Wednesday, August 26, 2020

विख्यात क्लासिकल सिंगर जुड़वां बहनों ने पुलिस के लिये गाया गीत।



इंदौर दिनांक 26 अगस्त 2020- वर्तमान समय में पुलिस के मनोबल को बढ़ाने व उनमें सकारात्मकता लाने के लिये पुलिस के वायरलेस सेट पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘‘गीत हम गाएंगे कोरोना तुम्हें हरायेंगे’’ के अंतर्गत विख्यात क्लासिकल सिंगर & ट्रेनर, शारदा संगीत कला एकेडमी की संचालिका और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परफॉर्म कर चुकी दो जुड़वा बहनों डॉक्टर सुश्री विभा चौरसिया एवं डॉक्टर सुश्री आभा चौरसिया ने वर्तमान परिस्थितियों के लिये प्रासंगिक गीत जागो फिर एक बार जागो ..."   सुनाकर सभी पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाकर उत्साहवर्धन किया गया। दोनों जुड़वां बहनें प्रख्यात क्लासिकल सिंगर हैं और इंदौर की शान हैं। इन्होंने शहर और देश के विभिन्न हिस्सों सहित पूर्व में चाइना में भी शानदार प्रस्तुति देकर, इंदौर शहर को गौरवान्वित किया है
  उक्त सुमधुर गीत सुनाने पर पुलिस महा निरीक्षक इंदौर झोन इंदौर श्री विवेक शर्मा द्वारा दोनों प्रख्यात सिंगर बहनों डॉ. सुश्री विभा रसिया एवं डॉ. सुश्री आभा चौरसिया की प्रशंसा करते हुए, उन्हें पुलिस का मनोबल बढ़ाने व उत्साहवर्धन करने के लिए धन्यवाद दिया गया।



पुलिस अधिकारी और वकील बनकर, लोगों को झाँसे में लेकर ठगी की शिकायतें इंदौर क्राइम ब्रांच को हुईं प्राप्त।




केस रजिस्टर होने अथवा न्यायालय से नोटिस जारी होने का भय दिखाकर, ठग फ़र्ज़ी तरीके से लोगों से ऐंठ रहे हैं रुपये।


क्राईम ब्रांच व इंदौर पुलिस द्वारा लगातार मीडिया जगत के माध्यम से लोगों को ऑनलाईन ठगी से बचने के लिये जागरूक किया जा रहा है प्रिंट/इलेक्ट्रानिक मीडिया के अलावा सेमीनारों के आयोजन करने के साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन को सायबर अपराधों तथा ऑनलाईन ठगी से बचाने के लिये इंदौर पुलिस ने मुहिम छेड़ रखी है परन्तु आये दिन, ठगी करने वाले बदमाश नई नई तरकीबों के प्रयोजन से लोगों को ऑनलाईन ठगी का शिकार बना रहे हैं।
ऐसी ही शिकायतें क्राईम ब्रांच इंदौर को समक्ष में उपस्थित होकर तथा सिटीजन कॉप एप्प के माध्यम से प्राप्त हुई जिनमें ठगों ने इस बार ठगने का एक नया तरीका ईजाद किया है। ठगों ने पुलिस अधिकारी तथा वकील बनकर लोगों को निशाना बनाया है।

प्राप्त शिकायतों का विवरण इस प्रकार है -

1. आवेदक को SBI CARDS & PAYMENTS SERVICES PVT LTD Reg office at unit 401&402 4th floor Agrawal Millennium tower E-1,2,3 Netaji subhas place Wazirpur New delhi 1100034& NAHAR singh yadav SOLE ARBITRATOR chamber No 744 WESTERN WINK TIS HAZARI COURT DELHI 110054

