Sunday, October 18, 2015

मूसाखेड़ी में ट्रेक्टर टकराने की बात पर हुए हत्याकांड के सभी सातों आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 18 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना आजाद नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 15.10.15 को शाम 7.30 बजे मूसाखेड़ी में श्रीनाथ स्वीट्‌स की दुकान के सामने टे्रक्टर निकालने की बात को लेकर, दुकानदार एवं ट्रेक्टर वाले खाती मोहल्ला निवासी रजनीश पिता अनिल पटेल का झगड़ा हो गया था। उक्त झगड़े में दुकान के मालिक हरसु और उसके पिता मुरलीधर, मां नर्मदा बाई, बुआ का लड़का गोविंद, दोस्त संदीप और दुकान पर काम करने वाले विशाल व सुरेश ने मिलकर, तलवार, चाकू और लाठियों से हमला करके दूसरे पक्ष के महेश पिता श्यामलाल की हत्या कर दी थी और उसके भाई मारूति पटेल को गंभीर चोट पहुंचाई थी। उक्त घटना को लेकर वहां के रहवासियों द्वारा आरोपियों की गिरफ्‌तारी एवं वहां से अतिक्रमण हटाने हेतु भारी आक्रोश व्यक्त किया गया था। उक्त घटना पर पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा अप. क्रं. 592/15 धारा 302,307,294,323,147,148,149 भादवि का अपराध  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
            उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा शीघ्र आरोपियों को गिरफ्‌तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री बिट्‌टू सहगल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री पारूल बेलापुरकर व थाना प्रभारी आजाद नगर श्री कन्हैयालाल दांगी की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, घटना के सभी सातों आरोपियों को गिरफ्‌तार कर लिया गया है। पूरे मूसाखेड़ी व आसपास के इलाके का अतिक्रमण पुलिस व प्रशासन द्वारा हटा दिया गया हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्‌तार किये गये आरोपी निम्न है-
1. हर्ष उर्फ हरसु पिता मुरलीधर पुरोहित (28) निवासी 98 आरएनटी मार्ग थाना संयोगितागंज इंदौर।
2.़ गोविंद पिता भगवानदास जोशी (32) निवासी साधना टेलर के पास में थाना संयोगितागंज इंदौर।
3. संदीप पिता मिश्रीलाल परदेशी (30) निवासी 29/4 उषागंज छावनी थाना संयोगितागंज इंदौर।
4. सुरेश पिता भगवानलाल गुर्जर (35) निवासी गांव सालोद थाना नाथद्वारा जिला राजसमंद राजस्थान, हाल श्रीनाथ मिष्ठान्न भंडार छावनी थाना संयोगितागंज इंदौर।
5. श्रीमती नर्मदाबाई पति मुरलीधर पुरोहित (52) निवासी 60 छावनी चौराहा थानासंयोगितागंज इंदौर।
6. मुरलीधर पिता किशनलाल पुरोहित (60) निवासी 98 आरएनटी मार्ग थाना संयोगितागंज इंदौर।
7 विशाल पिता मुकेश ठाकुर (21) निवासी गांव गौराराजा थाना पडरी जिला मिर्जापुर उ.प्र. हाल 98 आरएनटी मार्ग थाना संयोगितागंज इंदौर।

            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर, माननीय न्यायालय पेश किया गया है, जहां से उनको जेल भेज दिया गया है।














शातिर चोर एवं जेबकतरा पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 18 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 14.10.15 को फरियादी विष्णुकांत बजाज पिता स्व. रामनिवास बजाज (48) निवासी सोनकच्छ जिला देवास ने थाने पर आकर सूचना दी कि, वह सोनकच्छ से इन्दौर खरीददारी करने के लिये राजवाड़े आया था। राजवाड़े से एक आटो रिक्शा में बैठकर, सियागंज जाने के लिये पटेल ब्रिज पर उतरा तो फरियादी को ज्ञात हुआ कि उसके बैग से 44 हजार रूपयें नगद, किसी ने बैग काटकर निकाल लिये है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा अप. क्रं. 305/15 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
            पुलिस टीम को विवेचना के दौरान फरियादी ने बताया कि आटो में पीछे उसके साथ एक व्यक्ति बैठा हुआ था, जिसके बताये हुलिये के आधार पर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई। पुलिस द्वारा आरोपी की पतारसी के दौरान मुखबिर की सूचना पर से हामिद पिता शकुर खां (49) निवासी एम-2 मिनाक्षी महल, 48 पानीसपागा रावजी बाजार इन्दौर को गिरफ्‌तार कर, उसके कब्जे से 31 हजार रूपयें नगदी बरामद कर ली गई है। आरोपी एक शातिर चोर एवं जेबकतरा होकर, इसके विरूद्ध पुलिस थाना छोटीग्वालटोली एवं सेन्ट्रल कोतवाली में 8 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी हामिद आटो व मैजिक में सवारी के साथ बैठकर, जेबकटी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर, उससे अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रहीहै।

            उक्त आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली श्री तारेश कुमार सोनी के निर्देशन में सउनि महेश सिंह चौहान, प्रआर. 700 जगदीश तथा आर. 865 विक्रम सिंह की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 77 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 18 अक्टूबर 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 17 अक्टूबर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 38 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

04 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 18 अक्टूबर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 अक्टूबर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती वारन्टी, 14 गिरफ्तारी तथा 100 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 18 अक्टूबर2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 अक्टूबर 2015 को 04 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी तथा 100 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 18 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 17 अक्टूबर 2015 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, रजिस्ट्रार कार्यालय के पास सुखलिया इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, तरूण पिता गुलाब चन्द्र, सोनू पिता किशोर पटेल, दिलीप पिता जगदीश तथा सज्जनसिंह पिता राकेश सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3410 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
            पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 अक्टूबर 2015 को 13.20 बजे, गली नं. 2 नाले के पास सर्वहारा नगर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें, 163/2 सर्वहारा नगर इंदौर निवासी अशोक पिता रामप्रसाद सुनहरे कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 670 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 अक्टूबर 2015 को 17.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नंदबाग चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, दशरथ बाग पुलिया के पास बाणगंगा इंदौर निवासी मुकेश पिता बाबूलाल माली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 18 अक्टूबर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 17 अक्टूबर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 39 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

11 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 18 अक्टूबर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 अक्टूबर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी तथा 88 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 18 अक्टूबर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 अक्टूबर 2015 को 03 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी तथा 88 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 18 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 17 अक्टूबर 2015 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, साउथ यशवंतगंज इंदौर से सट्‌टे की गतिविधिमें लिप्त मिले 112 व्यंकटेश नगर इंदौर निवासी पवन पिता ओमप्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 275 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 17 अक्टूबर 2015 को 17.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर व्यंकटेश विहार चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 56-57 व्यंकटेश विहार इन्दौर निवासी आकाश पिता आलोक पाठक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।

            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।