Saturday, March 16, 2013

क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा भीड-भाड वाले क्षेत्रो से पर्स उडाने वाली महिला चोर पकडी


इन्दौर -दिनांक 16 मार्च 2013- पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष द्वारा चोरी की हो रही वारदातो पर अंकुश लगाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय अपराध शाखा श्री मनोज राय एवं श्री जितेन्द्र सिंह को निर्देशित किया गया था। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पुराने कपडे खरीदने की आड में भीड-भाड वाले क्षेत्रो से खासकर राजबाडा क्षेत्र में सक्रिय होकर पर्स आदि चोरी किये जाते है। उपुअ अपराध शाखा श्री अजीम खान के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम प्रभारी उनि आमोद सिंह राठौर को टीम सहित उक्त क्षेत्र में निगरानी रखने हेतु लगाया गया। टीम सराफा क्षेत्र मे निगरानी रख ही रही थी कि एक महिला संदिग्ध अवस्था में सराफा क्षेत्र में घूमती देखी गई। महिला से पूछताछ करते उसने अपना नाम दर्शना पति सावन निवासी भीम नगर इन्दौर रहना बताया। संदिग्ध महिला से महिला आरक्षको द्वारा पूछताछ करने पर उक्त महिला द्वारा करीब 2-3 माह पूर्व सराफा क्षेत्र संगम चाट के सामने से एक महिला के पास रखा 1 पर्स चुरना बताया जिसमें 1 मोबाईल सेमसंग कंपनी का किमती 10000/- रूपये व नगदी रूपये लगभग 3हजार होना बताया। उक्त महिला को अग्रिम कार्यवाही हेतु मय मोबाईल सेमसंग कंपनी का व नगदी रूपयो के थाना सराफा को अ.क्र. 4/13 धारा 379 भादवि का दर्ज होने से सुपर्द किया गया। आरोपिया से अन्य अपराधो के संबंध में पता चलने की संभावना हैं, पूछताछ जारी है।
         इस कार्यवाही में सउनि भारत सिंह यादव सउनि गणेद्गा राम सोलंकी, प्रआर राजकुमार, प्रआर,तेजसिंह यादव,आर सुरेश मिश्रा, विजय मिश्रा, संदिप यादव ,योगेश एवं महिला आरक्षक वैशाली तथा माया डाबी की अहम भूमिका रही हैं।

19 आदतन व 15 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 16 मार्च 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 19 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

31 स्थायी, 70 गिरफ्तारी व 220 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 16 मार्च 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये,गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 मार्च 2013 को 31 स्थायी, 70 गिरफ्तारी व 220 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 11 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 16 मार्च 2013- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2013 को 16.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मार्डन चौराहा सांवेर रोड इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें 181 जय भवानी नगर निवासी जयपाल पिता बनेसिंह (28) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3 हजार रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
           पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2013 को मल्हारगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें घनद्गयाम, पिंकु उर्फ मोहित, असलम, मनीष, महेद्गा तथा दीपक को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2410 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस थाना छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2013 को 04.30 बजे रेल्वे कॉलोनी पार्किंग छोटी ग्वालटोली से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें छगनलाल, ध्रुवकुमार, मनीष तथा सचिन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 500 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। 
           पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2013 को 16.30 बजे राजीवनगर बडला काम्प के पास से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें यही के रहने वाले कादर खान पिता रसूल खान (43) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 230 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।   
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब ले जाते/बेचते 05 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 16 मार्च 2013- पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2013 को 20.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तीन इमली चौराहा के पास पालदा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले चितावद निवासी निसार अहमद उर्फ मुन्ना पिता रामू मिश्रा (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 20 क्वाटरदेद्गाी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2013 को 17.40 बजे सुदामानगर झोपडपट्‌टी से अवैध शराब बेचते हुए मिले 538 सुदामानगर निवासी संदीप पिता श्रमणलाल तिवारी (43) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 880 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2013 को 11.00 बजे बीएसएनएल ऑफिस के पास से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 23 गुरूद्गांकर नगर निवासी आकाद्गा पिता मांगीलाल (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2013 को 19.00 बजे महेद्गा यादव गड्‌डा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले भागीरथपुरा इंदौर निवासी राहुल पिता रमेद्गा (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 660 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2013 को 13.15 बजे भानगढ चौराहा के पास से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले राकेद्गा पिता रमेद्गा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 450 रूपये कीमत की 18 क्वाटरदेद्गाी शराब बरामद की गयी।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 16 मार्च 2013- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2013 को 18.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चंदननगर धार रोड देद्गाी कलाली के सामने से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 24/1 लोकमान्यन नगर निवासी भूपेन्द्र पिता कृष्णसिंह (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। 
       पुलिस द्वारा आरोपीं को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।