की तरफ से ईमेल के माध्यम से REF NO ARB LA APR  19125 के परिपेक्ष्य में नोटिस जारी किया जिसमें लिखा गया कि आवेदक द्वारा क्रेडिट कार्ड का पेमेण्ट नहीं किया गया था जिसके लिये बैंक द्वारा न्यायालय की शरण ली गई है अतः बैंक के behalf पर उनका पक्षधर होने के नाते आवेदक को उपरोक्त वकील द्वारा मोबाईल नम्बर 9718947151 से कॉल मैसेज कर, डरा धमकाकर 12 हजार रूपये प्राप्त कर लिये गये जबकि उनका किसी भी प्रकार को क्रेडिट कार्ड संबंधी लेन देन शेष नही था ना ही बैंक ने उसे ऐसा कोई नोटिस जारी किया था। इसके बाबजूद उपरोक्त ठग स्वयं को वकील बताते हुय प्रकरण सेटलमेण्ट कराने के नाम पर रूपयों की मांग कर रहा है तथा आवेदक को लगातार ईमेल के जरिये मैसेज भेजकर डरा धमका रहा है कि पैसे जमा ना कराने पर वह पुलिस भेजकर गिरफ्तार करा लेगा जिसमें मोबाईल नम्बर 9768672750 के उपयोगकर्ता ठग, द्वारा स्वयं को पुलिस का निरीक्षक बताते हुये आवेदक को पैसा जमा कराने के लिये डराया गया।

2. एक अन्य आवेदक को व्हाट्सऐप व ईमेल पर किसी अज्ञात ठग द्वारा स्वयं को मुंबई पुलिस का बताते हुये डराया कि उसके विरूद्ध मुबंई थाने में अपराध क्रमांक 146/20 धारा 420, 405 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया जिसकी विवेचना हेतु एफआईआर व डायरी वह आवेदक के रहवासी क्षेत्र के थाने में भेज रहा है। फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ठग ने आवेदक को यह बताया कि इसी तरह का मामला पंजीबद्ध हुआ जिसमें लोन की शर्तों की उल्लंघन करना पाया गया जिसकी सजा 06 माह कारावास व 30 हजार रूपये आर्थिक दण्ड है अतः आवेदक यदि उपरोक्त न्यायालयीन कार्यवाही व सजा से बचना है तो प्रकरण को निपटाने हेतु 20 हजार रूपये लीगल एडवाईजर आकाश सिंग्ला को जमा कराईये। ऐसा ना करने पर पैन कार्ड ब्लॉक तथा क्रेडिट स्कोर अवरूद्ध किया जायेगा तथा स्थानीय पुलिस को भेजकर आवेदक को गिरफ्तार करा लिया जायेगा। ठगों द्वारा मो न 9768672750,9718947151  तथा 9826155542 का उपयोग किया गया था। इन नंबरों से कॉल या मेसेज आने पर सावधान रहें ।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 62 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 26 अगस्त 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2020 के सुबह से आज दिनांक 26 अगस्त 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 62 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-          

