Sunday, May 24, 2015

पुलिस अधिकारियों की बैठक

इन्दौर-दिनांक 24 मई 2015-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष सिंह द्वारा आज दिनांक 24 मई 2015 को कन्ट्रोल रूम सभागार में जिला इन्दौर के पुलिस अधीक्षकद्वय श्री ओ.पी. त्रिपाठी एवं श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती के साथ सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों, सभी नगर पुलिस अधीक्षको, सभी पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों, सभी थाना प्रभारियों तथा अन्य पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर द्वारा अपराध नियंत्रण तथा पुलिस द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करने के संबध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये-
1.    गुण्डे, बदमाशों एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी एवं सखत वैधानिक कार्यवाहीं की जावें तथा कार्यवाही लगातार जारी रहे, इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जायें।
2.    नशीले मादक पदार्थ विक्रय के बारे में आसूचना की जाकर प्रभावी कार्यवाही की जावे।
3.    विगत दिनों हुए अपराध में उद्‌घोषणा जारी की गयी थी। वांछित अपराधी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा कर पकड़ने के प्रयास किये जायें।
4.    लम्बित अपराध तथा स्थायी वारंट, गिरफ्‌तारी वारंट की समीक्षा की गयी एवंनिर्देशित किया गया कि तत्परता से अपराधों का निराकरण किया जायें।
5.    लड़ाई झगड़े एवं मारपीट के अपराधों में तत्काल दल बनाकर आरोपी की गिरफ्‌तार के लिये रवाना कर दिया जावे एवं तत्परता से गिरफ्‌तार हो जाये यह सुनिश्चित किया जाये।
6.    संज्ञेय अपराध की रिपोर्ट तुरंत लिखी जाये।
7.    थानों पर फरियादी के आने पर किसी भी तरह के सीमा विवाद में पड़े बिना तत्काल रिपोर्ट लिखी जायें।
8.    पुलिस मुखयालय के द्वारा जो मापदंड निर्धारित है उसके अनुसार स्थायी वारंट एवं गिरफ्‌तारी वारंट की तामिली की जावें।
9.    सभी बीटों के प्रमुख स्थानों पर अधिकतम बल लगाकर प्रभावी चैकिंग की जाये।
10.    महिलाओं की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध कायम कर कार्यवाहीं की जाना सुनिश्चित किया जाये।

कृषि विकास महोत्सव कार्यक्रम के दौरान मार्ग व पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी

