Friday, December 9, 2016

जिलाबदर बदमाश, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 09 दिसम्बर 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा जिला बदर बदमाद्गा सुन्दरम उर्फ छोटू पिता अवधेश दीक्षित (26) निवासी 256/1 राधा कृष्ण नगर, सदगुरू स्कूल के सामने वाली गली इन्दौर को जिला बदर अवधि का उल्लंघन कर क्षेत्र में घूमने हुए मिलने पर, पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

            पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर आज दिनांक 09.12.16 थानाक्षेत्र से उक्त बदमाश सुन्दरम उर्फ छोटू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा जांच करने पर पाया कि आरोपी सुन्दरम उर्फ छोटू, पुलिस थाना बाणगंगा का शातिर बदमाश होकर, इसके विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न प्रकार के 14 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसी अपराधिक प्रवृत्ति के कारण इसे एडीएम इन्दौर द्वारा दिनांक 29.07.16 से 6 माह के लिये इन्दौर से जिलाबदर किया गया है, जिसकी अवधि का उल्लघंन करते हुए यह क्षेत्र में घूम रहा था। जिसे पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर, आरोपी को जेल में दाखिल किया गया है।


गुमशुदा की तलाश हेतु ईनाम की उद्‌घोषणा


इन्दौर-दिनांक 09 दिसम्बर 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मि़श्रा द्वारा पुलिस थाना बाणगंगा के गुम इंसान क्रं 220/16 में गुमशुदा कु. टि्‌वकंल डागरे की तलाश हेतु पांच हजार रूपयें के ईनाम की उद्‌घोषणा की गई है।
            पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 16.10.16 को गुमशुदा कु. टि्‌वकंल डागरे पिता श्री संजय डागरे, उम्र 22 वर्ष निवासी 24/1 फ्रीगंज मरीमाता चौराहा के पास इन्दौर, बिना बताये अपने घर से चली गयी है, जिसकी रिपोर्ट गुमशुदा की मां फरियादिया श्रीमती रीटा पति संजय डागरे द्वारा थाना बाणगंगा पर की गयी थी। जिस पर गुम इंसान क्रं 220/16 दिनांक 18.10.16 को दर्ज कर, जांच में लिया गया है। पुलिस द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु हरसंभव प्रयास किये जा रहे है, किंतु उसका पता नहीं चल पा रहा है।

            प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए, उप पुलिस महानिरीक्षक, इंदौर (शहर), द्वारा गुमशुदा की पतारसी हेतु 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। जो कोई भी व्यक्ति या पुलिस अधिकारी/पुलिस कर्मचारी उक्त गुमशुदा कु. टि्‌वकंल की पतारसी की सूचना देगा, जिससे गुमशुदा की दस्तयाबी सुनिश्चित हो सकें। उसे 5000 रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।


इन्दौर पुलिस द्वारा पूर्वी क्षेत्र में अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु अलसुबह चलाया गया विशेष अभियान

  
इन्दौर-दिनांक 09 दिसम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्रा के निर्देश के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) जोन-2 श्री बिट्‌टू सहगल के मार्गदर्शन में फरार अपराधियों, स्थायी वारंटियो तथा असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु आज दिनांक 09 दिसम्बर 2016 को प्रातः 05.00 बजे से एक विशेष अभियान चलाया गया।

            इस दौरान अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 के साथ नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा के साथ संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारियों द्वारा मय बल के साथ क्षेत्र के गुंडे, बदमाश, पूर्व अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के ठिकानों पर अचानक सुबह-सुबह धावा बोलकर, 168 पूर्व अपराधियों/अपराधिक पृष्ठभूमि वालों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी तथा 36 गैर जमानती वांरटियों को पकड़ा गया। इन्दौर पुलिस द्वारा आकस्मिक रूप से इस प्रकार अलसुबह की गयी कार्यवाही से अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया। शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

