इन्दौर-दिनांक 19 दिसम्बर 2014- दिनांक 17.12.2014 को अपरान्ह लगभग 04.30 बजे सयाजी होटल के समीप स्थित चन्द्रावत पेट्रोल पम्प से कैशियर जितेन्द्र डांगी से रूपयें छीनकर भागने वाले बदमाशो को पकड़ने में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। शहर के व्यस्त इलाके में घटित इस वारदात को पुलिस ने चुनौती के रूप में लेकर पतारसी के लिये तीन टीमे बनाई। एक टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज का पता लगाकर उसका परीक्षण का कार्य किया गया एवं दो टीमों के द्वारा अलग-अलग दिशाओं में लुटेरों के भागने के संभावित मार्गो पर तलाश की गई। फरियादी से चर्चा एवं सीसीटीवी फुटेज देखने से ज्ञात हुआ कि आरोपी सफेद रंग की करिश्मा मोटरसायकल से आये थे और मोटर सायकल चालक ने मुॅह पर कपड़ा बांध रखा था और पीछे वाले लड़के ने टोपा लगाया हुआ था। करिश्मा मोटर सायकल का घटना में प्रयोग होने पर पुलिस द्वारा अनेको करिश्मा मोटरसायकलों की तलाश एवं जांच पड़ताल की गई एवं लूट के पुराने आरोपियों से भी पूछताछ की गई। मुखबिर के द्वारा नंदानगर परदेशीपुरा क्षैत्र में आरोपियों से मिलते जुलते हुलिया के बदमाशो का करिश्मा मोटरसायकल से घूमने की जानकारी मिली। इस संबंध में बारिकी से विवेचना की गई और क्षैत्र में संदिग्ध बदमाशो की गतिविधियों पर निगाह रखी गई तो यश विनायक उर्फ रोहित के पास सफेद रंग की करिश्मा मोटरसायकल होने की जानकारी मिली, उक्त बदमाश को विजयनगर पुलिस द्वारा पकड़ा गया और उससे पूछताछ की गई तो उसका एक अन्य साथी करण उर्फ कुनाल का भी पता चला। दोनो बदमाशो से पृथक-पृथक पूछताछ करने पर थाना विजयनगर क्षैत्र में पेट्रोल पम्प पर हुई घटना का कारित किया जाना इनके द्वारा स्वीकार किया गया।
इस तरह की घटना दिनांक 09 दिसम्बर 2014 को आर.जी. पेट्रोल पम्प जवाहर मार्ग साउथ तोड़ा में घटित हुई थी जिसमें भी सफेद रंग की करिश्मा मोटरसायकल पर अज्ञात लड़को द्वारा लूट की गई थी, इन दोनों आरोपियों से उस घटना के बारे में भी पूछताछ करने पर पहले तो इनके द्वारा भ्रमित करने का प्रयास किया गया लेकिन सूक्ष्मता से पूछताछ करने पर थाना रावजी बाजार की घटना कारित करना भी इनके द्वारा स्वीकार किया गया। इन आरोपियों से लूट की अन्य घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। इस लूट के मामले का खुलासा करने में नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर के.के. शर्मा, थाना प्रभारी विजयनगर छत्रपाल सिंह सोलंकी के नेतृतव में उपनिरीक्षक बी.के. रघुवंशी, आरक्षक जितेन्द्र सिंह, शेलेन्द्र मीणा, गोविन्द मीणा, योगेन्द्र जोशी, शिवाकांत तिवारी की विशेष भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक श्री ओ.पी. त्रिपाठी के द्वारा पुलिस टीम को पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।