Friday, December 19, 2014

पेट्रोल पम्प कैशियर को लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 19 दिसम्बर 2014- दिनांक 17.12.2014 को अपरान्ह लगभग 04.30 बजे सयाजी होटल के समीप स्थित चन्द्रावत पेट्रोल पम्प से कैशियर जितेन्द्र डांगी से रूपयें छीनकर भागने वाले बदमाशो को पकड़ने में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। शहर के व्यस्त इलाके में घटित इस वारदात को पुलिस ने चुनौती के रूप में लेकर पतारसी के लिये तीन टीमे बनाई। एक टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज का पता लगाकर उसका परीक्षण का कार्य किया गया एवं दो टीमों के द्वारा अलग-अलग दिशाओं में लुटेरों के भागने के संभावित मार्गो पर तलाश की गई। फरियादी से चर्चा एवं सीसीटीवी फुटेज देखने से ज्ञात हुआ कि आरोपी सफेद रंग की करिश्मा मोटरसायकल से आये थे और मोटर सायकल चालक ने मुॅह पर कपड़ा बांध रखा था और पीछे वाले लड़के ने टोपा लगाया हुआ था। करिश्मा मोटर सायकल का घटना में प्रयोग होने पर पुलिस द्वारा अनेको करिश्मा मोटरसायकलों की तलाश एवं जांच पड़ताल की गई एवं लूट के पुराने आरोपियों से भी पूछताछ की गई। मुखबिर के द्वारा नंदानगर परदेशीपुरा क्षैत्र में आरोपियों से मिलते जुलते हुलिया के बदमाशो का करिश्मा मोटरसायकल से घूमने की जानकारी मिली। इस संबंध में बारिकी से विवेचना की गई और क्षैत्र में संदिग्ध बदमाशो की गतिविधियों पर निगाह रखी गई तो यश विनायक उर्फ रोहित के पास सफेद रंग की करिश्मा मोटरसायकल होने की जानकारी मिली, उक्त बदमाश को विजयनगर पुलिस द्वारा पकड़ा गया और उससे पूछताछ की गई तो उसका एक अन्य साथी करण उर्फ कुनाल का भी पता चला। दोनो बदमाशो से पृथक-पृथक पूछताछ करने पर थाना विजयनगर क्षैत्र में पेट्रोल पम्प पर हुई घटना का कारित किया जाना इनके द्वारा स्वीकार किया गया।
  इस तरह की घटना दिनांक 09 दिसम्बर 2014 को आर.जी. पेट्रोल पम्प जवाहर मार्ग साउथ तोड़ा में घटित हुई थी जिसमें भी सफेद रंग की करिश्मा मोटरसायकल पर अज्ञात लड़को द्वारा लूट की गई थी, इन दोनों आरोपियों से उस घटना के बारे में भी पूछताछ करने पर पहले तो इनके द्वारा भ्रमित करने का प्रयास किया गया लेकिन सूक्ष्मता से पूछताछ करने पर थाना रावजी बाजार की घटना कारित करना भी इनके द्वारा स्वीकार किया गया। इन आरोपियों से लूट की अन्य घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। इस लूट के मामले का खुलासा करने में नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर के.के. शर्मा, थाना प्रभारी विजयनगर छत्रपाल सिंह सोलंकी के नेतृतव में उपनिरीक्षक बी.के. रघुवंशी, आरक्षक जितेन्द्र सिंह, शेलेन्द्र मीणा, गोविन्द मीणा, योगेन्द्र जोशी, शिवाकांत तिवारी की विशेष भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक श्री ओ.पी. त्रिपाठी के द्वारा पुलिस टीम को पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है। 

06 आदतन, 01 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 19 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन, 01 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 स्थायी, 67 गिरफ्तारी तथा 244 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 19 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 दिसम्बर 2014 को 10 स्थायी, 67 गिरफ्तारी तथा 244 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यहवारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 15 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 19 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2014 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, हिमांद्गाु ट्रांसपोर्ट के सामने लसूड़िया मोरी से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें लालसिंह, कन्हैया, पप्पूसिंह, अनिल, गोकुल, भीम तथा राकेद्गा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2800 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये। 
          पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2014 को 17.10 बजे, शासकीय अस्पताल के पीछे गौतमपुरा से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें अद्गाोक, निर्मल, महेन्द्र, निलेद्गा तथा महेन्द्र ढोली को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1590 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये। 
          पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2014 को 18.15 बजे, पांच मंदिर के सामने जबरन कालोनी इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें नरेद्गा वर्मा तथा शैलेष को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 590 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिसथाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2014 को 14.05 बजे, सांई मंदिर के पास कुलकर्णी भट्‌टा से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले शंकर कुम्हार का बगीचा निवासी चन्द्रेद्गा पिता छोगालाल सैनी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 480 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 19 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2014 को 21.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, जीएनटी मार्केट के पास झोपड़ पट्‌टी स्कीम न.71 इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं के रहने वाले राजू उर्फ बच्चा पिता रामसिंह भीलाला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 100 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
           पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।