13 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन एवं 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गिरफ्तार 04 गैर जामानती ,03 जामानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 अगस्त 2020 को 02 गिरफ्तार 04 गैर जामानती ,03 जामानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे ,न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार
          पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बी़ एस एल के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,  रामकृष्णा बाग निवासी राजेश पिता अमरुद नकवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 180 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
          पुलिस थाना सांवेर  द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2020 को 14.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिंह साहब वाली गली मामुरु सोनी के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें सुभाष मार्ग बडा इमाम निवासी शाब्ब्ुा खाॅ ग्राम कुडाना सावेर निवासी बद्रीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
          पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों सें इन्दौर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुआॅ खेलते हुए मिलें, शेख पिता बशीर, शेख अल्ताफ, इस्तेखार खां, मकसूद शाह, अकरम, खान, शरीफ खान, सलीम, पटेल उर्फ सल्ला रईस खान, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
          पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित, 12 आरोपी गिरफ्तार
          पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2020 को 23.00 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरबी पुल एंड क्लब सागर बिहार कालेनी सुख्लिया इदौरं से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, आरबी पुल एंड क्लब सागर बिहार कालेनी सुख्लिया इदौरं निवासी अशोक पिता प्रकाश शिंदे और विकाश तथा विक्रम उर्फ विक्की को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 436040 रुपयें कीमत की 85 पेटी अवैध शराब जप्त की गई।
          पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बादल का भट्टा नीम के पेड के पास बाणगंगा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 93 बादल का भट्टा इंदौर निवासी शशीकान्त और उमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 42 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
          पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2020 को 0.10 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आई टी पार्क चैराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलंे, इन्द्रपुरी कालेनी निवासी विजय श्रीवास पिता सुरेश श्रीवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7600 रुपयें कीमत की 96 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
          पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2020 को 02.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शांती नगर कांकड जैन मंदिर के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, शान्ति नगर कांकड निवासी सुभाष पिता कैलाश परिहार और इमरान तथा सोनाबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 260400 रुपयें कीमत की 35 पेटी और 2064 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
          पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2020 को 18.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खण्डवा रोड से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, शेर सिंह पिता गरीब सिंह बकोरिया और संतोष पिता बुखार वर्मा तथा सावन पिता संतोष वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से एमपी 09 आई क्यु 7949 लोडिंग व 184535 रुपयें कीमत की 99.5 लीटर और अवैध शराब जप्त की गई।
          पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बनेडिया नाका देपालपुर और गौतमपुर नाके पर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, भोले नाथ कालोनी निवासी कृष्णा पिता सुभाष सेन और ग्राम कुंगार निवासी जीवन पिता गंगाराम पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3310 रुपयें कीमत की 39 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
          पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।




अवैध हथियार सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार
          पुलिस थाना तुकोंगंज द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2020 को 15.20 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवामील चैराहा के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 12 काजी की चाल इंदौर निवासी सलमान पिता छोटे खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध कटार जप्त किया गया।
          पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2020 को 21.20 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बैरवा धर्माशाला के पास शुलभ काम्पलेक्स इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 314 रुस्तम इंदौर निवासी जितेन्द्र पिता सुरेन्द्र कश्यप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
          पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2020 को 11.35 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल नाकां इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, श्यामचरण शुक्ला नगर कुलकर्णी का भट्टा इंदौर निवासी अजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
          पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2020 को 23.15 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पीलियाखाल पुलिया के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, सेरपुर बाग राजकुमार कालोनी निवासी आसिफ खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
                   पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
          पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गीताभवन राम मंदिर के पास पलासिया इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, मालवीय नगर निवासी होलकर चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
         
          पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।














★ इंदौर क्राइम ब्रान्च की टीम ने थाना हीरानगर व सदर बाजार पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए, अवैध शराब के भंडारण व बिक्री करने वाले 02 आरोपियों को दबोचा


287 लीटर अंग्रेज़ी और 734 लीटर देशी, कुल 1031 लीटर अवैध शराब कीमती करीबन 07 लाख 25 हजार रुपये की बरामद।
सदर बाजार में दूध एवं किराना दुकान की आड़ में शराब बेच रहा था आरोपी।
थाना हीरानगर क्षेत्र से 01 आरोपी गिरफ्तार मौके से 85 पेटी अवैध देशी मदिरा (कीमती करीबन 4 लाख 36 हजार) की बरामद, आई10 व दो पहिया वाहन भी मौके से जप्त।
थाना सदर बाजार क्षेत्र से 02 आरोपी गिरफ्तार, 33 पेटी अंग्रेज़ी रॉयल चैलेंजर्स शराब (कीमती करीबन 02 लाख 88 हजार) की बरामद।
पूछताछ जारी, शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना।

       पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र इन्दौर (शहर) द्वारा शहर मे अवैध मादक पदार्थों एवं शराब की खरीदी बिक्री पर अंकुश लगाने एवं आरोपियो की पतारसी कर उनकी धरपकङ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था, उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) इंदौर श्री राजेश दंडोतिया द्वारा क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
इसी अनुक्रम में सूचना संकलन के दौरान क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर तन्त्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ व्यक्ति भारी मात्रा में अंग्रेज़ी तथा देशी शराब अवैध रूप से थाना हीरानगर तथा सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत बेच रहे हैं। प्राप्त सूचना पर कार्यवाही हेतु सम्बन्धित थानों की पुलिस को सूचित कर, क्राइम ब्रान्च की 02 अलग अलग टीमों का गठन किया गया।
     क्राइम ब्रान्च की एक टीम थाना हीरानगर पहुँची जहाँ स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना हीरानगर क्षेत्र में RV Pool & Club फार्म हाउस पर दबिश दी जहां एक व्यक्ति मिला जिसने स्वयं को फार्म हाउस का चौकीदार नाम 1. अशोक पिता प्रकाश चंद्र शिंदे उम्र 42 साल निवासी बरमंडल थाना राजोद जिला धार का होना बताया। फार्म हाउस के कमरे की तलाशी लेने पर वहाँ से 85 पेटी करीबन 734 लीटर कीमती 04 लाख 18 हजार रुपये (लगभग) की अवैध सफेद एवं लाल देशी मसाला शराब बरामद हुई जिसके सम्बन्ध में लायसेंस तलब करने पर वैध दस्तावेज ना होने से शराब को जप्त कर मौके से आरोपी को गिरफ्तार किया गया चौकीदार ने आरम्भिक पूछताछ में बताया कि उपरोक्त फार्म हाउस तथा शराब मालिक 2. विकास पिता नारायण नागपुरे निवासी शारदा विहार कॉलोनी इंदौर, 3. विक्की उर्फ विक्रम पिता रमेश चन्द्र निमजे निवासी सर्वहारा नगर इंदौर और 4. रितेश पिता नारायण निमाढ़े सुंदर नगर इंदौर है जोकि फार्म हाउस से शराब लेकर धार जाने वाले थे किंतु पुलिस को देखकर मौके से अपने अपने वाहन छोड़कर भाग गए हैं।
उपरोक्त घटना के परिपेक्ष्य में आरोपी अशोक को हिरासत में लिया गया तथा सभी 04 आरोपियों के विरुद्ध थाना हीरानगर में अपराध क्रमांक 655/20 धारा  34(2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया गया है। इसके अलावा मौके से आई 10 चार पहिया वाहन क्रमांक MP 09 CH 5450 एवं दो पहिया वाहन
MP 09 VW 4488 को भी जप्त किया गया है।
इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रान्च एक अन्य टीम ने थाना सदर बाजार पुलिस के साथ कार्यवाही करते हुए अवैध शराब के भंडारण तथा बिक्री की सूचना पर शर्मा स्वीट्स मरीमाता चौराहा इंदौर पर दविश दी जहां से 17 पेटी अवैध अंग्रेज़ी शराब रॉयल चैलेंजर्स करीबन 153 लीटर बरामद हुई अतः दुकान संचालक आरोपी सुमित पिता स्व राजेश शर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी 04 शंकरबाग कॉलोनी सदर बाजार इंदौर को गिरफ्तार किया जाकर मदिरा को जप्त किया गया।
आरोपी सुमित से की गई पूछताछ में ज्ञात जानकारी के आधार पर ही शंकरबाग कॉलोनी में अजीम मंसूरी के मकान पर दबिश दी तो वहाँ से 16 पेटी रॉयल चैलेंजर्स करीबन 144 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई जिसके परिपेक्ष्य में आरोपी अजीम मंसूरी पिता मोहम्मद सईद निवासी 04 शंकरबाग  कॉलोनी सदर बाजार इंदौर को आरोपी बनाया गया। 297 लीटर अंग्रेजी मदिरा जप्त कर उनके विरुद्ध थाना सदर बाजार में अपराध क्रमांक 248/20 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्व किया जाकर विवेचना में लिया गया है। आरोपी अज़ीम वर्तमान में फरार है।
आरोपीगण कहाँ से शराब ला रहे थे, एवं  किन लोगों को सप्लाय करते थे, इस सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है, जिसमे शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क के खुलासा होने की संभावना है।