Wednesday, September 7, 2011

०७ आदतन, २० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०७ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०६ सितम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन तथा २० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, ६८ गिरफ्तारी व १५३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०७ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०६ सितम्बर २०११ को ०१ स्थाई, ६८ गिरफ्तारी व १५३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ०७ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०७ सितम्बर २०११- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक ०६ सितम्बर २०११ को १४.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर निरंजनपुर चौराहे के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले जितेन्द्र, ब्रजेष तथा संजय को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक ०६ सितम्बर २०११ को १८.०० बजे मल्हार पल्टन इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले इमरान, सलीमुद्दीन, मुनव्वर तथा वाहिद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८१० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०७ सितम्बर २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०६ सितम्बर २०११ को १४.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोविन्द नगर खारचा से अवैध शराब बेचते हुये मिले बाणगंगा नाका इंदौर निवासी जीतू पिता विक्रम ठाकुर (२७) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०६ सितम्बर २०११ को १७.३० बजे पंचवटी नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सुभाष पिता नारायण (२७) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०६ सितम्बर २०११ को ०६.३० बजे गुर्जरखेड़ा महूॅ से अवैध शराब बेचते हुये मिले पत्थरनाला महूॅ निवासी सुनील पिता शंकरलाल (२०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०७ सितम्बर २०११- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ०६ सितम्बर २०११ को १२.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पटेल ब्रिज के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम विजयपुर देवास निवासी गोपाल पिता सौदानसिंह (२३) तथा निमाड़ नगर उज्जैन रोड़ देवास निवासी हेमराज पिता जगदीष परमार (२६) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः ०१ चाकू तथा ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।