Tuesday, November 22, 2011

१२ आदतन, ०८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २२ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए १२ आदतन तथा ०८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१५ स्थाई, ०१ फरारी, ६१ गिरफ्तारी व १३५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २२ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २१ नवम्बर २०११ को १५ स्थाई, ०१ फरारी, ६१ गिरफ्तारी व १३५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले १० आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २२ नवम्बर २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २०११ को १४.५५ बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले पप्पी, आनंद तथा मुकेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३८० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २०११ को १९.१० बजे बद्रीबाग कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले इकबाल, नदीम तथा इमरान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४९० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २०११ को १७.०० बजे ग्राम सुतारखेड़ी से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रामू, सुनिल, दीपक तथा लेखराज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३८० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २२ नवम्बर २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २०११ को २१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुम्हारखाड़ी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले सन्नी पिता यषवंत (१९) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२ हजार ९६० रूपये कीमत की ५४ लीटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २०११ को सिमरोल थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब बेचते हुये मिले जोषी गोराड़िया निवासी मांगीलाल पिता पेमाजी भील, गोया सिमरोल निवासी मनोज पिता गणेष यादव तथा मोची मोहल्ला निवासी शांतीबाई पति कैलाष को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११३० रूपये कीमत की २३ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २०११ को खुड़ैल थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब बेचते हुये मिले खुड़ैल निवासी गणेष पिता ब्रह्‌मलाल तथा अम्बामुलिया निवासी नर्मदाबाई पति बलवंत को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १०३० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २२ नवम्बर २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २०११ को ११.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बंगाली चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले स्कीम नं. १४० इंदौर निवासी मुकेष पिता शंकर रावल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक २१ नवम्बर २०११ को ११.१५ बजे हाथीपाला से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले नार्थतोड़ा निवासी अन्नू पिता जगदीष जाटव (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।