन की तरफ आने जाने वाली बसों हेतु वल्लभ नगर, राजकुमार ओव्हरब्रिज, मरीमाता चौराहा होकर भैरासला चौराहा तक का मार्ग दोपहर 14:00 बजे से पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
उज्जैन से आने वाले लोक परिवहन वाहन :-
                उज्जैन रोड से आने जाने वाले समस्त प्रकार के लोक परिवहन वाहन जो आगरा, मुम्बई मार्ग से मुम्बई की तरफ जाना चाहते है ऐसे सभी प्रकार के लोक परिवहन वाहनों की भैरासला चौराहा, एमआर 10, होते हुए विजयनगर से रिंग रोड बाईपास होते हुए आवागमन कराया जाएगा।
देवास से उज्जैन की ओर जाने वाले वाहन :-
                देवास से उज्जैन की ओर जाने वाले सभी लोक वाहन मालवीय पेट्रोल पम्प, विजयनगर चौराहा, एमआर 10 भैरासला चौराहा होकर उज्जैन की ओर आ जा सकेंगे।
धार रोड से आने वाले वाहनों के सम्बंध में :-
                धार रोड से आने वाले लोक परिवहन वाहन जो आगरा मुम्बई मार्ग से देवास की ओर जाना चाहते हैं वो धार रोड से पश्चिमी रिंग रोड, फूटी कोठी, रेती मण्डी से राजीव गॉधी चौराहा, आसाराम बापू चौराहा, तेजाजी नगर होकर बाइपास मार्ग से देवास की ओर जा सकेंगे। धार रोड से मुम्बई जाने वाले लोक परिवहन वाहनों का मार्ग वाया चन्दन नगर फूटी कोठी, रेती मण्डी, राऊ बाइपास होकर मुम्बई जासकेंगे।
खण्डवा रोड से आने वाले वाहनों के सम्बंध में :-
                खण्डवा रोड से आने वाले लोक परिवहन वाहन जो उज्जैन की तरफ जाना चाहते हैं ऐसे सभी लोक परिवहन वाहन तेजाजीनगर चौराहा, देवगुराडिया, झलारिया बाइपास से मालवीय पम्प, विजयनगर, एमआर 10 होकर भौरांसला होकर उज्जैन रोड जा सकेंगे।
चल समारोह का एकांगी मार्ग :-
                प्रथम चरण में सांयकाल 17.00 बजे से जुलूस मार्ग अस्थाई तौर पर विश्रांति चौराहा, परदेद्गाीपुरा चौराहा से मालवा मिल चौराहा, राजकुमार ब्रिज, दरगाह चौराहा, चिकमंगलूर चौराहा, जेल रोड चौराहा, द्गिावालय मन्दिर डीआरपी लाईन से दरगाह चौराहे तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा।
                द्वितीय चरण में जबकि एमजी रोड पर यातायात का दबाव बढेगा ऐसे समय एमजी रोड को सामान्य आवागमन के लिए प्रतिबंधित करते हुए जवाहरमार्ग पर यातायात परिवर्तित किया जावेगा। जुलूस का अगला सिरा चिमनबाग चौराहे से जेल रोड में मध्य आते ही एमजी रोड पर यातायात के दबाव को देखते हुए एमजी रोड का यातायात परिवर्तित किया जाकर मृगनयनी चौराहे से नगर निगम चौराहा खडखडिया ब्रिज होते हुए सुभाष मार्ग अथवा लोखण्डे पुल से शांतिपथसे निकाला जोवगा।
                तृतीय चरण में सांयकाल 19.00 बजे से जुलूस मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण प्रतिबंधित किया जावेगा। इस समय सभी प्राकर के शासकीय वाहनों एवं व्यवस्था में लगे वाहन डीआरपी लाईन आने जाने हेतु सांयकाल 18.00 बजे के उपरान्त मृगनयनी नगरनिगम चौराहा, लोखण्डे पुल, शिवालय मार्ग होते हुए डीआरपी लाईन सुविधाजनक परिस्थिती में आवागमन करेंगे।

पार्किग व्यवस्था :-
                दर्शनार्थियों को वाहनों की पार्किग व्यवस्था क्रमश- शिवालय मार्ग, लोखण्डे पुल मैदान एवं शासकीय वाहनों की पर्किग डीआरपी लाईन मैदान में रखी गयी है। चल समारोह का सम्पूर्ण मार्ग एवं मार्ग से जोडें जाने वाली गलियों को किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किग के लिए पूर्णरूपेण प्रतिबंधित किया गया है।

                सम्पूर्ण चल समारोह के मार्ग पर रहने वाले/व्यवसायियों या व्यापार करने वाला से अनुरोध है कि उक्त दिनांक को दोपहर 16.00 बजे बाद किसी भी प्रकार के वाहन पार्क न करें ताकि चल समारोह देखने आने वालों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हों।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 52 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 14 सितम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 सितम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 27 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13 सितम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती वारन्टी, 08 गिरफ्तारी तथा 48 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 14 सितम्बर2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 सितम्बर 2016 को 03 गैर जमानती वारन्टी, 08 गिरफ्तारी तथा 48 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध भांग सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 सितम्बर 2016-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 सितम्बर 2016 को 21.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डिपो के सामने एनटीसी ग्राउण्ड मालवा मील इंदौर से अवैध भांग ले जाते/बैचते हुये मिलें पिन्टू का मकान गणेश हेयर सैलून छोटी भमोरी विजयनगर निवासी सोनपाल सिंह पिता उदयसिंह पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रूपये कीमत की 01 किलो ग्राम गीली भांग जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 सितम्बर 2016-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 13 सितम्बर 2016 को 12.30 बजे,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, राजबाडा के पास पीरगली, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 3/3 जेल रोड इंदौर निवासी नितिन पिता दोलतसिंह वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक गुप्ती जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 14 सितम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 13 सितम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 25 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13 सितम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती वारन्टी, 07 गिरफ्तारी तथा 53 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 14 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 सितम्बर 2016 को 05 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 53 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 14 सितम्बर 2016-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 13 सितम्बर 2016 को 20.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तिवारी किराना दुकान के सामने ई सेक्टर सुदामा नगर, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, 1674 सुदामा नगर निवासी दीपक पिता यशवंत राव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 सितम्बर 2016-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 13सितम्बर 2016 को 23.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बुद्धनगर झोपडपट्‌टी पेड के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें एन 71 दिग्विजय मल्टी अहीरखेडी इंदौर निवासी पूजा पति हेमन्त सालवी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 16 हजार रूपये कीमत की 400 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 13 सितम्बर 2016 को 20.30 बजे, बेटमा बायपास फोर लाइन, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें तम्बोली मोहल्ला बेटमा निवासी रोहित पिता राजेश भारती को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।