कृषि विकास महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम का उद्‌घाटन समारोह म.प्र.के मान.मुखयमंत्री श्री शिवराजसिंहचौहान व्दारा किया जावेगा।  कार्यक्रम स्थल पर प्रातः समय से ही प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संखया में कृषकों एवं गणमान्य नेता के भाग लेने की संभावना है। उपरोक्त कार्यक्रम का उद्‌घाटन माननीय मुखयमंत्री महोदय व्दारा 14.00 बजे किया जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रम सांयकाल 20.00 बजे तक होना संभावित है ।
         पार्किग व्यवस्था :-
            इस आयोजन से सम्बधित उज्जैन-देवास की ओर से आने वाले बस वाहनों की पार्किग व्यवस्था लालबाग की रिक्त भूमि पर रखी गयी है, तथा खण्डवा-धार रोड़ की ओर से आने वाली बस वाहनों की पार्किग व्यवस्था चाणक्य पुरी चौराहे के पास रिक्त भूमि पर रखी गयी है । आयोजन में शामिल होने वाले दो पहिया एवं हल्के चार पहिया वाहनों की पार्किग व्यवस्था उषानगर चौराहे से अन्नपूर्ण थाने के बीच रोड़ के दोनों तरफ रिक्त भूमि पर किया जाना प्रस्तावित है। 
उक्त कार्यक्रम में शामिल होने वाले वाहन मालिक/चालकों से अपील है कि वे कार्यक्रम स्थल के आस-पास निर्धारित पार्किग स्थल पर ही अपने वाहनों को पार्क करें,कोई भी वाहन आम रोड़ पर पार्क न करें,जिससे कार्यक्रम व्यवस्था के साथ ही साथ सामान्य आवागमन बाधित होने कीस्थिति निर्मित हो ।  उपरोक्त कार्यक्रम के सुगम संचालन एवं सामान्य यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए उक्त दिनांक को यातायात के विद्गोष प्रबन्ध एवं आवद्गयकतानुसार मार्ग परिवर्तन की व्यवस्था सुनिद्गिचत की गयी है ।
       मार्ग व्यवस्था एवं मार्ग परिवर्तन व्यवस्था :-
उपरोक्त कार्यक्रम स्थल के आस-पास के मार्ग तथा माननीय मुखयमंत्री महोदय के एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक आगमन एवं प्रस्थान समय की यातायात व्यवस्था हेतु यातायात विभाग से निम्नानुसार मार्ग व्यवस्था तथा अस्थाई मार्ग परिवर्तन व्यवस्था लगायी गयी है ।    
1.    एयरपोर्ट से कालानी नगर, वायरलेस टी, बडा गणपति, राज मोहल्ला, गंगवाल बस स्टैण्ड, महूनाका होकर दशहरा मैदान तक कारकेड के आने व जाने समय चरणबद्ध तरीके से वाहनों का डायवर्शन किया जायेगा।
2.    महूनाका से अन्नपूर्णा तरफ जाने वाले व अन्नपूर्णा से महूनाका आने वाले वाहन चालकों से अनुरोध है कि उक्त दिनांक एवं समय पर इस मार्ग के स्थान पर महूनाका से रणजीत हनुमान रोड होते हुये फूटी कोठी, तत्पश्चात्‌ पश्चिमी रिंग रोड एवं कालोनियों के अन्दर के मार्गो का उपयोग करें ।

07 आदतन एवं 17 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 मई 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 मई 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आतदन व 17 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

64 स्थायी, 67 गिरफ्तारी तथा 131 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 24 मई 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 मई 2015 को 64 स्थायी, 67 गिरफ्तारी तथा 131 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टा गतिविधि में लिप्त मिलें 04 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 24 मई 2015- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 23 मई 2015 को, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, चंदननगर थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 182 अहमदनगर बांक इंदौरनिवासी सोनू उर्फ सहसाद पिता बाबू खां तथा राजकुमार नगर बांक धार रोड इंदौर निवासी नासिर पिता मो. इस्ताईल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1220 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 मई 2015 को, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 167 राजाराम नगर बाणगंगा इंदौर निवासी अद्गाोक पिता सूरजंिसह तथा मेटलमेण्ट फेक्ट्री के सामने सांवेर रोड इंदौर निवासी मुन्नालाल पिता देवचंद्र को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1005  रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

आम रोड़ पर शराब पीते एवं अवैध शराब बैचते, 22 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 23 मई 2015- इंदौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23.05.15 को विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से आम रोड/सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते मिलने पर 03 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया तथा अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें हुये 19 आरोपियों को गिरफ्‌तार कियागया जिनके कब्जे से कुल 17 लीटर एवं 200 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34/36 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 मई 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 मई 2015 को, 10.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वृन्दावन कॉलोनी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, 128 गौरीनगर थाना हीरानगर इंदौर निवासी गोलू पिता लल्लू शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 23 मई 2015 को, 21.25 बजे, एलआईजी चौराहा टाटा मैजिक स्टाप के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, 17/42 सोमनाथ की नई चाल इंदौर निवासी आकाद्गा उर्फ बंटी पिता सूरजपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 23 मई 2015 को, 11.45 बजे बक्षीबाग उर्दू स्कूल के सामने आम रोड इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यही के रहने वाले संदीप उर्फ बायलर पितादुर्गा प्रसाद गौड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरी जप्त की गयी।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।