इन्दौर पुलिस के अधिकारियों की बैठक


इन्दौर-दिनांक 09 दिसम्बर 2016-इन्दौर शहर के नवागत उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्रा द्वारा कल दिनांक 08.12.16 को पुलिस कंट्रोंल रूम सभागार में रात्रि 09.00 बजे से जिला इन्दौर के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली गयी। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर श्री मो.यूसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इन्दौर श्री मनीष अग्रवाल, समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकगण, समस्त नगर पुलिस अधीक्षकगण, समस्त एसडीओपी तथा समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
                नवागत उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा उपस्थित अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक लेते हुए, उपस्थित सभी अधिकारियों से उनके थाना क्षेत्रों में पूर्व के अपराधों की स्थिति उनकी प्रकृति एवं महत्वपूर्ण लंबित अपराध तथा हाल ही में घटित विशेष प्रकार की घटनाओं की जानकारी ली गयी तथा शहर में अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की पतारसी पर विशेष जोर देते हुए, समस्त अधिकारियों को निम्न निर्देश दिये गये-

1.            शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, पुलिस मुस्तैदी से कार्य करते हुए, पूर्व के अपराधियों एवं संदिग्धों पर कड़ी नजर रखें।
2.            आने वाले त्यौहारों के दौरान शहर की पूर्व की व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए, वर्तमान चुनौतियों के अनुरूप माकूल पुलिस व्यवस्था रखी जावें।
3.            वाहन चोरी एवं नकबजनी जैसे अपराधों पर नियत्रंण हेतु, क्षेत्र में सघन चैकिंग एव लगातार पेट्रोलिंग की जावें।
4.            हवालात में लाने वाले अपराधियों को सीसीटीवी की निगरानी में रखा जावें तथा थाना प्रबंधन का विशेष ध्यान रखा जावें।
5.            क्षेत्र में होने वाली दुर्घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, तत्काल हताहतों की सहायता की जावें।
6.            अपने क्षेत्र के वरिष्ठ आमजन की जानकारी रखी जावे तथा घरेलू नौकरों, किरायदारों आदि की जानकारी भी संकलित की जावें।
7.            सभी लंबित अपराध में फरार आरोपियो तथा वारंटियों की धरपकड़ हेतु विशेष प्रयास किये जावें।
8.            किसी भी आरोपी द्वारा तीन बार से अधिक लड़ाई-झगड़ा/विवाद आदि किया जाता है, तो उसका नाम हिस्ट्रीशीट में जोड़े तथा प्रापर्टी संबंधी दो से अधिक अपराध करने वाले अपराधियो को भी हिस्ट्रीशीट में रखकर, कार्यवाही की जावें।
9.            क्षेत्र में जुऑ, सट्‌टा एवं अवैध शराब आदि के नियत्रंण हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के विशेष निर्देश दिये गये।





