इन्दौर-दिनांक
26 अगस्त 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री
हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 25
अगस्त 2020 के सुबह से आज दिनांक 26
अगस्त 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी
व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी
कार्यवाही करते हुए कुल 62 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
13
आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 अगस्त 2020 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध
विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13
आदतन एवं 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
गिरफ्तार 04 गैर जामानती ,03
जामानती वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25
अगस्त 2020 को 02 गिरफ्तार 04
गैर जामानती ,03 जामानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा
अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे ,न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में
जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल
कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 10
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 25
अगस्त 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर बी़ एस एल के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त
मिलें, रामकृष्णा बाग
निवासी राजेश पिता अमरुद नकवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 180
रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 25
अगस्त 2020 को 14.40 बजें मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर सिंह साहब वाली गली मामुरु सोनी के पास इन्दौर से सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें सुभाष मार्ग बडा इमाम निवासी शाब्ब्ुा खाॅ ग्राम कुडाना
सावेर निवासी बद्रीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे नगदी व सट्टा
उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 25
अगस्त 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना
क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों सें इन्दौर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुआॅ
खेलते हुए मिलें, शेख पिता बशीर, शेख अल्ताफ, इस्तेखार
खां, मकसूद शाह, अकरम, खान, शरीफ
खान, सलीम, पटेल उर्फ सल्ला रईस खान, को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित, 12
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 25
अगस्त 2020 को 23.00 बजें मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर आरबी पुल एंड क्लब सागर बिहार कालेनी सुख्लिया इदौरं से
अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, आरबी पुल एंड क्लब
सागर बिहार कालेनी सुख्लिया इदौरं निवासी अशोक पिता प्रकाश शिंदे और विकाश तथा
विक्रम उर्फ विक्की को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 436040
रुपयें कीमत की 85 पेटी अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 25
अगस्त 2020 को, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर बादल का भट्टा नीम के पेड के पास बाणगंगा इंदौर से अवैध रूप से
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 93 बादल का भट्टा इंदौर निवासी शशीकान्त
और उमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 42 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 25
अगस्त 2020 को 0.10 बजें, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर आई टी पार्क चैराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले
जाते हुए मिलंे, इन्द्रपुरी कालेनी निवासी विजय श्रीवास पिता
सुरेश श्रीवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7600
रुपयें कीमत की 96 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 25
अगस्त 2020 को 02.15 बजें मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर शांती नगर कांकड जैन मंदिर के पास इन्दौर से अवैध रूप से
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, शान्ति नगर कांकड निवासी सुभाष पिता
कैलाश परिहार और इमरान तथा सोनाबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 260400
रुपयें कीमत की 35 पेटी और 2064 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 25
अगस्त 2020 को 18.30 बजें मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर खण्डवा रोड से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, शेर
सिंह पिता गरीब सिंह बकोरिया और संतोष पिता बुखार वर्मा तथा सावन पिता संतोष वर्मा
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से एमपी 09 आई क्यु 7949
लोडिंग व 184535 रुपयें कीमत की 99.5
लीटर और अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 25
अगस्त 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बनेडिया
नाका देपालपुर और गौतमपुर नाके पर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, भोले
नाथ कालोनी निवासी कृष्णा पिता सुभाष सेन और ग्राम कुंगार निवासी जीवन पिता गंगाराम
पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3310 रुपयें कीमत की
39 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार
सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकोंगंज द्वारा कल दिनांक 25
अगस्त 2020 को 15.20 बजंे मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर मालवामील चैराहा के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर
घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 12 काजी की चाल इंदौर निवासी सलमान पिता
छोटे खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध कटार जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 25
अगस्त 2020 को 21.20 बजंे मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर बैरवा धर्माशाला के पास शुलभ काम्पलेक्स इन्दौर से अवैध
हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 314 रुस्तम इंदौर
निवासी जितेन्द्र पिता सुरेन्द्र कश्यप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे
एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 25 अगस्त 2020 को 11.35
बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल नाकां इंदौर से अवैध हथियार
लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, श्यामचरण शुक्ला नगर कुलकर्णी का भट्टा
इंदौर निवासी अजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छुरा जप्त
किया गया।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक
25 अगस्त 2020 को 23.15 बजंे मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर पीलियाखाल पुलिया के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर
घूमतें/फिरतें हुए मिलें, सेरपुर बाग राजकुमार कालोनी निवासी
आसिफ खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर
कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 25
अगस्त 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर गीताभवन राम मंदिर के पास पलासिया इंदौर से मादक पदार्थ
गांजे का सेवन करते हुए मिलें, मालवीय नगर निवासी होलकर चैहान को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने
की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।