शादीशुदा महिला को बहला फुसलाकर, जबरन दूसरी शादी के लिये 80,000 रूपये में सौदा करने वाली, महिला आरोपी व उसके तीन पुरूष साथी सहित चारों आरोपी इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 09 दिसम्बर 2016-पुलिस थाना चंदननगर पर दिनांक 21.11.2016 को सूचनाकर्ता सत्यनारायण पिता सुंदरलाल सोलंकी निवासी 89 ए राजनगर इंदौर के द्वारा उसकी पत्नी किरण पति सत्यानारायण सोलंकी (24) के गुम होने की रिपोर्ट की गयी।फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना चंदन नगर पर गुम इंसान दर्ज कर गुमशुदा की तलाश की गई एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
इसी दौरान गुमशुदा लड़की किरण की मोबाईल टावर लोकेशन झालाबाड जिला राजस्थान आने पर उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर को अवगत कराया जाकर उनके  तथा पुलिस अधीक्षक पश्चिम के मार्गदर्शन में टीम गठित कर झालाबाड राजस्थान रवाना की गई। टीम के द्वारा झालाबाड राजस्थान पहुंचकर गुमशुदा किरण को मौके पर दस्तयाब किया जाकर इंदौर लेकर आये। किरण से गुमने के संबंध में जानकारी प्राप्त करते किरण ने बताया कि मै सपना के यहा बाई का काम करती थी, वही पर मेरा परिचय राहुल पिता राजेश व राजू पिता जगदीश तथा राजू पंडित से हो गया था। गुमने के एक दिन पहले सपना ने मुझे कहा कि कल अपन बाहर घुमने जायेगें घर पर किसी को मत बताना। इस पर मै घर से बिना बताये सपना के घर आई थी एवं सपना व उसके पुरूष साथी राहुल पिता राजेश व राजू पिता जगदीश तथा राजू पंडित के साथ लेकर बीनागंज पहुंचे, वहां पर सपना मुझे इनके साथ एक मकान पर लेकर गई एवं अंदर कमरे में मुझे अकेला बंद कर बोले कि हमने तेरी दूसरी शादीके लिये 80,000/-रूपये में सौदा कर दिया है तथा देवीसिंह पिता बिरम सिंह निवासी ग्राम सलारिया खेडी गुना एवं प्रेमसिंह पिता बकसु निवासी ग्राम बामला बे कालिया खेडी झालाबाड राजस्थान के नाम बताये तथा इनके साथ छोडकर ये तीनो चले गये थे। फिर मुझे देवी सिंह अपने साथ लेकर राजगढ गया व मेरे साथ मेरी मर्जी के बिना गलत काम किया इसके बाद दूसरे दिन प्रेमसिंह मेरे पास राजगढ आया और मुझे अपनी पत्नि बनाकर अपने ग्राव बामला बे कालिया खेडी जिला झालाबाड राजस्थान लेकर गया जहा पर उसने मेरी मर्जी के बिना मेरे साथ गलत काम किया।
गुमशुदा किरण के कथन पर से पुलिस द्वारा अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया जाकर उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्रा के निर्देश के तारतम्य में, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल एवं अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री रूपेश कुमार द्रिवेदी के मार्गदर्शन में अपराधियों की गिरफ्तार हेतु एक टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में आरोपिया 1. सपना उर्फ ललीता पति मानसिंह (40) निवासी न्याय नगर इंदौर, 2. राहुल पिता राजेश परिहार (26) निवासी मयूर नगर मूसाखेडी इंदौर, 3. राजू उर्फ मजबूत सिंह उर्फराजेश ठाकुर पिता जगदीश ठाकुर (40) निवासी मयूर नगर इंदौर तथा 4. प्रेमसिंह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य मामलों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

    उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि. अशरफ अली अंसारी, उनि. हरेन्द्र यादव, उनि. प्रियंका अलावा, आर संतोष, आर. पंकज सांवरिया, आर. अरविन्द सिंह की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 86 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 09 दिसम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 दिसम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 45 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 दिसम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती वारण्ट, 20 गिरफ्तारी तथा 106 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 09 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहरमें विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 दिसम्बर 2016 को 05 गैर जमानती वारण्ट, 20 गिरफ्तारी तथा 106 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 09 दिसम्बर 2016-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 08 दिसम्बर 2016 को 18.30 बजे, मुखबिर की सूचना के आधार पर विकास नगर मैन रोड, बिजली के खम्भे के नीचे, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 32 न्यू पलासिया इंदौर निवासी विशाल पिता इन्द्रकुमार यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 760 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 09 दिसम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 दिसम्बर 2016 को फरारएवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 41 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

03 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 दिसम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 33 गिरफ्तारी तथा 82 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 09 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 दिसम्बर 2016 को 03 गैर जमानती, 33 गिरफ्तारी तथा 82 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 दिसम्बर 2016-पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 08 दिसम्बर 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, अम्मार नगर चौराहा धार रोड तथा देशी कलाली के सामने नाके वाला रोड, धार रोड, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, लुनियापुरा धार रोड इंदौर निवासी शिवा पाटीदार पिजा सुरेश पाटीदार तथा लावरिया भैरू धार रोड इंदौर निवासी राजू पिता किशन भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके के कब्जे से क्रमशः एक चाकू व एक छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।